Back
मधुबनी में मुहर्रम पर सुरक्षा अलर्ट: 890 पुलिसकर्मी तैनात!
Madhubani, Bihar
0507 ZBJ MDB FESTIVAL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में मुहर्रम पर्व को लेकर तीन दिनों का अलर्ट।नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी सहित पुलिस अधीकारियों ने शहर में कुया फ्लैग मार्च।जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। संवेदनशील 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06276-224425 जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ,भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर होगी करवाई।सभी पबीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानो पर भ्रमणशील रहकर विधिव्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ त्वरित करवाई का निर्देश दिया गया है। सादे लिबास में भारी संख्यां में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया है।
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पर्व के समाप्ति तक लगातार 24 घण्टे कार्य कर रहा है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण दस्ता, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है।एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा मुहर्रम पर शांति पूर्ण मनाने को लेकर एहतियातन कार्रवाई की गई है। 4171 लोगों की पहचान की गई है जिन पर BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए 1500 लोगों से 5 - 5 लाख रुपये का बॉन्ड बनवाया गया है । 150 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement