Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Shopian पुलिस ने UK-आधारित आतंक समर्थक Muzamil Ayoob के नेटवर्क पर दबिश दी

KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 17:32:44
Shopian,
Shopian Police Conduct Searches Linked to UK-Based Terror Handler Muzamil Ayoob. As part of its continued efforts to dismantle Pakistan-backed terror networks and their support structures, Shopian Police on Monday (November 10, 2025) carried out extensive searches across multiple locations in the district in connection with the terror network of UK-based terror handler Muzamil Ayoob, whose ancestral roots lie in District Shopian. The searches were aimed at identifying and destroying the terror ecosystem operating in the district and curbing any form of support being extended to terrorist operatives from abroad. Shopian Police remains steadfast in its commitment to neutralize all elements aiding terrorism and to ensure lasting peace and stability in the region. Meanwhile to tighten the grip on terror related activities Shopian Police File 13 Applications for Bail Cancellation in UAPA Cases; Action Aimed at Dismantling Terror Ecosystem. As part of its sustained efforts to dismantle the terror ecosystem and ensure strict enforcement of the law, Shopian Police have filed 13 applications for bail cancellation in cases registered under the Unlawful Activities (Prevention) Act - UAPA. The action was taken after it was found that several accused persons, who had been granted bail by the competent courts, were violating bail conditions and re-engaging in activities detrimental to public order and security. These violations were meticulously documented during regular surveillance and review of UAPA cases by the police. The step reflects Shopian Police’s zero-tolerance approach towards elements attempting to revive or sustain terror networks in any form. Strict legal action is being pursued to ensure that such individuals do not exploit legal relief to continue anti-national or unlawful activities. Shopian Police remain committed to maintaining peace, stability, and the rule of law in the district, while continuing operations to uproot the terror ecosystem and all forms of support structures aiding terrorism.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 10, 2025 19:16:43
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 10, 2025 19:07:44
Katihar, Bihar:कटिहार -- विधानसभा चुनाव मंगलवार को 2542 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 79 हजार 464 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के मतदान को लेकर कटिहार में EVM डिस्पैच के पहुंचे अपने मतदान केंद्र पर सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कर्मियों को तीनों डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री का वितरण किया गया सभी सातों विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान निर्धारित जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2542 मतदान केंद्रों में 29 मतदान केंद्रों को माडल बूथ के रूप में चिह्नित किया गया अगले 48 घंटा में होटलों व लाज की सघन जांच दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता गश्त करेगी जलीय सीमा में एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट से गश्ती कटिहार के तीनगछिया बाज़ार समिति परिसर व डीएस कालेज के प्रांगण से दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए EVM और मतदान सामग्री का वितरण के साथ मतदान कर्मीदल अपने मतदान केंद्र पर पहुंच के निकल पड़े । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने व्यवस्था का जायज़ा लिया और बताया कि जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान निर्धारित है। इसी के मद्देनज़र सभी मतदान दलों को EVM के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। जिले में कुल 78 कंपनियां सीआरपीएफ की लगाई गई हैं, साथ ही जिला पुलिस बल एवं राज्य पुलिस बल भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं। मतदान के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। इस बीच पीठासीन पदाधिकारी सहित सभी मतदान कर्मी भी EVM के साथ अपने-अपने केंद्रों के लिए उत्साहपूर्वक रवाना हुए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 10, 2025 19:07:23
Bihar:गोपालगंज में पुलिस की गाड़ी में आगजनी करने वाले 10 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है बीते कल नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर मोड़ के समीप सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे जिसके बाद नाराज लोगो ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया था । सिद्ध एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कल एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी 3 लोगो को टक्कर मार कर भाग रहा था तभी पुलिस की गाड़ी से टकरा गया व मौके से भाग निकला वही पुलिस की गाड़ी वही मौजूद थी जिससे लोगो को लगा कि घटना पुलिस की गाड़ी से हुई है व पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है वही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व उसमें सवार लोगो को गिरफ्तार किया गया है वही पुलिस की गाड़ी जलाने वाले 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया है । बाइट-प्रांजल, एसडीपीओ,सदर
