Back
बिलासपुर में हाईटेक नकल कांड: NSUI ने किया बड़ा खुलासा!
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 16:31:37
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल कांड का बड़ा खुलासा हुआ है। परीक्षा केन्द्र रामदुलारे दुबे स्कूल में दो युवतियां हाईटेक डिवाइस से नकल करते पकड़ी गईं। केन्द्र में मौजूद एनएसयूआई के छात्र नेताओं विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने दोनों युवतियों की हरकतों पर संदेह जताया और तत्काल स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। शिकायत पर परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने दोनों युवतियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय और कांग्रेस प्रदेश महिला महामंत्री कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। नीरज पांडेय ने भाजपा और पीडब्ल्यूडी विभाग पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि भाजपा राज में पढ़ाई नहीं, बल्कि नकल के हाईटेक गिरोह फल-फूल रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि प्रदेश भर में जीरो बनाकर 40 लोग 17 केंद्रों में इस तरह की परीक्षा में इंवॉल्व होकर नकल कर रहे हैं। कहा कि ईमानदार छात्रों के भविष्य को ऐसे नकलबाज और उनके राजनीतिक संरक्षक मिलकर बर्बाद कर रहे हैं, और पुलिस का रवैया भी संदिग्ध है। एनएसयूआई ने परीक्षा रद्द कर प्रदेशभर में सीबीआई जांच की मांग की है ताकि इस भ्रष्ट व्यवस्था का सच सामने आ सके... थाने की सिद्धि के सामने बैठकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना और नारे बाजी की दिया जिसके बाद fir दर्ज कर ली गई।
बाइट–नीरज पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष nsui
बाइट–सिद्धार्थ बघेल सीएसपी
बाइट–शिल्पी तिवारी प्रदेश महामंत्री (महिला कांग्रेस)
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sinha
FollowJul 14, 2025 01:01:04Khandwa, Madhya Pradesh:
Anchor
आज पवित्र श्रावण माह का पहला सोमवार है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा जल से महादेव का अभिषेक करने के लिए मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है।
श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा पाठ का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र महीने में भगवान महादेव अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखते हैं। यही कारण है कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
Footage
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 14, 2025 01:00:46Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR ---आज सावन का पहला सोमवार है, ऐसे में नाथ नगरी बरेली में सुबह तड़के ही शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूँजने लगे, बाबा अलखनाथ मंदिर में रात्रि 12 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, आपको बता दे कि बरेली की चारों दिशाओं में सात नाथ विराजमान है इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है , बरेली के सभी भगवान भोले नाथ के मँदिरो पर सुबह से भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला , हाथो में लोटा और लोटे में जल , बेल पत्री लेकर सभी भगत बाबा का जलभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लगे रहे,
आज सावन का पहला सोमबार होने की वजह से भोले नाथ के भक्त बरेली के प्रचीनतम शिव मंदिरो में एक अलख नाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया ,
बाइट अनु यादव, भक्त
बाइट चमन देवी, भक्त
बाइट ईशु भक्त
बाइट पंकज पाठक, भक्त
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 01:00:39Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
दलित युवती को अगवा कर धर्मांतरण और जेहाद के लिए प्रेरित करने का मामला,
फरार अभियुक्त मोहम्मद ताज को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है,
अब घटना में नामजद फरार तीसरा अभियुक्त मोहम्मद ताज हुआ गिरफ्तार,
प्रयागराज से अगवा कर नाबालिग दलित युवती को केरल ले जाने का आरोप है,
केरल में नाबालिग युवती का धर्मांतरण और जेहाद के लिए प्रेरित करने का भी आरोप है,
फुलपुर थाने की पुलिस अब मोहम्मद ताज से करेगी मामले में पूछताछ,
धर्मांतरण गैंग को लेकर पुलिस मोहम्मद ताज से जानकारी जुटाएगी,
युवती की मां की तरफ से 28 जून को प्रयागराज के फूलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी,
फूलपुर के लिलहट निवासी दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ के अलावा मोहम्मद ताज को नामजद किया है,
दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 14, 2025 01:00:30Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR ---आज सावन का पहला सोमवार है, ऐसे में नाथ नगरी बरेली में सुबह तड़के ही शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूँजने लगे, बाबा अलखनाथ मंदिर में रात्रि 12 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, आपको बता दे कि बरेली की चारों दिशाओं में सात नाथ विराजमान है इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है , बरेली के सभी भगवान भोले नाथ के मँदिरो पर सुबह से भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला , हाथो में लोटा और लोटे में जल , बेल पत्री लेकर सभी भगत बाबा का जलभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लगे रहे,
आज सावन का पहला सोमबार होने की वजह से भोले नाथ के भक्त बरेली के प्रचीनतम शिव मंदिरो में एक अलख नाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया ,
बाइट अनु यादव, भक्त
बाइट चमन देवी, भक्त
बाइट ईशु भक्त
बाइट पंकज पाठक, भक्त
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 01:00:21Sagar, Madhya Pradesh:
फारेस्ट के बेस केम्प में वन सुरक्षा श्रमिक के साथ लकड़ी माफिया ने की मारपीट मिर्ची पाउडर डाला...
