Back
बृजमनगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली गई रैली
Gorakhpur, Uttar Pradesh
बृजमनगंज नगर पंचायत के वार्ड 6 आजाद नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। मंगलवार दोपहर 2 बजे सभासद जयप्रकाश गौड़ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का मुख्य उद्देश्य दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना था। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर पांडेय, फार्मासिस्ट राजेश त्रिपाठी और बीपीएम गणेश सिंह मौजूद रहे।
स्वास्थ्य केंद्र की टीम में बीसीपीएम विनोद कुमार, बैम चंद्रप्रकाश, प्रतिमा त्रिप
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 11:04:53Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2028
संभल । सपा विधायक इकबाल महमूद NCERT की कक्षा 8 वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगलों को क्रूर बताए जाने पर योगी सरकार पर भड़के ।
योगी सरकार 500 साल पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ कर बच्चों के मन में जहर घोलने का काम कर रही है ।
नसीहत के अंदाज में बयान देकर कहा ..सरकार इतिहास के नाम पर नफरत फैला रही है ।
सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए नेहरू ,अंबेडकर ,सरदार पटेल जैसे महापुरुषों काइतिहास पढ़ाए ।
सी एम योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधते हुए कहा , प्रदेश ने अपराध और महंगाई चरम पर है ...सी एम योगी यह सब जानते है ,लेकिन अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए चुप्पी साधे हुए है ।
बाइट इकबाल महमूद सपा विधायक ,संभल
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 11:04:46Ranchi, Jharkhand:
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते दिखाई दें रहा है।
मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर निरीक्षण से जुड़े अपलोड किए गये वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कई लोग नजर आ रहे है. इसमें से एक आदमी अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद मरीजों से पूछ रहा है कि कोई तकलीफ हो तो बताइये. मंत्री के बेटा आये हुए है. बड़ा बेटा आये हुए है।
अपने सहयोगियों द्वारा वार्ड के मरीजों से परिचय कराये जाने के बाद मंत्री जी के बेटे ने बोलना शुरू किया। वह मरीजों से कह रहा है कि अगर किसी को कोई तकलीफ हो तो डिटेल में बताईये. डायरेक्टली बात करेंगे. सोशल मीडिया पर अपलोड इसी वीडियो में किसी का बिल देख कर चार्ज के बारे में कह रहा है कि चार्जेज तो इनवैलिड है।
जब यह वीडियो वायरल होने लगी और कृष अंसारी ट्रोल होने लगा तो क्रिश्चयनसारी ने सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अपनी स्टोरी पर भी इससे संबंधित बातें लिखी तो वही मंत्री इरफान अंसारी ने सफाई पेश की। और कहा की सच्चाई समझे बिना मेरे बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा जा रहा है
वार्तालाप है कि कृष अंसारी की राजनीति में एंट्री रथ मेले के दौरान हुई थी जब रथ की शुभकामनाएं देता हुआ कई पोस्ट जगन्नाथपुर के इलाके में लगाया गया था।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 19, 2025 11:04:40Mumbai, Maharashtra:
date/-19.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/-बाढ़ का खौफ से डरे भोजपुर जिले के कई इलाकों के लोग।दर्जनों घर हुआ गंगा में विलीन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दहशत में हैं ग्रामीण,गंगा के रौद्र रूप से घबराए लोग घरों से निकल सुरक्छित जगह तलाशने में लगे। घटनास्थल पर पहुंचे भोजपुर जिलाधिकारी और जिले के कई पदाधिकारी।
v/o/-: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड इलाके में गंगा का खौफनाक रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांव के लोग अपने सामानों को लेकर अपने सुरक्षित स्थान पर अब धीरे-धीरे जाने लगे हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, देख सकते हैं इस वीडियो में शाहपुर प्रखंड के तटवर्ती जवनिया गांव के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गए है,गंगा किनारे सटे घर भी धीरे-धीरे एक एक कर विलीन हो रहा है।,अभी राहत की बात यह है कि गंगा नदी अभी अपने खतरे के निशान से नीचे बह रही है,लेकिन जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे आशंका जतायी जा रही है कि जल्द ही क्षेत्र के निचले मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे,वही बाढ़ का जायजा लेने भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाढ़ से ग्रसित लोगों से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिलाया कि आप लोगों को सुरक्षा के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे घबराने की कोई बात नहीं है। पिछले कई वर्षों क्षेत्र में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति पहुंचायी थी ,बाढ़ के मंजर को याद कर आज भी लोगों के रूह कांप जाते है। गंगा नदी के निचले हिस्से में बसे ग्रामीणों का कहना है कि दो- तीन दिन से गंगा नदी तेज बहाव के साथ चल रही है। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जैसे- जैसे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। वैसे ही ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत बन रही है। बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अभी से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।हालांकि जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कटाव रोकने के लिए जीओ बैग का सहारा ले रही है और कई जगहों पर ठोकर बांध भी बनाए जा रहे हैं ताकि लगातार हो रहे कटाव को जल्द से जल्द रोका जा सके।मगर गंगा के तेज धार में ये समाहित हो जा रहे हैं।फिलहाल इस इलाके के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।हालांकि शाहपुर प्रखंड के कई इलाकों में भाकपा माले नेताओं ने दौरा किया है और जिला प्रशासन से मांग किया है कि जो भी बेघर हुए हैं उनको।जिला प्रशासन उचित मुआवजा दिलाने का काम करे।
बाईट/तनय सुल्तानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
बाइट/-दिलराज प्रीतम(भाकपा माले नेता)
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 11:04:33Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां काराकाट के जोरावरपुरा से पुलिस ने जन सुराज पार्टी का बड़ा स्टीकर लगा हुआ एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद किया है। इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि काराकाट के जोरावरपुर में एक ट्रक तथा बोलेरो में टक्कर हो गई थी। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बोलेरो सवार बोलोरो गाड़ी छोड़कर गायब था। बोलेरो की जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर 185 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। वही बोलोरो गाड़ी के पीछे पूरे के सीसा पर प्रशांत किशोर की तस्वीर एवं जन सुराज का पोस्टर लगा हुआ पाया गया। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज के पोस्टर लगे गाड़ी से शराब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि "बंटी-बबली" नामक शराब का 175 टेट्रा पैकेट तथा एक अन्य ब्रांड का 10 पैकेट शराब बरामद हुआ है। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज लिखा हुआ गाड़ी के अंदर से शराब मिलना चर्चा का विषय बन गया।
बाईट- कुमार संजय (एसडीपीओ) बिक्रमगंज।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 11:04:26Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिरहोरडेरा और काशीटांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक SLR राइफल, SLR की 20 गोली, एक इंसास की मैगज़ीन, एक SLR मैगज़ीन, दो बंडल कोडेक्स वायर, एक डेटोनेटर जिसे बीडीबीएस टिम के द्वारा बिनष्ट कर दिया गया। पुलिस और संयुक्त टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला।
बताते चले कि ये बोकारो के गोमीया का वही बिरहोरडेरा जंगल है जहां पिछले दिनों 16 जुलाई को पुलिस और कोबरा बटालियन 209 के सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमे 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया था साथ ही एक ग्रामीण की मौत हुई थी। पुलिस ने उस समय भी एक AK 47 सहित गोली और अन्य सामान बरामद किया था और फिर 18 जुलाई को गोमिया के काशीटांड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बोकारो एसपी ने कहा कि ये इनामी नक्सली वीरसेन का दस्ता है और इसमें सहदेव सोरेन जो चीफ कमांडर है जिसमें इस दस्ते में करीब 12 से 15 नक्सली है जिन तक बहुत जल्द ही पुलिस पहुंचेगी। बोकारो एसपी ने आगे कहा कि इन हथियारों की जांच की जा रही है कि क्या इसे कही से लुटा गया है या फिर कहां से इन नक्सलियों के पास इतना अत्याधुनिक हथियार आया है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है जहां पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा चलाया जा रहा है।
बाइट -- हरविंदर सिंह बोकारो एसपी।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 19, 2025 11:03:59Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित वेतन विसंगति समझौते को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं करने के विरोध में शनिवार को प्रदेशभर में न्यायिक कर्मचारियों की और से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। इसी क्रम में ब्यावर में भी प्रदेशस्तरीय आव्हान पर न्यायिक कर्मचारियों ने हडताल शुरू की। न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए न्यायिक कर्मचारियों ने आवाज दो हम एक है..., जोर जुल्म की टक्कर में-हड़ताल हमारा नारा है..., कर्मचारी एकता जिंदाबाद... तथा राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। आक्रोश प्रदर्शन के दौरान संघर्ष समिति सहसंयोजक सुनील दगदी, किशन शर्मा, रेणु कोठारी, तेजसिंह, मदनलाल चौधरी, राकेश नरेणिया, दीपक टेलर, विजय अरोडा, मुकेश पंवार, भरतसिंह, श्रवणसिंह, अंकित शर्मा, कमल जोशी, मनोज जैन, शैराराम, घनश्याम चारण, इमरान, उत्तमसिंह तथा सुमेरसिंह आदि न्यायिक कर्मचारी शामिल रहे।
BITE_सुनील दगदी ,सहयोजक संघर्ष समिति
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 19, 2025 11:03:52Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चावरपाठा के ग्राम सर्रा में बने शासकीय माध्यमिक शाला की स्कूल की छतों को देखकर कोई भी पालक कभी अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने न भेजे स्कूल की हालत देखकर बच्चे क्या शिक्षक भी शाला के अंदर जाने से डरते है आये दिन बारिस के मौसम में स्कूल की छत भरभरा धीरे धीरे गिर रही है तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा कि किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना न घटे जाये ऐसे हालतों से निपटने के लिए स्कूल की मरम्मत को छोड़ स्कूल प्रबंधन बच्चों की कक्षाये बाहर दहलान पर लगा रहें जहां बच्चे ठीक तरह से बैठ भी नही पा रहे स्कूल इतना क्षतिग्रस्त हो गया कि शाला में ताला लगा कर बाजू में बने स्कूल के एक कमरा जो कि क्षतिग्रस्त और जर्जर है और बाहर बने दलहन में बैठाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जो कि वारिश होने से बच्चे भीग जाते है इस स्कूल में 87 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं
जब वारिश होती है तो उसी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त कमरे में सभी बच्चों को एक साथ बिठाकर पढ़ाया जाता है बच्चे बताते है की हमारे स्कूल की बिल्डिंग जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है कभी भी गिर सकती है हम सब डर के सहारे मजबूर होकर स्कूल में अध्ययन करना पड़ता है
वीओ 01 जब स्कूल शिक्षक अपनी दबी जुबान से कबूल कर रहा कि साहब हमको भी पढ़ाने में डर लगता है कही बिल्डिंग गिर ना जाए और कोई अनहोनी ना हो जाए ,,, अधिक बारिश होती है तो बच्चों की छुट्टी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं
कई बार शासन प्रशासन से स्कूल के शिक्षकों ने पत्राचार किया लेकिन इस स्कूल की और किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका खामयाजा स्कूल के बच्चों को उठाना पड़ रहा है ।
फाइनल वीओ - अपना भविष्य सभारने के लिए आ रहे बच्चों को ये कतई एहसास नही है कि उन्हें शिक्षा के बदले इतना खतरनाक जोखिम उठाना पड़ रहा है यह तो भगवान का शुक्र है कि अभी तक कोई दुर्घटना नही घटी इससे पहले अगर जिम्मेदार सजग होकर स्कूल की मरम्मत शीघ्र करवा दें नही तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है, इसका जबाबदार फिर कौन होगा बड़ा सवाल ।
बाइट- बंदना( स्कूली बच्चे)
बाइट-रोमा सेन ( स्कूली बच्चे)
बाइट-विनीता लोधी ( स्कूली बच्चे)
बाइट- साक्षी लोधी ( स्कूली बच्चे)
बाइट- शांति लोधी ( स्कूली बच्चे)
बाइट- कोमल लोधी ( स्कूली बच्चे)
बाइट-तुलसीराम चौधरी ( स्कूल प्राचार्य)
बाइट-पंचम सिंह मरावी( विकासखंड शिक्षा अधिकारी चावरपाठा)
2
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 11:03:44Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर शहर के बाड़ी रोड पर स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। 28 वर्षीय प्रेमवती, जो गांव भेसेना की निवासी थीं, महिला को शुक्रवार शाम डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि प्रेमवती का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। लेकिन शनिवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई।
