Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

कोडरमा अस्पताल में बारिश ने मचाई तबाही, 30 घर हुए प्रभावित!

Gajendra Sinha
Jul 05, 2025 15:34:03
Koderma, Jharkhand
कोडरमा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ सदर अस्पताल में कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं कोडरमा सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के पीछे बनी पार्किंग की दीवार अचानक ढह गई। दीवार टूटने के बाद अस्पताल परिसर में जमा हुआ गंदा पानी पास ही स्थित अंबेडकर नगर मोहल्ले में घुस गया, जिससे करीब 30 घर प्रभावित हुए हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी घरों में घुसने से कई लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया तो वहीं पूरा इलाका गंदगी से भर गया। मोहल्ले के लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि यह बाउंड्री वॉल पिछले साल ही बनाई गई थी, लेकिन घटिया निर्माण के कारण एक साल भी नहीं टिक सकी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। जल जमाव के कारण सदर अस्पताल भी जलमग्न नजर आया और वहां खड़ी मोटरसाइकिल और कार पानी में डूबी रही। जिससे चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और वहां इलाज के लिए पहुंचने वाले परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के कारण एनएच से सटे दुकानों में भी बारिश का गंदा पानी घुस गया है। जिसे लोग बाहर निकलने में जुटे हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement