Back
हजरत बल मस्जिद में तस्वीर विवाद: मौलाना बरेलवी की सख्त चेतावनी!
AKAjay Kashyap
Sept 06, 2025 10:50:55
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
हजरत बल मस्जिद कश्मीर में तस्वीर लगाने का मामला, किसी भी मस्जिद या दरगाह में तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
ANCHOR.... जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गत दिनों मस्जिद और दरगाह हजरत बल के नए निर्माण में अशोक पटीका लगा दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गाया है। इस विवाद पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्जिद और दरगाह हजरत बल में किसी भी तरह के मुजस्समे य तस्वीर को नहीं लगाया जा सकता है। नमाज़ पढ़ने गए कुछ लोगों ने मस्जिद के अंदर जब ये तस्वीर लगी हुई देखी तो उन लोगो ने इस तस्वीर को तोड दिया, जिस पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई।
मौलाना ने कहा कि मस्जिद हो या दरगाह सदियों से ये परम्परा रही है कि इन धर्म स्थलों चाहे अंदर हो या बाहर कहीं भी कोई मुजस्समा या तस्वीर नही लगाया गया है। इस्लाम मज़हब में तस्वीर या मुजस्समा लगाना नाजायज है। और अगर जिस जगह नमाज पढ़ी जा रही है, समाने तस्वीर या मुजस्समा है तो उस जगह नमाज नहीं पढ़ी जा सकती, और अगर किसी ने नमाज पढ़ ली तो वो नमाज नहीं होगी।
मौलाना ने आगे कहा कि चंद सम्प्रदाय सोच रखने वाले लोग देश में इस तरह का विवाद खड़ा करते रहते हैं, ऐसे लोगो से समाज को होशियारपुर रहने की जरूरत है।
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPritesh Sharda
FollowSept 06, 2025 14:05:01Neemuch, Madhya Pradesh:
दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, एक बच्चे को बचाया गया, दूसरे की तलाश में जुटी SDRF टीम
एंकर: मध्य प्रदेश के नीमच में गणेश विसर्जन का उल्लास उस वक्त मातम में बदल गया, जब एक 13 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जावद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा कमलिया गांव में हुआ, जहाँ प्रशासनिक नियमों को ताक पर रखकर एक अनधिकृत गड्ढे में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था। इस पूरी घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मोड़ी निवासी 13 वर्षीय ईश्वर पिता घीसालाल मालवीय कुछ अन्य लोगों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। प्रशासन द्वारा निर्धारित विसर्जन स्थल के बजाय, ये लोग पास के ही एक गहरे गड्ढे में विसर्जन करने लगे। इसी दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बच्चे को तो समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ईश्वर गहरे पानी में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही जावद एसडीएम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर
एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बालक की तलाश में जुट गई। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 06, 2025 14:04:50Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर पुलिस का एक बीडीओ सोशल मीडिया मे जमकर बायरल हो रहा है ,इस बीडीओ मे घोडे पर बैठकर पुलिस अधिकारी धामिर्क जुलूस मे हाथो मे धर्म विशेष का झंडा लिये दिखाई दै रहे है ,बीडीओ मे मुस्लिम समाज के लोग पुलिस अधिकारियों के हाथो मे झंडा लेने पर जमकर धर्म विशेष की नारेबाजी करते है ,और पुलिस अधिकारी झंडा उठाकर उसका समर्थन भी करते है यह बीडीओ बीते दिन ईद-मिलाद-उन-नबी-मुबारक का है ,घोडे मे बैठे पुलिस वदीँ मे एक लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे है और दूसरे यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत है
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 06, 2025 14:04:41Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहेब के विवादित पोस्ट पर बेरमो थाना का हुआ घेराव। एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा किया गया घेराव जहां घेराव कर रहे लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे विवादित नारा भी लगाया गया।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब पर एक विवादित पोस्ट को लेकर मुसलमानों में ये आक्रोश देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय ने राम किंकर पांडे नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बेरमो थाना का घेराव किया और सर तन से जूदा जैसे विवादित नारा भी लगाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग थाना के बाहर बैठ गए और थाना का घेराव करने लगे इस दौरान मौके पर बेरमो थाना प्रभारी समेत कई पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे और लोगो को समझाते हुए नजर आए।
बताते चले कि ये घटना बोकारो जिला के बेरमो थाना क्षेत्र की है जहां रामकिंकर पांडे नामक व्यक्ति पर मोहम्मद साहब से जुड़ी विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया और इस समुदाय के लोग पहले सड़क पर उतरे और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेरमो थाना पुलिस सक्रिय हुई और माहौल बिगड़ने से पहले ही रामकिंकर पांडे नामक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि विवादित पोस्ट की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ईस दौरान आक्रोशित लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे विवादित नारे भी लगाए।आक्रोशित लोगों ने कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.स्थानीय समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भी सभी वर्गों से संयम बरतने की अपील की है।
बाइट -- रोहित लाल सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बेरमो
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 06, 2025 14:04:290
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 06, 2025 14:04:23Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
गाजीपुर में अनोखी शादी का मामला वायरल
दो बच्चों की मां ने पति और बच्चों के सामने रचाई दूसरी शादी
बंच्चो व पति के सामने मंदिर में प्रेमी ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर
खानपुर थाना क्षेत्र के जमीन संदल गांव का मामला
चार महीने से चल रहा था विवाहिता और प्रेमी का संबंध
पति ने पत्नी और प्रेमी की शादी समाज के सामने कराई
पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी रोते रह गए
बच्चों की पुकार अनसुनी कर मां प्रेमी संग चली गई
मजबूर पति बोला – जब गैर पुरुष प्रिय हो गया तो घर में रखना मुश्किल
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ दो बच्चों की मां ने अपने ही पति और मासूम बच्चों के सामने प्रेमी संग शादी रचाई। चौंकाने वाली बात ये है कि शादी कराने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद उसका पति बना। वायरल वीडियो ने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। मामला खानपुर थाना क्षेत्र के जमीन संदल गांव का है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति और बच्चों के सामने ही अपने प्रेमी संग शादी कर ली। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर की बताई जा रही है।
जमीन संदल गांव निवासी अशोक बिंद की पत्नी रेखा बिंद पिछले चार महीने से गांव के ही सागर बिंद से प्रेम संबंध में थी। कुछ हफ्ते पहले रेखा अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर घर वालों के हवाले कर दिया था।
लेकिन प्रेम की जिद पर अड़ी विवाहिता ने समाज और परिवार के समझाने-बुझाने से भी इंकार कर दिया। मजबूर होकर पति अशोक ने गांव के लोगों, ग्राम प्रधान और अपने माता-पिता की मौजूदगी में गांव के शिव मंदिर में पत्नी की मांग में प्रेमी से सिंदूर डलवा दिया।
मंदिर परिसर में हुए इस अनोखे विवाह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पति, अपने मासूम बच्चों के सामने पत्नी को प्रेमी संग विदा करता दिखाई दे रहा है। पांच साल का बेटा और तीन साल की बेटी मां से लिपटकर रोते रहे, लेकिन प्रेम में डूबी मां ने बच्चों की पुकार अनसुनी कर दी।
पति अशोक का कहना है कि जब पत्नी को पति और बच्चों से ज़्यादा गैर पुरुष प्रिय हो गया तो उसे घर में रखना मुश्किल हो गया था। अनहोनी के डर से ही समाज के सामने दोनों की शादी करा दी, ताकि पत्नी को हमेशा के लिए आजाद किया जा सके।
मामले में खानपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस को इस शादी की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब यह पूरा मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Only visual
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 06, 2025 14:04:13Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
बच्चों को लेकर दो पक्षों में कहा-सुनी को लेकर मारपीट, घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गाँव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश में लगी है।
V.O. :- आज़मगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में गेलवारा गाँव निवासी यशवंत व उनके पड़ोसी के बीच बच्चों को लेकर बीती रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की वह मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि इस दौरान सतीश चन्द्र, भीम, गब्बू कुमार, डब्बू, जयराम और हरफन समेत कई लोग यशवंत के घर में घुस आये। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए परिवारजनों पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। इस मारपीट के दौरान यशवंत कुमार, उनकी पत्नी सुषमा, उनकी माता देवी समेत कई परिजन घायल हो गये। वहीं यशवंत के पिता खरभन राम को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले भदुली बाजार में एक चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। उन्हें मिशन अस्पताल के बाद मंडलीय जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने घटना के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गये। वहीं पुलिस के अनुसार घटना में मृतक पक्ष की तहरीर पर 6 आरोपियों में सतीश चन्द्र, भीम, डब्बू, गब्बू, जयराम और हरफन के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की जांच करने के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Bite :- 1. यशवंत कुमार, मृतक के बेटा
2. सुषमा, मृतक के परिजन
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowSept 06, 2025 14:04:03Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- करोड़ों के विकास कार्यों से बदलेगी विकासनगर की तस्वीर ।
एंकर :--- विकासनगर विधानसभा की हरबर्टपुर नगर पालिका में तकरीबन 5 करोड़ 31 लाख के विकास कार्यों को स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों के निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं... विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने आज इन विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए बताया की नगर पालिका हरबर्टपुर के सभी वार्ड में 41 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है... इसके साथ ही 3 करोड़ 27 लाख की DPR कूड़ा प्रोसेसिंग सेंटर के लिए तैयार हो चुकी है... नालों के ट्रीटमेंट के लिए 5 करोड़ 3 लाख रुपए की डीपीआर भी तैयार कर सरकार के पास भेजी जा चुकी है...
इस मौके पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया की शहरी विकास की अमृत योजना और नाबार्ड के जरिए करोड़ों की लागत से हरबर्टपुर को सीवर लाइन से जोड़ा जायेगा... इसके अलावा 24 घंटे पानी की सप्लाई से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर भी मशक्कत की जा रही है जो बहुत जल्द धरातल पर नजर आएगा।
ज़ी मीडिया से खास बातचीत में विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दावा किया की विकासनगर विधानसभा की हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बहुत जल्द बदलती नजर आएगी।
Walkthrough with Vikas Nagar BJP MLA Munna Singh Chauhan
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowSept 06, 2025 14:03:33Danti, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मीरजापुर के चील्ह में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दारोगा अनिल कुमार ओझा का शव फांसी से लटका हुआ मिला
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि दारोगा अनिक कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे और बीते 5 साल से उनका इलाज भी चल रहा था
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowSept 06, 2025 14:03:23Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में गिरी बुलडोजर की गाज़, ढहाया गया नवनिर्मित एनिमल हाउस, परिसर में हड़कंप
बाराबंकी जिले की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर पहुंच गया। दोपहर तक गेट के बाहर खड़े रहे बुलडोजरों को करीब 3:30 बजे परिसर के अंदर ले जाया गया और सबसे पहले नवनिर्मित “एनिमल हाउस” को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक टीम की निगरानी में हुई इस कार्रवाई से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया।
मौके पर नवाबगंज एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम, नगर कोतवाली पुलिस और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। साथ ही राजस्व कर्मचारियों ने पैमाइश और दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एनिमल हाउस को खाली कराकर ढहा दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बता दें कि श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर 2013 से ही तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय ग्राम प्रधान ने इस बाबत शिकायत की थी जिसके आधार पर राजस्व विभाग ने जांच कर रिपोर्ट दी। जांच में कब्जे की पुष्टि होने पर तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था।
आपको बता दें कि बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज हुआ था। इसके बाद एबीवीपी ने जोरदार तरीके से यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कार्रवाई की मांग की। इसी दबाव और बढ़ती शिकायतों के बीच शनिवार को बुलडोजर ने यूनिवर्सिटी के अंदर दस्तक दी और पहली कार्रवाई एनिमल हाउस को ढहाकर शुरू हुई।
719 गाटा संख्या ग्राम समाज पर बने एनिमल हाउस को गिराए जाने के बाद यह साफ संदेश गया है कि प्रशासन अब अतिक्रमण को लेकर सख्ती बरतेगा। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमित हिस्सों पर भी बुलडोजर चल सकता है।
बाइट- राजकुमार शर्मा, एडीएम न्यायिक, बाराबंकी।