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 10, 2025 19:06:51
Bihar:समस्तीपुर में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का डीएम ने किया औचक निरीक्षण,तीन स्तरीय सुरक्षा व ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति पर दिए सख्त निर्देश। समस्तीपुर के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को जीतवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज कैंपस में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। डीएम रोशन कुशवाहा ने आज समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज, लॉग बुक व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने विशेष तौर पर स्ट्रॉन्ग रूम के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे डबल लॉकिंग सिस्टम और सुरक्षा कर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन आयोग की ‘ज़ीरो टॉलरेन्स’ नीति का सख्ती से पालन करते हुए मतगणना तक स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा अभेद्य बनाए रखें। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन मतदान सामग्री की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए गए हैं। बता चले कि जिले के सरायरंजन विधानसभा में वीवीपैट की पर्ची मिलने की घटना के बाद समस्तीपुर स्ट्रॉन्ग रूम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग अंदर दिखाई दे रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया था। आज पुनः डीएम ने औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए。
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 10, 2025 19:06:24
Katihar, Bihar:कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र में सोमवार को दिन-दहाड़े हुई गोलीबारी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है । फुलडोभी निषाद टोला में मखाना फोड़ी करने वाले विनोद सिंह के घर पर 15 से 20 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने जमकर फायरिंग की, जिसमें विनोद सिंह की गर्भवती पुत्री मधु देवी , उम्र 25 गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। गोली उनके सीने में लगी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। घटना की शुरुआत सुबह एक आपसी विवाद से हुई । विनोद सिंह का गांव के ही रंजीत सिंह और संजीत सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि विवाद के दौरान रंजीत और संजीत ने विनोद सिंह को धमकी दी कि 10 मिनट में आकर गोली मार देंगे। ग्रामीणों के अनुसार, धमकी के करीब 15 मिनट बाद दोनों आरोपी एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों के साथ विनोद सिंह के घर पहुंचे और बेरहमी से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर विनोद सिंह और उनके दोनों पुत्र किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे । लेकिन घर के अंदर मौजूद मधु देवी और उनके पति को अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोप है कि रंजीत सिंह ने मधु देवी पर सीने में गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। जख्मी महिला के भाई सुमन कुमार ने बताया कि हमलावरों में गौरव झा, संजीत सिंह और रंजीत सिंह शामिल थे। उनका कहना है कि पहले भी कई बार इन लोगों द्वारा धमकी दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर-टू एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार और थानाध्यक्ष रवि कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे गांव में छापेमारी अभियान चलाया है और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। एसडीपीओ ने मौखिक बताया कि फिलहाल गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 10, 2025 19:05:52
Patna, Bihar:दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार विस्फोट की दुःखद सूचना मिली। देश की राजधानी में ऐसे विस्फोट चिंताजनक और पीड़ादायक है। इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने निर्दोष प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ तथा सभी घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में- चाहे वो पुलवामा हो या पहलगाम- हम सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। देश की सुरक्षा और संप्रभुता से महत्त्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि इस मामले की गहन जांच करें एवं निष्पक्ष व पारदर्शी कार्रवाई से जनता को आश्वस्त करें तथा दोषियों को कठोर से कठोर सबक सिखाए। आखिर कब तक भारतीय डर के साए में रहेंगे? जय हिंद!
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 10, 2025 19:05:34
Patna, Bihar:तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की विदाई तय हो चुकी है, महागठबंधन का आना तय है बिहार को आगे बढ़ना तय है, नंबर वन बनना तय है इसलिए आप सब लोग मजबूती के साथ एकजुट होकर कल मतदान के लिए निकलिए, मतदान कीजिए, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित कीजिए और तेजस्वी यादव ने कहा उसके बाद जो है अपनी बात आप लोगों के समक्ष हम रखेंगे। माफ कीजिएगा, गला थोड़ा मेरा बैठा हुआ है। लगातार एक दिन में 17, 18 ,19 रैलियां हम लोगों ने की हैं और लगभग 171 या 74 टोटल जो मेरी सभाएं जो हुई हैं इस दौरान चुनाव के, लगभग 171 से 73 के बीच में। गला इस वजह से जो है बैठा हुआ है। लेकिन चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा साथी जो हैं आप सब लोगों शेयर कीजिए ताकि और हमारे साथी जो हैं Facebook लाइव जुड़ पाएं। तो आप सब लोगों का हम स्वागत करते हैं। लगभग जो है 5000 लोग जो है जुड़े हुए हैं। आप सब लोगों का अभिनंदन तेजस्वी करता है और आप सब लोगों से अपील करता है कि कल 11 नवंबर है, दूसरे चरण का मतदान शुरू होगा और आप सभी लोगों से अपील है कि इस बार एक-एक वोट जो है लालटेन पर महागठबंधन के जहां भी साथी लड़ रहे हैं, उनको आप लोग जो है जिताने का काम करें। और नौकरी वाली सरकार बनाएं। कलम राज को स्थापित हम सब लोगों को करना है। नया सरकार बनाना है और बिहार बनाने का काम करना है। आप लोगों ने देखा होगा आज भी हमने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कई मुद्दों पर जो है अपनी बात को जो है रखा। तो आप सब लोगों से हम चाहेंगे कि एक मौका जो है तेजस्वी को आप सब लोग दीजिए। 