Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
गणतंत्र दिवस से पहले Srinagar में सुरक्षा चेकिंग, शहर में तलाशी और मॉक ड्रिल
SBShowket Beigh
Jan 21, 2026 10:54:51
Srinagar,
Searches carried out in city outskirts, mock drill held at Srinagar Railway Station With Republic Day around the corner, security agencies in Srinagar city have intensified vigilance across the city, conducting searches and a mock drill to ensure seamless and incident-free celebrations. large-scale searches were carried out in several areas including Takanwari, Karnabal, Shallbug and Bakshipora on the outskirts of Srinagar. “Teams of Srinagar Police assisted by other security forces conducted thorough searches of residential houses, open fields and suspected areas as part of the heightened security measures ahead of January 26,” the operations are part of routine area domination and preventive exercises aimed at maintaining peace and thwarting any potential disruption during the national event. Meanwhile, a mock drill was also held at Srinagar Railway Station to assess coordination and emergency response readiness among multiple agencies. The exercise witnessed participation from police, railway protection personnel and disaster response teams. frisking and checking have been intensified at all major entry and exit points of the city, while additional checkpoints have been set up to monitor vehicular movement and maintain strict surveillance. Security agencies have appealed to the public to extend cooperation during the checks and promptly report any suspicious movement or unattended objects to the nearest police station
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 21, 2026 12:13:07
Saraiya, Uttar Pradesh:लखनऊ में बर्थडे पार्टी के दौरान मंच पर भड़क गए भीड़ की टिप्पणी पर पवन सिंह हुए गुस्से में जिसका वीडियो हो रहा है वायरल पवन सिंह ने माइक लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की लखनऊ की पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा कैमरे में कैद पावर सिंह स्टार की नाराजगी के बीच सुरक्षा ने संभाला माहौल भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के कार्यक्रम में उत्पन्न तनाव पवन सिंह बोले: “मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं” - इसके बाद भड़के जिसने पवन सिंह को मंच से भड़काया दर्शक और सुरक्षा ने मिलकर संभाला स्थिति फैंस ने साझा किया पवन सिंह का गुस्सा पावर स्टार की नाराजगी ने पार्टी को बना दिया चर्चा का विषय मंच पर पवन सिंह की नाराज प्रतिक्रिया ने पार्टी की रौनक को बदल दिया।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:08:08
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए दो सीपीयू,दो माउस,दो की-बोर्ड, दो यूपीएस और दो मॉनिटर बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार,जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद तिवारी और हिमांशु मिश्रा निवासी रामगंगा नगर कॉलोनी, थाना बिथरी चैनपुर शामिल हैं। दोनों को चोरी के माल के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया। मामले का खुलासा 20 जनवरी 2026 को उस समय हुआ,जब नालंदा पब्लिक स्कूल,डोहरा रोड से कंप्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच-पड़ताल के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्कूल में पेंटिंग का काम करते समय मौका पाकर चोरी की थी और सामान को स्कूल के पीछे खाली खेत में छिपा दिया था।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Jan 21, 2026 12:03:16
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश धान खरीदी में करोड़ों का घोटाला मामला दर्ज एंकर।जबलपुर की मझौली में श्रीजी वेयरहाउस में करोड़ों की फर्जी धान खरीदी का मामला सामने आया है जिसके बाद इस मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है बताया जाता है कि यहां पर बोरियों में 40 किलो की जगह 35 किलो धान भरी गई थी लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपए की धान की हेरा फेरी करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन इसकी शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर इसकी जांच संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन के नेतृत्व में की गई थी जो कि सही पाई गई जिसके बाद मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है बताया जाता है कि शासन को लगभग 3 करोड़ 50 लाख का चूना लगाने की योजना थी लेकिन प्रशासन की सतर्कता के चलते फिलहाल राजस्व की हानि शासन को नहीं हो सकी है और मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है श्रीजी वेयरहाउस पिपरिया में संचालित धान उपार्जन केंद्र में खरीदी केंद्र प्रभारी रत्नेश भट्ट और कम्प्यूटर ऑपरेटर अमन सेन द्वारा अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से धान का फर्जी उपार्जन किया गया था जिला कलेक्टर का कहना है कि इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बाइट राघवेंद्र सिंह कलेक्टर जिला जबलपुर
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Jan 21, 2026 12:03:00
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ट्रेंडिंग इन्वेस्टमेंट लिंक भेजकर फर्जी एप के माध्यम से लोगों को प्रॉफिट दिखाकर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं. पकड़े गये दोनों आरोपी सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में पति-पत्नी हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथियों की तलाश तेज कर दी है. शामली में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए एसपी एनपी सिंह के निर्देशानुसार टीम दबिश दे रही है. दोनों ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर फर्जी एप के जरिये निवेश का लालच देकर जॉइंट खाते में करोड़ों की धोखाधड़ी की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हिमांक प्रशांत कनव और सुरभि भार्गव बताए गए हैं; उनके साथियों के बारे में भी जानकारी जारी है. ये लोग टेलीग्राम और अन्य सोशल साइटों पर लिंक भेजकर शिकार करते थे; एक दिन में 41 लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया. फ्रॉड की कमाई पंजाब नेशनल बैंक के एक संयुक्त खाते में डाली गई थी. कुल मिलाकर करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी की गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 12:02:43
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में अवैध असलाधारी दबंगों का चल रहा रावण राज,, घटना सीसीटीवी में कैद उरई जालौन।। जालौन में घूम रहे अवैध असलाह लेकर दबंग जो भी सामने आ जाए। उसी के साथ के देते मारपीट। इन दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है। कि जालौन पुलिस भी इनके आगे नतमस्तक नजर आ रही है। पूरा मामला जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर उरई का है। जहां के रहने वाले देवसिंह पुत्र रामलखन सिंह ने उरई कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की है। कि उसके पिता रामलखन सिंह जो की थाना क्षेत्र क़े ग्राम अटरा कला क़े निवासी है ग्राम अटरा मे गांव क़े ही दबंग अभय प्रताप पुत्र द्रगपाल सिंह,आदित्य प्रकाश, अभिषेक, अनरुद्ध व अन्य ने उसके पिता को मार पीट कर मरणासन्न हालत मे छोड़कर भाग गये थे। प्राथी ने उक्त लोंगो खिलाफ चुर्खी थाने
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 21, 2026 12:02:38
Mathura, Uttar Pradesh:14 साल पुराने महेंद्र हत्याकांड में न्यायालय का बड़ा फैसला: 8 दोषियों को उम्रकैद और जुर्माना मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में 14 साल पहले हुए चर्चित महेंद्र हत्याकांड में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) डॉ. पल्लवी अग्रवाल की अदालत ने सभी 8 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने प्रत्येक दोषी पर 70-70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि जमा न करने पर दोषियों को अतिरिक्त सजा काटनी होगी。 क्या थी वारदात? घटना मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2011 की है। छाता थाना क्षेत्र के गांव खायरा में दो पक्ष जमीन के पुराने विवाद को लेकर आमने-सामने थे। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इसी बीच गांव के ही महेंद्र ने मानवता दिखाई और झगड़ा शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने पहुंच गए。 सीने में उतार दी थी गोली महेंद्र को क्या पता था कि शांति की उनकी कोशिश जानलेवा साबित होगी। मुकदमे के अनुसार, विवाद के दौरान मुख्य अभियुक्त गोपाल ने उकसाया, जिसके बाद रमाकांत ने अपनी बंदूक से महेंद्र के सीने में गोली उतार दी। लहूलुहान महेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया。 इन लोगों को कोर्ट ने भेजा जेल अदालत ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर सभी आठ आरोपियों को हत्या का दोषी माना। सजा पाने वालों में मुख्य साजिशकर्ता गोपाल और शूटर रमाकांत के अलावा श्रीकांत, नंदन, रामकिशन, हरदयाल, नटवर और हेतराम शामिल हैं。 सरकारी अधिवक्ता अवनीश उपाध्याय ने बताया, "यह फैसला समाज में कड़ा संदेश देगा। जमीन के विवाद में बेगुनाह की जान लेना अक्षम्य अपराध है। इस फैसले से न्यायपालिका पर आम जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।"
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jan 21, 2026 12:02:24
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट पुलिस ने सायबर ठगों की रणनीति का खुलासा करते हुए ऐसे बाईस म्यूअल बैंक अकाउंट की पहचान कर सीज कर दिया है जिनके माध्यम से सायबर ठग रुपयों का लेनदेन कर रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए सीएससी वैशाली सिंह ने बताया कि म्यूअल बैंक अकाउंट वो होते हैं जिनका इस्तेमाल अपराधी सायबर ठगी से प्राप्त अवैध रुपयों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए करते हैं. इसका उद्देश्य रुपयों के असल स्रोत को छुपाना होता है. इनमें बीस ऐसे बैंक खाते पर गए है जिनके खाताधारकों को रुपयों के लेनदेन की कोई जानकारी नहीं है जबकि दो बैंक खातों के संचालक को ट्रांजेक्शन की जानकारी थी. इन सभी के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं और इनको नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आवश्यकता पड़ने पर इनके खिलाफ एफआईआर की जाएगी. अभी तक इन बैंक खातों से लगभग पंद्रह लाख रुपए के लेनदेन की जानकारी सामने आई है.
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Jan 21, 2026 12:01:51
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 21, 2026 12:01:29
Munger, Bihar:मुंगेर में एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर लापता,खगड़िया रेलवे स्टेशन से मिली बुलेट,अपहरण की आशंका,एसपी के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित,सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे.\n\nमुंगेर:मुंगेर जिले में एसबीआई बैंक के एक अधिकारी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से हड़कंप मच गया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर कुमार मंगलवार देर शाम से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने बुधवार को कोतवाली थाना में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी के साथ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।\n\nमामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है। टीम में सदर एसडीपीओ के साथ जिला आसूचना इकाई (डीआईयू) को शामिल किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच में जुट गई है।परिजनों के अनुसार, नवल किशोर कुमार मंगलवार को शाम करीब चार बजे बैंक से ड्यूटी समाप्त कर निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रातभर परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। इसकी सूचना बैंक अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बैंक स्तर पर भी आसपास के जिलों में तलाश शुरू की गई। इसी दौरान रात करीब 11 बजे उनकी बुलेट मोटरसाइकिल खगड़िया जिले के रेलवे स्टेशन परिसर की पार्किंग में लावारिस हालत में बरामद हुई।परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब छह बजे नवल किशोर कुमार की अपने छोटे भाई पंकज कुमार से अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से उनका मोबाइल बंद है। करीब एक वर्ष पूर्व उनका स्थानांतरण मुंगेर एसबीआई की मुख्य शाखा में हुआ था। वे अपनी पत्नी सोनम कुमारी और दो बच्चों के साथ जमालपुर के गायत्री मोहल्ला में किराए के मकान में रहते थे। परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण किया गया है।\n\nघटना के बाद से नवल किशोर कुमार का पूरा परिवार सदमे में है, वहीं पुलिस हर बिंदु पर जांच करते हुए मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 21, 2026 12:00:39
Chittorgarh, Rajasthan:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज श्रीमंत शंकरदेव शोधपीठ के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा और राज्यपाल रमण डेका भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गोपाल कृष्ण भी मौजूद रहे. श्रीमंत शंकरदेव शोधपीठ के लोकार्पण समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया. उन्होंने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव का जन्म लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व असम में हुआ था. असम को मिनी भारत कहा जाता है क्योंकि वहां अनेक जनजातियां और विविध संस्कृतियां निवास करती हैं. उन सभी को जानने, समझने और शोध के माध्यम से समाज तक पहुंचाने के लिए इस शोधपीठ की शुरुआत की गई है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्रीमंत शंकरदेव के सामाजिक समरसता, भक्ति आंदोलन और सांस्कृतिक एकता के योगदान को याद करते हुए शोधपीठ को आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 21, 2026 12:00:13
Noida, Uttar Pradesh:J&K हज कमेटी, ज़िला प्रशासन राजौरी ने 169 तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और सुचारू पवित्र यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक हज ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। राजौरी, 21 जनवरी: एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आध्यात्मिक रूप से संतोषजनक हज यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, जम्मू और कश्मीर हज कमेटी ने ज़िला प्रशासन राजौरी के समन्वय से, राजौरी के राजकुमार थापा डाक बंगले में 169 तीर्थयात्रियों के लिए एक व्यापक हज ओरिएंटेशन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम तीर्थयात्रियों को पवित्र यात्रा पर जाने से पहले ज़रूरी तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया था। हज प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को साथ ले जाने वाली ज़रूरी चीज़ों, यात्रा दस्तावेज़ों, स्वास्थ्य और स्वच्छता सावधानियों, और हज के दौरान बनाए जाने वाले अनुशासन के बारे में बताया। उन तीर्थयात्रियों को भी विस्तृत निर्देश दिए गए जो पहली बार हवाई यात्रा करेंगे, जिसमें एयरपोर्ट की प्रक्रियाएं, सुरक्षा जांच, सामान की सीमा और उड़ानों के दौरान सामान्य व्यवहार शामिल है। सऊदी अरब में रहने से संबंधित मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान दिया गया। तीर्थयात्रियों को सिखाया गया कि बड़ी भीड़ में अपना और साथी हाजियों का ख्याल कैसे रखें, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कैसे करें, और समूह के सदस्यों के साथ समन्वय कैसे बनाए रखें। उन्हें यह भी बताया गया कि अगर कोई तीर्थयात्री रास्ता भटक जाता है या परिवार का कोई सदस्य अलग हो जाता है, तो क्या कदम उठाने हैं, जिसमें नामित अधिकारियों, हेल्प डेस्क और हज अधिकारियों से मदद लेना शामिल है। इसके अलावा, प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया, संचार, और तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए हज कमेटी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को भी शामिल किया गया। मीडिया से बात करते हुए, हज कमेटी के प्रशिक्षकों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कहा कि ऐसे ओरिएंटेशन कार्यक्रम तीर्थयात्रियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं, जिससे वे आत्मविश्वास, सुरक्षा और अनुशासन के साथ हज कर सकें, और पूरी यात्रा के दौरान सुचारू समन्वय सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
Jan 21, 2026 11:59:31
Jalalpur, Uttar Pradesh:जलालपुर, अम्बेडकर नगर। श्रीरामलीला मैदान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा माँ की महिमा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामचरितमानस पाठ के विधि-विधान से पूजन-अर्चन के साथ हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धार्मिक सौहार्द, सामाजिक समरसता और सामुदायिक एकता को सुदृढ़ करना है। आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण और आध्यात्मिक उल्लास बना हुआ है। श्री रामचरितमानस पाठ के उपरांत गुरुवार को हवन एवं सामुदायिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था रहेगी।
2
comment0
Report
Jan 21, 2026 11:57:51
Orai, Uttar Pradesh:स्लग- डीएम जालौन की संवेदनशीलता से 8 साल की राधिका के सपने होंगे पूरे, सराहनीय पहल रिपोर्ट- अखिलेश सिंह प्लेस-जालौन यूपी डेट-21-01-2026 एंकर शासन के मंशा के अनुरूप जालौन जिले में जन चौपाल का आयोजन कर जिला प्रशासन पात्रों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड रामपुरा के ग्राम पंचायत कंझारी में आयोजित हुई एक जनचौपाल का नजारा पल भर में बदल गया, जब 8 साल की एक नन्ही, मासूम लड़की राधिका मंच पर पहुंची। दबी आवाज के साथ उसने अधिकारियों से अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई। राधिका ने कहा कि "उसकी माँ का देहांत हो चुका है और पिता ने उसे छोड़ दिया है, जिसके बाद से वह अकेली और असहाय है। लेकिन, इसके बावजूद उसका सपना है कि वह पढ़-लिखकर एक बड़ी अफसर बने"। इतना सुनने के बाद वहाँ मौजूद जिलाधिका
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top