Back
चक्रधरपुर रेलवे: तत्काल टिकट का दावा हुआ फुस्स, यात्रियों की उम्मीदें टूटी!
Chaibasa, Jharkhand
चाईबासा- पहले ही दिन रेलवे का तत्काल का दावा हुआ टांय टांय फूस्स, रेल यात्री को मंडल मुख्यालय में ही नहीं मिली तत्काल टिकट
सिस्टम की धीमी रफ़्तार ने यात्रियों को किया परेशान, मायूस होकर लौटे रातभर लाइन में लगे यात्री
ANCHOR READ:- मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में पहले ही दिन सुविधाजनक तरीके से तत्काल टिकट मिलने के दावों की हवाईयाँ निकल गयी. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में तत्काल टिकट की हालत ऐसी है की यहाँ मात्र एक रेल यात्री को स्लीपर का टिकट नसीब हो पाया. वो भी प्रीमियम यानी की बढ़े हुए कीमत पर तत्काल टिकट लेने के लिए एक यात्री को मजबूर होना पड़ा. मालूम रहे की रेलवे ने एक जुलाई से तत्काल में बड़े बदलाव के साथ यात्रियों को तत्काल टिकट आसानी से उपलब्ध कराने का दावा किया था. लेकिन रेलवे का दावा खोखला निकला है.
मंगलवार को 10 बजे एसी तत्काल टिकट के समय और स्लीपर तत्काल टिकट के समय रिजर्वेशन का लिंक ही स्लो हो गया. यात्रियों के शिकायत पर रिजर्वेशन क्लर्क ने कहा की सिस्टम ही स्लो है. ऐसे में वे क्या कर सकते हैं. मालूम रहे कि रेलवे ने दावा किया था कि तत्काल टिकट सभी को मिले इसलिए काउंटर में सुविधाएँ बढ़ा दी गयी हैं. वहीँ एजेंट और टिकट की कालाबाजारी पर नकेल कसा गया है. लेकिन चक्रधरपुर रिजर्वेशन काउंटर का जब तत्काल के समय =रियलिटी चेक किया गया तो तत्काल टिकट के लिए भूखे प्यासे रात से खड़े रहने वाले यात्रियों को मायूसी ही हाथ लगी.
यहाँ लाइन में एक नंबर पर खड़े यात्री तक को तत्काल टिकट नसीब नहीं हो पाया. बाकी उसके पीछे तत्काल टिकट की आस में खड़े यात्रियों की परेशानी आप समझ सकते हैं. यात्रियों का कहना है कि रेलवे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में वे कई दिनों से तत्काल टिकट के लिए चक्कर काट रहे है. लेकिन उन्हें टिकट ही नहीं मिल पाता है. रेलवे ने एक जुलाई से व्यवस्था में बदलाव का ढोल भी पीटा लेकिन हकीकत वही ढाक के तीन पात ही निकला है.
जब रेल मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर का यह हाल है तो आप समझ सकते है. की बाकी टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा समेत अन्य स्टेशनों का क्या हाल होगा. यात्रियों का यह भी आरोप है कि नए नए क्लर्क दिख रहे है. जो काफी धीमा काम करते है. और उनको तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है. वहीं दूसरी तरफ बताया यह जा रहा है की रिजर्वेशन काउंटर में जब से नया सिस्टम लगाया गया है तब से टिकट निकालने में काफी परेशानी हो रही है. सिस्टम काफी धीमा काम करता है और हैंग कर जाता है.
BYTE:- सोवन चटर्जी, रेल यात्री
BYTE:- बिनोद प्रधान, रेल यात्री
BYTE:- अर्जुन स्वांसी, रेल यात्री
BYTE:- आकाश मानसिंग, रेल यात्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement