Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
सड़ा हुआ मांस घोटाला: क्या सरकार की जांच में कुछ भी सामने आएगा?
SBShowket Beigh
Aug 22, 2025 12:17:41
Srinagar,
*Bring Facts in Public Domain, Not Much Known Despite Govt Ordering Enquiry* *MMU Forms 7-Member Committee of Jurists; Need for Transparency, Local Slaughterhouses & Strong Halal Mechanism : Mirwaiz* Srinagar, August 22, 2025: While addressing the Friday congregation ar Jama Masjid Srinagar today, Mirwaiz-e-Kashmir Dr. Moulvi Muhammad Umar Farooq expressed deep concern over the rotten meat scandal that has shaken people’s trust and created widespread anxiety for the past more than two weeks. Mirwaiz said that despite assurances in media by authorities regarding thorough investigation into this serious matter, not much is known about it’s follow up - which are the people behind it , for how long has it been going on , have any arrests been made? All this needs to be put in public domain, to address people’s concern and anxiety with regard to this matter . Mirwaiz said once that is done it is imperative that a foolproof mechanism is put in place to ensure such incidents never recur. “There should be no leniency whatsoever with those involved in this heinous act that puts people’s health and lives at grave risk,” he emphasized. He stressed that Kashmir needs its own regulated slaughterhouses where proper hygiene, Islamic guidelines, and food safety measures are strictly observed. Both the government and the business community must gear up to establish these facilities, as the people cannot blindly trust what comes from outside without scrutiny. Mirwaiz further said that the Muttahida Majlis-e-Ulama (MMU), in its meeting yesterday, has constituted a 7-member committee comprising jurists from all schools of thought to deliberate on the issue. He added that MMU already has a Halal Certification Board, which will now be expanded and strengthened to ensure compliance with Islamic standards. “MMU is fully willing to cooperate with the government in this matter to preserve the Islamic character of halal food and to safeguard the health and trust of our people,” Mirwaiz reiterated.
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 22, 2025 14:04:04
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकाने पर छापेमारी की। उनकी पोस्टिंग सीतामढ़ी में है जबकि मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। छापेमारी भागवत नगर स्थित उनके तीन मंजिला आवास पर की गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात से टीम लगी थी लेकिन घर में अकेली महिला होने का हवाला देकर प्रवेश नहीं मिला। शुक्रवार सुबह कार्रवाई शुरू हुई। जांच में करीब 55 लाख रुपए कैश, करोड़ों की जमीन के कागजात, 12 से अधिक बैंक खातों का विवरण और लाखों रुपए की ज्वेलरी जब्त की गई। घर में बड़े पैमाने पर जले हुए नोट भी मिले, जिन्हें नष्ट कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी। इन्हें इकट्ठा करने के लिए नगर निगम की टीम बुलाई गई, जबकि FSL की टीम सबूतों की जांच कर रही है। पिछले 36 घंटे में सरकारी महकमे में यह EOU की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। बाइट--पदाधिकारी EOU WT के साथ
1
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 22, 2025 14:03:55
Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हाथरस में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है....रत्नगर्भा इलाके में दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं CLOSE PTC- जब दोनों चोर बाइक से गेट तोड़ने में नाकाम हुए तो शोर मचने पर मौके से भाग निकले
4
