Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khairthal-TijaraKhairthal-Tijara

खैरथल में महिलाओं का जोरदार विरोध, जिला नाम बदलने का किया विरोध!

KMKuldeep Malwar
Sept 06, 2025 07:01:41
Bagheri Kalan, Rajasthan
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-खैरथल (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को बदलने के प्रस्ताव के विरोध में चल रहा जन आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह धरना 22वें दिन भी नई अनाज मंडी के पार्क में जारी रहा। समिति के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सरकार अपनी घोषणा वापस नहीं लेती और जनता की मांगें स्वीकार नहीं की जातीं, तब तक यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा। आज के धरना प्रदर्शन में हजारों की तादाद में महिलाएं अग्रसेन चौक से हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर विरोध रैली में शामिल हुई। महिलाओं के जनसमूह को देखते हुए काफी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया। रैली शहर के मुख्य बाजारों, पुरानी अनाज मंडी, विजय मिल, पिक्चर हॉल और कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरते हुए नई अनाज मंडी स्थित धरना स्थल पर जाकर समाप्त हुई। रैली के दौरान महिलाएं मुख्यालय बचाओ जिला बचाओ ,भर्तृहरि नगर नहीं चाहिए, जनता की भावनाओं से न खेलें जैसे नारे लगाते हुए पूरे शहर में विरोध करती नजर आई। धरना स्थल पर पहुंचकर महिलाओं ने मंच पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं बदला तो यह आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है और बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है। बाइट. महिलाएं
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 10:51:04
Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिद के बाहर तीन रंग वाले झंडे पर कलमा लिख लटकाने पर भड़के हिंदू संगठन बोले तिरंगे का अपमान करने वालो पर NSA लगे,कश्मीर की तरह सागर में अशोक चक्र के साथ करतूत बर्दाश्त नही* - सागर में हिंदू संगठन भड़क गए हैं थाने में शिकायत दर्ज करा दी है... राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं जिन लोगों ने तीन रंग वाले झंडे पर कलमा लिखकर मस्जिद के बाहर टांगा ऐसे लोगो पर हिंदू संगठन कहा रहा है कि ये कश्मीर की तरह करतूत है तिरंगे का अपमान किया जा रहा है... तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर कलमा लिख रहे हैं ये संविधान को नहीं मानने वाले सरिया परस्त लोग हैं जो पाकिस्तान मानसिकता अपने दिमाग में पाले हुए हैं... - तिरंगे का अपमान करने वाले लोगों पर NSA लगना चाहिए घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए ये तिरंगे का अपमान करने वाले लोग संविधान को न मानने वाले लोगों की देश विरोधी फितरत यंहा नहीं चलेगी... - हिंदू संगठन ने जिस झंडे पर कलमा लिखा है वो तिरंगा है उससे अशोक चक्र गायब कर दिया है... - पुलिस में शिकायत कर दी गयी है सख्त कार्रवाई में देरी हुई तो सड़को पर उतरेंगे... (हिंदुओ के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 10:51:00
Noida, Uttar Pradesh:
*सिर तन से जुदा के नारों के समर्थन में सागर मुफ़्ती और जमीअत उलमा ए हिन्द बोला नबी की शान में गुस्ताखी पर सजा सिर कलम का बनाये सरकार कानून,मस्जिद में अल्लाह की इबादत के अलावा कुछ भी नही अशोक चक्र की बात ही छोड़िये* - मस्जिद में अल्ल्लाह की इबादत के अलावा कुछ नही अशोक चक्र हटाने को लेकर बोले भाईजान बोले ये लोगो की आस्था का सवाल है कश्मीर यदि हटाया है तो उसमें क्या गलत... - भाईजान बोले मस्जिद के बाहर तीन रंग के झंडे पर जो कलमा लिखा है हम उसको तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज नही मानते...जिनको कलमा लिखा झंडा राष्ट्रीय ध्वज लग रहा है वो उनकी समस्या है.... - नवी की शान में गुस्ताखी की एक ही सजा सिर तन से जुदा पर कानून बनाने की उठी मांग... - सागर शहर जमीअत उलमा ए हिंद के जनरल सेकेट्री और मुफ़्ती बोले जैसे रेपिस्ट को फांसी दो का नारा वैसे ही नबी की शान में गुस्ताखी की एक सजा सिर तन से जुदा है इसमें कोई दिक्कत नही...हम सरकार से मांग करते है कि इसको कानूनी मान्यता दी जाय ताकि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालो की सजा सिर कलम हो.... - मस्जिद के बाहर झंडे पर कलमा लिखने वाले अबोध बच्चे है हम उस झंडे को तिरंगा नही मानते... - लोग तय न करे क्या अपराध न्याय व्यवस्था तय करेगी क्या अपराध है... 121- मुफ़्ती अबरार उल्हक जमीअत उलमा ए हिन्द जिला जनरल सेकेट्री (मुस्लिमो के साथ चौपाल )
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 06, 2025 10:50:55
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY हजरत बल मस्जिद कश्मीर में तस्वीर लगाने का मामला, किसी भी मस्जिद या दरगाह में तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। ANCHOR.... जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गत दिनों मस्जिद और दरगाह हजरत बल के नए निर्माण में अशोक पटीका लगा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गाया है। इस विवाद पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्जिद और दरगाह हजरत बल में किसी भी तरह के मुजस्समे य तस्वीर को नहीं लगाया जा सकता है। नमाज़ पढ़ने गए कुछ लोगों ने मस्जिद के अंदर जब ये तस्वीर लगी हुई देखी तो उन लोगो ने इस तस्वीर को तोड दिया, जिस पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई। मौलाना ने कहा कि मस्जिद हो या दरगाह सदियों से ये परम्परा रही है कि इन धर्म स्थलों चाहे अंदर हो या बाहर कहीं भी कोई मुजस्समा या तस्वीर नही लगाया गया है। इस्लाम मज़हब में तस्वीर या मुजस्समा लगाना नाजायज है। और अगर जिस जगह नमाज पढ़ी जा रही है, समाने तस्वीर या मुजस्समा है तो उस जगह नमाज नहीं पढ़ी जा सकती, और अगर किसी ने नमाज पढ़ ली तो वो नमाज नहीं होगी। मौलाना ने आगे कहा कि चंद सम्प्रदाय सोच रखने वाले लोग देश में इस तरह का विवाद खड़ा करते रहते हैं, ऐसे लोगो से समाज को होशियारपुर रहने की जरूरत है। बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 06, 2025 10:50:17
Lucknow, Uttar Pradesh:
LUCKNOW पारा में दिखा तेंदुआ रात के समय सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ वन विभाग को दी गई सूचना लोगों में दहशत का माहौल
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 06, 2025 10:50:08
Supal, Bihar:
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग- VIP नेता का बड़ा आरोप कहा सरकार की उपेक्षा से छातापुर के किसान बदहाल. एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र मे जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जहाँ वो स्थानीय लोगों से मिलकर लोकल समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं, इस दौरान वो जरुरत मंदो को मदद भी कर रहे हैं. साथ ही समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में संजीव मिश्रा बलुआ और वीरपुर पहुंचे जहां लोगों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस मौके पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके में सब कुछ बदहाल है. कहा की यहाँ 85 फीसदी लोग किसान है जो खेतिबाड़ी कर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन किसानों को उचित मूल्य पर समय से खाद बीज और उर्वरक नहीं मिल पाता जिसके चलते किसान बदहाल है.सबसे ख़राब स्थिति किसान की हो गई है. संजीव मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान 266 रूपये का यूरिया 500 रूपये में खरीदने को मजबूर हैं. लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. कहा की यहाँ के नेता को किसान के बदहाली से कोई मतलब नहीं रह गया है ऐसे में किसान काफी गुस्सा में है और आगामी चुनाव में सबक सिखाने का मन बना लिया है.. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 06, 2025 10:49:47
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANOJ KUMAR (CONGRESS) ON BIHAR DEPUTY CM VIJAY KUMAR SINHA’S STATEMENT/ U.S. PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT
1
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 06, 2025 10:49:37
Chaka, :
( TVU 9 ) श्रीनगर स्थित हज़रतबल दरगाह के आसपास आज तनाव व्याप्त है और शनिवार को भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। यह घटना अशोक चिह्न वाली जीर्णोद्धार पट्टिका को लेकर हुए विवाद के बाद हुई है जिसे गुस्साए श्रद्धालुओं ने तोड़ दिया था। इस घटना ने क्षेत्र में धार्मिक और राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया है। शनिवार को दरगाह हज़रत पर भारी सुरक्षा तैनाती पिछले दिन हुए तनाव और तोड़फोड़ के जवाब में की गई है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जश्न के दौरान, किसी भी तरह की अशांति या तनाव को रोकने के लिए दरगाह पर अतिरिक्त पुलिस और गश्ती दल तैनात किए गए हैं। ईद-ए-मिलाद-उल-नबी की पूर्व संध्या पर हज़ारों लोगों के दरगाह पर पहुँचने की संभावना को देखते हुए दर्जनों शीर्ष पुलिस अधिकारियों और सीआरपीएफ कर्मियों सहित लगभग 500 सुरक्षाकर्मियों ने दरगाह को घेर लिया है। हज़रतबल में सुरक्षा तैनाती के अलावा, पुलिस महानिरीक्षक ने अन्य बड़े धार्मिक समारोहों की आशंका में कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। घटना का विवरण * तोड़फोड़: शुक्रवार, 5 सितंबर को, हज़रतबल दरगाह पर श्रद्धालुओं के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा स्थापित एक पट्टिका को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर उसे हटा दिया। पट्टिका पर एक शिलालेख और अशोक चिह्न अंकित था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। घटना के वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित हुए। * वक्फ बोर्ड का रुख: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और भाजपा नेता दरक्शां अंद्राबी ने इस कृत्य की निंदा की। उन्होंने तोड़फोड़ करने वालों को एक राजनीतिक दल की ओर से काम करने वाले "उग्रवादी" और "गुंडे" बताया और उन पर कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। * वक्फ बोर्ड का बचाव: अंद्राबी ने कहा कि यह चिह्न एक संवैधानिक प्रतीक है जिसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और उन्होंने सवाल किया कि यह विवादास्पद क्यों होगा। उन्होंने दावा किया कि दरगाह का 40 वर्षों में पहली बार जीर्णोद्धार किया गया था और तोड़फोड़ एक राजनीतिक प्रतिक्रिया थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और अन्य राजनीतिक नेताओं ने वक्फ बोर्ड की कार्रवाई का विरोध किया। एनसी नेता और विधायक तनवीर सादिक ने कहा कि इस्लाम का मूल सिद्धांत तौहीद (एकेश्वरवाद) पूजा स्थलों में आकृतियों या मूर्तियों के चित्रण की सख्त मनाही करता है। शुक्रवार, 5 सितंबर को, हजरतबल दरगाह पर श्रद्धालुओं के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड द्वारा स्थापित एक पट्टिका को पत्थरों से क्षतिग्रस्त करके हटा दिया। पट्टिका पर एक शिलालेख और अशोक चिह्न अंकित था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन बताया। घटना के वीडियो ऑनलाइन व्यापक रूप से प्रसारित हुए और शाम तक भारी हंगामा देखा गया। one local byte also who says it’s wrong as per Islam.
1
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 06, 2025 10:49:29
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- दो एकड़ ज़मीन पर प्रसाशन ने लिया कब्जा रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- उधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर में आज नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला।नगर निगम टीम ने किच्छा रोड पर अवैध रूप से कब्जा की गई दो एकड़ सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करा दिया । रुद्रपुर में किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास करीब दो एकड़ सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगो ने कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था जिसको लेकर 2019 से उच्च न्यायालय में विवाद भी चल रहा था । न्यायालय के आदेश के बाद आज निगम की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुँच कर अवैध निर्माण को ढहा दिया और सरकारी ज़मीन पर अपना कब्ज़ा वापिस लेलिया । रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा ने बताया कि इस जमीन की क़ीमत लगभग ३० करोड़ रुपए है । कोर्ट में पैरवी करते हुए फ़ैसले के बाद निगम सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस ले रहा है । सरकार के आदेश के अनुसार इस ज़मीन को जनहित में प्रयोग किया जाएगा । बाइट - विकास शर्मा , मेयर , रुद्रपुर
1
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 06, 2025 10:49:19
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर बीएसीएल रियल एस्टेट के एमडी समेत चार गिरफ्तार प्लॉट के नाम पर बुजुर्ग से की थी ठगी एमडी बृजेंद्र सिंह चौहान, विष्णु सिंह, जितेंद्र सिंह और हिमांशु दीक्षित को किया गया गिरफ्तार ऑपरेशन महाकाल के तहत की गई कार्रवाई पनकी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 06, 2025 10:49:13
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 6/9/2025 संभल । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बाद अब प्रशासन सपा विधायक नबाब इक बाल महमूद के खिलाफ एक्शन में .. प्रशासन ने साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन पर सपा विधायक इकबाल महमूद के अवैध कब्जे का किया बड़ा खुलासा। सपा विधायक इक्वाल महमूद पर साढ़े तीन बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाग बनाने का आरोप । प्रशासन की टीम सरकारी जमीन को सपा विधायक इकबाल महमूद के अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने के लिए मौके पर पहुंची । सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए बाग की पैमाईश कराई गई । अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्यवाही के लिए सरकारी जमीन को जे सी वी बुलाकर चिन्हित किया गया .. जल्द होगा बुलडोजर एक्शन.. सपा विधायक पर बिना परमिशन के बाग में लगे पेड़ भी काटने का आरोप , SDM विकास चंद्र ने बन विभाग और सिंचाई विभाग की टीम को मौके पर बुलाया .. संभल तहसील क्षेत्र के मंडलाई गांव का मामला । बाइट ..विकास चंद्र sdm संभल