अब मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ऑपरेशन में लापरवाही के चलते प्रेमवती की जान गई। ऐसे आरोपों से अस्पताल की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची जहां पुलिस ने मृतका के परिजनों से समझाइश की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया
वही मामले को लेकर डिप्टी सीएचएमओ चेतराम मीणा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे
जहां उनके द्वारा विभागीय जांच मौके पर की गई
इसके बाद चिकित्सा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद भर्ती मरीजों व प्रसूताओं को जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया
उसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा मैक्स हॉस्पिटल को सील कर दिया गया प्रशासन अब इस मामले की गहन जांच कर रहा है।
यह घटना याद दिलाती है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही से जीवन पर कितना बड़ा असर हो सकता है। उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी
बाइट 1 चेतराम मीणा डिप्टी सीएचएमओ
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 11:03:37Kota, Rajasthan:
किसानों को बड़ी राहत: कोटा भूमि विकास बैंक ने दी 3.20 करोड़ की ब्याज छूट
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के तहत 170 प्रकरणों का निस्तारण
Anchor,,कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ने मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26'' के अंतर्गत किसानों को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की ब्याज राहत प्रदान कर एक बड़ी राहत दी है। भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान राज्य बैंक के प्रतिनिधि नरसीलाल मीणा, लेखापाल धर्मवीर सिंह और उप रजिस्ट्रार ऋतु सपरा भी उपस्थित रहीं।
उन्होंने बताया कि विभिन्न शाखाओं से प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के बाद, कुल 170 प्रकरणों में किसानों को यह राहत प्रदान की गई है। इस प्रक्रिया में 1 करोड़ 58 लाख रुपये नगद जमा हुए, जिसके साथ 3 करोड़ 20 लाख रुपये की राहत राशि जुड़कर कुल 4 करोड़ 78 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। बैंक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि किसान हित के लिए प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा घोषित यह योजना भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को मुख्य धारा में लाने का एक अमूल्य अवसर है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 30 जून 2025 तक पात्र राशि का 25% जमा कराने पर ही पात्रता मिलती थी, किंतु राजस्थान की संवेदनशील सरकार ने अब योजना की अवधि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है।
राठौड़ ने किसानों से अपील की कि वे इस अभूतपूर्व और महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं, अपनी सिबिल (CIBIL) सुधारें और राष्ट्र विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी बताया कि योजनांतर्गत ऋण का पूर्ण चुकारा करने वाले किसानों को बैंक के माध्यम से 550 गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत ऋण तथा राज्य सरकार की दीर्घकालीन कृषि व गैर-कृषि उत्पाद ऋणों और खेत पर आवास ऋणों में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजनांतर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा
बाइट अध्यक्ष कोटा भुमि विकास बैंक व कोटा डेयरी सरस चैयरमेन,,,,चैन सिंह राठौड़
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 19, 2025 11:03:28Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-लटिया नाले में बहने से बालक की मौत-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के मध्य बहने वाले लटिया नाले में बहने से आज एक चार वर्षिय बालक की मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पंहुँची कोतवाली थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया ,जहाँ चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया ,पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है । जानकारी के मुताबिक बारिश होने के कारण रणथंभौर के पहाड़ों से लटिया नाले में लगातार पानी आ रहा है ऐसे में लटिया नाला पूरे वेग के साथ तेज गति से बह रहा है , बताया जा रहा है कि। कागजी मोहल्ला निवासी चार वर्षिय बालक जुबेर खान पुत्र जाकिर खान दुकान पर टॉफी लेने गया था । बालक दुकान से टॉफी लेकर वापस अपने घर लौट रहा था ,उसी दौरान बालक लटिया नाले के नकदिक अपने घर के पास नाले के किनारे शौच करने लग गया । इसी दौरान बालक का पैर फिसल गया और बालक लटिया नाले के तेज बहाव में बह गया । इस दौरान लटिया