Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852131

किसानों की बदहाली पर VIP नेता का बड़ा आरोप!

SJSubhash Jha
Sept 06, 2025 10:50:08
Supal, Bihar
रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग- VIP नेता का बड़ा आरोप कहा सरकार की उपेक्षा से छातापुर के किसान बदहाल. एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र मे जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जहाँ वो स्थानीय लोगों से मिलकर लोकल समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं, इस दौरान वो जरुरत मंदो को मदद भी कर रहे हैं. साथ ही समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में संजीव मिश्रा बलुआ और वीरपुर पहुंचे जहां लोगों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस मौके पर VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके में सब कुछ बदहाल है. कहा की यहाँ 85 फीसदी लोग किसान है जो खेतिबाड़ी कर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन किसानों को उचित मूल्य पर समय से खाद बीज और उर्वरक नहीं मिल पाता जिसके चलते किसान बदहाल है.सबसे ख़राब स्थिति किसान की हो गई है. संजीव मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान 266 रूपये का यूरिया 500 रूपये में खरीदने को मजबूर हैं. लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. कहा की यहाँ के नेता को किसान के बदहाली से कोई मतलब नहीं रह गया है ऐसे में किसान काफी गुस्सा में है और आगामी चुनाव में सबक सिखाने का मन बना लिया है.. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Sept 06, 2025 14:01:54
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास मुख्यमंत्री आवास के पास मौजूद आत्मदाही दस्ते ने पकड़ा पीड़िता नोएडा से आई थी राजधानी नोएडा के शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराया था पीड़िता ने रेप का मुकदमा पुलिस पर कार्रवाई न करने के चलते पीड़िता पहुंची राजधानी 24 जून को दी थी रेप की तहरीर हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद दर्ज हुआ मुदकमा करीब 25 दिन बाद हाईकोट के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा पीड़िता ने कई बार पुलिस को बताया था आरोपी की लोकेशन उसके बाद पुलिस ने मामले में नहीं की कार्रवाई पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी दी थी चेतावनी न्याय न मिला को करेगी आत्मदाह उसके बाद नोएडा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई हरियाणवी गानों में एक्टिंग कर चुकी है पीड़िता हरियाणा का मशहूर राजी बोल जा गाने से हुई थी मशहूर हरियाणा के फॉक सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप उत्तर कुमार के साथ कई गानों में कर चुकी है काम
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Sept 06, 2025 14:01:45
Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ ઇઝરાયેલના હુમલાના કારણે પેલેસ્ટાઇનમાં ઉભી થયેલી સ્થિતિના પીડિત હોવાનું કહી અમદાવાદ સહીત દેશના જુદા જુદા રાજ્યોની મસ્જિદો માંથી ફંડ ઉઘરાવવાના સિરિયન નાગરિકના મામલામાં અમદાવાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને વધુ સફળતા મળી છે. જેમાં અગાઉ પકડાયેલા ઈસમ સિવાય વધુ 3 સિરિયન નાગરિકને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. અગાઉ ઝડપાયેલા અલી નામના ઈસમની પુછપરછ બાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને મળેલી માહિતી બાદ દિલ્લી એરપોર્ટ પરથી સીરિયા જવાના પ્રયત્નમાં 3 ઈસમોને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે કે અગાઉ ઝડપાયેલા આરોપી અંગેની માહિતી આ 3 લોકોને મળી જતા તેઓ અમદાવાદ છોડીને ભાગી ગયા હતા અને પશ્ચિમ બંગાળ, દિલ્લી સહિતના વિસ્તારોમા ફર્યા હતા. દરમ્યાન 3 ઈસમો સામે લુક આઉટ સર્ક્યુલર જાહેર કરવામાં આવ્યો હતો. જેથી 3 સપ્ટેમ્બરે દિલ્લીથી વાયા દુબઇ થઇ દમાસ્કસ જવાના પ્રયત્નમાં 3 સિરિયન નાગરિક ઝકરિયા હૈથમ મહંમદ અલઝકેર, અહમદ ઓહેદ ખદ્દર અલબક્ષ અને યુસુફ ખાલિદ હુસેન અલઝકેર ને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે તમામ શખ્શો કાયદેસરના ટુરિસ્ટ વિઝા પર ભારતમાં આવેલા છે. પણ તેઓએ ટુરિસ્ટ વિઝાના નિયમોનો ભંગ કરી ફાળો ઉઘરાવવાની પ્રવૃત્તિ શરુ કરી હતી. ઝડપાયેલા ત્રણેય સિરિયન નાગરિકો પાસેથી 3000 અમિરિકન ડોલર પણ મળી આવ્યા છે. જેને તેઓએ ભારતીય ચલણ માંથી વટાવીને એકઠા કર્યા છે. પ્રાથમિક તપાસમાં આ ફંડ ઉઘરાવવાનો હેતુ પોતાના અંગત મોજશોખ પુરા કરવાનો હતો. હાલ તો પોલીસ ઉપરાંત વિવિધ સુરક્ષા એજન્સીઓએ આ સિરિયન નાગરિકોના નાણાં ઉઘરાવવાના ઈરાદા મામલે વધુ તપાસ હાથ ધરી છે. બાઈટ : ભરત પટેલ, acp - ક્રાઇમ બ્રાંન્ચ , અમદાવાદ