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 22, 2025 14:03:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के लवकुश नगर जनपद पंचायत ग्राम पंचायत देवपुर में 25 लाख की लागत से स्वीकृत हुए सामुदायिक भवन का बिना निर्माण कार्य किए ही 7 लाख 93 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर के यहां कि थी जिसमें ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में राशि आहरण कर किसी अन्य जगह कि पोर्टल में फोटो भी अपलोड कर दी गई जिसमें काम जारी स्थिति में दिख रहा है लेकिन यथा स्थिति अभी मौके पर गड्ढे बस खोदे गए है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कार्य किए राशि आहरण कैसे संभव है वो भी बिना सचिव की उपस्थिति के ग्रामीणों ने बताया कि सचिव पिछले 2 माह से ग्राम पंचायत में नहीं आई है* वाइट- विकाश पटेल-ग्रामीण शिकायत कर्ता वाइट- पंकज पटेल-ग्रामीण शिकायत कर्ता वाइट - हरीश केसरवानी-सीईओ लवकुश नगर जनपद
1
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 22, 2025 14:02:54
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर म्युल अकाउंट को लेकर कार्यवाही की है जिसके तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.वी/ओ-1 दरअसल पिछले कुछ सालों से म्युल अकाउंट का चलन अचानक से बढ़ गया है जिसको देखते हुए गृह मंत्रालय ने समन्वय नामक पोर्टल की शुरुआत कि है जो तमाम बैंको के एकाउंट पर नजर रखता है इसी कड़ी में समन्वय पोर्टल ने दुर्ग पुलिस को दर्जनों म्युल अकॉउंट की सूची साझा की थी जिसके बाद बैंक ऑफ़ इंडिया सुपेला शाखा के खाताधारक नरेश कृपाल ने अपने नाम के तमाम दस्तावेज आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि देगा बैंक ऑफ़ इंडिया सुपेला शाखा में खाता खुलवाया गया था जिसके बाद उक्त खाते को ऑनलाइन ठगी की रकम से प्राप्त राशि 1 लाख 19 हजार 098 खाते में जमा की गई साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम इस खाते में आने के बाद नरेश कृपाल ने इसकी शिकायत सुपेला थाने में लिखित में दर्ज कराई सूचना मिलने के बाद दुर्ग पुलिस एक्टिव हुई और आरोपियों की पता साजी की गई जिसमें सचिन यादव राहुल निषाद नामक दो युवकों को सुपेला पुलिस ने धर दबोचा उनसे पूछताछ की गई तो पहले तो उन लोगों ने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया इसके बाद दुर्ग पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वही आने वाले समय में और भी म्युल अकाउंट के खुलासे होने के दावे भी किए जा रहे हैं.बाइट-पद्मश्री तंवर पुलिस प्रवक्ता.
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 22, 2025 14:02:48
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - पांढुर्णा जिले में कल लगने वाले ऐतिहासिक गोटमार मेले की तैयारियाँ प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। जाम नदी की पुलिया पर होने वाले इस परंपरागत मेले में हर साल की तरह इस बार भी दो पक्षों के बीच पत्थरबाज़ी होगी। मेले की सुरक्षा के लिए इस बार प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। करीब 600 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं घायलों की देखभाल के लिए 45 डॉक्टर, 200 स्वास्थ्यकर्मी और 15 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। मेले की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखने के लिए 22 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा नदी किनारे बने मकानों को पत्थरों से बचाने के लिए विशेष कवर भी चढ़ाए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार गोटमार मेला पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 22, 2025 14:02:41
Ujjain, Madhya Pradesh:
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट कान्ह डक्ट परियोजना के टनल में उतरकर निरीक्षण करा मंत्री ने कान्ह डक्ट परियोजना स्थल में कार्यरत मजदूरों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई उज्जैन, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और नगर निगम के सभापति के साथ मिलकर सेवर खेड़ी परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को महाकाल का बेटा" बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में धर्म, संस्कृति और आस्था को बढ़ावा मिलेगा और पूरी दुनिया की नजरें उज्जैन पर हैं। सिलावट ने बताया कि जल संसाधन विभाग की चार प्रमुख परियोजनाएं, जिनकी कुल लागत ₹2400 करोड़ है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में समय पर पूरी की जाएंगी। उन्होंने विशेष रूप से दो परियोजनाओं का उल्लेख किया कान्हा डायवर्सन परियोजना ₹919 करोड़ की इस परियोजना में 12 किलोमीटर लंबी सुरंग के माध्यम से पानी लाया जाएगा। वर्तमान में इसका 50% काम पूरा हो चुका है, और इसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। सेवर खेड़ी और सिलर खेड़ी परियोजना ₹614 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य शिप्रा नदी में शुद्ध जल उपलब्ध कराना है। इससे बरसात का पानी पीने और सिंचाई के लिए उपयोग किया जा सकेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है कि इस परियोजना से 5 करोड़ लोग स्नान कर सकेंगे और 84 करोड़ की सिंचाई संभव होगी। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि काम की मात्रा (क्वांटिटी) और गुणवत्ता (क्वालिटी) से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, निगम सभापति कलावती यादव विधायक सतीश मालवीय जैसे अन्य स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने टनल में जाकर भी काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणपुरा गांव के निवासियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अपनी भूमि उपलब्ध कराई।भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि का भुगतान जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बाइट - जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट बाइट - प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 22, 2025 14:01:54
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। छात्रा लापता न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:छबीलापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां गुरुवार सुबह करीब 10 बजे नेकपुर गांव की एक और गया जिले के बरैनी गांव की सात छात्राएं रोज़ की तरह पढ़ाई के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते से अचानक लापता हो गईं। देर शाम तक जब छात्राएं घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीओ आशीष नारायण, डीएसपी सुनील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पता चला कि आठ छात्राओं में सात छात्राएं छबीलापुर थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय वेलदार विगहा में पढ़ती हैं, जिनमें छह दसवीं और एक नौवीं कक्षा की हैं। जबकि एक छात्रा गया जिले के बरैनी स्थित मध्य विद्यालय में पढ़ाई करती है। स्कूल की प्रभारी प्राचार्या संजू कुमारी ने पुष्टि की कि गुरुवार को ये सभी छात्राएं विद्यालय नहीं पहुँची थीं। पुलिस की सक्रियता के बाद शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान के पास से सभी छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल सभी को छबीलापुर पुलिस लाया जा रहा है। बाइट।परिजन बाइट।परिजन ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 22, 2025 14:01:47
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में मुर्गी चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, परिजन बता रहे पुरानी रंजिश में मारा,पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार Anchor - मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक व्यक्ति की महज एक मुर्गा चोरी का आरोप लगा कर पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है.घटना रामपुरहरि थाना क्षेत्र के कोइली गाँव की है, जहाँ के रहने वाले 40 वर्षीय संजय सहनी की हत्या उनके पड़ोसी द्वारा पीट पीटकर कर दी गई है,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. मृतक संजय सहनी के परिजनों के अनुसार संजय सुबह सुबह शौच के लिए गये थे, फिर सूचना मिली की उनकी लाश बगीचे में पड़ी है.बताया गया कि पड़ोस के ही रहने वाले मुर्गी फॉर्म संचालक और उसके स्टाफ ने लाठी डंडो से मारकर उसकी हत्या कर दी है.परिजन पुराने विवाद में मारने की बात कह रहे है. वहीं पुलिस ने मुर्गी चोरी के संदेह में पिटाई की बात कह रही है. ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि मुर्गी चोरी के आरोप में व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसमे पिटाई से उसकी मौत हो गई है, फिलहाल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई किया जा रहा है. बाइट -दिनेश सहनी, परिजन बाइट - मुकेश सहनी, परिजन बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Aug 22, 2025 14:01:09
Haridwar, Uttarakhand:
एंकर, उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड को खत्म करने के लिए उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान विधेयक, 2025 पास हुआ है। इस बिल के मुताबिक, मदरसा बोर्ड को खत्म कर एक अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण (Authority) बनाया जाएगा, जो मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों को नियंत्रित करेगा आइए पहले आपको बताते हैं क्या है इस बिल में Vo 1, बिल के मुख्य बिंदु क्या है। 1,मदरसा बोर्ड पूरी तरह खत्म होगा 2, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2016 और उत्तराखंड गैर-सरकारी अरबी और फारसी मदरसा मान्यता नियम 2019, जुलाई 2026 से खत्म हो जाएंगा। 3,अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को एक ही नियामक ढांचे के तहत लाएगा। मान्यता और नियमन बकाया होंगे 4, प्राधिकरण मान्यता देने का काम करेगा और वित्तीय कुप्रबंधन या धार्मिक और सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध गतिविधियों के मामलों में मान्यता वापस ली जा सकती है। 5, अथॉरिटी की तय करेगी के मद्रास के अंदर किसी तरीके की देश विरोधी गतिविधियां तो नहीं चल रही या फिर किसी तरह धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण विधेयक 2025 में 12 सदस्य समिति का गठन होगा जिसके अध्यक्ष ऐसे महानुभाव को बनाया जाएगा जिसको 15 साल या अधिक का शिक्षण अनुभव होगा, 6 महानुभव हर एक अल्पसंख्यक समुदाय से लिए जाएंगे और एक पूर्व में प्रशासनिक कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता 10 साल का अनुभव, और तीन पदेन सदस्य राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक और स्कूल शिक्षा के महानिदेशक होंगे | इस प्राधिकरण में वीटो पावर यानी 12 सदस्यों में अगर बराबरी होती है तो वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य (जो किसी बोर्ड के निदेशक होंगे) के अधिकार क्षेत्र में आता है यानी उसका वोट फैसला करेगा और उत्तराखंड सरकार के पास प्राधिकरण के फैसले को दरकिनार करने का भी अधिकार है। कैसे? सरकार उनके द्वारा गठित उसी प्राधिकरण द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई को *संशोधित या रद्द* कर सकते हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमत और निर्धारित विषयों के अलावा विधेयक में यह प्रावधान है कि अल्पसंख्यक संस्थान अपने धर्म से संबंधित अतिरिक्त विषय भी पढ़ा सकते हैं। अब पाठ्यक्रम को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा और संशोधित किया जाएगा जिससे प्रतीत होता है की स्कूल शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड के पास अतिरिक्त प्रभार होगा, जो की पहले मदरसा बोर्ड के अधीन होता था | उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के अंदर उप समितियाँ बनेगी जो 6 माह के अंतर्गत पाठ्यक्रम और उससे संबंधित पर विचार करेगी परंतु स्कूल शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा | रिपोर्टर इन, सैय्यद मुबाशिर ओपनिंग करते हुए। उत्तराखंड सरकार ने मदरसा बोर्ड को पूरी तरीके से खत्म कर दिया लेकिन मदरसा बोर्ड खत्म होने से बोर्ड से जुड़े हजारों लोग मुतासिर भी होंगे उत्तराखंड राज्य में अगर हम देखें तो मौजूदा वक्त में 452 registered मदरसे मौजूद है VO 2, लिस्ट ग्राफिक प्लेट के साथ सभी शहरों की देहरादून शहर की बात करें तो देहरादून शहर में 41 मदर से रजिस्टर्ड है जिसमें से 27 शैतानियां 13 फोकानिया और एक मदरसा अरबी आलिम और फारसी का रजिस्टर्ड है 2, नैनीताल की बात करें तो इसमें 18 मदर से नेपाल में रजिस्टर्ड है जिसमें से 123 और 5 फोकानिया और एक आलिम अरबी फारसी का मदरसा रजिस्टर्ड है। 3, अल्मोड़ा में तहतानिया का सिर्फ एक मदरसा रजिस्टर्ड है। 4, पिथौरागढ़ में एक मदरसा 5, वही उत्तराखंड में अगर हरिद्वार की बात करें तो सबसे ज्यादा मदद से रजिस्टर्ड है जिसमें तहतानिया के 142 फोकानिया के 104 मुंशी मौलवी के लिए 22 मदर से आलम अरबी फारसी के लिए दो मदर से हरिद्वार में कुल 270 मदर से रजिस्टर्ड हैं। 6, उधम सिंह नगर में 48 तहतानिया 43 फोकानिया 24 मुंशी मौलवी और 4 अलीम अरबी फारसी के कुल मिलाकर 119 मदरसे रजिस्टर्ड हैं। 7, चंपावत में तहतानिया के 2 मदरसे ही रजिस्टर्ड है। Vo 3, वहीं दूसरी तरफ मदरसा बोर्ड को खत्म करने के बाद मदरसे से जुड़े साइकिल लोगों को बेरोजगार होने की कगार पर भी पहुंच जाएंगे जिसमें कई आलिम फाजिल मौलाना और उस्ताद शामिल होंगे। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इस बिल पर आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि यह संविधान के अनुच्छेद 26 और 30 के तहत उनके अधिकारों का हनन कर सकता है। Wkt सैय्यद मुबाशिर मदरसों के बच्चों और उस्ताद से बात करते हुए। उत्तराखंड के अलग-अलग शहर की नेम प्लेट लगाकर। वीओ 4, अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जहां एक तरफ चाहे वह मरकाजी हुकूमत हो या फिर रियासती हकूमत हर कोई मुसलमान की फले महबूब के लिए काम करने का दम भर रहे हैं ऐसे में अगर मदरसा बोर्ड खत्म किया जात है तो उन लोगों का क्या होगा जो इन मदरसों से जुड़े हुए है। बाइट मदरसा संचालक। देहरादून रुड़की कलियर शरीफ के मदरसे के तलबा और उस्ताद से बात करते हुए। Wkt लगाए कलियर शरीफ से लास्ट में मुफ्ती शमून कासमी अध्यक्ष उत्तराखंड मदरसा बोर्ड। का टीटी लगाए। क्लोजिंग सैयद मुबाशिर की लगाए।
0
comment0
Report
MSManish Shanker
Aug 22, 2025 14:00:55
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਇੰਡਸਟਰੀ ਦੇ ਮਰਹੂਮ ਕਲਾਕਾਰ ਜਸਵਿੰਦਰ ਭੱਲਾ ਦੀ ਮੌਤ ਦਾ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਪਹੁੰਚੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਭਗਵੰਤ ਸਿੰਘ ਮਾਨ। Shorts Byte-CM Bhagwant Singh Mann
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:59:55
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली की अदालत ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 45,000 रुपए का अर्थदंड लगाया है। दोषियों ने पिता से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सुजीत की दिनदहाड़े गोली मारकर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी। तब से मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:54:45
Patran, Punjab:
करीमनगर उर्फ चिचड़वाला से। गांव के लोगों को लंबे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या से राहत दिलाने के लिए हल्का शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने शनिवार को नई जल आपूर्ति योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना के पूरे होने के बाद गांववासियों को शुद्ध और पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध होगा।कार्यक्रम के दौरान गांव के आप नेता कुलदीप सिंह थिंद ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि गांव के लोगों की बरसों पुरानी मांग आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब गांव की हर गली–मोहल्ले तक स्वच्छ पानी पहुंचेगा।गांववासियों ने भी इस पहल पर विधायक और प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि जल योजना से न केवल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम होंगी बल्कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की चिंता से भी निजात मिलेगी।
2
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:44:06
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
गोलदार अस्पताल में मौत के मामले में अस्पताल संचालक ने अपने अस्पताल में किसी मौत से इनकार करते हुए कहा है कि उसे साजिशन फसाया जा रहा है
6
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:35:12
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान दवाई लेने गए आशीष कुमार ग्राम सकतपुर ने बताया कि में लगभग 4बजकर 30मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी इलाज के लिए गया विभाग के डॉक्टर . अनिल कुमार (फार्मासिस्ट) ने न इलाज कर प्राइवेट लड़का को रखकर उससे इलाज कराया इलाज के बाद प्राइवेट लड़के ने 20 रुपए की मांगी रिश्वत मांगने का लाइव वीडियो हुआ वायरल सीएमओ स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार निरीक्षण कर लापरवाहों पर कार्रवाई कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करते हुए नजर आ रहे हैं दवाई लेने गए युवक का आरोप है स्वास्थ्य कर्मी ने चाय नाश्ते के नाम पर ₹20 की मांग युवक ने ऑनलाइन पेमेंट किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया किशनी
11
comment0
Report
Aug 22, 2025 13:33:44
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
मौत के बाद अस्पताल में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल सीज कर दिया
8
comment0
Report
Advertisement
Back to top