Back
कानपुर में बुजुर्ग से ठगी: रियल एस्टेट एमडी समेत चार गिरफ्तार!
PPPraveen Pandey
Sept 06, 2025 10:49:19
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
बीएसीएल रियल एस्टेट के एमडी समेत चार गिरफ्तार
प्लॉट के नाम पर बुजुर्ग से की थी ठगी
एमडी बृजेंद्र सिंह चौहान, विष्णु सिंह, जितेंद्र सिंह और हिमांशु दीक्षित को किया गया गिरफ्तार
ऑपरेशन महाकाल के तहत की गई कार्रवाई
पनकी थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Baran, Rajasthan:
मण्डोला में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
बारां- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष होने पर जिले के सभी मण्डलों में संचलन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में बारां खण्ड के सभी 12 मण्डलों में मंडल स्तर पर संचलन सम्पन्न होने हैं।
शनिवार तक कलमंडा, बटावदा, श्यामपुरा, कोयला, माथनी, हीकड़, बामला में संचलन निकाले जा चुके हैं। शनिवार को गोरधनपुरा मण्डल के स्वयंसेवकों ने मण्डोला में पथ संचलन निकाला।
मण्डल के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण माँ हिंगलाज मन्दिर परिसर में हुआ जहां से क
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 06, 2025 14:19:04Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी में होने वाली रामनगर की रामलीला एक ऐसी प्रस्तुति जहाँ दर्शक भी बनते हैं कहानी का हिस्सा।
काशी के रामनगर में आज से विश्व प्रसिद्ध रामलीला का 400 साल पुराना मंचन शुरू हो गया है।
यह सिर्फ एक नाटक नहीं, बल्कि एक जीवंत परंपरा है, जहाँ पूरा रामनगर ही अयोध्या बन जाता है।
क्या है खास जो इसे बनाता है अनोखा:-
* चलती-फिरती झाँकियाँ: इस रामलीला में कोई स्थायी मंच नहीं होता। कलाकार अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए अपनी भूमिका निभाते हैं, और दर्शक उनके पीछे-पीछे चलते हैं।
* पारंपरिक वेशभूषा: सभी कलाकार, यहाँ तक कि रावण, भरत, शत्रुघ्न और अन्य पात्र भी बिना किसी मेकअप के पारंपरिक वेशभूषा में ही प्रदर्शन करते हैं।
* संवाद और संगीत: इस रामलीला में संवादों और संगीत का उपयोग पारंपरिक शैली में किया जाता है, जो इसे और भी अनूठा बनाता है।
* दर्शकों का उत्साह: इस रामलीला में दर्शक भी कहानी का हिस्सा बन जाते हैं। वे कलाकारों के साथ चलते हैं, और हर दृश्य का आनंद उठाते हैं।
यह रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक विरासत है, जो सदियों से चली आ रही है और लाखों लोगों को आकर्षित करती है।
3
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 06, 2025 14:18:56Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 6/9/2025
GR PTC- देश के सरकारी दफ्तर में कितनी तेजी से काम होता है....इसकी एक बानगी संभल में देखने को मिली है
PTC- हैरानी की बात ये है कि पति का डेथ सर्टिफिकेट ना मिलने के चलते पीड़िता 14 साल तक विधवा पेंशन समेत तमाम योजनाओं के लाभ से वंचित होती रही
पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 06, 2025 14:18:48Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट6/9/2025
संभल, GR ptc..सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन तैयारी
पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 06, 2025 14:18:30Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0609ZUP_AMR_ARREST_R
एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर में बारावफात जुलूस में तलवार लहराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचते ही जोड़ने लगे हाथ
अमरोहा जनपद के हसनपुर में बारावफात के जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक राजा, अमन, मोहम्मद आरियान और आकिब नाम के युवक जुलूस में तलवारें लहराते हुए नजर आए थे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते भी दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस ने चारों को सलाखों के पीछे भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowSept 06, 2025 14:18:17Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का जनपद दौरा
- बाढ़ प्रभावित सदर तहसील और सकलडीहा तहसील के लोगों से कैबिनेट मंत्री ने की मुलाकात
- बाढ़ प्रभावित लोगों को कैबिनेट मंत्री ने वितरित किया बाढ़ राहत सामग्री
- कैबिनेट मंत्री ने बाढ़ प्रभावितों को दिया आश्वासन सरकार करेगी हर संभव मदद
- पश्चिम बंगाल की सीएम द्वारा सदन में पीएम, गृह मंत्री चोर है के बयान पर डॉ संजय निषाद का पलटवार..
- ये संस्कारो की देन है, जैसा संस्कार है उसी हिसाब से उसका व्यवहार जा रहा था, मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, देश दुनिया की एक शान है आज,
- मोदी ने पहचान दिया है, गिरती अर्थव्यवस्था थी उसको संभाला और दुनिया के तीसरे नंबर पर लाया,
- दुनिया में मिटती पहचान, आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत के रूप में ले आया इस तरह से अपमानजनक शब्द,
- मोदी से लड़ते-लड़ते जब थक गए लोग तो आयोग से लड़ने चले गए, आयोग एक लोकतांत्रिक संस्था है हर व्यक्ति चाहता मेरा नाम कट जाए मेरा नाम जुड़ जाए,
- बाहर के व्यक्ति का नाम हट जाए, इस तरह से लोग एक नॉरेटिव माहौल बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं,
- कन्नौज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की वर्दी से लोग डरते हैं जेब पर हाथ रख लेते हैं... के सवाल पर डॉ संजय निषाद ने कहा...
- उनके समय में कैसा रहा सबको मालूम है, इसी को देखते हुए जनता ने सत्ता से हटाया था,
- हमने जनता को जो वादा किया था, शांति देंगे समृद्धि देंगे, माफिया मुक्त प्रदेश बनाएंगे और लोग आराम से अमन चैन से रहेंगे सब जाति धर्म के लोग हमारे सरकार ने माहौल दिया है.
- श्रीनगर में अशोक स्तंभ तोड़ने के मामले पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा...
- जो प्रतीक चिन्ह भारत का है, महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ किया गया यह निंदनीय है जांच का विषय है.
Byte : डॉ संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार.
0
Report
UMUJJWAL MISHRA
FollowSept 06, 2025 14:17:59Ranchi, Jharkhand:
HEC की जमीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान
राजधानी रांची में प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान आज बिरसा चौक के समीप पहुँचा, जहाँ HEC की जमीन से करीब 1200 घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
प्रतिक्रमण में बसे लोगों का कहना है कि वह 50 सालों से इसी जगह पर रहते आ रहा है उन्हें बिना नोटिस दिए घर को तोड़ा जा रहा है, लेकिन हम यहां 50 सालों से रहते आ रहे हैं पहले उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया और अब सिर्फ अलाउंस करके हमारा घर तोड़े जा रहे हैं ऐसा क्यों।
हमारा आधार कार्ड राशन कार्ड यही की है , हम लोग अब कहां जाएंगे, एक तरफ मईया सम्मान योजना देते हैं और दूसरे तरफ हमें हटा रहेहै हम यहीं पर टेंट लगाकर रहेंगे, उन्होंने कहा कि हमें मैया सम्मान योजना नहीं चाहिए अपना पैसा अपने पास रखें लेकिन हमारे घर को नहीं तोड़े। हमारे जो घर तोड़े जा रहे हैं यहां पर हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की स्मारक बनेगी। और
रांची के लोग यहां घूमने आएंगे।
BYTE - स्थानीय
BYTE - स्थानीय
BYTE - स्थानीय
REPORT - Ujjwal Mishra Zee Media Ranchi
0
Report
SYSUNIL YADAV
FollowSept 06, 2025 14:17:51Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर
सई नदी में उतराता मिला युवक का शव,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शुरू किया जांच।
देहात कोतवाली के पूरे रायजू गांव का रहने वाला था युवक।
घटना के बाद परिजनो में मचा कोहराम।
नगर कोतवाली के सई नदी गायघाट का मामला।
0
Report
RBRAMESH BALI
FollowSept 06, 2025 14:17:43Poonch, :
एंकर : आज गणपति बप्पा को पुंछ के लोगों ने जयकारो के साथ किया विदा,,,, हजारों की संख्या में लोगों ने गणपति बप्पा की शोभायात्रा में हिस्सा लिया,,,,,,,
वीओ : देश भर की ही तरह पुंछ नगर में भी दस दिन पूर्व पावर हाउस के शिव दुर्गा मंदिर,कालका मंदिर और सुथरा बाबली मंदिर में स्थापित किए गए गणपति महाराज को शोभायात्रा निकाल कर पुलस्त नदी में विसर्जित किया गया।इस अवसर पर प्रशासन एंव पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सर्व प्रथम पावर हाउस के शिव दुर्गा मंदिर स्थित गणपति पंडाल में भगवान गजानन का वैदिक मंत्रों के बीच पूजन एंव आरती उतारने के बाद उन्हें मंदिर से बाहर लाया गया जहां से एक भव्य शोभायात्रा शुरू की गई।जब यह शोभायात्रा आगे पहुंची तो बाकि के मंदिरों के पंडाल से निकाली गई दूसरी शोभायात्रा भी उसमें शामिल हो गई।जिसके उपरान्त ढोल बाजों के बीच एक बड़ी शोभा यात्रा के रूप में चोक बाजार,मुख्य बाजार,नाखां वाली सड़क से होते हुए शोभा यात्रा पुलस्त नदी किनारे पहुंची जहां एक बार फिर वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चन कर गणपति भगवान की प्रतिमां को पुलस्त नदी में "अगले बरस तू जल्दी आ" के जय घोष के बीच नदी में विसर्जित किया गया।
शॉट्स और बाईट
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 06, 2025 14:17:17Jaipur, Rajasthan:
नोट पैकेज tvu 76 server 51 0609ZRJ_JPR_BUILD_05PM_R TVU 51
परिजनों ओर DCP नॉर्थ कारण शर्मा की बाइट अटैच करें प्लीज
एवज पांचाल
जयपुर
जयपुर हादसा:
जर्जर इमारत ढही, मासूम की मौत और प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
एंकर
जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में आज देर रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब तेज बारिश के बीच एक चार मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के काशीपुर गांव से आकर जयपुर में बसे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मलबे में दबने से 35 वर्षीय पिता प्रभात और उनकी मासूम 5 साल की बेटी पीयू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां सुमित्रा (28) घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है। परिवार के बचे सदस्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये परिवार जयपुर में अपना पालन-पोषण कर रहा था और ज्वैलरी का काम करता था। हैरानी की बात यह है कि ना तो इस परिवार का पुलिस वेरिफिकेशन किया गया, ना ही मकान मालिक या ज्वैलर्स ने उनकी मौजूदगी की जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासन और नगर निगम की घोर लापरवाही इस त्रासदी की सबसे बड़ी वजह बनकर सामने आई है।
बिल्डिंग जर्जर थी, जिसे लेकर नगर निगम ने दो बार – 13 अगस्त और 4 सितंबर को – नोटिस जारी किए थे। इसके बावजूद मकान मालिक ने न तो बिल्डिंग की मरम्मत करवाई, न ही उसमें रह रहे लोगों को हटाया। उल्टा हर महीने किराया वसूलता रहा। अब जब हादसा हो गया, तो नगर निगम अपना पल्ला झाड़ चुका है। कोई कार्रवाई नहीं, कोई जिम्मेदार नहीं। जो जिम्मेदार थे, वो आज भी खुलेआम घूम रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में मोहनलाल के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई और मलबे में दबे 7 में से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। लेकिन जिनकी जान गई, उनके लिए अब सिर्फ आंसू बचे हैं। सवाल ये है कि जब मकान को खतरनाक घोषित किया गया था, तो खाली क्यों नहीं करवाया गया?
प्रशासन की यह चुप्पी, और पीड़ित परिवार को पैसे देकर चुप कराने की कोशिशें अब लोगों के गले नहीं उतर रही। क्या एक मासूम बच्ची की जान की कीमत महज एक थैली नोटों की है? क्या मौत के बाद ही हमारी व्यवस्थाएं जागेंगी? इस हादसे ने फिर एक बार नगर निगम, प्रशासन और जिम्मेदार तंत्र की असंवेदनशीलता की पोल खोल दी है।
अब वक्त है कि सिर्फ नोटिस थमाकर जिम्मेदारी से भागने वालों पर सख्त कार्रवाई हो – ताकि अगली पीयू की जान वक्त से पहले न जाए।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ द्वारा कैंडल मार्च निकाला। वेतन बढ़ोतरी की मांग के राजव्यापी मार्च के तहत शेखपुरा में भी कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च शेखपुरा समाहरणालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर कचहरी रोड होते हुए चांदनी चौक से फिर वापस समाहरणालय के द्वार पर समाप्त हुआ ।इस दौरान कार्यपालक सहायक से जुड़े कर्मियों ने अपनी मांग के समर्थन में आवाज को बुलंद किया और सरकार से वेतन बढ़ोतरी की मांग की ।इस संबंध में कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागों में संविदा पर बहाल कर्मियों के वेतन में वृद्धि की है। लेकिन कार्यपालक सहायक के वेतन बढ़ोतरी के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। जबकि बिहार सरकार और वित्त विभाग ने वेतन बढ़ोतरी के संबंध में बीपीएसएम को निर्देशित किया है लेकिन
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 06, 2025 14:17:12Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- वायरल वीडियो केस में एक और गिरफ्तारी
ANCHOR-- कौशांबी ज़िले में दलित युवकों की पिटाई के वायरल वीडियो मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
VO-- सरायअकिल थाना क्षेत्र के फाकिराबाद चौराहा पर दलित युवकों को डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। शनिवार को पुलिस ने एक और आरोपी आलीशान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आलीशान ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। पुलिस ने उसके पास से पिटाई में इस्तेमाल हुआ डंडा और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है। लिखापढ़ी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि सुबह ही प्रधान ने आरोप लगाया था कि उसके देवर आलीशान और पति सद्दाम को पुलिस ले गई थी। बाद में सद्दाम को मुठभेड़ में गिरफ्तार दिखाया गया, लेकिन आलीशान लापता था। फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वायरल वीडियो मामले में पुलिस की तेजी से कार्रवाई यह दिखाती है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
BYTE-- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 06, 2025 14:17:05Ranchi, Jharkhand:
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर स्वयंसेवी संस्थान के अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में नेमरा से रांची तक तीन दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है। पदयात्रा का आज दूसरा दिन है जब गोला चौक से ओरमांझी के लिए प्रस्थान किया गया। रांची पहुंचने के दौरान रास्ते में स्कूली विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों के द्वारा शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी जा रही है । इस बीच एक विद्यालय के सैकड़ों बच्चे बाहर निकाल कर गुरु जी के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया l
पदयात्रा सिकिदरी घाटी पार कर चुकी है जो देर रात्रि ओरमांझी पहुंचेगी तत्पश्चात वहीं पर रात्रि विश्राम किया जाएगा लौ फिर रविवार की सुबह राज भवन के लिए प्रस्थान किया जाएगा
बाइट....उत्तम यादव,अध्यक्ष ,राष्ट्रीय युवा शक्ति
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 06, 2025 14:16:55Ranchi, Jharkhand:
रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में जमकर हंगामा हुआ। एक पक्ष ने जहां जमीन कब्जे के लिए महिला और बाउंसर गिरोह का सहारा लेते हुए बाउंड्रीवाल तोड़ दिया तो वही आक्रोशित लोगी ने जमीन कब्जे के लिए आए लोगों के वाहन को आग के हवाले कर दिया।
राजधानी रांची में जमीन विवाद का मामला थमता नजर नहीं आ रहा। जमीन को लेकर विवाद अक्सर देखने की मिल जाता है तो वही विवाद कई बार खूनी हो जाता है। बावजूद इसे लेकर विभागीय स्तर पर गंभीरता नजर नहीं आती। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला। जमीन विवाद की लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ में मामला तोड़फोड़ और मारपीट तक पहुंचा वही एक कार को आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जमीन पर कब्जा करने आए कब्जेधारियों के आग को ग्रामीणों के द्वारा आग के हवाले किया गया। मामले में जो जानकारी ग्रामीणों ने दी उसके अनुसार जमीन को कब्जा करने सत्यम श्रीवास्तव कई लोगो के साथ पहुंचा था जिसमें महिला गैंग भी शामिल थी।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई भी की है और कार्रवाई के तहत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बाइट....हटिया डीएसपी
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 06, 2025 14:16:46Gorakhpur, Uttar Pradesh:
ZEE_ NEWS _INPUT
पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 06-09-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में मतांतरण का बड़ा खेल! – खुद के बनवाए मंदिर में स्थापित देवी की प्रतिमा तोड़ी, इलाके में आक्रोश।
एंकर: गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाबू गांव में धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मतांतरण के चक्कर में एक युवक ने खुद के बनवाए मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा को ही तोड़ डाला। इस घटना से पूरा गांव सन्न रह गया है। ग्रामीण आक्रोश में हैं और धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि पुलिस इस पूरे प्रकरण को मतांतरण से जोड़ने से इनकार कर रही है।
(वीओ – मंदिर, टूटी हुई मूर्ति)
गोरखपुर के सोनबरसा बाबू गांव में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना घटी। राम सांवर यादव के बेटे मंजीत यादव ने अपने ही घर के सामने बने मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को तोड़ डाला। यही नहीं, आरोप है कि वह पिछले डेढ़ साल से धर्म परिवर्तन के चक्कर में प्रार्थना सभाओं में शामिल हो रहा था।
(वीओ – ग्रामीणों के विजुअल्स)
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बाहरी लोग आकर मीटिंग और प्रार्थना सभा के बहाने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बहका रहे हैं। कई लोग हर रविवार को ऑटो में भरकर इन सभाओं में जाते हैं और वहीं से ये विवाद शुरू हुआ।
बताया जा रहा है कि मूर्ति तोड़ने का विरोध जब मंजीत के बड़े भाई विनोद यादव ने किया, तो परिवार में जमकर कहासुनी और झगड़ा हुआ। बाद में पछतावे में डूबे मंजीत ने पड़ोसी से प्रतिमा को फिर से सही कराने की बात भी कही। लेकिन तब तक गांव में आग फैल चुकी थी।
(वीओ – थाना परिसर, पुलिस अफसर के विजुअल्स)
इस मामले में हरपुर-बुदहट थाने की पुलिस ने मंजीत यादव को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा का कहना है कि अभी तक की जांच में मतांतरण का एंगल सामने नहीं आया है। आरोपी पर सिर्फ 151 की कार्रवाई की गई है।
(वीओ – गुस्साए ग्रामीणों के विजुअल्स)
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतने गंभीर मामले में आरोपी पर केवल मामूली कार्रवाई क्यों की गई? क्या यह धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए खुला अभयदान नहीं है?
बाइट: विनोद यादव, शिकायतकर्ता – मेरे छोटे भाई और पिता धर्म परिवर्तन वालों के बहकावे में आ गए हैं। वह लोग कुछ ग्रामीणों के साथ बगल के गांव में प्रार्थना करने जाते हैं। मूर्ति तोड़ने की घटना से मैं बहुत आहत हूं। मैंने ही इनके विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई जरूरी है।
सांवर यादव, पिता –20 साल पहले मैंने मंदिर बनवाया था। इधर घर में कुछ समय से लोग बीमार हो जाते थे और सुख शांति नही थी एक पशु की मौत हो गई थी।
जिसके कारण मूर्ति को हटाकर दूसरी दिशा में पुनः स्थापित किया जाएगा। गलती हो गई, लेकिन इसमें धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है।
बाईट: हरिकेश मौर्या, ग्रामीण –गांव में बाहर के लोग आते हैं और धर्म बदलवाने का लालच देते हैं। मूर्ति तोड़ना उसी खेल का हिस्सा है।
बाईट: उमेश, ग्रामीण – धर्म परिवर्तन का खेल लंबे समय से चल रहा है। कुछ लोग प्रार्थना सभा की आड़ में यह कर रहे हैं। इसके विरुद्ध प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
- आउट:
मूर्ति तोड़ने की इस घटना ने गोरखपुर में धर्म परिवर्तन के खेल को बेनकाब कर दिया है। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाते हैं... या फिर आरोपी को मामूली कार्रवाई कर छोड़ देना ही क्या ऐसे मामलों का नया पैमाना बनने जा रहा है?
0
Report