0
comment0
Report
JBJayendra Bhoi
Sept 06, 2025 14:01:31
Godhra, Gujarat:
બ્રેકીંગ પંચમહાલ પાવાગઢ ખાતે ગુડ્સ રોપવે તૂટયો મંદિર ના બાંધકામ માટે માલ સમાન ઉપર ચઢાવવા માટે લગાવાયેલ રોપવે નો રોપ તૂટતાં ઘટી દુર્ઘટના જોકે દુર્ઘટના મા જાનહાની ની હાલ કોઈ માહિતી નથી મંદિર તથા યજ્ઞશાળા માટે માલ સામાન ઉપર લઈ જવાતો હતો હાલ મંદિર માટે સર સમાન ચઢાવવા માટે વપરાતો હતો રોપ વે ब्रेकिंग: पंचमहल पावागढ़ में गुड्स रोपवे टूटा। मंदिर के निर्माण कार्य के लिए सामान ऊपर ले जाने के दौरान रोपवे का रस्सा टूटने से हादसा हुआ। हालांकि दुर्घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। मंदिर और यज्ञशाला के लिए सामान ऊपर ले जाया जा रहा था। फिलहाल यह रोपवे केवल मंदिर के लिए सामान चढ़ाने में उपयोग हो रहा था।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 06, 2025 14:01:15
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही पिंडवाड़ा में सुकड़ी नदी का लेवल बढ़ने से बढ़ा खतरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर मंडराया जलभराव का संकट सुरक्षा दीवार नहीं, कॉलोनीवासियों की जिंदगी पर मंडराया खतरा कभी भी कराई जा सकती है कॉलोनियों को खाली प्रशासन हालातों का ले रहा लगातार जायजा उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने दी जानकारी कॉलोनीवासी कई बार सुरक्षा दीवार की कर चुके गुहार तेज बारिश से नदी का बहाव लगातार बढ़ रहा है
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Sept 06, 2025 14:00:47
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଜଟଣୀ ରାଜାବଜାର ସ୍ଥିତ ମଙ୍ଗଳା ମନ୍ଦିର ଦାନବାକ୍ସରୁ ଚୋରି କରିଥିବା ଅଭିଯୋଗରେ ପୋଲିସ ଦୁଇ ଅଭିଯୁକ୍ତଙ୍କୁ ଗିରଫ କରି କୋର୍ଟ ଚାଲାଣ କରିଛି। ସେମାନଙ୍କ ଠାରୁ ବହୁତ ପରିମାଣର ଦାନ ପଇସା ଜବତ ହୋଇଛି ।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 06, 2025 14:00:39
Noida, Uttar Pradesh:
ZN_PRAMOD_DNA_INPUT_TU हमारे देश के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक अशोक चिन्ह को लेकर जो जम्मू कश्मीर में विवाद हुआ है। उसको लेकर जब ज़ी मीडिया ने कई ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण किया तो पाया कि दिल्ली के लाल किले और जामा मस्जिद में अशोक चिन्ह नहीं लगा हुआ है जबकि ASI द्वारा कुतुबमीनार में बनाये शिलालेख में अशोक चिन्ह बनाया गया है। लालकिले के शॉट और पीटीसी जामा मस्जिद के शॉट्स कुतुबमीनार के शॉट्स, शिलालेख के शॉट्स और पीटीसी REP/ PRAMOD SAHRMA EXCLUSIVE
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 13:56:51
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल शनिवार को परतावल बाजार से गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला। जुलूस परतावल चौक से होते हुए धरमौली नहर पहुंचा, जहां प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। “गणपति बप्पा मोरया”, “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल भक्तिमय रहा। सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए। सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह व चौकी प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
3
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 06, 2025 13:49:56