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 06, 2025 10:49:06
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में पंडारक पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मिनी ट्रक में बाजरा की बोरियों के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही 1283 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। भावेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष भागलपुर जिला का रहने वाला है। वह बाजरा में छुपा कर शराब खुसरूपुर में सप्लाई करने वाला था। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को रात में ही खुफिया जानकारी मिली थी कि भागलपुर से एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने जैसे ही बिहारी बीघा टोल प्लाजा के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया, ट्रक ड्राइवर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर मिनी ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने ट्रक को चेक किया तब पता चला कि बाजरे की कुछ बोरियों के नीचे शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था। मिनी ट्रक को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 10:48:46
Hamirpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज एक प्रेम विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है जहां अपने प्रेम को हासिल करने एक प्रेमिका सैकड़ो किलोमीटर दूर से चलकर प्रेमी के गांव पहुंच गई और अपने प्रेमी से किये वादे के मुताबिक शादी करने की बात कही जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में कस्बे के रामजानकी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से साथ दोनों की शादी संपन्न हुई जिसके वहां पर मौजूद लोग साक्षी बने है।मामला जिले के सरीला कस्बे का है जहाँ के निवासी हरी को सिलवासा गुजरात में काम के दौरान उसकी ही कम्पनी में काम करने वाली मिर्जापुर की निवासी महिला उर्मिला (काल्पनिक नाम) से प्यार हो जाता है और दोनों के बीच करीबियां बढ़ जाती है और दोनों शादी के लिए तैयार हो जाते हैं जिसकी बाद गाँव पहुंच कर दोनों हिंदू रीति रिवाज से रामजानकी मंदिर में विवाह करते हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 10:48:40
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कर्जली हाउस परिसर में भारी बारिश के चलते स्थिति विकट बनी हुई है। आयड़ नदी में हुई पानी की आवक के चलते लोग घरों में फंस गए हैं। दर्जनों मकान की नीचे की मंजिल पुरी पानी में डूब गई है। जिसके चलते लोग पहली मंजिल पर शरण लेने को मजबूर है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि किसी तरह की राहत में प्रशासन द्वारा नहीं पहुंचाई जा रही है। पानी का बहाव बहुत तेज होने और लगातार पानी बढ़ने के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। तस्वीरें आप तक पहुंचा रहे है हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत WT इस खबर से जुड़ी फीड को नोएडा व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 06, 2025 10:48:32
Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल जयपुर SMS अस्पताल के निकासी नाले हुए साफ, लेकिन बाहर हालात खराब। विवेकानंद मार्ग पर JCB चली, लेकिन बंगलों के रैंप पर नहीं चला पंजा। रैंप के नीचे मिट्टी से चौक नाले, नगर निगम व JDA लाचार। नालों में जमी मिट्टी बनी खतरा, बारिश से पहले सफाई अधूरी। बंगलों को देख JDA और नगर निगम पस्त, नहीं तोड़ पाए रैंप। मौसम विभाग का भारी बारिश अलर्ट, फिर भी प्रशासन सुस्त। बारिश से पहले मौसम विभाग दे रहा अलर्ट, फिर क्यों नहीं चेत रहा प्रशासन? ऐसे में कैसे निकलेगा SMS अस्पताल का पानी? बारिश में फिर घुस सकता है अस्पताल में पानी, हजारों मरीज होंगे परेशान
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 06, 2025 10:48:03
Mathura, Uttar Pradesh:
open, close ptoc मथुरा में लगातार बाढ़ का खतरा बना हुआ है,एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोडब्पर है गणेश विसर्जन में भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top