Back
SpiceJet Achieves Zero Level 1 Safety Findings: A Historic Milestone!
APAmbarish Pandey
Aug 05, 2025 11:04:05
Delhi, Delhi
SpiceJet Records Zero Level 1 Safety Findings in DGCA Safety Audits Over the Last One Year
Happy to be recognised as India’s safe airline, says SpiceJet
GURUGRAM, August 5, 2025: SpiceJet is proud to share that as per the Directorate General of Civil Aviation’s (DGCA) recent safety audit findings covering all scheduled airlines over the last one year, the airline recorded nil Level 1 findings – the most serious category of observations in such audits.
Safety has always been paramount at SpiceJet, and this outcome is a strong endorsement of the airline’s robust safety culture, strict adherence to regulatory requirements, and alignment with global best practices in aviation safety.
SpiceJet is deeply committed to upholding the highest safety standards in every aspect of its operations and the DGCA’s findings reaffirm our focus on operational excellence, compliance, and global best practices.
Earlier in March this year, SpiceJet successfully renewed its prestigious IATA Operational Safety Audit (IOSA) certification, a globally recognised benchmark for operational safety, valid until March 2027. The IOSA audit, conducted by the International Air Transport Association (IATA), is a rigorous, internationally accepted evaluation of an airline’s operational management and control systems. This achievement further reaffirms SpiceJet's unwavering commitment to maintaining the highest safety and operational standards.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 06, 2025 05:38:23Mirzapur, Hathazari, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर) :गङ्गा अब भी खतरे के निशान से 2 फिट ऊपर है ।इस बाढ़ के बीच बच्चों का जानलेवा स्टंट देखने को मिल रहा है मीरजापुर में गंगा नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है लेकिन जगह जगह कही राजपुर में हाई टेंशन पोल से तो कही नार घाट के छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगा रहे है बच्चे । सब जगह गङ्गा का पानी भरा हुआ है कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना इस तरह कई घटना घट चुकी है ।
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 06, 2025 05:36:22Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में बालाजी मंदिर तोड़ने के ख़िलाफ़ एकजुट हुए सामाजिक संगठन।
कसार गांव के पास बन रहा था बालाजी मंदिर।
डीटीपी विभाग ने मंदिर को अवैध बताते हुए तोड़ा है।
भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जसबीर सैनी पर मंदिर की शिकायत कर तुड़वाने के आरोप।
जसबीर सैनी के ख़िलाफ़ शिकायत देने सेक्टर छह थाने पहुंचे सामाजिक संगठन।
मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग।
मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी की शिकायत।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मंदिर तोड़ने के ख़िलाफ़ हुए थाने मैं इकट्ठा।
मुख्यमंत्री से जसबीर सैनी और डीटीपी की शिकायत भी की।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में बालाजी मंदिर तोड़ने के खिलाफ सामाजिक संगठन एकजुट हो रहे हैं। डीटीपी विभाग ने कसार गांव के पास बन रहे बालाजी मंदिर को अवैध बता कर पीला पंजा चलाया था और निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया गया। अब इसके खिलाफ शहर भर के सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारी सदस्य एवं बहादुरगढ़ नगर परिषद का चुनाव हार चुके एक पार्षद पर यह मंदिर तुड़वाने का आरोप लगा है। इसके खिलाफ बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दी गई है। इसके साथ ही डीटीपी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
दरअसल बहादुरगढ़ के कसार गांव के पास एक अवैध कालोनी काटी जा रही है और इसी के परिसर में एक बालाजी मंदिर भी बनाया जा रहा था। डीटीपी विभाग अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने के लिए गयी थी। विभाग की टीम ने कॉलोनी के साथ-साथ निर्माणाधीन बालाजी मंदिर की दीवारों और पिलरों को गिरा दिया। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा। बहादुरगढ़ शहर के सामाजिक संगठनों ने डीटीपी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बहादुरगढ़ के पूर्व पार्षद एवं नगर परिषद का पिछला चुनाव हार चुके भाजपा नेता जसबीर सैनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सामाजिक संगठनों ने मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाने में शहर भर के भाजपा नेता और सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। मंदिर तोड़ने और तुड़वाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली को भी शिकायत सौंपी गई है। एक तरफ जहां डीटीपी विभाग की टीम ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया है। जिसमें निर्माणाधीन बालाजी मंदिर पर भी कार्रवाई की गई है। तो वहीं इस कार्रवाई के पीछे भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं नगर परिषद का चुनाव हार चुके पूर्व परिषद जसवीर सैनी का नाम सामने आया है। ऐसे में अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है।
बाइट:- सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय भाजपा नेता।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 06, 2025 05:35:40Dholpur, Rajasthan:
खेत में चर रही भैंसो के विवाद को लेकर झगड़ा,लाठी-डंडो के हमले में युवक घायल
सदर थाना क्षेत्र के तामोटी गांव की घटना,पुलिस कर रही मामले की जांच
बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के तामोटी गांव में खेत में चर रही भैंसों को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग का मामला सामने आया है। घटना में एक पक्ष का युवक बुरी तरह घायल हुआ है। जिसे बाड़ी अस्पताल से धौलपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा सदर थाने में रिपोर्ट दी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार तामोटी गांव निवासी उदयभान का 21 वर्षीय पुत्र राहुल गुर्जर कछपुरा मोड तिवरिया के पास स्थित अपने खेतों में बाजरे की फसल को देखने गया था। जहां पास के गांव इब्राहिमपुर के मदन पुत्र प्यारे गुर्जर की भैंस खेत में चर रही थी। जिसका उसने विरोध किया और भैंसों को भागने लगा तो पास में खड़े लोगों द्वारा गालियां दी गई। जिससे झगड़ा हो गया।
इस दौरान इब्राहिमपुर से फोन करके कुछ लोगों को बुलाया और लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें राहुल पुत्र उदयभान बुरी तरह घायल हो गया। बाद में पहुंचे परिजनों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया और घायल को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। घटना को लेकर घायल राहुल के ताऊ विजय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 06, 2025 05:35:32Panipat, Haryana:
5 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
AI से इन्फ्लुएंसर युवतियों का अश्लील वीडियो बना वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियों का वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को साइबर अपराध थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युद्ध द्वारा लड़के पर एडल्ट पोस्ट करने की रंजिश में आरोपी ने AI की मदद से तीनों इनफ्लुएंसर युवतियों का अश्लील वीडियो बनाया।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि हांसी के रहने वाले इस आरोपी को साइबर थाने के एसएच्ओ अजय की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने तीन युवतियों का AI मदद से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था । सतीश वत्स ने जानकारी दी की तीनों इनफ्लुएंसर युवतियों ने किसी लड़के की पोस्ट पर एडल्ट कमेंट किए थे उसका बदला लेने के लिए आरोपी ने तीनो का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया ।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने युवतियों से पैसे मांगने का भी मामला सामने नहीं आया है।
बता दे कि पानीपत की दो और हिसार क्षेत्र की एक एन्फ्लुएंसर की जून में आरोपी ने असल वीडियो को एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया था। उसने आईडी चेक की तो उसमें अश्लील वीडियो अपलोड था, ये वीडियो तीनों युवतियों के थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दी और यूजर से वीडियो डिलीट करने के बारे में कहा, लेकिन उसने उल्टा हिसार वाली युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने युवती को कहा कि वह अपनी अपलोड वीडियो को डिलीट कर दे, वरना वह और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देगा। रुपए मांगे। डरकर 20 वीडियो डिलीट कर दिए। पानीपत निवासी दोनों युवतियों को भी वीडियो डिलीट कराने के लिए कहा। जिसके बाद दोनों युवतियों ने साइबर अपराध थाना पुलिस पानीपत को लिखित शिकायत दी थी।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 06, 2025 05:35:11Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी प्रयागराज में आई बाढ़ पर शुरू हुई पोस्टर वाली सियासत,
सपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी और महापौर को बताया गया गुमशुदा,
पोस्टर के जरिए बाढ़ के बीच पीड़ितों की उपेक्षा का लगाया आरोप,
पोस्टर में लिखा गया है कि गुमशुदा नेता क्या अब वापस आएंगे,
कुंभ में हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के दावों को लेकर भी सवाल उठाए हैं,
20 हजार करोड़ रुपए कुंभ में खर्च हुए और बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ भी नहीं,
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया है पोस्टर।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज बाढ़ की त्रासदी से गुजर रहा है। गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ के चलते लोग घरों से पलायन कर चुके हैं। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रयागराज में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महापौर गणेश केशरवानी को गुमशुदा बताया गया है। समाजवादी छात्रसभा के नेता सद्दाम अंसारी ने पोस्टर लगाया है। पोस्टर में लिखा गया है कि कुंभ के दौरान हजारों करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन बाढ़ की विभीषिका के दौरान न तो पीड़ितों को मदद मिल रही है और न ही नेता बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सीधे तौर पर कहें तो प्रयागराज में आई बाढ़ के जरिए अखिलेश यादव जहां सत्ता पर निशाना साथ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक दांव भी खेलना शुरू कर दिया है।
वॉक थ्रू... पोस्टर दिखाते हुए
बाइट -- सद्दाम अंसारी, महासचिव, समाजवादी छात्रसभा (पोस्टर लगाने वाले नेता)
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 06, 2025 05:34:39Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालोर शिव सेना (UBT) ने सुंदेलाव तालाब में बढ़ती गंदगी और सीवरेज की समस्या को लेकर नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित और शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार के नेतृत्व में शिव सेना पदाधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया और स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया। पुरोहित ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से नगर परिषद का सीवरेज पानी सीधे सुंदेलाव तालाब में जा रहा है, जिससे भयंकर बदबू और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जालोर नगर परिषद को भारी बजट मिला है, लेकिन उसका उपयोग जनता को दिख नहीं रहा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो शिव सैनिक अधिकारी का मुंह स्याही से काला करेंगे और परिषद के बाहर लोकतांत्रिक प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान मिश्रीमल परिहार, कैलाश माली, नारायण सिंह राजपुरोहित, पूनमाराम सोलंकी, रामसिंह राव, भरत सोलंकी और नरपत मेघवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 06, 2025 05:34:19Ganderbal, :
Ganderbal, August 6: The Annual Urs Mubarak of Hazrat Syed Qamari-ud-Din Bukhari (R.A) commenced at his shrine in Reshipora Saloora, Ganderbal, with great religious devotion and enthusiasm.
Thousands of devotees from different parts of Kashmir thronged the shrine to pay their respects and seek blessings. The night-long Shab-e-Khawani and Dua were held, marked by spiritual recitations and prayers.
Prominent Islamic scholar Molana Abdul Rashid Dawood was present on the occasion. He addressed the gathering and highlighted the life, spiritual journey, and teachings of Hazrat Syed Qamari-ud-Din Bukhari (R.A), urging people to follow the path of love, peace, and service to humanity as taught by the saint.
To ensure smooth conduct of the Urs, the district administration has made all necessary arrangements for the devotees, including facilities for sanitation, water, and security.
Byte2:-Local Resident _Gulam Qadir.
Byte2:-Chairman Qamria Muslim Waqf Trust Saloora, Ganderbal, and former chief secretary Sheikh Ghulam Rasool.
Byte3:-Prominent Islamic scholar Molana Abdul Rashid Dawood .....
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 06, 2025 05:34:15Srinagar, :
सिन्हा उपराज्यपाल पद पर बने रहेंगे।
वर्तमान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यकाल को लेकर चल रही अटकलों के विपरीत, भारत का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि जम्मू-कश्मीर सहित किसी भी केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं है और 5 वर्ष से अधिक हो सकता है।
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि संविधान स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है कि किसी भी राज्य के राज्यपाल का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है, लेकिन यह दस्तावेज़ किसी भी केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल के कार्यकाल के बारे में कुछ नहीं कहता।
संविधान का अनुच्छेद 156 राज्यपाल के कार्यकाल को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है। हालाँकि यह कहता है कि राज्यपाल "राष्ट्रपति की इच्छा पर्यन्त" पद धारण करता है, लेकिन यह पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष का कार्यकाल भी निर्दिष्ट करता है। राज्यपाल तब तक पद पर बने रहते हैं जब तक उनका उत्तराधिकारी पदभार ग्रहण नहीं कर लेता, भले ही उनका पाँच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया हो।
विशेषज्ञों ने कहा, "अनुच्छेद 239, जो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से संबंधित है, स्पष्ट रूप से कहता है कि प्रत्येक केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा, उस सीमा तक जैसा वह उचित समझे, एक प्रशासक (जो एलजी हो सकता है) के माध्यम से जिसे वह ऐसे पदनाम के साथ नियुक्त करेगा जैसा वह निर्दिष्ट कर सकता है", उन्होंने आगे कहा, "प्रशासक राष्ट्रपति की इच्छा पर्यन्त पद धारण करता है, जिसका अर्थ है कि उनका कार्यकाल निश्चित नहीं है"।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 06, 2025 05:34:040
Report
Bharargaon, Uttarakhand:
उत्तरकाशी में मंगवार को आए सैलाब में कई मकान, होटल और होमस्टे मलबे की ढ़ेर में तब्दील हो गए, उधर एक तस्वीर चर्चा का विषय बना हुआ है…बादल फटने के बाद आए सैलाब में ए कार बह गई, कार में सवार थे कई लोग, अभी कार कुछ भी पता नहीं चल सका है…कार लापता है…उसमें सवार लोग जिंदा है या नहीं कुछ नहीं….उधर रूद्रपुर में भी बारिश को बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है…मौसम विभाग के यलो और आरेंज अर्ल्ट जारी किया है
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 06, 2025 05:33:25Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*करतब बाज दरोगा साहब*
- अखाड़ों में सब इंस्पेक्टर की तलवार बाजी देख आप भी दंग रह जाएंगे.....
- एमपी के मंदसोर से करतब बाज पुलिस वाले की विडियो सोशल मिडिया पर है।
- भगवान भोलेनाथ की सवारी का था, सवारी के दौरान भोले के भक्त नाचते-गाते झुमते और जयकारों के साथ अखाड़ों का प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे थे तभी इसी बीच मौजूद सब इंस्पेक्टर ने भी जमकर तलवारबाजी और अखाड़े का प्रदर्शन किया, दरोगा साहब के करतब देख लोग भी दंग रह गए।
- दरअशल मंदसोर के सितामऊ नगर में भगवान भोले की सवारी के दौरान चल रहें अखाड़ो के बीच नगर के थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भीमसिंह राठौर ने भी जब अखाड़ो के बीच तलवार और डंडा उठाकर घुमाया तो लोग दंग रह गए और तालियां बजाने लगे, खैर दरोगा साहब की यह करतब बाजी पहली बार नहीं है, इससे पहले भी अखाड़े में इसी तरह करतब और जन्माष्टमी के मौके पर नारियल से मटकी फोडने की तस्वीरें इनकी वायरल हो चुकी है। फिलहाल महादेव की सवारी के बीच तलवारबाजी के करतब की यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
(वीडियो अटैच 2C)
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 06, 2025 05:33:16Mumbai, Maharashtra:
कोर्ट में सुनवाई के चलते आज दादर में होने वाले प्रोटेस्ट को कैंसिल कर दिया गया
कबूतर को दाना खिलाने पर लगी रोक और दाना डालने पर दर्ज होने वाली FIR के ख़िलाफ़ होने वाला था प्रोटेस्ट
हिंदू संगठन और जैन समाज से जुड़े लोग आज दादर में प्रोटेस्ट करने वाले थे
दादर क़बूरतख़ाने के पास होने वाला था प्रोटेस्ट
कबूतरों को दाना नहीं देने के हाई कोर्ट के फैसले के बाद लगातार जैन और हिंदू समाज से जुड़े पंक्षी प्रेमी अलग अलग फोरम पर अपनी नाराज़गी रख रहे थे
जिसके बाद सरकार ने बीएमसी और सरकारी अधिकारियों को कोर्ट में पक्ष मजबूती से रखने के लिए आदेश दिया
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 06, 2025 05:33:10Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद–बोकारो मुख्य मार्ग पर केंदुआ बाजार स्थित श्रीराम टी स्टाल के पास एक भीषण सड़क हादसे में 55 वर्षीय जगदीश सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केंदुआ निवासी जगदीश सिंह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर धनबाद–बोकारो मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। फिलहाल स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की पुलिस लोगो को समझने का कर रही प्रयास।
बाइट -- कृष्णा राउत(पूर्व पार्षद)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 06, 2025 05:33:03Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के गुना में हिन्दू संगठन का बवाल,असामाजिक तत्वों के गाय के मुंह छेद कर ताला लगने से भड़के लोग*
- एमपी के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...
- जहां पर असामाजिक तत्वों ने गोवंश के मुंह में छेद कर साइकिल का ताला लगा दिया...
- घटना गुना जिले के मकसूदन गढ़ के जामनेर गांव की है...
- जैसे ही गाय के मुंह में ताला लगा हिंदू संगठन के लोगों ने देखा तो तत्काल सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे...
- तस्वीर बताती है कि गोवंश के साथ निर्ममता और अमानवीय व्यवहार हुआ है सवाल यह की कभी एमपी के रीवा में गाय को ई रिक्शा से बांधकर 5 किलोमीटर घसीटा जाता है तो अब गुना में मुंह में ताला लगाना यह कौन सा मिशन कम कर रहा है...
(ज्ञापन)
(विसुअल)
(विसुअल अटैच 2c)
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 06, 2025 05:32:44Nainital, Uttarakhand:
एंकर - उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद नैनीताल जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिला अधिकारी ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। खासकर नालों, नदी किनारे बसे क्षेत्रों और भूस्खलन संभावित जोनों में तत्काल मुनादी कराने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को समय रहते सतर्क किया जा सके। मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने स्नोव्यू (7 नंबर), खैरना बाजार, रामनगर तथा हल्द्वानी के नालों के पास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। इसके अलावा, भीमताल के निचले क्षेत्रों और रामगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों और आपदा राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में रामगढ़ नाले, शिप्रा नदी और कोसी नदी ने खैरना बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। इस बार ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है और चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन या कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
वहीं बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद नैनीताल हल्द्वानी कालाढूंगी और भवाली मार्ग पर लगातार भूस्खलन हो रहा है।
बाइट - वंदना सिंह,डीएम नैनीताल।
0
Report