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 06, 2025 14:03:15Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.....अलीगढ़ कमिश्नर के नाम से फर्जी आदेश पत्र जारी करने के मामले में न्याय सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना क्वार्सी पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
वीओ...बन्ना देवी क्षेत्र के सरसौल में एक भूमि विवाद के मामले में कमिश्नर के नाम से फर्जी आदेश पत्र जारी किया गया था। आरोप है कि कमिश्नरी में तैनात न्याय सहायक नवीन जैन ने कमिश्नर संगीता सिंह के नाम से यह आदेश पत्र तैयार किया और एक पक्ष को लाभ पहुंचाने की कोशिश की। जब विपक्षियों को इस आदेश पर शक हुआ तो उन्होंने सीधे कमिश्नर से शिकायत की।
कमिश्नर ने मामले की जांच अपर आयुक्त से कराई, जिसमें आदेश पत्र फर्जी पाया गया। जांच में न्याय सहायक नवीन जैन की संलिप्तता सामने आने पर कमिश्नर ने उन्हें तत्काल कमिश्नरी से हटाकर मूल तैनाती अतरौली भेज दिया।
थाना क्वार्सी पुलिस ने आरोपी न्याय सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 06, 2025 14:03:07Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटगांव में मेल नर्सिंग ऑफिस के खिलाफ एक युवती ने थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जबकि बीएमओ एस एस धूर्बे ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती सीने में दर्द का इलाज करवाने आई थी उस दौरान मेल नर्सिंग ऑफिस रोहित सेन ने उसका उपचार किया था और वह घर चली गई उसी रात तीन लोग आए और अस्पताल के बाहर गाली गलौज करते रहे और दूसरे दिन थाने में झूठी शिकायत दर्ज कर दी वही इस घटना से स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आघात हुआ इस कारण आज सभी थाने पहुँचे और ज्ञापन सौपते हुए झूठी शिकायत पर उचित कार्यवाही करने और न्याय की मांग की वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कही रोहित सेन को न्याय नही मिलता तो 8 तारीख को सभी स्वास्थ्य सेवाएं बन्द की जाएंगी।
बीएमओ डॉक्टर से धुर्वे शासकीय अस्पताल गोटेगांव
प्रतिमा राय ब्लॉक अध्यक्ष कर्मचारी संघ
Asi अंतराम चौरसिया थाना गोटेगांव
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 06, 2025 14:02:56Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0609ZUP_AMR_HATYA_R
एंकर अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र में मेंथा फैक्ट्री में दो दिन से लापता युवक की धारदार हथियार से हत्या, तालाब से बरामद हुई बाइक
अमरोहा। जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बीते दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। थाना सैदनगली क्षेत्र के उझारी-इकौदा मार्ग स्थित एक मेंथा फैक्ट्री में 22 वर्षीय जीशान का शव पड़ा मिला, जबकि कुछ दूरी पर तालाब से उसकी बाइक बरामद हुई। शव पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका स्पष्ट हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची तथा अहम सबूत जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों के अनुसार जीशान बीते दिन से लापता था। अचानक शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइट इस्लाम मृतक का भाई
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 14:01:54Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास
मुख्यमंत्री आवास के पास मौजूद आत्मदाही दस्ते ने पकड़ा
पीड़िता नोएडा से आई थी राजधानी
नोएडा के शालीमार गार्डन थाने में दर्ज कराया था पीड़िता ने रेप का मुकदमा
पुलिस पर कार्रवाई न करने के चलते पीड़िता पहुंची राजधानी
24 जून को दी थी रेप की तहरीर हाईकोर्ट के डायरेक्शन के बाद दर्ज हुआ मुदकमा
करीब 25 दिन बाद हाईकोट के निर्देश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
पीड़िता ने कई बार पुलिस को बताया था आरोपी की लोकेशन
उसके बाद पुलिस ने मामले में नहीं की कार्रवाई
पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर भी दी थी चेतावनी
न्याय न मिला को करेगी आत्मदाह
उसके बाद नोएडा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
हरियाणवी गानों में एक्टिंग कर चुकी है पीड़िता
हरियाणा का मशहूर राजी बोल जा गाने से हुई थी मशहूर
हरियाणा के फॉक सिंगर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप
उत्तर कुमार के साथ कई गानों में कर चुकी है काम
0
Report
AKArpan Kaydawala
FollowSept 06, 2025 14:01:45Ahmedabad, Gujarat:
અમદાવાદ
ઇઝરાયેલના હુમલાના કારણે પેલેસ્ટાઇનમાં ઉભી થયેલી સ્થિતિના પીડિત હોવાનું કહી અમદાવાદ સહીત દેશના જુદા જુદા રાજ્યોની મસ્જિદો માંથી ફંડ ઉઘરાવવાના સિરિયન નાગરિકના મામલામાં અમદાવાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને વધુ સફળતા મળી છે. જેમાં અગાઉ પકડાયેલા ઈસમ સિવાય વધુ 3 સિરિયન નાગરિકને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. અગાઉ ઝડપાયેલા અલી નામના ઈસમની પુછપરછ બાદ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને મળેલી માહિતી બાદ દિલ્લી એરપોર્ટ પરથી સીરિયા જવાના પ્રયત્નમાં 3 ઈસમોને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે કે અગાઉ ઝડપાયેલા આરોપી અંગેની માહિતી આ 3 લોકોને મળી જતા તેઓ અમદાવાદ છોડીને ભાગી ગયા હતા અને પશ્ચિમ બંગાળ, દિલ્લી સહિતના વિસ્તારોમા ફર્યા હતા. દરમ્યાન 3 ઈસમો સામે લુક આઉટ સર્ક્યુલર જાહેર કરવામાં આવ્યો હતો. જેથી 3 સપ્ટેમ્બરે દિલ્લીથી વાયા દુબઇ થઇ દમાસ્કસ જવાના પ્રયત્નમાં 3 સિરિયન નાગરિક ઝકરિયા હૈથમ મહંમદ અલઝકેર, અહમદ ઓહેદ ખદ્દર અલબક્ષ અને યુસુફ ખાલિદ હુસેન અલઝકેર ને ઝડપી પાડવામાં આવ્યા છે. નોંધનીય છે તમામ શખ્શો કાયદેસરના ટુરિસ્ટ વિઝા પર ભારતમાં આવેલા છે. પણ તેઓએ ટુરિસ્ટ વિઝાના નિયમોનો ભંગ કરી ફાળો ઉઘરાવવાની પ્રવૃત્તિ શરુ કરી હતી. ઝડપાયેલા ત્રણેય સિરિયન નાગરિકો પાસેથી 3000 અમિરિકન ડોલર પણ મળી આવ્યા છે. જેને તેઓએ ભારતીય ચલણ માંથી વટાવીને એકઠા કર્યા છે. પ્રાથમિક તપાસમાં આ ફંડ ઉઘરાવવાનો હેતુ પોતાના અંગત મોજશોખ પુરા કરવાનો હતો. હાલ તો પોલીસ ઉપરાંત વિવિધ સુરક્ષા એજન્સીઓએ આ સિરિયન નાગરિકોના નાણાં ઉઘરાવવાના ઈરાદા મામલે વધુ તપાસ હાથ ધરી છે.
બાઈટ : ભરત પટેલ, acp - ક્રાઇમ બ્રાંન્ચ , અમદાવાદ
0
Report
JBJayendra Bhoi
FollowSept 06, 2025 14:01:31Godhra, Gujarat:
બ્રેકીંગ પંચમહાલ પાવાગઢ ખાતે ગુડ્સ રોપવે તૂટયો
મંદિર ના બાંધકામ માટે માલ સમાન ઉપર ચઢાવવા માટે લગાવાયેલ રોપવે નો રોપ તૂટતાં ઘટી દુર્ઘટના
જોકે દુર્ઘટના મા જાનહાની ની હાલ કોઈ માહિતી નથી
મંદિર તથા યજ્ઞશાળા માટે માલ સામાન ઉપર લઈ જવાતો હતો
હાલ મંદિર માટે સર સમાન ચઢાવવા માટે વપરાતો હતો રોપ વે
ब्रेकिंग: पंचमहल पावागढ़ में गुड्स रोपवे टूटा।
मंदिर के निर्माण कार्य के लिए सामान ऊपर ले जाने के दौरान रोपवे का रस्सा टूटने से हादसा हुआ।
हालांकि दुर्घटना में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
मंदिर और यज्ञशाला के लिए सामान ऊपर ले जाया जा रहा था।
फिलहाल यह रोपवे केवल मंदिर के लिए सामान चढ़ाने में उपयोग हो रहा था।
0
Report