Back
सरमथुरा पुलिस ने होटल में घुसकर लूटपाट करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार!
BSBhanu Sharma
FollowJul 12, 2025 07:02:15
Dholpur, Rajasthan
अपराधियों के खिलाफ सरमथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई , पुलिस ने होटल में घुस लूटपाट , मारपीट एवं फायरिंग करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार , गिरफ्तार बदमाश हंसराम मीना बड़ागांव का हैं निवासी , थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा थाना पुलिस द्वारा इन दिनों क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरमथुरा पुलिस ने होटल में घुसकर मारपीट ,लूटपाट एवं फायरिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान बड़ागांव निवासी हंसराम मीना के रूप में हुई है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि होटल संचालक रामकेश मीना ने सरमथुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि करीब 10 लोग एक फोर व्हीलर और चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके होटल पर आए। आरोपियों के पास लोहे की सरिया और धारदार हथियार थे। उन्होंने होटल में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों ने रामकेश के भाई को पकड़कर लोहे की सरिया और धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में श्यामसुंदर के सिर, हाथ-पैर समेत पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ की। दो फ्रिज, कुर्सियां, टेबल, चूल्हे और बर्तन तोड़ दिए। कैश काउंटर से 5 हजार रुपए और श्यामसुंदर की जेब से 70 हजार रुपए भी लूट लिए। पूरे मामले को सरमथुरा थाना पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर लगातार दबिश दी। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी हंसराज मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है एवं पुलिस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowJul 12, 2025 14:32:12Alwar, Rajasthan:
एंकर विजुअल बाइट
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दाडोली गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. घटना में एक साल का बच्चा और कई लोग घायल हो गए.
पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि गांव के बृजेश, जगन और कमल (तीनों माली जाति से) के बीच झगड़ा हो रहा था. आवाज सुनकर उनके परिवार के लोग घर के बाहर आ गए. इस पर दबंगों ने उन्हें धमकाया और गालियां दीं.
कुछ देर बाद करण सिंह, चरण सिंह, देवी सिंह, संजय, सचिन, रमेश, मानसिंह, राजेंद्र और कुछ महिलाएं लाठी-डंडों के साथ आ गए. उन्होंने रवि के पिता के सिर पर सरिये से वार किया. संजय ने एक साल के बच्चे हिमांशु को महिलाओं की गोद से छीनकर जलते चूल्हे में फेंक दिया. कमल ने पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. हमले में एक बुजुर्ग महिला का दांत टूट गया. रवि के पिता को गंभीर हालत में गोविंदगढ़ अस्पताल से अलवर रेफर किया गया. पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
दबंग अभी भी परिवार को धमकी दे रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बाईट- रवि कुमार जाटव ,पीड़ित परिवार
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 12, 2025 14:32:01Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में 5 जुलाई को खेत में गाय घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक ठाकुर, दूसरा राजभर था। हुआ यूं कि संजय सिंह के खेत में छुट्ट्टा गाय घुस गई। एक बार संजय सिंह ने गाय को भगाया तो गाय राजभर बिरादरी के लोगों के खेत में घुस गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
आरोप है कि अनुराग सिंह, संजय सिंह पर दूसरे पक्ष ने तलवार से हमला बोल दिया। फिर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए। पुलिस के सामने ही संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटा। पुलिस घायलों को लेकर जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो वहां भी संजय सिंह पर हमला कर दिया।
दोनों पक्ष के घायल हुए लोगों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर घायलों से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस मामले में 6 जुलाई को चौबेपुर थाने में ज्वाला प्रसाद राजभर की तहरीर पर संजय सिंह, अनुराग सिंह, अमित सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। अनुराग सिंह और अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जबकि, संजय सिंह के भाई दिगपाल सिंह की तरफ से दी गई तहरीर पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जब मौके से संजय सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को ले जा रही थी, तभी राजभर पक्ष के लोगों ने उन्हें पुलिस की जीप से उतारकर पीटा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह समर्थकों के साथ घायल संजय सिंह से मिले। इसके बाद केस दर्ज कराने चौबेपुर थाने पहुंचे।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री के दबाव के चलते पुलिस संजय सिंह पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही। करणी सेना के लोग 7 जुलाई की शाम तक केस दर्ज कराने के लिए थाने में डटे रहे।
फिर, 8 जुलाई को संजय सिंह के भाई दिगपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों में भोला राजभर, राम गुलाम राजभर, सुरेंद्र राजभर, राजेंद्र राजभर, रामाश्रय, महेंद्र राजभर और एक अज्ञात हैं।
इस घटना के बाद अब राजनीतिक दल सक्रीय हो चुके हैं. कुछ राजनीतिक दल के नेताओं ने राजभर समाज के लोगों को समर्थन देना शुरू कर दिया है। सुहेलदेव समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने गांव जाकर राजभर समाज से मिलकर एसआईटी जांच करवाने और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का भी एक प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचा।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के दो नेताओं के अंतर कलह की लड़ाई है जिसे जातीय संघर्ष में तब्दील कर दिया गया है उन्होंने इशारों इशारों में ही कहा एक यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और दूसरे पूर्व केंद्रीय मंत्री के बीच कि यह लड़ाई राजपूत बनाम राजभर की लड़ाई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित के साथ खड़ी है। जो कमजोर है हम उसके साथ खड़े हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजपूत कहीं से कमजोर नहीं हैं। राजपूत इतना मजबूत है कि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकता है।
इस पूरे मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी को हटा दिया गया है एवम् उच्च स्तरीय जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन भी कर दिया गया है।
Available Elements:-
in Server (TVU-58)
1- WT- (दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी से)
2- राजपूत पक्ष के पीड़ित के साथ TT ( अस्पताल से)
3- TT-2-: वीरेंद्र सिंह, सांसद, समाजवादी पार्टी
4- TT-3-: आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष, करणी सेना
In 2C Visual
1- विवाद स्थल ( जहां बांस के पेड़ लगे हैं)
2- गांव का मौजूदा स्थिति वाला वीडियो
3- समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल
4- एंबुलेंस में मारपीट का वीडियो?
5- बाईट- अरविंद राजभर,( OP राजभर के बेटे ) महासचिव, सुहेलदेव समाज पार्टी.
0
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 12, 2025 14:31:52Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::::
राजधानी के प्रतापनगर क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही से नाराज़ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले डेढ़ महीने से सेक्टर 17 के ब्लॉक 173 में जाम पड़ी सीवर लाइन को लेकर शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज लोगों ने नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घेराव कर दिया। विरोध इस कदर बढ़ा कि जब डिप्टी कमिश्नर मौके से रवाना होने लगीं तो लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे बैठकर रास्ता रोक लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की समस्या को लेकर कई बार बगरू जोन ऑफिस में शिकायतें दर्ज करवाई गईं। हर बार आश्वासन मिला कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सीवर ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों के घरों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात में हालात और भी बदतर हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य निरीक्षक कन्हैयालाल से लोगों की तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान निरीक्षक ने कहा, "जो करना है कर लो, काम जब होगा तभी होगा।" इस रवैये से लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी को घेर लिया। हालात को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर को पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। डिप्टी कमिश्नर ममता नागर ने माना कि यह समस्या काफी समय से लंबित है और बताया कि सीवर चैम्बरों में भारी मलबा जमा है। उन्होंने एक्सईएन को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि यदि ठेकेदार कार्य नहीं करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर काम शुरू करवाया जाए। एक्सईएन ब्रजेश गर्ग ने कहा कि कॉलोनी में एक मैन लाइन का चैम्बर अंदर से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें भारी मात्रा में मलबा भर गया था। इसे हटाने और रिपेयर करने में समय लग गया। अगले 24 से 48 घंटे में छोटी लाइनों की सफाई करवाकर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। यह घटनाक्रम नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। शिकायतों के बावजूद समय पर कार्यवाही न होना, और जिम्मेदार अधिकारियों का असंवेदनशील व्यवहार जनता के आक्रोश का कारण बना। अगर समय रहते समस्या का समाधान किया जाता तो यह टकराव टाला जा सकता था।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 14:31:45Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
अवैध व अनैतिक गतिविधियों के संचालन को लेकर पुलिस की रेड,थोई के कांवट व अजितगढ में होटल ढ़ाबों व कैफे पर पुलिस की रेड,डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यवाही, कांवट से तीन युवक तथा एक महिला व अजितगढ में तीन युवकों को किया गिरफ्तार,पुलिस की रेड के साथ मचा होटल संचालकों में हड़कंप,थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार भी रहें कार्यवाही के दौरान मौजूद
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के थोई तथा अजितगढ थाना इलाके में अवैध और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने थोई थाना क्षेत्र के कांवट व अजितगढ़ में सेलिब्रिटी हॉटल सहित अन्य स्थित होटल, ढाबों और कैफे पर अचानक रेड की। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस की छापेमारी के दौरान कांवट से तीन युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया, जबकि अजितगढ़ से तीन युवकों को पकड़ा गया। रेड की सूचना मिलते ही होटल और कैफे संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 12, 2025 14:31:39Jhalawar, Rajasthan:
सुनेल (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के गुराड़िया गांव के पास नहाते समय तलाई में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है।
VO_थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि गांव के पास एक छोटी सी तलाई में बच्चे नहा रहे थे। उसी दौरान पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। एक बच्चे को सुनेल चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे बच्चे को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की उम्र करीब 12-12 वर्ष बताई जा रही है।
तीसरे बच्चे के भी तलाई में डूबने की आशंका जताई जा रही है, जिसके लिए तलाई में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
@maheshparihar77
@khalidraza550
विधानसभा- झालरापाटन
जिला- झालावाड़
इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा
फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550
खबर लोकेशन- सुनेल
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 12, 2025 14:31:32Patna, Bihar:
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक 6 घण्टे हुई इस बैठक में अलग-अलग कमेटियां ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की
कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ सभी कमेटियां चर्चा की मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बाद गठबंधन का मेनिफेस्टो लगभग तैयार है कोऑर्डिनेशन कमिटी ने उस पर मोहर लगा दी
मीटिंग में सभी दलों ने अपनी अपनी बातें और मैनिफेस्टो को कोऑर्डिनेशन के सामने रखा है जल्द गठबंधन का संयुक्त मैनिफेस्टो जारी किया जाएगा गठबंधन के मेनिफेस्टो में बड़ी घोषणाएं होंगी युवा, महिलाओं, रोजगार, नौकरी और उद्योग को लेकर बड़ी घोषणाएं जल्द की जाएगी
बाइट----राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कॉंग्रेस
बाइट----- आलोक मेहता विधायक आरजेडी
बाइट---- अभय कुशवाहा सांसद आरजेडी
बाइट--- अजय कुमार विधायक लेफ्ट
वही तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत शुरू हो गई है और जल्दी तय कर लिया जाएगा सूत्रों की माने तो सभी पार्टियों ने पहले ही अपनी सीटों का दावा कर दिया है अब उसे पर अंतिम फैसला लेना बाकी है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सरकार है ही नहीं क्रिमिनल पूरी तरह से डिसऑर्डर हो चुके हैं और बिहार में लगातार अपराध की घटना हो रही है तेजस्वी यादव ने आज की बैठक पर कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू हो गई है इंटरनल बैठक की कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर बातचीत हुई है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान को धमकी मिलने पर उन्होंने कहा यह तो प्रशासन से जाकर पूछिए नगर निगम की बैठक में हथियार लेकर पहुंचे लोगों के नगर आयुक्त के कुलसी पर कहा कि यह तो निश्चित तौर पर पूछना चाहिए कि क्या हुआ है यह तो जांच का विषय है
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
चिराग पासवान के द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि के चिराग पासवान जी प्रधानमंत्री को बोलेंगे कि बिहार में जंगल राज आ गया है उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासन और सुशासन कहां है निकाल कर देख लीजिए
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
100 यूनिट बिजली फ्री दिया जाने की सरकार की योजना पर उन्होंने कहा कि देख लीजिए अभी बहुत कुछ कॉपी हो रहा है आगे माई बहन मान योजना
भी कॉपी होगा उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत विजन है हम इस विजन पर जनता के बीच जाएंगे
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
