Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

नीमकाथाना में बिजली निजीकरण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन!

ASAshok Singh Shekhawat
Aug 07, 2025 03:19:47
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन विरोध।चला सहायक अभियंता कार्यालय पर किया गया विरोध प्रदर्शन।निजीकरण, स्मार्ट मीटर के खिलाफ 30 अगस्त तक चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन। एंकर नीमकाथाना में आज स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से चला सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति सहायक अभियंता क्षेत्र चला संयोजक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बिजली निजीकरण, स्मार्ट मीटर , गुहाला जेएन, गुहाला जीएसएस लाइन शिफ्ट करने, रास्तों में खड़े व शतिग्रसित खंभों, अघोषित बिजली कटौती सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय चला पर बीरबल काजला पूर्व सरपंच व जगदीश सैनी की अध्यक्षता में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एईएन को ज्ञापन दिया। माकपा सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर अडानी अंबानी जैसे बड़े पूंजीपति घरानों द्वारा आम उपभोक्ताओं की जेब काटने का षड्यंत्र है इसे राज्य सरकार लागू करवाना चाहती है स्मार्ट मीटर लगाने से आम किसान मजदूर बर्बाद हो जाएगा व सरकारी रोजगार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा अगर बिजली विभाग को स्मार्ट काम ही करना है तो फिर जेएन गुहाला को गुहाला जेएन ऑफिस में बैठने के लिए पाबंद करें व नांगल बिजली पावर हाउस से बार-बार फाल्ट होने के कारण गुहाला की जनता को तीन-तीन दिन तक बिना बिजली के रहना पड़ता है गुहाला जीएसएस को चौकड़ी जीएसएस से जल्द जोड़े । रास्तों में खड़े व क्षतिग्रस्त खंभों को हटाया जाए । बिजली की भयंकर कटौती की जा रही है कटौती बंद करे इन कामों में सरकार व बिजली विभाग कदम बढ़ाए तो जनता आपके काम को स्मार्ट कहेगी ठेकादार के कर्मचारी अगर स्मार्ट मीटर लगाने चले गए तो जनता आक्रोशित है कर्मचारियों को सही सलामत वापस नहीं आने देगी। नीमकाथाना उपखंड में हर गांव ढाणी में स्मार्ट मीटर को लेकर भयंकर विरोध है 8 अगस्त को नीमकाथाना ग्रामीण एईएन कार्यालय का घेराव किया जायेगा। 30 अगस्त तक संघर्ष समिति घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। माकपा जिला सचिव कॉमरेड ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 7 साल पहले कर्ज माफी आंदोलन में किसानों का पचास हजार तक का सहकारी कर्ज माफ हुआ। अब स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की है बिजली का मुद्दा देश के 150 करोड लोगों से जुड़ा हुआ मुद्दा है राजस्थान के नीमकाथाना, हनुमानगढ़, सीकर झुंझुनू, नागौर जिला सहित अनेक जिलों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ संघर्ष चल रहा है किसान सभा नेता रोशन लाल गुर्जर ने कहा कि नीमकाथाना जिला हटाकर, नगरपरिषद को नगरपालिका बनाकर ये बीजेपी वाले विकास की बात करते हैं स्मार्ट मीटर थोपकर विकास नहीं नीमकाथाना में विनाश का काम कर रहे हैं पूर्व सरपंच बीरबल काजला ने कहा कि चला की धरती संघर्षों की धरती रही है यहां स्मार्ट मीटर बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे सभा को गोपाल सैनी, ओमप्रकाश यादव, रोशन लाल गुर्जर, बीरबल काजला,सुरेंद्र खोखर, रवि शंकर वर्मा, फूलचंद सैनी, हरि सिंह झाझडिया, विनय प्रकाश सैनी, श्यामसुंदर सैनी, नथु राम सैनी, विजय सिंह गजराज, ओम प्रकाश नेहरा, जेपी वर्मा, गणपत राम मिठारवाल, पवन मील ने संबोधित किया बाद धरना स्थल पर सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम बिजली निजीकरण बंद करे, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, जेएन गुहाला को गुहाला जेएन ऑफिस पर बैठने के लिए पाबंद करे, गुहाला जीएसएस को शीघ्र चौकड़ी से जोड़ा जाए ताकि नांगल से होने वाली कटौती से बचा जा सके, रास्ते में खड़े व क्षतिग्रस्त खंभों को बदल जाए सहित छह सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन दिया गया बाद ओमप्रकाश सैनी, विजय सिंह गजराज के नेतृत्व में 18 सदस्यों की बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति सहायक अभियंता क्षेत्र चला गठित की गई व 30 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए पर्चे वितरित किए गए। धरने में श्रवण यादव, हरिसिंह कुड़ी, कैलाश सैनी, हरसा राम सैनी, रमेश सैनी, कमलेश सैनी, सुरेश सैनी, शिवराम लांबा, कैलाश सोनी, सूबेदार रामकुमार आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
338
comment0
Report
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
420
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
Advertisement
Back to top