Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

माँ विंध्यवासिनी मंदिर में पुजारी पर हमला, श्रद्धालुओं में भगदड़!

RAJESH MISHRA
Jul 05, 2025 09:37:31
Mirzapur, Uttar Pradesh
Slug : 0507ZUP_MZP_MARPIT_R Place : मीरजापुर Date : 5.7.2025 Report : राजेश मिश्र Anchor : माँ विंध्यवासिनी मंदिर के पवित्र गर्भगृह में बीती रात एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ पुजारी और के साथ मारपीट की गई। मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और अफरा-तफरी मच गई। एक रिपोर्ट Vo 1: मंदिर में प्रतिदिन माँ का श्रृंगार करने वाले पुजारी विश्वमोहन मिश्र उर्फ बड़े श्रृंगारिया मन्दिर का पट बन्द कर अपने पुत्र शिवांजू मिश्र के साथ रात लगभग 11:55 बजे गर्भगृह में सैन्य माँ का श्रृंगार की तैयारी कर रहे थे। उसी समय अमित पाण्डेय पुत्र रामजी पाण्डेय, अपने भाइयों सुमित पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय तथा कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए । पूजा न होने देने की धमकी देते हुए जबरदस्ती करने लगे। पुजारी द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए पुजारी के पुत्र शिवांजू मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं और सेवकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। लेकिन तब तक आरोपित पुजारी के पुत्र की भी पिटाई किये इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपितों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई । कुछ समय के लिए सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो गई। मौके पर पुलिस बल के पहुँचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पीड़ित पुजारी विश्वमोहन मिश्र की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। इसमें तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और आस्था के केंद्र में हो रही गड़बड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। Bite : नितेश सिंह, एसपी सिटी, मीरजापुर bite शिव जी महाराज (पीड़ित मुख्य पुजारी )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement