Back
महाकाल की भव्य पालकी शोभा यात्रा ने मुजफ्फरपुर को किया रोशन!
MKManitosh Kumar
FollowJul 13, 2025 17:00:36
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उज्जैन महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में निकली महाकाल की भव्य पालकी शोभा यात्रा, पहली सोमवारी से पूर्व महादेव ने की नगर भ्रमण
Anchor- उज्जैन के महाकाल के तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी सावन की पहली सोमवारी के पूर्व महाकाल की शाही पालकी शोभा यात्रा निकाली गई. श्रावणी मेला की शुरुआत होते ही महाकाल को मुजफ्फरपुर नगर भ्रमण कराया गया. महाकाल सेवा दल द्वारा निकाली गई.इस भव्य शोभायात्रा में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण निषाद, मंत्री राजू सिंह भी शामिल हुए.
महाकाल सेवा दल के द्वारा महाकाल शाही पालकी एवं झाँकी शोभायात्रा सीढ़ी घाट से चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा महाकाल की मंत्रोच्चारण कर माँ गंगा एवं चंद्रमौलेश्वर स्वरुप बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं का भव्य आरती कर निकाली गई. सीढ़ी घाट से निकल कर रानी सती मंदिर , सिकंदरपुर चौक ,सरैयागंज टावर ,जवाहर लाल रोड , कल्याणी चौक , हरिसभा चौक ,देवी मंदिर , पानी टंकी चौक , हाथी चौक , माता बगला मुखी मन्दिर , बनारस बैंक चौक ,दुर्गा स्थान ,छाता बाजार ,बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुँच संपन्न हुई.
शोभायात्रा झांकी में श्री गणेश जी ,काल भैरव स्वरूप, श्रीं हनुमान, हाथी पर सवार भगवान शिव चंद्रमौलेश्वर स्वरुप, शिव परिवार, नंदी पर शिव पार्वती दुर्गा जी एवं बग्गी पर राजा रानी रूप में एव अन्य दर्जनों देवी-देवताओं के अलौकिक झाँकी एवं बाबा महाकाल का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में पालकी में विराजमान हो कर नगर भ्रमण को शहर मे निकलें.जिसमें संत महात्मा पंडित, मंदिरों के पुजारी, बनारस मणिकर्णिका घाट के तांत्रिक अघोरी, भूत प्रेत भी शामिल हुए.
बाइट - आकाश चौधरी, अध्यक्ष, महाकाल सेवा दल
इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 01:42:46Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आज भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। कल से राज्य मंत्रिमंडल का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। कश्यप ने दावा किया कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और उनके विधायक भी बैठकों में हिस्सा लेना बंद कर चुके हैं। यह बयान आगामी सत्र से पहले राजनीतिक माहौल को गर्माता है, जहां भाजपा सरकार अपनी तैयारियों के साथ मजबूती से उतरने की योजना बना रही है।
11
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 01:30:51Prayagraj, Uttar Pradesh:
सावन के पहले सोमवार पर संगम नगरी के शिवालयों में शिवभक्तों का उमड़ा हुजूम,
प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए लंबी लाइनों में लगें हैं शिवभक्त,
हर हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है,
त्रेता में भगवान राम और मां सीता ने भी मनकामेश्वर महादेव मंदिर में किया था अभिषेक।
एंकर --
सावन के पहले सोमवार पर संगम नगरी प्रयागराज के शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में शिवभक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवालयों में पहुंचे हैं। यमुना तट पर स्थित प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। लंबी लंबी लाइनों में लगकर भोलेनाथ के भक्त दर्शन कर रहे हैं। हाथों में भगवान भोलेनाथ को प्रिय बेलपत्र, धतूरा, पुष्प और दुग्ध की टोकरी लेकर भोले भंडारी के भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं। सावन के पहले सोमवार के मौके पर हर कोई भोलेनाथ की भक्ति में लीन नज़र आ रहा है।
वॉक थ्रू... दर्शन करते श्रद्धालुओं को दिखाते हुए हैं...