नाला स्थित कीरों की पुलिया के पास कुछ बच्चे नाके के पानी मे नहा रहे थे ,जिन्हें नाले के पानी मे बालक बहता हुवा दिखाई दिया । बच्चो के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बालक को नाले से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी ,सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पंहुँची और बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया ,जहाँ जाँच के बाद चिकित्सको में बालक जुबेर को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया ,जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । स्थानीय लोगो का कहना है कि लटिया नाले पर एलिवेटेड रोड बनाने के लिए पुलिया बनाई जा रही है ,ऐसे में ठेकेदार द्वारा लटिया नाले के आस पास जगह जगह गहरे गहरे गड्ढे कर दिए गए ,जिनमें बारिश का पानी भर गया । बारिश से लटिया नाले में पानी का बहाव बहुत तेज रहता है उसपर से ठेकेदार द्वारा किये गए गड्ढों की वजह से इस तरह के हादसे सामने आ रहे है ,लोगो का कहना है कि गड्ढों वाली जगहों पर अगर ठेकेदार द्वारा बेरिगेटिंग की गई होती तो संभवतया बालक जुबेर की मौत नही होती ।
बाईट-1-जाकिर खान ,मृतक बालक का पिता
बाईट-2-हरलाल ,थानाधिकारी कोतवाली
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 19, 2025 11:03:18Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- 202 पेटी अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :--- विकासनगर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस टीम ने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कुल्हाल से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
पंचायत चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ये शराब विकासनगर क्षेत्र में लाई जा रही थी।
हरियाणा नंबर के पिकअप वाहन में भरी 202 पेटी अवैध शराब को रोहतास और आनंद नाम के दो शख्स हरियाणा से लेकर आए थे।
पकड़े गए इन दोनों शराब तस्करों ने पुलिस को बताया की ये शराब उनके साथी राकेश ने हरबर्टपुर के फतेहपुर इलाके में पहुंचने के लिए कहाँ था।
शराब विजयपाल को सौंपने थी जिसका नंबर भी तस्करों ने पुलिस को दे दिया।
शराब की खेप टारगेट तक पहुंचाने के लिए एक वेगनर कार पिकअप के आगे आगे चल रही थी।
पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों तस्करो को जेल भेज दिया।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 19, 2025 11:03:10Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- परिवार सहित लापता हुआ तेल व्यापारी पांचवें दिन परिवार सहित वापस लौटा, तगादे से परेशान होकर शारदा नहर में परिवार सहित देने गया था जान
परिवार सहित लापता हुए तेल व्यापारी पांचवें दिन परिवार सहित वापस लौट आया। शुक्रवार सुबह थाने पहुंच कर पुलिस के सामने पेश हुआ।उसने बताया कि साहुकारों के तगादे से परेशान होकर शारदा नहर में परिवार सहित जान देने गया था।
कुर्सी के बहरौली निवासी आजम ने गांव के बाहर सरसों का कारखाना लगा रखा है और उनके पिता गांव के अंदर पुराने मकान में रहते हैं। आजम कारखाने की दूसरी मंजिल पर अपने पांच बच्चों व पत्नी के साथ रहते हैं। 14 जुलाई की रात आजम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गायब हो गए। दूसरे दिन जानकारी होने पर पुलिस और परिवारजन सभी ने उसी तलाश कर की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार को कुर्सी पुलिस ने आजम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन तीसरे दिन भी आजम और उसके परिवार को कुछ पता नहीं चल सका है। सीसी कैमरे खंगालने के बाद भी पुलिस को आजम का कोई सुराग नही लगा सका है। उधर शुक्रवार को आजम अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कुर्सी पहुंच कर पुलिस के सामने पेश हुआ।
साहुकारों के तगादे से परेशान था, सुसाइड करने निकला था
आजम ने बताया कि वह साहुकारों के तगादे से परेशान हो चुका था। प्रतिदिन सुबह से शाम साहुकार उसे फोन पर व कारखाने पर पहुंच तगादा करते तथा प्रताड़ित करते थे।इस लिए परेशान होकर परिवार सहित पिकप लेकर शारदा नहर में जान देने का प्लान बना कर देर रात करीब 11 बजे घर से निकला था। रास्ते में मिले दो अनजान व्यक्तियों ने उसे परेशान देख बातचीत कर समझा बुझा कर वापस घर लौटने की बात कही। जिससे उसका मन बदला और वापस घर आ गया।
आजम ने बताया कि चार दिन लगातार गाड़ी चलाता रहा।महमूदाबाद,सीतापुर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद तक पहुंच गया। इस दौरान उसने गाड़ी में ही परिवार सहित रात गुजारी और होटलों व ढाबों पर खाना खाया।उधर से वापसी में दो दिन सीतापुर में रुका।
कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी परिवार सहित शुक्रवार को वापस लौट आया है। पूछताछ में उसने बताया कि साहुकारों के तगादे से परेशान होकर परिवार सहित सुसाइड करने की नियति से घर से चला गया था।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 11:03:01Jalore, Rajasthan:
जालोर : अभयदास महाराज प्रकरण
एक मकान की छत पर आमरण अनशन पर मौजूद अभयदास महाराज, मकान के नीचे बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद, स्थानीय अखाड़े के साधु संतों ने भी बढ़ते तनाव को देख शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनशन को समाप्त करने की और मामले को नही बढ़ाने को लेकर समझाइस और अपील की,कहां-श्रावण महीने में कथा का श्रवण करे, सांप्रदायिक तनाव पैदा ना करें मजार और अवैध अतिक्रमण मामले में यह प्रशासन का काम है प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई, शहर के माहौल को नहीं करें खराब,पुलिस प्रशासन की ओर से भी समझाइस के लिए की गई वार्ता, लेकिन दर्शन की मांग पर अड़े हुए अभयदास महाराज, फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात,
बाइट__01 अभय दास महाराज
बाइट__02 समझाइश करते हुए स्थानीय अखाड़े के संत
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 11:02:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
पुलिस का कांवड़ सेवा शिविर
DATE=19-07-2025
ANCHOR= मुजफ्फरनगर कावड़यात्रा को लेकर जहाँ मुज़फ्फरनगर पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है और तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हैं वही दूसरी तरफ मुज़फ्फरनगर पुलिस ने शिव भक्त कावड़ियों श्रदा भक्ति का भाव दिखाते हुए नई मंडी पुलिस ने कांवड़ सेवा शिविर लगाया है. शिविर मेँ कांवड़ियों के खाने की व्यवस्थिगा की गयी है इस शिविर का उद्घाटन सहारनपुर कमीशनर अटल राय डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय वर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर किया. शिविर मेँ डीएम एसएसपी एसपी सिटी कांवड़ियों को प्रसाद वितरण करते दिखाई दिए.मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जिस सेवा शिविर को शुरू किया गया उसमे कांवड़ियों के रहने, खाने, ठहरने की उच्च स्तरीय व्यवस्था की गई है, मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित कावड़ मार्ग बागोवाली पर यह शिविर लगाया गया है
बाइट=अटल राय (कमीशनर सहारनपुर मंडल )
बाइट-संजय वर्मा ( एसएसपी)
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 19, 2025 11:02:43Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एंकर - गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में इन दिनों सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है। यह बदलाव हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है। बीते दिनों सावन माह के दौरान केएफसी द्वारा मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचे जाने को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि सावन जैसे पवित्र महीने में नॉनवेज की बिक्री बंद की जाए। इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। प्रदर्शन के बाद अब यहां के केएफसी प्रबंधन ने अपने रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री फिलहाल बंद कर दी है और इसकी जानकारी देने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर "फिलहाल केवल वेज उपलब्ध" जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं। हालांकि जब इस विषय में रेस्टोरेंट के प्रबंधन और स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे कुछ ग्राहकों ने बताया कि अब यहां सिर्फ शाकाहारी फूड आइटम ही बेचे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है, ऐसे में अगर किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तो उसे रोकने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन के महीने में नॉनवेज फूड की बिक्री पर अस्थायी रोक सही कदम है। गौरतलब है कि वसुंधरा स्थित इस केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दिन पहले हिंदू रक्षा दल ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब रेस्टोरेंट पूरी तरह शाकाहारी बन गया है।
शॉट्स - वसुंधरा इलाके स्थित केएफसी रेस्टोरेंट के जहां फिलहाल खाने में सिर्फ वेज आइटम बेच जा रहे हैं ।
बाइट - केएफसी में खाना खाने आए लोगों के
0
Share
Report