Vip पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने मीटिंग खत्म होने के बाद कहा कि हम लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मतदाता पुनर्निक्षण है क्योंकि चुनाव आयोग लगातार नियम बदल रहा है और जो लोग भी कागज जमा कर रहे हैं उनको रिसीविंग नहीं दिया जा रहा है हम लोगों ने फैसला लिया है इस मामले में हमारे कार्यकर्ता लोगों की भी जाएंगे उनका सहयोग करेंगे और कल एक बड़ा प्रेस कांफ्रेंस करके हम लोग चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि जो सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइन है उसे गाइडलाइन को चुनाव आयोग मैन उसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग रिसिविंग द चुनाव आयोग रिसीविंग क्यों नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी चुनौती है हम लोगों के सामने सीट बंटवारे पर कहां की उसमें कोई दिक्कत नहीं है समय पर सब कुछ बता दिया जाएगा तो 100 यूनिट बिजली बिहार सरकार के द्वारा फ्री देने पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी जो भी योजनाएं हैं उसको यह लोग कॉपी कर रहे हैं
बाइट ---मुकेश सहनी राष्ट्रीय अध्यक्ष VIP
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 12, 2025 14:31:22Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 12 जुलाई के ओएफसी पर JDA_PKG स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास रंग लाएं विस क्षेत्र में चौमूं पुलिया से वीकेआई 14 नम्बर सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का निस्तारण हुआ,,,,,,,,,उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण को समस्या निस्तारण के दिशा निर्देश दिए थे जिस जेडीसी आनंदी ने त्वरित काम करते हुए जलभराव की समस्या का समाधान कर लाखों लोगों को राहत देने का काम किया,,,,,,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर जलभराव की समस्या को समाप्त कर एक नई मिसाल कायम की है,,,,,,
कई सालों की समस्या राहत सरकार का आभार—
वर्ष—2023 में सरकार के अस्तित्व में आते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर हर वर्ष बारिश के मौसम में चौमूं पुलिया से वीकेआई रोड नं. 14 (अजमेर-दिल्ली बाईपास) तक जलभराव होने से स्थानीय लोगों का जनजीवन ठहर जाता था,,,,, वहीं सैंकडों वाहनों के पहिए थम जाते थे वहीं कॉलोनी वासियों की कारें और बाइक जलभराव में तैरती नजर आती थी,,,,,इस समस्या पर उपमुख्यमंत्री द्वारा तुरंत ही जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जेडीए को निर्देश दिए थे जिस पर जेडीए ने त्वरित कार्य करते हुए समस्या का निस्तारण किया,,,,,,जेडीसी आनंदी ने अधिकारियों की टीम तैयार कर काम किया जिसका नतीजा आज बारिश के दौरान सीकर रोड वीकेआई 14 नम्बर तक जलभराव नहीं हो रहा है,,,,,,इस रूट के आमने सामने की कॉलोनियां मुरलीपुरा स्कीम, विद्याधरनगर, अंबाबाड़ी, रीको औद्योगिक क्षेत्र समेत स्थानीय लोगो और रूट से गुजरने वाले ट्रैफिक यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत मिली है,,,,,स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के इस प्रयास की सराहना की है,,,,, उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करती है, बल्कि राज्य सरकार की छवि को भी आम जनता में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करती है,,,,,,
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि,"हमारा उद्देश्य हमेशा से नागरिकों की भलाई और उनकी समस्याओं का समाधान करना रहा है,,,,, हमने लोगों से जो वादा किया पूरा निभाया,,,लोगों के प्रयासों से सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का सरकार ने समाधान किया,,,,,जेडीए का यह प्रयास दर्शाता है कि कैसे राज्य सरकार के नेतृत्व में जनहित में कार्य किए जा रहे हैं,,,,, राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और उनके समाधान के लिए तत्पर है,,,,,,
जल निकासी की समस्या के समाधान प्रथम फेज में पूरा—
जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा जलभराव समस्या के समाधान हेतु DPR बनाने और कार्य के दौरान प्रोफेशनल कंसल्टेसी हेतु मैसर्स पीडी कोर लिमिटेड द्वारा जल निकासी योजना, ड्रेनेज की प्लानिंग एव डिजाइनिग आदि का तकनीकी परीक्षण करते हुए डीपीआर तैयार की गई है,,,,,, डीपीआर के अनुसार सीकर रोड और आसपास के क्षेत्र के जल निकासी की समस्या के समाधान 7 पैकेज में पूरा किया गया,,,, जिसकी कुल अनुमानित लागत 69.15 करोड़ है,,,,,,
इन सात पैकेज में से प्रथम चरण (पैकेज 1 एवं 2) मे मैन सीकर रोड़ के दोनो तरफ कुल लम्बाई 8 किमी. में, पुरानी ड्रेन की क्षमता को सम्मिलित करते हुए 1095 स्कायर हेक्टेयर क्षेत्र हेतु अधिक क्षमता की 1.5 X1.5 मी. से 2.5x2.5 मी. की ड्रेन बनवाने हेतु' 'मुरलीपुरा रोड नं. 1 से चोमू पूलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक वर्षा जल निकासी हेतु ड्रेनेज निर्माण कार्य के लिए राशि रूपये 26.52 करोड़ का कार्या जारी किया गया था,,,, जिसका कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है,,,,,
जलभराव की समस्या के समाधान—
जलभराव की समस्या के समाधान के लिए द्वितीय फेज की डीपीआर तैयार हो चुकी है,,,,, जेडीए अब जल्द ही द्वितीय फेज के कार्य की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य शुरू करेगा जिससे मुरलीपुरा, रोड नंबर 1 से रोड न 14 होते हुए सी-जोन बायपास सर्विस रोड को सम्मिलित करते हुए, बैनाड रोड से वापस रोड न-1 तक और विद्याधर नगर को सीधे द्रव्यवती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा,,,,, सीकर रोड की रोड नं. 14 से चोमू पुलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक कुल लम्बाई 7.2 किमी है जिसम रोड नं. 14 से रोड नं. 1 तक 3 किमी की लम्बाई में 23 मी. का ढलान होने के कारण वर्षा काल में जलभराव की समस्या रोड नं. 1 से ढेहर का बालजी तक अत्यधिक हो जाती है,,,, ढेहर के बालाजी से चोमु पुलिया तक उल्टा ढलान होने के कारण ढेहर के बालाजी पर जल भराव की समस्या ज्यादा होती है,,,, अब इस समस्या से निजात मिलना शुरू हो गया है और इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थान पर जल भराव नहीं हुआ है,,,,,
पीटीसी
दामोदर प्रसाद
जी मीडिया जयपुर
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 12, 2025 14:31:10Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— टूरिज्म सेक्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर होटल नियमितीकरण की मांग रखी,,,,,, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा बजट होटलों के नियमितीकरण और पर्यटन–हॉस्पिटैलिटी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की,,,,,,होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और विशेष रूप से भू उपयोग परिवर्तन एवं बजट होटल नियमितीकरण के मुद्दे पर अध्ययन कर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया,,,,,,होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, FHTR,HAOJ, HRAR,IHHA के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह राठौड,FHTR के अध्यक्ष कुलदीप सिंह,HAOJ सचिव विपुल मैनी,IHHA के सदस्य वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर खुशी जताई,,,,,,
बाइट— हुसैन खान, अध्यक्ष होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 12, 2025 14:30:56Kota, Rajasthan:
कोटा
Bhupendra Singh solanki
उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ का कोटा में शिक्षा को लेकर अपने संबोधन के जरिए दिया संदेश कहा कि,,कोचिंग सेंटर अब ‘पोचिंग सेंटर’ बन गए हैं
अब संप्रभुता पर हमला सेनाओं से नहीं, विदेशी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता से होगा
तकनीकी नेतृत्व अब देशभक्ति की नई सीमा रेखा हैकोचिंग संस्थान अपने बुनियादी ढांचे का उपयोग कौशल केंद्रों में रूपांतरण के लिए करें पूर्णांक और मानकीकृत अंकों के प्रति जुनून ने जिज्ञासा को कुचल दिया हे कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रवाह के विरुद्ध हैं हमें अपनी डिजिटल नियति के निर्माता बनना होगा और अन्य देशों की नियति को भी प्रभावित करना होगा हमें भारत के लिए भारतीय सिस्टम बनाकर उन्हें वैश्विक स्तर पर ले जाना है
@Bssolankizee
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 14:30:47Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप,
मेडिकल बोर्ड से हुआ विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम
सीकर जिले के रींगस कस्बे में किराए का मकान लेकर रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई, विवाहिता की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि खेजरोली निवासी 23 वर्षीय बबीता पत्नी हजारी लाल सैनी की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई। जिसके शव का राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। खंडेला के रामपुरा निवासी बबीता सैनी की 18 नवंबर 2024 को खेजरोली निवासी हजारी लाल पुत्र बंशीधर सैनी के साथ विवाह हुआ था। मृतका का पति रींगस के बीकानेर बस स्टैंड पर किराए की होटल चलाता है। मृतका बबीता देवी की बड़ी बहन सावित्री देवी ने मृतका के पति पर सोने की चेन और मोटरसाइकिल की मांग करने सहित जेठ,ननद और सास-ससुर पर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस संबंध में मृतका के भाई पूरणमल पुत्र रामेश्वर लाल सैनी निवासी रामपुरा खंडेला के द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, दहेज हत्या और मारपीट कर गर्भपात करवाने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पीहर पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए 5 घंटे तक मृतका के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जिस पर खंडेला विधायक सुभाष मील उप जिला अस्पताल पहुंच कर पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश की और उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
सावित्री देवी (मृतका की बहन)
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 14:30:39Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- गोचर भूमि को बचाने के लिए भुख हड़ताल धरना आश्वासन के हुआ समाप्त
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ के बादूसर गांव में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने गोभक्तों द्वारा दिया जा रहा धरना व भुख हड़ताल आज तहसीलदार के आश्वासन के समाप्त किया गया। बादूसर गांव में गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर साधु संतों के सानिध्य व बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में शुक्रवार 11 जुलाई से आन्दोलन शुरू किया गया था। आन्दोलन के दुसरे दिन शाम को लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार फारूख अली ने गोभक्तो को मौके पर आकर बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया जा चुका है। जिन्हें 19 जुलाई तक का समय दिया गया है। ओर 19 जुलाई के बाद में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। तहसीलदार फारूक अली ने भुख हड़ताल पर बैठे गोभक्तो को जुस पिलाकर भुख हड़ताल व धरना समाप्त करवाया। गोभक्त अनुज बादूसर ने कहा कि आश्वासन के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो गोभक्तो द्वारा उग्र आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बाइट 1 अनुज बादूसर गोभक्त लक्ष्मणगढ़
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 14:30:32Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
भीलवाड़ा के कोटडी से बड़ी खबर
बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियों का आतंक
बजरी व लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर आपस में टकराए
दोनों ट्रैक्टरों ने बाइक को लिया चपेट में
बाइक सवार माता-पुत्र व देवर हुआ गंभीर घायल
तीनों गंभीर घायलों को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा
गेंदलिया व रेणवास के बीच हुआ हादसा
क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ते हैं बजरी से भरे वाहन
बड़लियास थाना पुलिस पहुंची मौके पर
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 12, 2025 14:30:18Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE. मॉडल स्कूल में वोटिंग से चुने गए स्कूल के हेड ब्वाय व हेड गर्ल,स्टाफ ने साफा पहनाकर दिलाई शपथ।
INTRO. जायल कस्बे के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल जायल में शनिवार को मतदान प्रक्रिया से बच्चों को परिचित कराने को लेकर स्कूल में हेड ब्वाय और हेड गर्ल का चुनाव संपन्न आयोजित किये गये इस दौरान पूरी प्रक्रिया में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। संस्था प्रधान सीताराम निर्मल व शिक्षक भूपेश व जीतमल ने छात्रों को बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में मतदान को मौलिक अधिकार के रुप में स्वीकार किया गया है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता भी दी जाती है। बच्चों काे मतदान की आवश्यकता, महत्व एवं पूरी प्रक्रिया को समझाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत के मार्गदर्शन में विद्यालय में हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल का चुनाव कराया गया। गतिविधि के रूप में शैक्षणिक वर्ष के लिए हेड बॉय एवं हेड गर्ल के चुनाव की प्रक्रिया भारतीय निर्वाचन पद्धति के अनुसार गुप्त मतदान के द्वारा हुई, निर्वाचन के परिणामस्वरूप हेड बॉय हरीश चौधरी,हेड गर्ल नंदिनी भाटी, वाइस हेड बॉय विष्णु विश्नोई एवं वाइस हेड गर्ल दीक्षा बनी। स्टाफ द्वारा साफा पहनाकर शपथ दिलाई गई।
0
Share
Report
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh:
थाना सदर बाजार में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यहां पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी जनता की शिकायतों को सुनने के लिए पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। पुलिस अधीक्षक ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। तो वही बची हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
थाना समाधान दिवस में एसडीएम सदर, एसपी सिटी और सीओ सिटी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
1
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी युवती का दूसरे धर्म के युवक द्वारा तमंचे के बल पर देह शोषण कर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने में सहयोग करने वाली पीड़िता की सहेली को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लव जिहाद के मुख्य आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है। कस्बे की एक युवती पिहानी में आईटीआई की छात्रा थी।गिरफ्तार रीना बानो पुत्री हफीजुल्ला ने पीड़िता से दोस्ती कर उसे अपने घर पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी बुलाकर अपने रिश्ते के भाई इलाहाबाद निवासी हैदर को शारीरिक शोषण के सौंप दिया था। मुख्य आरोपी द्वारा तमंचे के बल पर पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बनाए गए थे। फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा।
2
Share
Report