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ जमीन के एक टुकड़े के लिए दो परिवार की लड़ाई में एक महिला की जान चली गई।घटना ग़ोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव की है।मृत महिला का नाम सुनैना देवी है जिसकी हत्या का आरोप उसकी सगी गोतनी पर ही लगा है।घटना के बारे में मृतक़ के पुत्र ने बताया कि 5 वर्षो से पुश्तैनी जमीन को लेकर चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था इसी बीच आज चाचा के परिवार से जमीन को लेकर झगड़ा होने लगा जिसमे दोनो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें चाची ने मां को धक्का दे दिया और मां गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दोनो परिवार के बीच पिछले कुछ समय लगातार विवाद होते आ रहा था और आज भी दोनो परिवार के बीच विवाद हुआ जिसमें सुनैना देवी की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ग़ोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बाइट-संजय महतो,मृतका का पुत्र बाइट-शंकर राय, ग्रामीण बाइट-ललन महतो,चौकीदार
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 06, 2025 13:49:49
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- यूपी से ट्रेन में शराब लेकर चली थी महिलाएं,मुजफ्फरपुर में उत्पाद पुलिस की टीम ने धरदबोचा,8 महिला तस्कर सहित 11 गिरफ़्तार,लाखों का शराब बरामद Anchor - शराब बंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का शराब तस्कर अब नया ट्रेंड अपना रहे हैं और शराब तस्करी के अवैध धंधे में अब महिलाएं भी शामिल होने लगी है.ऐसे ही एक महिला तस्करों के गैंग का मुजफ्फरपुर की उत्पाद पुलिस ने खुलासा किया है और उत्तरप्रदेश से ट्रेन के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी कर रहे एक बड़े महिला तस्कर गैंग को पकड़ा गया है.मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के नजदीक ये कार्रवाई हुई,जब ये तस्कर आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतर कर जाने की तैयारी कर रहे थे.गिरफ्तार महिला शराब तस्कर प्लास्टिक की डोलची,झोरा और बोड़ा में शराब को लेकर पहुंचे थे.उत्पाद थाना पुलिस भी महिला शराब तस्करों का यह ट्रेंड देखकर आश्चर्ज हो गया. दरअसल उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से लाखों की शराब की खेप लेकर 11 तस्कर बिहार पहुंचे थे, जिसमे 8 महिलाएं थी, सबके पास भारी मात्रा में शराब था. ये लोग मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के निकट ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेश आउटर सिग्नल रुकी तो सभी महिला शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर जा रहे थे.तभी उत्पाद की टीम ने पकड़ लिया, ये सभी मुजफ्फरपुर से अलग अलग जिलों में खेप पहुँचाने वाले थे. गिरोह में ज्यादातर महिलाएं है, जो अलग अलग ट्रेन से लगातार शराब लाकर तस्करी करती है. उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बड़े गैंग को पकड़ा गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की गई है.जिसमें जानकारी मिली की इसमें कई लोग शामिल है और अलग अलग ट्रेन से शराब की तस्करी करते है.गिरफ़्तार 11 लोगो में 8 महिलाएं है, जो समस्तीपुर और बेगूसराय के रहने वाली हैं. WT बाइट- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर *इनपुट - मणितोष कुमार*
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 06, 2025 13:49:36
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत बरवाटांड पंचायत के तिलेयटांड गाँव मे अजीबो गरीब मामला देखने को मिला ,जँहा भांजा के प्रेम मे पत्नी सुरजी देवी ने अपने पति सुरेश हांसदा को धारदार हथियार हत्या कर अपने ही घर मे शव को दफनाकर मिट्टी का चबूतरा बना दिया। मृतक के परिजन के अनुसार परिजन को संदेह तब हुआ जब मृतक के चाची के दशकर्म मे सुरेश नही पहुँचा। तो उनके परिजन उनको खोजने लगे, उसी क्रम मे उनको पता लगा की घर मे ही उनको दफन किया है, फिर टुंडी पुलिस को सूचना दिया गया।धनबाद मुख्यालय 2 के DSP धीरेंद्र नारायण ने बताया की पत्नी सुरजी हंसदा ने अपने पति सुरेश हांसदा की हत्त्या की है। आज मिट्टी की खुदाई कर बॉडी को निकाला गया और SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आगे की अनुसंधान जारी है। सुरेश पिछले 10 दिनों से गायब था।इस दौरान घर वाले,ग्रामीण सुरेश के बारे में पूछताछ किया।लेकिन बाहर जाने की बात को बता सभी को धोखा देती रही। सुरेश पिछले 10 दिनों से गायब था।इस दौरान घर वाले,ग्रामीण सुरेश के बारे में पूछताछ किया।लेकिन बाहर जाने की बात को बता सभी को धोखा देती रही। बाइट -- ठाकुर हांसदा (मृतक का चाचा) बाइट -- धीरेन्द्र नारायण बंका (डीएसपी मुख्यालय 2 धनबाद)वर्दी में
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 06, 2025 13:49:26
Hajipur, Bihar:
वैशाली जिले में शराब की डिलीवरी घर से लेकर होटल तक मे बेरोकटोक किया जा रहा है और अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसके साथ गाली गलौज से लेकर मारपीट तक किया जा रहा है।कुछ ऐसी ही तस्वीर राघोपुर के रुस्तमपुर से सामने आई है जहाँ रूस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव स्थित एक होटल में घुसकर शराब कारोबारी द्वारा शराब बेची जा रही थी जिसका होटल संचालक ने जब विरोध किया तब होटल संचालक के साथ मारपीट गाली गलौज किया गया।जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शराब कारोबारी होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है उसके बाद होटल संचालक के द्वारा ऐसा करने पर मना किया गया तो शराब करोबारी ने होटल संचालक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी।घटना कल की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट वैशाली होटल में एक शराब कारोबारी के द्वारा घुसकर ग्राहक को शराब दिया गया।होटल में घुसकर शराब देने पर मना करने पर होटल संचालक के साथ शराब कारोबारी ने मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दिया।इस दौरान अफ़रातपरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करना चाहा लेकिन शराब कारोबारी होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता रहा।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 06, 2025 13:49:17
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2025 SLUG - ACCIDENT A.INTRO - जहानाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां ट्रेन से गिरकर एक श्रद्धालु किसान की मौत हो गयी। घटना पटना गया रेल खण्ड के बेलागंज गुमटी के समीप की है। मृतक श्रद्धालु की पहचान पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत काजीचक गांव निवासी विसंभर सिंह के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अनंत चतुर्दशी के मौके पर वाणावर स्थित बाबा सिदेश्वरनाथ के मंदिर पूजा करने गए थे जहां वह पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे। वापसी के दौरान वह ट्रेन चढ़ रहे थे उसी समय असंतुलित होकर गिर गए, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। परिवार वालों ने बताया कि राजेश कुमार एक मेहनती किसान थे और खेती-बाड़ी से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अकस्मात मृत्यु से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पोलिसजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है। इस संबंध में जीआरपी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। Byte - प्रमोद कुमार,मृतक के जीजा मुकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर, जीआरपी थाना जहानाबाद
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 06, 2025 13:49:09
Hazaribagh, Jharkhand:
झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीएसटी कम करने पर धन्यवाद दिये है. इन्होंने कहा की भारत के हर एक व्यक्ति को लाभ मिलेगा. लोगों का क्रय शक्ति बढ़ेगा और बचत की भावना भी बढ़ेगी. पैसा का बचत होने से लोगों में क्रय शक्ति बढ़ेगा. इस कारण यह अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ साबित होने जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने हजारीबाग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल है. तीसरे कार्यकाल को देखा जाए तो सबसे पहले इन्होंने टैक्स में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक के कमाई को टैक्स से मुक्त रखा. दीपावली के पहले वादा पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है.जीएसटी में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है. जिससे समाज की हर एक तबके को जीएसटी कटौती से लाभ मिलेगा. दीपावली के पूर्व दशहरा में ही देशवासियों को तोहफा मिला है. किसी ने सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बड़ा तोहफा देंगे.