सावन का पहला सोमवार होने के चलते शिवभक्तों का जहां शिवालयों में हुजूम उमड़ पड़ा है। तो वहीं शिवालयों में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम हैं। प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में सुरक्षा का कड़ा पहरा है, बड़ी संख्या में पुलिस टीम तैनात है। पुरुष के अलावा महिला पुलिसकर्मियों की भी शिवालय परिसर में तैनाती है। एलआईयू और आईबी की टीमों के अलावा सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी शिवालय और उसके आस पास की गतिविधियों पर नज़र रख रहें हैं। हर आने और जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बैरिकेटिंग के घेरे से ही हर दर्शनार्थी को गुजरना पड़ रहा है। सीसीटीवी कैमरे से भी पूरे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है। मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वार के अलावा गर्भ गृह और परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।
वॉक थ्रू... सुरक्षा दिखाते हुए...
मनकामेश्वर महादेव मंदिर का पौराणिक महत्व है। इस मंदिर का जिक्र कई धर्मग्रंथों में पाया जाता है। त्रेयता में भगवान राम जब वन के लिए जा रहे थे यमुना पार करते समय उन्होंने मां सीता के साथ यहां मनकामेश्वर महादेव को अभिषेक किया था। इसका भी वर्णन धर्मग्रंथों में मिलता है। इसी लिए मनकामेश्वर महादेव मंदिर का महत्व काफी अधिक हो जाता है। श्रवण मास में यहां पर भोलेनाथ के भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
बाइट -- आदेश उर्फ पिंटू मिश्रा, पुजारी
महाकुंभ के पहले योगी सरकार ने मनकामेश्वर महादेव मंदिर को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया। जिसके चलते महादेव का यह स्थान अब काफी वृहद रूप ले चुका है। यहां पर राजस्थानी पत्थरों से की गई नक्काशी भक्तों को आकृषित करती है। मंदिर का न सिर्फ वैभव बढ़ा है बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहले की तुलना में दर्शन भी सुविधाजनक हो गया है।
10
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 14, 2025 01:30:32Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर यूं तो यहां साल भर कावरियो का आना लगा रहता है लेकिन सावन महीने में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जलार्पण करते हैं आज सावन की पहली सोमवारी है ऐसे में आस्था का जनशैलाभ आज देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी है देखिए यह रिपोर्ट
VO
आज सावन की पहली सोमवारी है सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर कांवरिया 108 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा धाम पहुंच रहे हैं और बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं कांवरिया देर रात्रि से ही कतार में लगना शुरू हो गए थे कतार बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गया कांवरिया नंदन पहाड़ होते हुए बरमसिया B.Ed कॉलेज तिवारी चौक शिवराम झा चौक होते हुए नेहरू पार्क मानसरोवर क्यू कॉम्प्लेक्स के बाद फुट ओवर ब्रिज से संस्कार भवन और उसके बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भ गृह के बाहर लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं कांवरियों के सुलभ जलार्पण को लेकर मंदिर के बाहर मंदिर परिसर में बाह्य अरघा भी लगाया गया है ताकि जो श्रद्धालु अतार में लगने में सक्षम नहीं है वह बाहर ही बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण कर सके । आज सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है लगातार मेला क्षेत्र और कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण भी कर रहे हैं वहीं देवघर डीसी ने बताया कि आज लगभग पौने 2 लाख कावड़िया पहुंचने की संभावना है लगातार पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी रखे हुए हैं कांवरियों सुलभ जलार्पण को लेकर तमाम तैयारियां पहले से ही दुरुस्त कर ली गई है बावजूद सभी जगह पर नज़रें बनाए हुए हैं ताकि कांवरियों को सुलभ जल अर्पण कराया जा सके
बाइट नमन प्रियेश लकड़ा , डीसी देवघर
Vo 2
सावन के सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में परंपरागत तरीके से पूजार्चना की जाती है आज मंदिर का पट लगभग सुबह 3:00 बजे के बाद खोला गया जिसके बाद कांचा जल पूजा होने के बाद सरदार पंडा के द्वारा विधि द्वारा सरदारी पूजा किया गया जिसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए लगभग 4:15 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खोल दिया गया बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा ने बताया कि आज सोमवारी को विशेष पूजा अर्चना बाबा बैद्यनाथ का किया जाता है और ऐसी मान्यता है कि जो भक्त आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचकर गंगाजल और बेलपत्र शिव को अर्पण करते हैं उन्हें अश्वमेध यज्ञ के जैसा पुण्य की प्राप्ति होती है आज बाबा बैद्यनाथ का विधिगत पूजा अर्चना की गई
बाइट गुलाबानंद ओझा , सरदार पंडा देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर
एंकर
तो आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर मे आस्था का जनसैलाब उमड़ पाड़ा है श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं
8
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 14, 2025 01:18:57Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना स्थित प्रेमा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. मोनिका गुप्ता ने महिलाओं में तेजी से फैल रही एक बीमारी को लेकर सतर्क किया है, जो भविष्य में गर्भधारण में रुकावट बन सकती है। उन्होंने बताया कि जीवनशैली में बदलाव, तनाव और हार्मोनल असंतुलन इसके मुख्य कारण हैं।
डॉ. गुप्ता ने नियमित जांच, संतुलित आहार, योग और समय पर इलाज को इससे बचाव के आसान उपाय बताया। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते डॉक्टर से परामर्श लें।
12
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 14, 2025 01:18:14Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ: चंद्रशेखर रावण के जनपद आगमन पर आयोजित सभा के दौरान एक युवक ने आपत्ति जताई।
युवक ने कहा कि चंद्रशेखर रावण समाज को बांटने का कार्य कर रहे हैं।
7
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 14, 2025 01:03:44Katihar, Bihar:
हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 35 वर्ष से युवक बुरी तरह से झुलसा , आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 81 को किया जाम
घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की...
बिजली विभाग की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को अपनी जान जोखिम में
कटिहार के डेहरिया भट्टा टोला में एक हृदयविदारक घटना घटी । जहां 33 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय चंदन पासवान बुरी तरह झुलस गया । उन्हें तत्काल स्थानीय लोगों ने कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि चंदन पासवान अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य है और अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं पहुंचा है।
-- विजुअल व इमेज --
14
Share
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 14, 2025 01:03:36Buxar, Bihar:
एंकर - सावन की पहली सोमवारी पर बक्सर में शिव भक्तों का बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को जनसैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्त अपने आराध्य देव को जलाभिषेक करने को लेकर घण्टो लाइन में घड़े होकर जलाभिषेक किया। ब्रह्मपुर के बाबा ब्रहमेश्वर नाथ को जलाअभिषेक करने को उत्तरायण गंगा रामरेखा घाट से जल लेकर पैदल ब्रह्मपुर पहुंचे और बाबा ब्रहमेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजार किया था। जिला प्रशासन ने ब्रह्मपुर के ब्रहमेश्वर नाथ एवं बक्सर के रामेश्वर नाथ मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था। क्योंकि दोनों शिव मंदिरों में शिव भक्तों की काफी भीड़ रहती है। शिव भक्त अपने आराध्य देव को जलाभिषेक करने के लिए रात में ही मंदिर पहुंच जाते हैं।
बाइट राकेश कुमार एसडीएम डुमराव
बाइट हार्दिक पांडेय पण्डा
wt अजय राय जी मीडिया संवददाता बक्सर
4
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 14, 2025 01:03:29Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में एक खेत में मिला वृद्ध किसान का डेड बॉडी, हत्या की जताई जा रही है आशंका,पुलिस और एफएसएल की टीम घटना स्थल की कर रही है जांच
Anchor - मुजफ्फरपुर में एक खेत में वृद्ध किसान का डेड बॉडी मिला है और वृद्ध किसान का डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गई.वृद्ध किसान की हत्या किए जानें की आशंका जताई जा रही है.सुचना के बाद डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी और एफएसएल की टीम मोके पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच पड़ताल करते हुए वृद्ध का डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव की है और मृतक की पहचान 72 वर्षीय राम श्रृंगार साहनी के रूप में की गई है.बताया जा रहा है कि वृद्ध किसान राम श्रृंगार साहनी खान खाने के बाद रखवाली के लिए परवल के खेत गया और खेत में बने मचान पर सो गया. जब मृतक का पुत्र देखने तो उसके पिता मृत जमीन पर परे हुए थे. उसके बाद वह अपने परीजनो और गांव वालों को इस बात की सूचना दिया. देखने से वृद्ध किसान की मारपीट एवं गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला लग रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है तो घटना स्थल पर पहुंचे एफएसएल टीम सैंपल जुटा रही है.
पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही खुलासा हो पाएगा. फिलहाल परिजनो की तरह से आवेदन लिया जा रहा है.
बाइट - सुचित्रा कुमारी, डीएसपी वेस्ट
बाइट - पूजा कुमारी, मृतक के पुत्री
बाइट - राजेंद्र सहनी, मृतक के भाई
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 14, 2025 01:03:23Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 14-07-2025
SLUG - HUMLA
A.INTRO - जहानाबाद में शनिवार की रात आपसी पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक भाई ने अपने ही भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हिंसक घटना में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना नगर थाना क्षेत्र के बिचली मोहल्ला की है। सभी घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से तीन को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो परिवार में पहले से किसी बात को लेकर तनाव था। शनिवार को उस विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते गाली-गलौज से बात मारपीट और फिर चाकूबाजी तक पहुंच गई। हमले में भाई समेत चार लोग घायल हैं। जिसमे तीन की हालत गंभीर बनी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला युवक घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी की मने तो परिवार के अंदरूनी विवाद से उपजे इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल सभी घायल इलाजरत है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
Byte- घायल के परिजन
स्थानीय निवासी
2
Share
Report
APAnand Priyadarshi
FollowJul 14, 2025 01:03:16Chaibasa, Jharkhand:
चाईबासा में जमीन कारोबारी और बैंक डीफौल्टर से गाड़ी खींचने वाले सुमित यादव की गोली मारकर हत्या, घर से बाहर बुलाकर अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में रविवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर पर गोली चलाई थी. घटना रात के तकरीबन 10 बजाकर 50 मिनट की बताई जा रही है. घटना चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह में युवक के घर के पास ही घटी है.
मृतक युवक का नाम सुमित यादव है. जानकारी मिली है कि सुमित यादव को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था. सुमित युवक से मिलने घर के बाहर गया था. इसी दौरान सुमित के सिर पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए. सुमित सिर पर गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. सुमित को आनन फानन में सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल ले जाया जा रहा था.
लेकिन इस दौरान जमशेदपुर पहुँचने से पहले सुमित ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन में छूट गई है. सुमित को गोली मारने वाले कौन थे और क्यों सुमित पर यह जानलेवा हमला किया गया है. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. जानकारी यह भी मिली है की घटना के बाद से सुमित का मोबाइल फोन भी गायब हो है. पुलिस उसके फोन की भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है की सुमित यादव जमीन का कारोबार करता था और बैंक डिफॉल्टर से लोन में ली गयी गाड़ी वापस लेने का भी काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर जाँच पड़ताल कर रही है और हत्यारों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है.
BYTE:- बहामन टूटी - डीएसपी, चाईबासा
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 14, 2025 01:02:47Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी में आज आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है देर रात्रि से ही श्रद्धालु कतार में लगकर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण को लेकर उत्साहित दिखे कतार बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई वहीं देवघर के शिवराम झा चौक जहां से मंदिर की दूरी महज से 600 मीटर की है वहां कावरियो का उत्साह देखते बन रहा है अहले सुबह ही कावरिया जलार्पण करने को लेकर कतार में उत्साहित दिखे शिवराम झा चौक से इन कांवरियों को नेहरू पार्क होते हुए क्यू कंपलेक्स फुटओवर ब्रिज संस्कार भवन के बाद बाबा बैजनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कराया जाएगा और बाबा पर जलार्पण कराया जाएगा
कतार में लगे कांवरियों से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता विकास ने
बाइट कांवरिया
बाइट कांवरिया
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 14, 2025 01:02:40Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
सावन महीने की आज पहली सोमवारी है ऐसे में आज आस्था का जन शैलाब आज देवघर में उमड़ पड़ा है देर रात्रि 12:00 बजे से ही कांवरिया कतारबद्ध हो रहे थे कांवरियों की कतार मंदिर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई लगातार देवघर डीसी कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं इसके अलावा देवघर के शिवगंगा में बने ईएमसीआर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रख रहे है देवघर डीसी ने बताया कि इस बार AI टेक्नोलॉजी से निगरानी रख रहे हैं पूरे मेला क्षेत्र में 200 AI टेक्नोलॉजी फेस रीडिंग कैमरे लगाए गए हैं वहीं 700 अन्य कैमरे से मेला क्षेत्र में निगरानी रख रहे हैं श्रद्धालुओं के सुलभ जल अर्पण को लेकर लगातार पूरे मेला क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए चैट बॉक्स भी शुरू किया गया है।
बाइट नमन प्रियेश लकड़ा डीसी देवघर
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 14, 2025 01:01:04Khandwa, Madhya Pradesh:
Anchor
आज पवित्र श्रावण माह का पहला सोमवार है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पवित्र नर्मदा नदी में स्नान कर नर्मदा जल से महादेव का अभिषेक करने के लिए मंदिर में लंबी कतार लगी हुई है।
श्रावण महीने में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा पाठ का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस पवित्र महीने में भगवान महादेव अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखते हैं। यही कारण है कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
Footage
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 14, 2025 01:00:46Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR ---आज सावन का पहला सोमवार है, ऐसे में नाथ नगरी बरेली में सुबह तड़के ही शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूँजने लगे, बाबा अलखनाथ मंदिर में रात्रि 12 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, आपको बता दे कि बरेली की चारों दिशाओं में सात नाथ विराजमान है इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है , बरेली के सभी भगवान भोले नाथ के मँदिरो पर सुबह से भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला , हाथो में लोटा और लोटे में जल , बेल पत्री लेकर सभी भगत बाबा का जलभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लगे रहे,
आज सावन का पहला सोमबार होने की वजह से भोले नाथ के भक्त बरेली के प्रचीनतम शिव मंदिरो में एक अलख नाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया ,
बाइट अनु यादव, भक्त
बाइट चमन देवी, भक्त
बाइट ईशु भक्त
बाइट पंकज पाठक, भक्त
वॉक थ्रू
अजय कश्यप
जी मीडिया, बरेली
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 01:00:39Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
दलित युवती को अगवा कर धर्मांतरण और जेहाद के लिए प्रेरित करने का मामला,
फरार अभियुक्त मोहम्मद ताज को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है,
अब घटना में नामजद फरार तीसरा अभियुक्त मोहम्मद ताज हुआ गिरफ्तार,
प्रयागराज से अगवा कर नाबालिग दलित युवती को केरल ले जाने का आरोप है,
केरल में नाबालिग युवती का धर्मांतरण और जेहाद के लिए प्रेरित करने का भी आरोप है,
फुलपुर थाने की पुलिस अब मोहम्मद ताज से करेगी मामले में पूछताछ,
धर्मांतरण गैंग को लेकर पुलिस मोहम्मद ताज से जानकारी जुटाएगी,
युवती की मां की तरफ से 28 जून को प्रयागराज के फूलपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी,
फूलपुर के लिलहट निवासी दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ के अलावा मोहम्मद ताज को नामजद किया है,
दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस।
0
Share
Report