Back
ग्वालियर में बिजली गिरने से सोते व्यक्ति की मौत, जानें पूरी कहानी!
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर के डबरा इलाके में
आसमान से गिरी बिजली घर की छत में लगी पटिया टूटी नीचे सो रहे एक व्यक्ति की मौत।
भितरवार क्षेत्र के जनकपुर गांव की घटना।
मृतक राजेंद्र रावत के शव को पीएम के लिए भेजा।
देर रात लगातार बारिश के साथ बिजली कड़कती रही।
रात करीब 3 बजे हुआ हादसा।
बिजली के गिरने से हुआ हादसा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
अमेठी।
अमेठी में अग्नि पीड़ितों के लिए यूपी सरकार की बड़ी सौगात।
अग्नि पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं से किया जाएगा आच्छादित
यूपी में पहली बार अमेठी में अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किया जाएगा विस्थापित
16 परिवारों को आवास शौचालय सोलर लाइट रास्ते का कराया जा रहा निर्माण।
जिला अधिकारी ने मौके पर जाकर किया स्थलीय निरीक्षण
दो माह पूर्व आग लगने से दलित बस्ती में 16 घरों की गृहस्थी जल कर हो गई थी राख
पन्नी छप्पर डाल कर जीवन यापन करने को मजबूर है पीड़ित परिवार
जिले के बैसडा गांव का है पूरा मामला।
0
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
स्कूल में नहीं बना मध्याह्न भोजन, बच्चे रहे भूखे
शिक्षक ने कहा कि पैसे न होने से भोजन बनाने की सामग्री लेकर नहीं आया
बिरसा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल में दोपहर के समय कोई भी बच्चा भूखा न रहे, इसलिए मध्याह्न भोजन योजना प्रारंभ है। इसमें रोज बच्चों को भोजन खिलाने का है लेकिन कई स्कूल में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते बच्चों को भोजन करने दोपहर के समय घर जाना पड़ता है। शनिवार को ऐसा ही मामला शासकीय प्राथमिक स्कूल मानपुर का सामने आया हैं। स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर बच्चों को घर जाना पड़ा। इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को मिलते ही स्कूल पहुंचे। इसमें पाया गया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं तक 18 बच्चों की दर्ज संख्या है।
0
Share
Report
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ सदर अस्पताल में कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं कोडरमा सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के पीछे बनी पार्किंग की दीवार अचानक ढह गई। दीवार टूटने के बाद अस्पताल परिसर में जमा हुआ गंदा पानी पास ही स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में घुस गया, जिससे करीब 30 घर प्रभावित हुए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी घरों में घुसने से कई लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया तो वहीं पूरा इलाका गंदगी से भर गया। मोहल्ले के लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि यह बाउंड्री वॉल पिछले साल ही बनाई गई थी, लेकिन घटिया निर्माण के कारण एक साल भी नहीं टिक सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। जल जमाव के कारण सदर अस्पताल भी जलमग्न नजर आया और वहां खड़ी मोटरसाइकिल और कार पानी में डूबी रही। जिससे चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और वहां इलाज के लिए पहुंचने वाले परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के कारण एनएच से सटे दुकानों में भी बारिश का गंदा पानी घुस गया है। जिसे लोग बाहर निकलने में जुटे हैं।
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक व तीन मोबाइल जब्त — SP हरिश बिन ज़मां ने दी जानकारी*
गुमला - गुमला जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हरिश बिन ज़मां के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर, दो महंगी मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ तीन नशा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के नेतृत्व में पुलिस ने देवाकी बाबाधाम के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान KTM और रॉयल एनफील्ड बाइक पर सवार तीन संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर देवाकी-नेतरहाट रोड के पास दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
1. पुनित आशीसन टोप्पो (26) – करमटोली, सरहुल नगर, गुमला (पूर्व से आपराधिक इतिहास)
2. जगदीश उरांव उर्फ मन्नु (28) – करमटोली, सरहुल नगर, गुमला
3. विनय कुमार (33) – चेटर, थाना गुमला
बरामद सामग्री
पुनित टोप्पो के पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर, iPhone, KTM बाइक
जगदीश उरांव के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर, मोबाइल
विनय कुमार के पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर, Vivo मोबाइल, रॉयल एनफील्ड बाइक
एसपी हरिश बिन ज़मां ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही इनके संपर्क और सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी है, आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं।
उन्होंने दो टूक कहा कि गुमला पुलिस नशा कारोबार के खिलाफ पूरी तरह सख्त है और जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वाइट - हरीश बिन जमा
एसपी गुमला
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो उपायुक्त के निर्देशानुसार आज बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें सेक्टर-12 थाना अन्तर्गत पुलिस लाईन के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01ट्रैक्टर को पकड़ा गया , जिसे विधिवत जप्त कर सेक्टर-12 थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मौजूद थे।
0
Share
Report
Nanora, Madhya Pradesh:
नदी में डूबा 10 साल का मासूम, मौतः तीन बहनों में अकेला भाई था, खेलते समय पुलिया में गिरी चप्पल देखने झुका तो तो नदी मै गिरा
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भटनावर गांव में शनिवार को 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसका शव एक घंटे बाद निकाला जा सका। मासूम तीन बहनों का इकलौता भाई था।
मृतक की पहचान कृष्णा बाथम पुत्र बिनोद बाथम निवासी भटनावर के रूप में हुई है। वह गांव की हवेली के पीछे स्थित नदी पर बने रपटे पर अन्य बच्चों के साथखेल रहा था।
खेलते समय कृष्णा की चप्पल पुलिया से फिसलकर नदी में गिर गई। वह चप्पल को देखने के लिए पुलिया से नीचे झांक रहा था, तभी संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरा। यह देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचाया और परिजनों तथा ग्रामीणों को बुलाया।
एक घंटे की
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर में एक बार फिर हुआ जी मिडिया की खबर का असर , रेत माफियाओं की दुस्साहस की खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन, ग्राम कुबरी में अवैध रेत के स्टॉक में छापेमारी करने पहुची राजस्व, पुलिस और माइनिंग की टीम, अवैध स्टॉक का लिया नाप जोख, कार्यवाही का दिया आश्वासन, कल उन्हि माफियाओं के द्वारा नायब तहसीलदार को रौंदने का किया गया था प्रयास, खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद कलेक्टर ने लिया मामले की संज्ञान,कलेक्टर के आदेश के बाद अब मैदान में आया स्थानीय प्रशासन।
0
Share
Report
Sukma, Chhattisgarh:
सुकमा- सुकमा में पुलिस को मिली कामयाबी
तिम्मापुरम के जंगलों से सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार
सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पकड़ा
ग्रामीण की हत्या समेत कई घटनाओं में रह चुके हैं शामिल
मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा में गोदाम चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
अमरोहा नगर पुलिस ने गोदाम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए इमरान नामक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 80 हजार रुपये नकद, दो देसी तमंचे, एक जिंदा कारतूस और पाइप रिंच बरामद हुआ है। चोरी 30 जून को पक्का बाग निवासी संजय गर्ग के गोदाम में हुई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को पकड़ा।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
माहे मोहर्रामुल हराम के आशूरा का रोज़ा बेहद अहम तरीन अमल है। अजमेर शरीफ दरगाह में 9वी और 10वी मौहर्रम को इफ्तार का खुसूसी अहतमाम किया जाता है। इस मौके पर सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह और उसके आस पास के मुस्लिम इलाक़ो में आशिके हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो के ज़रिए मासूम बच्चों और मुसाफिरों के लिए इफ्तार से लेकर लंगर तक का अहतमाम किया गया। हज़रत तना शाह पीर बाबा कमेटी की जानिब से अज़ादारो और रोज़ादरो क लिए क्या कुछ खास किया गया देखते है अजमेर से हमारे नुमाइंदा मोहम्मद रईस खान की एक खास रिपोर्ट।
Wt मोहम्मद रईस खान,रिपोर्टर,सलाम टीवी,अजमेर
0
Share
Report