Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran842001

सारण पुलिस को मिले 490 नए सिपाही, कानून व्यवस्था में होगा सुधार!

RAKESH SINGH
Jul 01, 2025 15:43:31
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: सारण पुलिस को मिले 490 नए सिपाही; सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मी को डीआईजी और एसएसपी ने दिया नियुक्त पत्र,जिले के सभी चौक चौराहे और थानां5 में।होगी तैनाती सारण जिला की कानून व्यवस्था अब और भी मजबूत मिलेगी। जिले में 490 नवनियुक्त सिपाही पुलिस बल में शामिल हो गए हैं। आज मंगलवार को छपरा शहर स्थित भिखारी ठाकुर सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार, एसएसपी कुमार आशीष और सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से सभी सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आए पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों ने जैसे ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया, उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समारोह के दौरान मंच पर मढ़ौरा सीडीपीओ नरेश पासवान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य रूप से नालंदा की गुड़िया कुमारी, बिहार शरीफ की पूजा कुमारी, सपना कुमारी, बीरेंद्र कुमार और दीपक कुमार जैसे सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सारण जिला में 490 सिपाहियों को नियुक्त किया गया है। डीआईजी के नेतृत्व में यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। उन्होंने बताया कि सभी सिपाहियों को सॉफ्ट स्किल्स, पुलिस आचार-व्यवहार और आधुनिक पुलिसिंग की ट्रेनिंग भी दी गई है, ताकि वे बेहतर पुलिसिंग कर सकें और जनता के विश्वास को मजबूत बना सकें। नवनियुक्त सिपाहियों के योगदान से जिले की पुलिसिंग को काफी मजबूती मिलेगी। पुलिस बल में एक तिहाई की बढ़ोतरी से अब चौक-चौराहों पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती संभव हो सकेगी। इससे पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। Byte: डॉ कुमार आशीष एसएसपी सारण
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement