Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान, उपमुख्यमंत्री का प्रयास सफल!

DRDamodar Raigar
Jul 12, 2025 14:31:22
Jaipur, Rajasthan
नोट— खबर की फीड 12 जुलाई के ओएफसी पर JDA_PKG स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयास रंग लाएं विस क्षेत्र में चौमूं पुलिया से वीकेआई 14 नम्बर सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का निस्तारण हुआ,,,,,,,,,उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण को समस्या निस्तारण के दिशा निर्देश दिए थे जिस जेडीसी आनंदी ने त्वरित काम करते हुए जलभराव की समस्या का समाधान कर लाखों लोगों को राहत देने का काम किया,,,,,,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर जलभराव की समस्या को समाप्त कर एक नई मिसाल कायम की है,,,,,, कई सालों की समस्या राहत सरकार का आभार— वर्ष—2023 में सरकार के अस्तित्व में आते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर हर वर्ष बारिश के मौसम में चौमूं पुलिया से वीकेआई रोड नं. 14 (अजमेर-दिल्ली बाईपास) तक जलभराव होने से स्थानीय लोगों का जनजीवन ठहर जाता था,,,,, वहीं सैंकडों वाहनों  के पहिए थम जाते थे वहीं कॉलोनी वासियों की कारें और बाइक जलभराव में तैरती नजर आती थी,,,,,इस समस्या पर उपमुख्यमंत्री द्वारा तुरंत ही जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जेडीए को निर्देश दिए थे जिस पर जेडीए ने त्वरित कार्य करते हुए समस्या का निस्तारण किया,,,,,,जेडीसी आनंदी ने अधिकारियों की टीम तैयार कर काम किया जिसका नतीजा आज बारिश के दौरान सीकर रोड वीकेआई 14 नम्बर तक जलभराव नहीं हो रहा है,,,,,,इस रूट के आमने सामने की कॉलोनियां मुरलीपुरा स्कीम, विद्याधरनगर, अंबाबाड़ी, रीको औद्योगिक क्षेत्र समेत स्थानीय लोगो और रूट से गुजरने वाले ट्रैफिक यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत मिली है,,,,,स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के इस प्रयास की सराहना की है,,,,, उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करती है, बल्कि राज्य सरकार की छवि को भी आम जनता में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करती है,,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि,"हमारा उद्देश्य हमेशा से नागरिकों की भलाई और उनकी समस्याओं का समाधान करना रहा है,,,,, हमने लोगों से जो वादा किया पूरा निभाया,,,लोगों के प्रयासों से सीकर रोड पर जलभराव की समस्या का सरकार ने समाधान किया,,,,,जेडीए का यह प्रयास दर्शाता है कि कैसे राज्य सरकार के नेतृत्व में जनहित में कार्य किए जा रहे हैं,,,,, राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और उनके समाधान के लिए तत्पर है,,,,,, जल निकासी की समस्या के समाधान प्रथम फेज में पूरा— जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा जलभराव समस्या के समाधान हेतु DPR बनाने और कार्य के दौरान प्रोफेशनल कंसल्टेसी हेतु मैसर्स पीडी कोर लिमिटेड द्वारा जल निकासी योजना, ड्रेनेज की प्लानिंग एव डिजाइनिग आदि का तकनीकी परीक्षण करते हुए डीपीआर तैयार की गई है,,,,,, डीपीआर के अनुसार सीकर रोड और आसपास के क्षेत्र के जल निकासी की समस्या के समाधान 7 पैकेज में पूरा किया गया,,,, जिसकी कुल अनुमानित लागत 69.15 करोड़ है,,,,,, इन सात पैकेज में से प्रथम चरण (पैकेज 1 एवं 2) मे मैन सीकर रोड़ के दोनो तरफ कुल लम्बाई 8 किमी. में, पुरानी ड्रेन की क्षमता को सम्मिलित करते हुए 1095 स्कायर हेक्टेयर क्षेत्र हेतु अधिक क्षमता की 1.5 X1.5 मी. से 2.5x2.5 मी. की ड्रेन बनवाने हेतु' 'मुरलीपुरा रोड नं. 1 से चोमू पूलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक वर्षा जल निकासी हेतु ड्रेनेज निर्माण कार्य के लिए राशि रूपये 26.52 करोड़ का कार्या जारी किया गया था,,,, जिसका कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है,,,,, जलभराव की समस्या के समाधान— जलभराव की समस्या के समाधान के लिए द्वितीय फेज की डीपीआर तैयार हो चुकी है,,,,, जेडीए अब जल्द ही द्वितीय फेज के कार्य की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य शुरू करेगा जिससे मुरलीपुरा, रोड नंबर 1 से रोड न 14 होते हुए सी-जोन बायपास सर्विस रोड को सम्मिलित करते हुए, बैनाड रोड से वापस रोड न-1 तक और विद्याधर नगर को सीधे द्रव्यवती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा,,,,,  सीकर रोड की रोड नं. 14 से चोमू पुलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक कुल लम्बाई 7.2 किमी है जिसम रोड नं. 14 से रोड नं. 1 तक 3 किमी की लम्बाई में 23 मी. का ढलान होने के कारण वर्षा काल में जलभराव की समस्या रोड नं. 1 से ढेहर का बालजी तक अत्यधिक हो जाती है,,,, ढेहर के बालाजी से चोमु पुलिया तक उल्टा ढलान होने के कारण ढेहर के बालाजी पर जल भराव की समस्या ज्यादा होती है,,,, अब इस समस्या से निजात मिलना शुरू हो गया है और इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थान पर जल भराव नहीं हुआ है,,,,, पीटीसी दामोदर प्रसाद जी मीडिया जयपुर
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top