Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

उदयपुर में भारी बारिश ने लोगों को घरों में फंसाया!

AJAvinash Jagnawat
Sept 06, 2025 10:48:40
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर के कर्जली हाउस परिसर में भारी बारिश के चलते स्थिति विकट बनी हुई है। आयड़ नदी में हुई पानी की आवक के चलते लोग घरों में फंस गए हैं। दर्जनों मकान की नीचे की मंजिल पुरी पानी में डूब गई है। जिसके चलते लोग पहली मंजिल पर शरण लेने को मजबूर है। इसके अलावा लोगों का कहना है कि किसी तरह की राहत में प्रशासन द्वारा नहीं पहुंचाई जा रही है। पानी का बहाव बहुत तेज होने और लगातार पानी बढ़ने के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। तस्वीरें आप तक पहुंचा रहे है हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत WT इस खबर से जुड़ी फीड को नोएडा व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPurshottam Joshi
Sept 06, 2025 14:15:19
Tonk, Rajasthan:
टोंक जिले में बारिश, बाढ़ और अतिवृष्टि से जुड़ा मामला निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने जेसीबी में बैठकर लिया जायजा पीपलू रपट पर पानी का ओवरफ्लो होने की वजह से जेसीबी से पार किया रास्ता अधिकारियों को दिए खराबे के सर्वे पर समाधान के निर्देश
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 06, 2025 14:15:11
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदियां उफ़ान पर आ गई हैं, बीगोद के पास खटवाड़ा मार्ग पर बनास नदी की पुल पर पानी के तेज बहाव में एक वेन बह गई, वेन में सवार दो युवक पानी मे तैर कर बाहर निकले और जान बचाई, खटवाड़ा गाँव की ओर से आई वेन में सवार युवकों ने लापरवाही से पानी के बहाव में वेन को उतारा और हादसा हो गया, वेन बनास नदी में बह गई हैं, बडलियास के पास बेड़च नदी और मैनाली नदी भी उफ़ान पर चल रही हैं, बड़लियास के पास बेड़च नदी दो दिन से 4 फ़िट पुलिया पर चल रही हैं, नदियों के पुलों पर बेरिकेटिंग नहीं होने से लोग कर रहे लापरवाही, पुलिस और प्रशासन की गम्भीर लापरवाही से हो रहे हादसे, * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 14:06:43
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ गणपति विसर्जन के दौरान दो युवक बहे पाली शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र के हैं निवासी, बांडी नदी में गणपति विसर्जन के दौरान की है घटना, ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस एवं SDRF की टीम कर रही है युवकों को ढूंढने का प्रयास, लगातार जिला प्रशासन की अपील के बावजूद भी लोग कर रहे हैं लापरवाही, फिलहाल प्रयासों के बावजूद भी नहीं लग पाया दोनों युवकों का पता ।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 06, 2025 14:06:35
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही शिवगंज से बड़ी खबर जवाई बांध के आठ गेट खोलने के बाद नदी उफान पर तेज बहाव से शिवगंज-सुमेरपुर जोड़ने वाला पुराना पुल हुआ प्रभावित आसपास के गांवों में पानी घुसने की बढ़ी संभावना हजारों लोग नदी किनारे उमड़े, पानी का नजारा देखने पहुंचे प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर रखते हुए टीमों को अलर्ट किया लोगों से बहाव क्षेत्र और जोखिम भरे स्थानों से दूर रहने की अपील बरसात के चलते लगातार बढ़ रहा है नदी का जलस्तर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 06, 2025 14:06:16
Jodhpur, Rajasthan:
*एंकर*_बालेसर जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शेरगढ विधानसभा क्षेत्र के चामू पंचायत समिति पहुंचे। जहां पर उन्होेने अभी सप्ताह भर पूर्व हुई 211 एमएम से ज्यादा मूसलाधार बारिश से हुऐ फसल खराबें एवं कई गांवो में हुऐ जलभराव का जायजा लिया। शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने उनको चामू क्षेत्र में हुऐ खराबे का जायजा करवाया । सीएम भजनलाल शर्मा ने अभी दो दिन पहलें प्रभारी मंत्रियों को अपने अपने जिलो में जाने के निर्देश दिये थे। इसी के चलते शनिवार को जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शेरगढ विधानसभा क्षेत्र के चामू पंचायत समिति में पहुंचे। पंचायती राज मंत्री के साथ जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित कई अधिकारी भी चामू पहुंचे। जहां पर शेरगढ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने उनको गत 31 अगस्त को बारिश से चामु, एवं माँ सती नगर में हुई जलभराव की स्थिती के बारे में अवगत कराया । वही उन्होने जलभराव वाली जगहों का और खेतो का जायजा लिया । वहां पर मौजूद किसानों से बातचीत की । किसानों ने उनको बताया की चामू क्षेत्र के गांवो में 31 अगस्त को लगभग 211 एमएम बारिश से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गयी थी। बारिश के चलते खेतो एवं गांवो में जलभराव की स्थिती पैदा हो गयी । बारिश से फसलें पूरी चौपट हो गयी । उनके मकानों के पास पानी भरा रहने से मकान जर्जर हो गये है। बारिश से फसलें चौपट होने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया । प्रभारी मंत्री ने कई खेतों का जायजा लिया । वही उन्होने मौके पर उपस्थित जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल एवं बालेसर उपखंड अधिकारी भवानीसिंह चारण ,विकास अधिकारी चम्पालाल आचार्य सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही शेरगढ विधायक ने उनको बताया कि शेरगढ विधानसभा में पहले जाटी भाण्डू का गांव का बांध टूटने से फसलें चौपट हुई, वहां पर कई लोगो के मकान टूट गये। अब चामू क्षेत्र में भी अतिवृष्टि से फसलें चौपट हो गयी है। और ग्रामीणों के मकान जर्जर होने से काफी नुकसान हुआ हैं। इसके लिए राज्य सरकार शेरगढ विधानसभा के लिए विशेष राहत पैकेज स्वीकृत करें। इस मौके चामूं संयोजक मनोहरसिंह ठाडिया, सेखाला अध्यक्ष नाथूसिंह गोगादेव ,मानसिंह भाटी, भाेपालसिंह भाटी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
0
comment0
Report
AKArpan Kaydawala
Sept 06, 2025 14:05:57
Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ ઇઝરાયેલના હુમલાના કારણે પેલેસ્ટાઇનમાં ઉભી થયેલી સ્થિતિના પીડિત હોવાનું કહી અમદાવાદ સહીત દેશના જુદા જુદા રાજ્યોની મસ્જિદો માંથી ફંડ ઉઘરાવવાના સિરિયન નાગરિકના મામલામાં અમદાવાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને વધુ સફળતા મળી છે. જેમાં અગાઉ પકડાયેલા ઈસમ સિવાય વધુ 3 સિરિયન નાગરિકને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. અગાઉ ઝડપાયેલા અલી નામના ઈસમની પુછપરછ બાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને મળેલી માહિતી બાદ દિલ્લી એરપોર્ટ પરથી સીરિયા જવાના પ્રયત્નમાં 3 ઈસમોને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે કે અગાઉ ઝડપાયેલા આરોપી અંગેની માહિતી આ 3 લોકોને મળી જતા તેઓ અમદાવાદ છોડીને ભાગી ગયા હતા અને પશ્ચિમ બંગાળ, દિલ્લી સહિતના વિસ્તારોમા ફર્યા હતા. દરમ્યાન 3 ઈસમો સામે લુક આઉટ સર્ક્યુલર જાહેર કરવામાં આવ્યો હતો. જેથી 3 સપ્ટેમ્બરે દિલ્લીથી વાયા દુબઇ થઇ દમાસ્કસ જવાના પ્રયત્નમાં 3 સિરિયન નાગરિક ઝકરિયા હૈથમ મહંમદ અલઝકેર, અહમદ ઓહેદ ખદ્દર અલબક્ષ અને યુસુફ ખાલિદ હુસેન અલઝકેર ને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે તમામ શખ્શો કાયદેસરના ટુરિસ્ટ વિઝા પર ભારતમાં આવેલા છે. પણ તેઓએ ટુરિસ્ટ વિઝાના નિયમોનો ભંગ કરી ફાળો ઉઘરાવવાની પ્રવૃત્તિ શરુ કરી હતી. ઝડપાયેલા ત્રણેય સિરિયન નાગરિકો પાસેથી 3000 અમિરિકન ડોલર પણ મળી આવ્યા છે. જેને તેઓએ ભારતીય ચલણ માંથી વટાવીને એકઠા કર્યા છે. પ્રાથમિક તપાસમાં આ ફંડ ઉઘરાવવાનો હેતુ પોતાના અંગત મોજશોખ પુરા કરવાનો હતો. હાલ તો પોલીસ ઉપરાંત વિવિધ સુરક્ષા એજન્સીઓએ આ સિરિયન નાગરિકોના નાણાં ઉઘરાવવાના ઈરાદા મામલે વધુ તપાસ હાથ ધરી છે. બાઈટ : ભરત પટેલ, acp - ક્રાઇમ બ્રાંન્ચ , અમદાવાદ
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 06, 2025 14:05:47
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2025 SLUG - PRECEDENT A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है। जहां सिर्फ 9 साल की बच्ची ने अपनी जान की परवाह न करते हुए चार बच्चों की जान बचा ली, लेकिन खुद नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठी। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव की है। मृत बच्ची की पहचान राम ईश्वर मांझी के बच्ची शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को गांव के पांच बच्चे नजदीकी नहर में नहाने गए थे। जहां नहाते समय अचानक चार बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिवानी ने हिम्मत दिखाते हुए एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक शिवानी खुद पानी में डूब गई। बाद में शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और काफी देर बाद शिवानी के शव को बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही लोगों को अपनी बेटी शिवानी की वीरता पर गर्व भी है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार को उचित सरकारी सहायता मिले। Byte - हरदीप मांझी,परिजन
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 06, 2025 14:05:37
Banka, Bihar:
Script  Bihar desk-9931437813 Birendra banka-6-9-25 Slug-Hathya Anchor-वीते दिनयूबक हत्या का पुलिस ने  किया खुलासा अबैध सम्बन्ध हुयी थी हत्या । Vo-बांका..सर थाना क्षेत्र के. बांका शहर के जगतपुर मोहल्ले के यूबक अंकित झा के हत्या मामले मे पुलिस ने खुलासा किया l पुलिस ने हत्या मे शामिल एक परिबार के पति पत्नी एबं पुत्र को गिरप्तार किया है l बांका SP उपेंद्र नाथ बर्मा ने बताया शुक्रबार की सुबह जगतपुर मोहल्ले के यूबक अंकित झा की लास जमीन मे गड़ी मिली थी पुलिस द्वारा बैज्ञानिक अनुसन्धान के जरिये एक महिला सहित तीन को गिरप्तार किया तीनो पति पत्नी एक पुत्र है हत्या का कारण मृतक का अबैध सम्बन्ध था जिसके कारण तीनो ने मिलकर अंकित को कुल्हाड़ी के काट कर हत्या दी एबं लास को जमीन मे गाड़ दिया l पुलिस हत्या मे प्रयोग किये गये कुल्हाड़ी एबं कपड़ा को भी बरामद किया है  Byite-. उपेंद्र नाथ बर्मा. SP बांका Report-Birendra banka
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 06, 2025 14:05:29
Hamirpur, Himachal Pradesh:
OPEN PTC- कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो फिर मीलों की दूरी भी छोटी और आसान नजर आती है...हमीरपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है CLOSE PTC- बहरहाल, दोनों का एक दूसरे के प्रति त्याग और समर्पण...प्यार की अनोखी मिशाल पेश कर रहा है
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 06, 2025 14:05:20
Barabanki, Uttar Pradesh:
ये इनपुट स्थानिय रिपोर्टर नीतीन श्रीवास्तव ने भेजा है। Barabanki Story- रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में गिरी बुलडोजर की गाज़, ढहाया गया नवनिर्मित एनिमल हाउस, परिसर में हड़कंप बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर पहुंच गया। दोपहर तक गेट के बाहर खड़े रहे बुलडोजरों को करीब 3:30 बजे परिसर के अंदर ले जाया गया और सबसे पहले नवनिर्मित “एनिमल हाउस” को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक टीम की निगरानी में हुई इस कार्रवाई से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। मौके पर नवाबगंज एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम, नगर कोतवाली पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही राजस्व कर्मचारियों ने पैमाइश और दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एनिमल हाउस को खाली कराकर ढहा दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। बता दें कि श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान ने इस बाबत शिकायत की थी जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने जांच कर रिपोर्ट दी। जांच में कब्जे की पुष्टि होने पर तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था। आपको बता दें कि बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज हुआ था। इसके बाद एबीवीपी ने जोरदार तरीके से यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की। इसी दबाव और बढ़ती शिकायतों के बीच शनिवार को बुलडोजर ने यूनिवर्सिटी के अंदर दस्तक दी और पहली कार्रवाई एनिमल हाउस को ढहाकर शुरू हुई। 719 गाटा संख्या ग्राम समाज पर बने एनिमल हाउस को गिराए जाने के बाद यह साफ संदेश गया है कि प्रशासन अब अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरतेगा। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमित हिस्सों पर भी बुलडोजर चल सकता है। बाइट- राजकुमार शर्मा, एडीएम न्यायिक, बाराबंकी।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 06, 2025 14:05:13
Karauli, Rajasthan:
जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर - जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं जिला प्रभारी सचिव अनुपमा जोरवाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में अतिवृष्टि से उपजे हालातों और प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित जरूरतमदांे की हर संभव सहायता कर त्वरित राहत पहुचाने के निर्देश दिए । बैठक में प्रभारी मंत्री ने शहर चलो, गांव चलो अभियान, एसडीआरएफ मानकों के अनुसार आपदा राहत से संबंधित प्रस्ताव, फसल खराबा, गिरदावरी, पंच गौरव कार्यक्रम की गतिविधियां, नवीन पैक्स एवं सहकारिता कानूनों की जानकारी किसानों को देकर प्रचार-प्रसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में अब तक हुई मानसूनी वर्षा के आंकड़ों, अतिवृष्टि के कारण हुए विभिन्न प्रकार के नुकसान, और आपदा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की समीक्षा की। उन्होंने आकाशीय बिजली गिरने तथा पानी में डूबने से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा स्वीकृत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुचाने के निर्देश दिए । उन्होंने खराब फसलों की गिरदावरी राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप शीघ्र व पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए साथ ही वर्षा से क्षतिग्रस्त सडक, पुलिया, स्कूल, अस्पताल व आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत के कार्याें के लिए उचित प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर को भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।बैठक में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने प्रभारी मंत्री को जिले की स्थिति से अवगत कराया। बैठक के दौरान विधायक करौली दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव सहित सभी विभागीय अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। बाइट - जवाहर सिंह बेढम , जिला प्रभारी मंत्री