20 साल एनडीए को मौका मिला। तेजस्वी को केवल 20 महीने ही दीजिए। जो 20 साल में नहीं हुआ है, उसको हम लोग 20 महीने में पूरा करेंगे। हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग के लोगों को हम साथ लेकर के चलेंगे। नया बिहार जो है हम लोगों को बनाना है। आप सब लोग जानते हैं। एक बिहारी होने के नाते मन में कसक है, एक पीड़ा है। को नंबर वन बनाने का काम करेगा। बिहार अभी सुर्खियों में जाना जा रहा है। लेकिन बिहार जो है, आपको बता दें, अव्वल राज्यों में जो है गिना जाएगा। खुशहालियों में, खुशहाल प्रदेशों में जो है जाना जाएगा। इसलिए आप सब लोगों से यही विनती है कि कल अपने-अपने भूतों की हिफाजत भी करनी है। हो सकता है प्रशासन जो है नए-नए तरीके, हथकंडे अपना करके स्लो पोलिंग कराए, भूतों को डिस्टर्ब करें, लोगों को तंग करें, ऐसा माहौल बनाएं कि लोग बूथ तक ना जाएं। लेकिन जनता असली मालिक है और एक बार आप सब लोग अगर ठान लीजिएगा अपने-अपने भूतों की हिफाजत के लिए, तो किसी में दम नहीं जो आपके बूथ पे छेड़खानी कर पाए, डिस्टर्ब कर पाए। और सब लोग पहले चरण में हम लोगों का आधा से ज्यादा काम हो चुका है। बस कल जो बाकी का बचा हुआ है, वह आप सब लोगों को मिलकर के जो है पूरा करना है। और एनडीए का विदाई तय हो चुका है। महागठबंधन का आना तय है। बिहार को आगे, आगे बढ़ना एकदम तय है। नंबर वन बनना तय है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हम लोग देंगे। तो आप सब लोग मजबूती के साथ एकजुट होकर के जो है कल मतदान के लिए निकलिए, मतदान कीजिए, मतदान के लिए लोगों को प्रेरित कीजिए और अपने-अपने भूतों को संभालने का काम कीजिए। और एक मौका तेजस्वी को दीजिए। लालटेन पर बटन दबाइए और भारी मतों से विजय बनाइए। यही आप लोगों से रिक्वेस्ट करने के लिए हम जो है Facebook लाइव आप लोगों के बीच जो है जुड़े। आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में आए। आप सब लोगों का तेजस्वी प्रणाम करता है, शीश झुका करके प्रणाम करता है कि एक मौका जो है आप लोग जरूर देंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद। जय बिहार।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 10, 2025 19:05:17
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक करोड़ 75लाख रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुजरात से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एसीपी साइबर अरविंद कंबोज ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर क्राइम इंचार्ज युविंदर सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर भूप सिंह की टीम द्वारा की गई। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने फेसबुक पर एक लिंक शेयर किया था, जिसमें लोगों को पैसे कमाने की टिप्स देने का झांसा दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने उक्त लिंक को ओपन किया, तो उसके बैंक अकाउंट से बड़ी रकम अपने आप कट गई। जांच में पाया गया कि यह लिंक एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम के माध्यम से तैयार किया गया था, जिसके जरिए कई लोगों से ठगी की गई। एसीपी अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और रिमांड के दौरान अन्य सहयोगियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अनजान लिंक या ऑनलाइन ऑफर पर भरोसा न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम शाखा या डायल 112 पर दें।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 10, 2025 19:05:01
Nalhar, Haryana:दिल्ली में हुए धमाके के बाद नूंह पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं。 सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है。 नूंह पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी है। मुख्य सड़कों, बॉर्डर इलाकों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस टीमें तैनात हैं। हर आने-जाने वाले वाहन की कड़ाई से जांच की जा रही है। डीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने के सख्त आदेश दिए हैं。 नूंह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा है, जिले में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, लेकिन सतर्क रहें। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है。 प्रशासन की अपील — जनता सहयोग करे, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Nov 10, 2025 19:04:48
Faridabad, Haryana:देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस भी हाई अलर्ट मूड पर दिखाई दे रही है। ये नज़ारा बल्लभगढ़ फरीदाबाद का है जहां पर क्षेत्र की पुलिस ने नाका लगाया हुआ है और आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग करते हुए दिखाई दे रहें हैं। आपको बता दें कि बल्लभगढ़ फरीदाबाद के चप्पे चप्पे पर इसी तरह पुलिस की चैक पोस्ट तैनात कर दिए गए है और वाहनों की जहां तलाशी गहनता से की जा रही है। वहीं चालकों से बातचीत कर पूछताछ भी की जा रही है। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने साफ साफ कहा है कि फरीदाबाद जिले में किसी भी संदिग्ध को बक्शा नहीं जायेगा और लोगों की सुरक्षा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top