Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

नगर निगम की लापरवाही से भड़का लोगों का गुस्सा, डिप्टी कमिश्नर घिरी!

DGDeepak Goyal
Jul 12, 2025 14:31:52
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ::::::::::: राजधानी के प्रतापनगर क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही से नाराज़ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले डेढ़ महीने से सेक्टर 17 के ब्लॉक 173 में जाम पड़ी सीवर लाइन को लेकर शिकायतें करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज लोगों ने नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घेराव कर दिया। विरोध इस कदर बढ़ा कि जब डिप्टी कमिश्नर मौके से रवाना होने लगीं तो लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे बैठकर रास्ता रोक लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की समस्या को लेकर कई बार बगरू जोन ऑफिस में शिकायतें दर्ज करवाई गईं। हर बार आश्वासन मिला कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सीवर ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों के घरों में आना-जाना मुश्किल हो गया है। बरसात में हालात और भी बदतर हो गए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद स्वास्थ्य निरीक्षक कन्हैयालाल से लोगों की तीखी बहस हो गई। बहस के दौरान निरीक्षक ने कहा, "जो करना है कर लो, काम जब होगा तभी होगा।" इस रवैये से लोगों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने डिप्टी कमिश्नर की गाड़ी को घेर लिया। हालात को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर को पुलिस बुलानी पड़ी, लेकिन लोग टस से मस नहीं हुए। डिप्टी कमिश्नर ममता नागर ने माना कि यह समस्या काफी समय से लंबित है और बताया कि सीवर चैम्बरों में भारी मलबा जमा है। उन्होंने एक्सईएन को सख्ती से निर्देश दिए हैं कि यदि ठेकेदार कार्य नहीं करता है तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाए और तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर काम शुरू करवाया जाए। एक्सईएन ब्रजेश गर्ग ने कहा कि कॉलोनी में एक मैन लाइन का चैम्बर अंदर से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमें भारी मात्रा में मलबा भर गया था। इसे हटाने और रिपेयर करने में समय लग गया। अगले 24 से 48 घंटे में छोटी लाइनों की सफाई करवाकर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। यह घटनाक्रम नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। शिकायतों के बावजूद समय पर कार्यवाही न होना, और जिम्मेदार अधिकारियों का असंवेदनशील व्यवहार जनता के आक्रोश का कारण बना। अगर समय रहते समस्या का समाधान किया जाता तो यह टकराव टाला जा सकता था।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top