एंकर/ एमपी के सागर से बड़ी खबर है जहां रिजर्व फारेस्ट के इलाके में बने फारेस्ट बेस केम्प में एक सुरक्षा श्रमिक के साथ जमकर मारपीट की गई है और इस वारदात का आरोप लकड़ी माफिया पर है। देश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व के तहत आने वाले सागर जिले के नोरादेही रेंज में आरसी भीमसेन बेस केम्प में दूसरी मंजिल पर एक श्रमिक भूपत ठाकुर वन सुरक्षा का काम कर रहा था, बीती देर शाम 3 बाइक पर छह लोग सवार होकर आए और उन्होंने श्रमिक से पीने के लिये पानी मांगा, भूपत पानी लेकर आया तो उन लोगो ने उसकी आँखों मे मिर्ची पाउडर डाल दिया, और फिर डंडे से जमकर मारपीट की। श्रमिक को मारने पीटने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए, जब कुछ घण्टे बाद इस बेस केम्प में बीट गार्ड आये तो उन्होंने भूपत को घायल हालत में देखा और वो उसे देवरी के सिविल अस्पताल लेकर आये , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया है। धायल श्रमिक के एक हाँथ की हड्डी टूटी है जबकि शरीर पर चोट के निशान है। तफ्तीश के बाद इस रेंज के डिप्टी रेंजर सुरेश गोंड ने बताया है कि श्रमिक पर हमला करने वालो में से एक व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है ये वही है जिससे बीते 15 मई को स्कार्पियो गाड़ी से सागौन की लकड़ी जब्त की गई थी, ये गाड़ी नरसिंहपुर जिले की थी और श्रमिक पर ये हमला बदला लेने की नीयत से किया गया है। फिलहाल इस घटना की शिकायत पुलिस में कई गई है और जांच की जा रही है।
बाईट- भूपत ठाकुर ( घायल श्रमिक देवरी सागर)
बाईट- सुरेश गोंड ( डिप्टी रेंजर देवरी सागर)
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 14, 2025 01:00:14Delhi, Delhi:
पार्क में डबल मर्डर, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को चाकू से मारा
ख्याला थाना के पास वारदात, तिलक नगर पुलिस कर रही जांच
देर रात इलाके में सनसनी फैली
राजेश शर्मा
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में देर रात डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना की पुलिस पहुंच गई। मामले की छानबीन शुरू की गई। पता चला कि एक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला करके एक दूसरे की जान ले ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। यह दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे। एक ही गली में दोनों परिवार के साथ रहते हैं। दोनों शादी शुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। साथ में उठना बैठना था। संदीप का प्रॉपर्टी का बिजनेस था ख्याला में पहले वह जिन ट्रेनर भी रह चुका है। दोनों की बॉडी को दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में कोई भी परिवार बोलने को तैयार नहीं था।
0
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 14, 2025 00:57:52Chaliswan, Uttar Pradesh:
सरायलखनसी थाना क्षेत्र के लोहाटी गांव में विकास कार्यों की शिकायत पर युवक संदीप मौर्या को प्रधान और उनके बेटों ने पीटा।
पीड़ित युवक ने प्रधान पर घोटाले का आरोप लगाया है, वीडियो वायरल हो चुका है।
घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
3
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 14, 2025 00:30:21Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ में उदयगंज इलाके में बिजली के पोल पर लगे बिजली के तारों में लगी आग
फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर बुझाई आग
बिजली के पोल के ठीक बगल में स्तिथ है कई मकान
बड़ा हादसा होने से बचा
14
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 14, 2025 00:30:15Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कलयुगी पोते की करतूत,दादी को उतारा मौत के घाट
निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली बुजुर्ग महिला की लाश
शरीर पर धारदार हथियार के घाव
रविवार रात ठेकेदार ने पुलिस को दी सूचना
मृतक महिला का नाम अतवारी गोंड उम्र 85 वर्ष
पोते कार्तिक गोंड ने दादी को उतारा मौत के घाट
आरोपी का पिता जीत गोंड करता था इस बिल्डिंग में चौकीदारी
लगभग 25 दिन पहले जीत गया था अपने गांव
पोता बहु ने दादी को रखने से किया था इंकार
दादी रह रही थी निर्माणाधीन बिल्डिंग में
गोविंदपुरा थाना पुलिस जुटी आरोपी पोते की तलाश में
10
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 14, 2025 00:30:08Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
आज सावन की पहली सोमवारी है ऐसे में देवघर में आस्था का जनशैलब उमड़ पड़ा है देवघर के मानसरोवर से होते हुए कांवरियों को कतार में लगने के लिए मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक ले जाया जा रहा है देवघर मानसरोवर के पास से कतार में लगने के लिए उत्साहित होते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
मानसरोवर से जानकारी दे रहे जी मिडिया संवाददाता विकाश
6
Share
Report
राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद बवाल, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पूर्व प्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का
Partawal, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा के कतरारी गांव में राज्यपाल के कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की फोटो पर कालिख पोतकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।
14
Share
Report
Siswa Bazar, Uttar Pradesh:
स्थानीय क्षेत्र के कटहरी के जनता खाद भंडार पर सरकारी रेट 266.50 पर 150 बोरी किसानों में वितरित किया गया।
जागरण के औचक निरीक्षण में देखा गया किसानों की भीड़ लगी हुई है तो पूछने पर पता चला यूरिया वितरित किया जा रहा है
विवेक कुमार शर्मा प्रभारी राजकीय कृषि विभाग मिठौरा ने बताया कि जो यूरिया वितरित किया जा रहा है जिस किसान को नहीं मिल पा रहा है उन लोगों को रैक लग रहा है आते ही फिर वितरित किया जायेगा।
किसान राहुल गुप्ता सबया
सरकारी रेट पर यूरिया मिल रहा है जिससे खेत में पड़ सकेगा यूरिया
किसान बद्रीनारायण शर्मा
बीसोखोर
काफी दिनों से यूरिया के लिए काफी परेशान थे आज मिलने से खेत में यूरिया पड़ जायेगा।
14
Share
Report
उदयपुर:अडानी कंपनी पर छत्तीसगढ़ के साल्ही में आदिवासियों की फसल रौंदने का आरोप, फर्जी ग्राम सभा के द
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 19:29:02Udaipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उदयपुर तहसील के ग्राम साल्ही में अडानी कंपनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने रात 12 बजे बुलडोजर चलाकर उनकी खड़ी धान की फसल नष्ट कर दी। आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा कार्यवाही के आधार पर कंपनी ने जमीन अधिग्रहण का दावा किया, जबकि ग्राम पंचायत में ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं। आदिवासी किसानों ने जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध किया और मुआवजा भी ठुकराया। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने फर्जी दस्तावेजों का खुलासा किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आदि
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 18:52:36Raipur, Chhattisgarh:
बिलासपुर FIR: सरकंडा के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (केंद्र क्र. 1309) में पी.डब्लू.डी. भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। अभ्यर्थी अन्नू सूर्या, कक्ष क्र. 07, को हिडन कैमरा और माइक्रोस्पीकर के साथ पकड़ा गया। उसकी बहन अनुराधा बाहर टैबलेट और वॉकी-टॉकी से नकल करा रही थी। उपकरण जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। व्यापम को सूचना दी गई है। पुलिस संगठित नकल गिरोह की जांच कर रही है। परीक्षार्थियों ने कड़ी कार्रवाई और परीक्षा रद्द करने की मांग की।
14
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 18:31:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी आवास पारा में सरकारी जमीन पर बने एक चर्च में गुपचुप तरीके से रात में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दी तो इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर हिंदू संगठन के नेता राम सिंह के साथ सकरी पुलिस पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।भरनी आवास पारा में बने इस आलीशान चर्च को लेकर राम सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बने इस चर्च में शराब छुड़वाने और अन्य प्रलोभनों के जरिए हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। राम सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर इस चर्च को बनाने के लिए इतना बड़ा फंड कहां से और किसके द्वारा दिया गया, इसकी प्रशासनिक जांच होनी चाहिए।सकरी पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और थाने में पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि चर्च में 10 से 15 हिंदू समाज के लोगों को प्रार्थना कराई जा रही थी और उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है......
बाइट–राम सिंह
हिंदू संगठन (भगवा ब्रिगेड संस्थापक)
एक्सक्लूसिव खबर है केवल अपने पास
14
Share
Report