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 06, 2025 14:05:01
Neemuch, Madhya Pradesh:
दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, एक बच्चे को बचाया गया, दूसरे की तलाश में जुटी SDRF टीम ​एंकर: मध्य प्रदेश के नीमच में गणेश विसर्जन का उल्लास उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक 13 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जावद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कमलिया गांव में हुआ, जहाँ प्रशासनिक नियमों को ताक पर रखकर एक अनधिकृत गड्ढे में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था। इस पूरी घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। ​जानकारी के अनुसार, मोड़ी निवासी 13 वर्षीय ईश्वर पिता घीसालाल मालवीय कुछ अन्य लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। प्रशासन द्वारा निर्धारित विसर्जन स्थल के बजाय, ये लोग पास के ही एक गहरे गड्ढे में विसर्जन करने लगे। इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ईश्वर गहरे पानी में समा गया। ​घटना की सूचना मिलते ही जावद एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बालक की तलाश में जुट गई। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 06, 2025 14:04:50
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर पुलिस का एक बीडीओ सोशल मीडिया मे जमकर बायरल हो रहा है ,इस बीडीओ मे घोडे पर बैठकर पुलिस अधिकारी धामिर्क जुलूस मे हाथो मे धर्म विशेष का झंडा लिये दिखाई दै रहे है ,बीडीओ मे मुस्लिम समाज के लोग पुलिस अधिकारियों के हाथो मे झंडा लेने पर जमकर धर्म विशेष की नारेबाजी करते है ,और पुलिस अधिकारी झंडा उठाकर उसका समर्थन भी करते है यह बीडीओ बीते दिन ईद-मिलाद-उन-नबी-मुबारक का है ,घोडे मे बैठे पुलिस वदीँ मे एक लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे है और दूसरे यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत है
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 06, 2025 14:04:41
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहेब के विवादित पोस्ट पर बेरमो थाना का हुआ घेराव। एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा किया गया घेराव जहां घेराव कर रहे लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे विवादित नारा भी लगाया गया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर एक विवादित पोस्ट को लेकर मुसलमानों में ये आक्रोश देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय ने राम किंकर पांडे नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बेरमो थाना का घेराव किया और सर तन से जूदा जैसे विवादित नारा भी लगाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग थाना के बाहर बैठ गए और थाना का घेराव करने लगे इस दौरान मौके पर बेरमो थाना प्रभारी समेत कई पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे और लोगो को समझाते हुए नजर आए। बताते चले कि ये घटना बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र की है जहां रामकिंकर पांडे नामक व्यक्ति पर मोहम्मद साहब से जुड़ी विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और इस समुदाय के लोग पहले सड़क पर उतरे और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेरमो थाना पुलिस सक्रिय हुई और माहौल बिगड़ने से पहले ही रामकिंकर पांडे नामक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि विवादित पोस्ट की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ईस दौरान आक्रोशित लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे विवादित नारे भी लगाए।आक्रोशित लोगों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.स्थानीय समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी सभी वर्गों से संयम बरतने की अपील की है। बाइट -- रोहित लाल सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बेरमो
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 06, 2025 14:04:29
Lucknow, Uttar Pradesh:
ये पीटीसी शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top