अब आम जनता अपनी आवश्यकता पूरा कर सकेगा. हजारीबाग से बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को नसीहत देते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लघु उद्योग को बड़ी राहत दी है. झारखंड सरकार हस्त निर्मित सामान और कुटीर उद्योग को बढ़ावा दे. जिससे रोजगार सृजित होगा और आर्थिक रूप से लोग संपन्न भी होंगे. इन्होंने कहा की राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. सूर्य हांसदा प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर सभी को पता चल जाएगा. इन्होंने इस प्रकरण पर हजारीबाग में इशारा दिया है. Byte... बाबूलाल मरांडी,नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 06, 2025 13:49:05
Kurukshetra, Haryana:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरुक्षेत्र के जल भराव इलाकों का किया दौरा,अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश,जलभराव से प्रभावित लोगों से की बातचीत,सीएम बोले- हरियाणा में 2500 गांव में खुला क्षतिपूर्ति पोर्टल, लगभग 169738 किसानो ने अपनी भूमि करवाया रजिस्टेशन,सीएम ने सभी राजनीतिक पार्टियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की की अपील, सीएम ने कहा- पंजाब सीएम भागवत मान की तबीयत का किया था पता,वह है अब है ठीक कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद और पिहोवा के जल भराव इलाकों का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल भराव से प्रभावित लोगों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनी है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अबकी बार पहाड़ों और मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश होने की वजह से स्थिति खराब हो हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी मुस्तादी के साथ काम कर रही है और हमारे सभी अधिकारीगण फील्ड में लगे हुए हैं। और सभी मंत्रीगण और सभी विधायक भी स्थिति के ऊपर नजर लगाए हुए हैं। और जहां पर जो व्यवस्था करनी है वह भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ओवरफ्लो होने की वजह से फसल बहुत ज्यादा खराब हुई है। जिसको लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल खिला हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 2500 गांव में यह पोर्टल खुला है और लगभग 169738 किसानो ने अपनी भूमि का इस पर रजिस्टेशन करवाया है। और हरियाणा के अंदर 996701 क्षेत्र का पंजीकरण पोर्टल पर करवाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूर्ण तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से भी अपील करते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर वर्ष नालों की सफाई होती है। लेकिन विपक्षी दल हर मुद्दे पर राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है। और अबकी बार बारिश बहुत ज्यादा हुई है जिसकी वजह से कई इलाकों में जल भरा हुआ है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनको पंजाब के मुख्यमंत्री बन वर्तमान की खराब तबियत का पता लगा था जिसके बाद उन्होंने रात को फोन किया था लेकिन वह अस्पताल में दाखिल थे श्याद इसीलिए उनसे बात नहीं हो पाई थी। लेकिन आज उन्होंने उनकी तबीयत का पता किया जो कि उनकी तबीयत ठीक है। और वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द पूर्णतया से वह स्वस्थ हो। बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 06, 2025 13:48:59
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जवाई नदी के बहाव क्षेत्र आहोर उपखण्ड क्षेत्र के माधवपुरा, भैंसवाड़ा, छीपरवाड़ा, हरजी, पचावना क्षेत्र के पुलियों एवं रपटों का दौरा कर जवाई नदी के जल स्तर का जायजा लिया। उन्होनें इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार आहोर सहित पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा प्रभावी निगरानी करते हुए आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रेगर, तहसीलदार मोहित आशिया सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top