Back
किरण चौधरी ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया!
Bhiwani, Haryana
बाईट : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के तोशाम हल्के गांव बापोड़ा गांवों का दौरा कर लोगों की मौके पर सुनी समस्याएं
करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सीवरेज, सौंदर्यकरण, सडक़ परियोजनाओं का किया लोकार्पण
अधिकारियों के साथ मौके पर किया समस्याओं का निपटान, आमजन से कहा : विकास परियोजनाओं के निर्माण को लेकर ग्रामीण बनाए अपनी कमेटी, विकास कार्यो की गुणवत्ता पर रखे नजर
पानी के है सीमित स्त्रोत, आमजन को जल संरक्षण को लेकर होना होगा जागरूक : किरण चौधरी
यूनिफाईड पेंशन स्कीम को लेकर बोली किरण चौधरी : यह समय की जरूरत
एसवाईएल नहर को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में होंगी मीटिंग
किरण चौधरी ने कहा : पंजाब के मुख्यमंत्री ने संवैधानिक पद पर बैठने के बाद भी हरियाणा के अधिकृत पानी पर लगाई रोक अनुचित कदम
बीपीएल परिवारों के खातों में वाहन चढ़ा होने के चलते बीपीएल कार्ड कटने को लेकर बोली किरण चौधरी
अंत्योदय की भावना से भाजपा सरकार कर रही कार्य, मापदंड के हिसाब से काटे गए है कार्ड, वास्तविक लाभार्थी को पहुंच रहा है लाभ
भिवानी, 05 जुलाई : सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर 9 जुलाई को पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच दिल्ली में जो बैठक होगी, उसमें हरियाणा प्रदेश अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। यह बात राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के तोशाम हल्के गांव बापोड़ा में करोड़ों रूपयों की जलघर, माईनर, सडक़, पानी, सीवरेज, जोहड़ सौंदर्यकरण व अन्य विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला दे चुकी है। परन्तु पंजाब हरियाणा का अधिकृत पानी उसे नहीं दे रहा। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठे है तथा पंजाब ने हरियाणा के हिस्से की एसवाईएल नहर को पाटने का कार्य किया है। किसी समय में चौ. बंसीलाल ने दक्षिण हरियाणा के रेगिनस्तानी क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के लिए इस नहर का निर्माण करवाया था। परन्तु यह योजना उनके बाद आए राजनीतिक लोगों के नहीं संभालने के चलते खटाई में पड़ गई। एसवाईएल को लेकर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।
तोशाम हल्के के विभिन्न गांव दिनोद, भारीवास, झुल्ली, ढ़ाणी केहरा, कतवार, साहीवाला, बुसान में पहुंचकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को साथ लेकर उनका मौके पर ही निपटान किया तथा गांवों में करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। आमजन को चाहिए कि जहां भी विकास कार्य हो, वे उस कार्य की गुणवत्ता को लेकर गांव में कमेटियां बनाए तथा डेवलेपमेंट के कार्यो पर नजर रखें, ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सकें। यदि कही कोई अनियमित्ता मिलती है तो उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को देने का कार्य करें।
किरण चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यूनीफाईड पेंशन स्कीम के मुद्दे पर कहा कि यह स्कीम हरियाणा में लागू कर दी गई है। इससे कर्मचारियों को अच्छा लाभ होगा। समय के साथ कुछ पुराने ऐसे नियमों को छोडऩा पड़ता है, जिनका दीर्घकालीन लाभ नहीं होता। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय के कानूनों को भी उनकी प्रासंगिकता खत्म होने के चलते बदलना पड़ा है। इस मौके पर उन्होंने बीपीएल परिवारों के खातों में गाडिय़ां व प्लॉट चढ़े होने पर उनके बीपीएल प्रमाण पत्र काटे जाने के सवाल पर सरकार ने यह कार्य निश्चित मापदंडों को पूरा करने के चलते किया है। सरकार चाहती है कि वास्तविक लाभार्थी तक लाभ पहुंचे। इसीलिए ऐसा कदम उठाया गया है। वही किरण चौधरी ने कहा कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के हल्के तोशाम में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर लोगों से अपील की कि जल के संसाधन सीमित है। ऐसे में जल को बचाने के लिए आमजन को चाहिए कि वे जल प्रबंधन के नियम व तकनीकों को अपनाएं, ताकि आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी सुरक्षित रह सकें। वही एक सवाल के जवाब में कहा कि भिवानी के चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल को नए बन रहे मैडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा गया है, लेकिन चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा। कुछ लोग इसको लेकर राजनीति कर रहे है। यह राजनीति का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement