Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
अनिता चंदपुरी ने इltija मुфти के ट्वीट पर पलटवार; 2019 के बाद का फर्क, कश्मीर में शांति और विकास
SBShowket Beigh
Nov 19, 2025 10:46:08
Srinagar,
BJP State Secretary Anita Chandpuri on Tuesday hit back at PDP leader Iltija Mufti’s recent tweet, stating that such comments ignore the ground realities of a transformed Jammu & Kashmir. Chandpuri said Iltija must “realise the difference between the two times — one before 2019 and one after 2019,” asserting that the era of shutdowns, street violence and disruption is now “dead past and history.” She said BJP brought tangible development, strengthened grassroots democracy, and restored public confidence, unlike PDP’s previous political tenures that “pushed people’s lives on stake by nurturing instability.” Chandpuri added that tweeting narratives portraying Kashmiris as trapped or directionless is nothing but “instigation and provocation,” aimed at reviving outdated politics. She urged PDP to introspect on its past role instead of misleading youth with divisive commentary.
169
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 19, 2025 11:59:15
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 11:57:50
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 19, 2025 11:52:45
Firozabad, Uttar Pradesh:उत्तर मध्य रेलवे के जीएम का निरीक्षण ANC --यूपी के फिरोजाबाद में आज उत्तर मध्य रेलवे के जीएम और डीआरएम ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का अधीनस्थों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रमुख सचिव अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे । जब जीएम ने ज्ञापन नहीं लिया तो कार्यकर्ता जीएम के परख निरीक्षण वाहन के सामने पटरियों पर बैठ गए। बाद में जीएम ने ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। Vo - शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर जीएम नरेश पाल सिंह और डीआरएम रजनीश अग्रवाल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने स्टेशन पर अमृत भारत योजना से जुड़े निर्माण और सुधार कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्माण कार्य को देख कर नाराजगी व्यक्त की और प्रतीक्षालय में लगे पंखों को अच्छी कंपनी के लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारी अपनी मांगों के लेकर सुबह से स्टेशन पर धरना दे रहे थे। जब जीएम से ज्ञापन नहीं लिया तो किसान संगठन के नेता परख निरीक्षण वाहन के सामने पटरियों पर बैठ गए। स्थिति संभालने के लिए रेलवे अधिकारियों ने बातचीत की। बाद में जीएम ने किसानों का ज्ञापन लिया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 19, 2025 11:52:02
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 19, 2025 11:51:47
Jaipur, Rajasthan:अपार्टमेंट एक, अवैध पेयजल कनेक्शन 60 के पार. ये कहानी है कि जयपुर के रत्नागिरी अपार्टमेंट में अवैध पेयजल कनेक्शनों की. जगतपुरा की इंद्रा गांधी नगर अपार्टमेंट में 68 अवैध कनेक्शन का जखीरा मिला. जी मीडिया की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर अवैध कनेक्शन की सच्चाई जानी तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. चुनिंदा कनेक्शन को छोड़कर अधिकतर पेयजल कनेक्शन ही नहीं मिल रहे. यानि फ्लैट्स में अवैध रूप से पानी की सप्लाई की जा रही है. एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि सहायक अभियंता अंबिका पालावत ने इस संबंध में नोटिस थमाकर 3 दिन में अवैध कनेक्शन नहीं काटे तो उनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इससे पहले भी अवैध कनेक्शन की कई शिकायते मिली. वॉकथू-मौके से. बाइट-भावना मीणा, एक्सईएन, पिंक डिवीजन. इस खबर की फीड ओएफसी से BJPR_RATNAGIRI_R स्लग से भेजी गई है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 19, 2025 11:51:23
Jaipur, Rajasthan:Anchor: राज्य के शहरी विकास और आवासीय योजनाओं को नई दिशा देने के लिए बुधवार को स्वायत्त शासन भवन में रूडसिको बोर्ड की 61वीं बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की। बैठक में शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, आमजन के लिए आवास उपलब्ध कराने और वित्तीय प्रावधानों को मजबूत करने से जुड़े कई अहम निर्णय लिये गए। मंत्री खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के आवास के सपने को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आ रही चुनौतियों का गहन विश्लेषण कर ठोस कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही अधिकारियों को गुणवत्ता, गति और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक मंडल और सीएसआर समिति बैठक के स्वीकृत मिनट्स की पुष्टि की गई। बोर्ड ने निदेशकों की नियुक्ति-पदत्याग संबंधी औपचारिकताओं को हरी झंडी दी और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में आवश्यक ई-फॉर्म दाखिल करने को भी मंजूरी दी। वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक सामान्य बैठक के समय-विस्तार को भी बोर्ड ने स्वीकृत किया। शहरी निकायों और राज्य के लिए फंडिंग प्रावधानों पर बड़ा निर्णय लेते हुए बोर्ड ने एएमआरयूटी 2.0 के तहत आरयूडीएफ-द्वितीय में 2,000 करोड़ और बजट घोषणाओं 2024-25 और 2025-26 के लिए 1,106 करोड़ मंजूर किए। साथ ही रूडसिको और राविल में स्वीकृत पदों का भी संज्ञान लिया गया। आरयूआईडीपी से जुड़े मामलों में बांसवाड़ा नगर के लिए संशोधित एएंडएफ स्वीकृति, नवलगढ़ के लिए अनुबंध पुरस्कार, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आंतरिक ऑडिटर नियुक्ति और अंतिम खातों की तैयारी के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म की सेवाएं लेने को मंजूरी दी गई। बैठक में रूडसिको (यूआई एवं एच) और आरयूआईडीपी की सभी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी विचार किया गया।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 19, 2025 11:50:59
Chatra, Jharkhand:सीआईडी आईजी पहुंचे चतरा, अधिकारियों के साथ बैठक कर अफीम विनष्टीकरण का दिया निर्देश चतरा : सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज बुधवार को चतरा पहुंचें। उनके साथ बोकारो असीजी सुनील भाष्कर भी थे। दोनों अधिकारियों ने चतरा एवं हज़ारीबाग के  डीसी, एसपी, एसडीपीओ ओर थाना प्रभारियों के बैठक की। इस दौरान सीआईडी आईजी ने कहा कि अवैध अफीम की खेती को पूरी तरह समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कड़ाई से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले में चल रहे विनष्टीकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही पिछले वर्षों के मामलों की भी जांच-पड़ताल कर आगे की रणनीति तय की गई। आईजी ने कहा कि पिछले वर्ष चतरा जिले से नवंबर महीने में ही बड़े स्तर पर विनष्टीकरण की शुरुआत की गई थी, जिसके अंतर्गत 27 हजार एकड़ में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया था। इस वर्ष भी अभियान का शुभारंभ हो चुका है और उसी व्यवस्थित तरीके से खेतों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अफीम की खेती या इससे जुड़े किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नारकोटिक्स मामलों को लेकर सरकार अत्यधिक गंभीर है। इसी कड़ी में चतरा जिले में एक व्यक्ति की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है, जबकि सात से आठ अन्य संदिग्धों की संपत्ति चिन्हित की जा रही है। आईजी ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में शामिल सफेदपोश लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में साइबर सुरक्षा और साइबर फ्रॉड को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। आईजी ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस द्वारा विकसित साइबर एप को देशभर की पुलिस उपयोग कर रही है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल रही है।अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अफीम खेती के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ साइबर अपराध पर भी कड़ी नजर रखी जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाए और ग्रामीणों को अवैध खेती के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में चतरा और हजारीबाग पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी हजारीबाग अंजनी अंजन, दोनों जिलों के एसडीपीओ तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 19, 2025 11:50:20
Jaipur, Rajasthan:खबर--TV व हाईपर जिले-कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इनफॉरमर-राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:-बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ शहर में लगातार बढ़ रही पेयजल संकट की समस्या को लेकर बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार राजेंद्र मोहन को ज्ञापन सौंपकर स्थिति को गंभीरता से लेने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि बहरोड़ शहर में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। शहर के अधिकांश बोरिंग फेल हो चुके हैं, जिससे नागरिकों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा कई बार नए बोरिंग कराने के प्रयास किए गए, लेकिन हजारों फीट नीचे तक खुदाई करने के बावजूद पानी नहीं मिला। इस समस्या को लेकर जब बहरोड़ के विधायक डॉ. जसवंत यादव ने राज्य सरकार को अवगत कराया, तो सरकार ने समाधान के तौर पर सोतनालाअ क्षेत्र में बोरिंग कराकर वहां से बहरोड़ शहर में पानी सप्लाई करने की योजना बनाई थी। भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम से विनम्र निवेदन किया कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी इस समस्या का गंभीरता से संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत यादव, जिला महामंत्री संजय यादव, देवेंद्र यादव, शिवचरण यादव, अमित शर्मा, संजय शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बाइट: प्रशांत यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष.....
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 19, 2025 11:49:59
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी शहर का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर ने शहर के मुख्य बाजार, चौराहों और वार्डों की तरफ जाने वाले रास्तों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी, कचरे के ढेर और टूटी सड़कों को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर परिषद के एक्सईएन दीपक मीणा को साफ शब्दों में कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और शहर की मूलभूत व्यवस्था में तुरंत सुधार दिखना चाहिए। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए थे कि अगर जिम्मेदारी नहीं निभाई जा रही है तो अधिकारी खुद निर्णय लें। स्थानीय लोगों ने भी कलेक्टर को बताया कि वे कई बार सफाई और सड़क मरम्मत को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही सुधार की कार्ययोजना बनाने को कहा और टीम को जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के कुछ घंटे बाद नगरपरिषद ने शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर के साथ नगरपरिषद टीम बाजार क्षेत्र में पहुंची और कई अस्थायी ढांचों को हटाया। प्रशासन का कहना है कि ये कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश के बाद की गई है। हालांकि, कई दुकानदारों ने इसे गलत बताया। उनका कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद दुकानें निशाने पर ली जा रही हैं और इन्हें अतिक्रमण नहीं माना जा सकता। दूसरी तरफ एक्सईएन दीपक मीणा ने कहा कि कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। शहर में आज पूरे दिन प्रशासन की सख्ती चर्चा का विषय बनी रही।
34
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 19, 2025 11:49:45
Noida, Uttar Pradesh:Virendraa Sachdeva Virend_Sachdeva आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, भारत के राष्ट्रगौरव माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मैंने उन्हें बिहार में NDA की ऐतिहासिक व प्रचंड विजय के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उनका स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया। माननीय प्रधानमंत्री जी से हर भेंट हमारे लिए केवल एक मुलाकात नहीं, बल्कि नई ऊर्जा, प्रेरणा और ‘राष्ट्र व संगठन सर्वोपरि’ की भावना को आत्मसात करने का अवसर होती है। उनका अद्भुत नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण हम सभी के लिए सतत प्रेरक है। आज की इस भेंट ने जनसेवा और देश व दिल्ली के विकास के प्रति हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ किया है। आभार
41
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 19, 2025 11:49:36
Rewari, Haryana:रेवाड़ी जिले के गांव कनुका के रहने वाले सुभाष चंद जो की एक फैक्ट्री में काम करते थे। 2021 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी। इसके बाद वह घर पर ही भैंस का काम करते थे। 2023 में 60 वर्ष के होने के बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग में बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन किया। लेकिन उनकी पेंशन नहीं बन पाई। जब वह समाज कल्याण विभाग जाते तो उन्हें क्रीड़ विभाग भेज दिया जाता। और जब क्रीड़ विभाग आते हैं। तो उन्हें कुछ बात करके समाज कल्याण विभाग भेज दिया जाता। इसी तरह 2023 के बाद विभाग खेल खेलता रहा और बुजुर्ग अपनी पेंशन बनवाने के लिए भटकता रहा। इसके बाद बुजुर्ग ने ज़ी न्यूज़ हेल्पलाइन पर अपनी समस्या दर्ज कराई। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को फोन कर बात की गई और उनसे बुढ़ापा पेंशन न बनाने की वजह पूछी गई। जब टालमटोल नजर आई तो जी मीडिया की टीम ग्राउंड लेवल पर पीड़ित के साथ क्रीड़ विभाग में पहुंची और उनकी समस्या का समाधान निकाला। बुजुर्ग द्वारा अब दसवीं के सर्टिफिकेट से कलेक्शन के लिए फाइल जमा कर दी गई है। जो 2 से 3 दिन में वेरीफाई करके बुजुर्ग की पेंशन बना दी जाएगी। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग जो 2023 से लगातार चक्कर काट रहे थे संतुष्ट नजर आए और उन्होंने जी मीडिया का धन्यवाद किया।
95
comment0
Report
Advertisement
Back to top