Back
बकाया पैसे मांगने पर आईसक्रीम विक्रेता पर चली गोली, युवक हुआ जख्मी!
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 13, 2025 16:33:09
Bihar
बकाया रुपए मांगने पर आईसक्रीम विक्रेता पर घर पर चढ़कर दो राउंड चलाई गोली, बुरादा से युवक हुआ जख्मी ।पुलिस ने घटनास्थल की कारतूस किया बरामद ।
एंकर: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतैलिया टोला बदिया वार्ड 11 में रविवार को आईसक्रीम का बकाया 25 रुपए मांगने पर बदमाशों ने घर चढ़कर मारपीट करते हुए दो राउंड गोलियां चला दीं। यह गोली मारपीट के बाद घर में बंद हो जाने बाद चौखट के गैप से चला दी। जिससे गोली के बारुद व बुरादे से आईसक्रीम विक्रेता जख्मी हो गए। इसकी जानकारी घरवालों ने स्थानीय पुलिस को और 102 ऐम्बुलेंस को दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। वहीं विभूतिपुर सीएचसी से पहुंची एम्बुलेंस टीम ने उसे विभूतिपुर सीएचसी लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक तुशांत ने उसका उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि जख्मी पतैलिया वार्ड 11 निवासी मो. मुस्लिम का पुत्र मो. सनवर (18), मो. गुलजार का पुत्र मो. रब्बान (19) और मो. मुस्लिम की पत्नी नगमा खातुन है। आईसक्रीम विक्रेता सनवर के बाएं बांह और पीठ पर बने छोटे-छोटे दर्जनों जख्म से बारुद व महीन बुरादे को साफ किया गया है। उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। वह खतरे से बाहर है। वहीं इसके साथ इसकी मां व चचेरे भाई का भी प्राथमिक उपचार जारी है। घटना की जानकारी पर रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी व थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर में इलाजरत जख्मी आईस्क्रीम विक्रेता, उसकी मां और चचेरे भाई से भी पूछताछ की।
ज़ख्मी आइसक्रीम विक्रेता मोहम्मद सनवर ने बताया कि गांव के ही पंकज कुमार ने 15 दिन पूर्व 25 रूपया का उधार आइसक्रीम लिया था। घटना के दिन रविवार को उससे रूपया का मांग किया। जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद 20-25 कि संख्या में लोग उसके घर पर आ धमका और मारपीट की। इसपर सनवर और परिजन घर के अंदर छिप गए। इसके बाद दरवाजे के गैप से गोली चला दी गई।
मारपीट करने का जख्मी की ओर से विडियो बना लिया गया है। जिसमें लाठी डंडे से लैस हुए लोग मारपीट करने का उतारू होना दिखाई दे रहा है।
वाइट: पीड़ित युवक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement