Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

हापुड़ में लेखपाल की आत्महत्या: डीएम पर आरोप!

AMAbhishek Mathur
Jul 10, 2025 08:35:08
Hapur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक लेखपाल की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. लेखपाल की इस मौत का जिम्मेदार हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को ठहराया जा रहा है. वजह है कि 4 जून को जन चौपाल के दौरान डीएम अभिषेक पांडे ने ग्रामीणों की शिकायत पर धौलाना तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल को खसरा खतौनी के नाम पर रिश्वत लिए जाने के आरोप पर ही निलंबित कर दिया था और लेखपाल के खिलाफ जांच बैठा दी थी. जिसके चलते लेखपाल काफी डिप्रेशन में आ गया था और उसने बीते दिन विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद लेखपाल को उपचार के लिए पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और यहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह लेखपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. लेखपाल की मौत से जिले के अन्य लेखपालों में आक्रोश है और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट पर डीएम को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया है. गौरतलब है कि 4 जून को हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे जन चौपाल के लिए धौलाना पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी कि धौलाना तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा के द्वारा उनसे खतरा खतौनी के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है. ग्रामीणों के इस आरोप पर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. बताया जा रहा है कि सस्पेंड होने के बाद चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा डिप्रेशन में चले गए और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. बीते दिन बुधवार को चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इस पर परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में रामा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां गुरुवार की सुबह चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई. आपको बता दें कि लेखपाल सुभाष मीणा की सेवानिवृत्ति में 8 महीने का वक्त था, लेकिन उससे पहले ही सस्पेंड हो जाने के चलते वह पूरी तरह से मानसिक तनाव में आ गए थे. चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा की हुई इस मौत का जिम्मेदार जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को ठहराया जा रहा है. हापुड़ डीएम के सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर जिले के अन्य लेखपालों में आक्रोश है और उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया गया है. लेखपालों का कहना है कि सिर्फ ग्रामीणों के आरोप पर ही डीएम के द्वारा चकबंदी लेखपाल सुभाष मीणा को बिना जांच किए सस्पेंड कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है. लेखपालों की सीएम योगी और शासन से मांग है की हापुड़ के जिला अधिकारी अभिषेक पांडे को सस्पेंड किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. वहीं हापुड़ जिला अधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि मुख्य शिकायतकर्ता उपेंद्र सिंह के द्वारा चकबंदी लेखपाल के खिलाफ शिकायत की गई थी. मृतक चकबंदी लेखपाल के परिवारी जनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मुख्य शिकायतकर्ता उपेंद्र सिंह के द्वारा शिकायत वापस लिए जाने के नाम पर रूपयों की डिमांड की थी. पारिवारिजनों की शिकायत पर मुख्य शिकायतकर्ता के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है और मृतक चकबंदी लेखपाल के परिजनों से तहरीर भी ली जा रही है. पूरा मामले में अगर मुख्य शिकायतकर्ता के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बाइट - लेखपाल बाइट - लेखपाल बाइट - अभिषेक पांडे डीएम हापुड़
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top