Back
उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड खत्म, नई शिक्षा प्राधिकरण की होगी स्थापना!
MMMohd Mubashshir
Aug 22, 2025 14:01:09
Haridwar, Uttarakhand
एंकर,
उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड को खत्म करने के लिए उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान विधेयक, 2025 पास हुआ है। इस बिल के मुताबिक, मदरसा बोर्ड को खत्म कर एक अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण (Authority) बनाया जाएगा, जो मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों के शैक्षणिक संस्थानों को नियंत्रित करेगा
आइए पहले आपको बताते हैं क्या है इस बिल में
Vo 1,
बिल के मुख्य बिंदु क्या है।
1,मदरसा बोर्ड पूरी तरह खत्म होगा
2, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2016 और उत्तराखंड गैर-सरकारी अरबी और फारसी मदरसा मान्यता नियम 2019, जुलाई 2026 से खत्म हो जाएंगा।
3,अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जो सभी अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों को एक ही नियामक ढांचे के तहत लाएगा।
मान्यता और नियमन बकाया होंगे
4, प्राधिकरण मान्यता देने का काम करेगा और वित्तीय कुप्रबंधन या धार्मिक और सामाजिक सद्भाव के विरुद्ध गतिविधियों के मामलों में मान्यता वापस ली जा सकती है।
5, अथॉरिटी की तय करेगी के मद्रास के अंदर किसी तरीके की देश विरोधी गतिविधियां तो नहीं चल रही या फिर किसी तरह धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा
उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण विधेयक 2025 में 12 सदस्य समिति का गठन होगा जिसके अध्यक्ष ऐसे महानुभाव को बनाया जाएगा जिसको 15 साल या अधिक का शिक्षण अनुभव होगा,
6 महानुभव हर एक अल्पसंख्यक समुदाय से लिए जाएंगे और एक पूर्व में प्रशासनिक कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता 10 साल का अनुभव, और तीन पदेन सदस्य राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक और स्कूल शिक्षा के महानिदेशक होंगे | इस प्राधिकरण में वीटो पावर यानी 12 सदस्यों में अगर बराबरी होती है तो वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य (जो किसी बोर्ड के निदेशक होंगे) के अधिकार क्षेत्र में आता है यानी उसका वोट फैसला करेगा और उत्तराखंड सरकार के पास प्राधिकरण के फैसले को दरकिनार करने का भी अधिकार है। कैसे? सरकार उनके द्वारा गठित उसी प्राधिकरण द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई को *संशोधित या रद्द* कर सकते हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमत और निर्धारित विषयों के अलावा विधेयक में यह प्रावधान है कि अल्पसंख्यक संस्थान अपने धर्म से संबंधित अतिरिक्त विषय भी पढ़ा सकते हैं।
अब पाठ्यक्रम को स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा और संशोधित किया जाएगा जिससे प्रतीत होता है की स्कूल शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड के पास अतिरिक्त प्रभार होगा, जो की पहले मदरसा बोर्ड के अधीन होता था |
उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के अंदर उप समितियाँ बनेगी जो 6 माह के अंतर्गत पाठ्यक्रम और उससे संबंधित पर विचार करेगी परंतु स्कूल शिक्षा बोर्ड उत्तराखंड ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा |
रिपोर्टर इन, सैय्यद मुबाशिर
ओपनिंग करते हुए।
उत्तराखंड सरकार ने मदरसा बोर्ड को पूरी तरीके से खत्म कर दिया लेकिन मदरसा बोर्ड खत्म होने से बोर्ड से जुड़े हजारों लोग मुतासिर भी होंगे उत्तराखंड राज्य में अगर हम देखें तो मौजूदा वक्त में 452 registered मदरसे मौजूद है
VO 2,
लिस्ट ग्राफिक प्लेट के साथ
सभी शहरों की
देहरादून शहर की बात करें तो देहरादून शहर में 41 मदर से रजिस्टर्ड है जिसमें से 27 शैतानियां 13 फोकानिया और एक मदरसा अरबी आलिम और फारसी का रजिस्टर्ड है
2, नैनीताल की बात करें तो इसमें 18 मदर से नेपाल में रजिस्टर्ड है जिसमें से 123 और 5 फोकानिया और एक आलिम अरबी फारसी का मदरसा रजिस्टर्ड है।
3, अल्मोड़ा में तहतानिया का सिर्फ एक मदरसा रजिस्टर्ड है।
4, पिथौरागढ़ में एक मदरसा
5, वही उत्तराखंड में अगर हरिद्वार की बात करें तो सबसे ज्यादा मदद से रजिस्टर्ड है जिसमें तहतानिया के 142 फोकानिया के 104 मुंशी मौलवी के लिए 22 मदर से आलम अरबी फारसी के लिए दो मदर से हरिद्वार में कुल 270 मदर से रजिस्टर्ड हैं।
6, उधम सिंह नगर में 48 तहतानिया 43 फोकानिया 24 मुंशी मौलवी और 4 अलीम अरबी फारसी के कुल मिलाकर 119 मदरसे रजिस्टर्ड हैं।
7, चंपावत में तहतानिया के 2 मदरसे ही रजिस्टर्ड है।
Vo 3,
वहीं दूसरी तरफ मदरसा बोर्ड को खत्म करने के बाद मदरसे से जुड़े साइकिल लोगों को बेरोजगार होने की कगार पर भी पहुंच जाएंगे जिसमें कई आलिम फाजिल मौलाना और उस्ताद शामिल होंगे।
मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इस बिल पर आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि यह संविधान के अनुच्छेद 26 और 30 के तहत उनके अधिकारों का हनन कर सकता है।
Wkt सैय्यद मुबाशिर
मदरसों के बच्चों और उस्ताद से बात करते हुए।
उत्तराखंड के अलग-अलग शहर
की नेम प्लेट लगाकर।
वीओ 4,
अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जहां एक तरफ चाहे वह मरकाजी हुकूमत हो या फिर रियासती हकूमत
हर कोई मुसलमान की फले महबूब के लिए काम करने का दम भर रहे हैं ऐसे में अगर मदरसा बोर्ड खत्म किया जात है तो उन लोगों का क्या होगा जो इन मदरसों से जुड़े हुए है।
बाइट मदरसा संचालक। देहरादून
रुड़की कलियर शरीफ के मदरसे के तलबा और उस्ताद से बात करते हुए।
Wkt लगाए कलियर शरीफ से
लास्ट में
मुफ्ती शमून कासमी अध्यक्ष उत्तराखंड मदरसा बोर्ड। का टीटी लगाए।
क्लोजिंग सैयद मुबाशिर की लगाए।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowAug 22, 2025 15:32:00Satna, Madhya Pradesh:
सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक मासूम को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने ऑटो चालक द्वारा दुराचार करने की घटना को अंजाम दिया। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 19 अगस्त के दिन पतेरी इलाके के एक स्कूल से रोजाना बच्चों को स्कूल ले जाने वाला ऑटो चालक बीमार था, जिस कारण उसने अपने पड़ोसी को एक दिन के लिए बच्चों को घर छोड़ने भेज दिया। इसी दौरान आरोपी सभी बच्चों को घर छोड़ने के बाद यूकेजी वन में पढ़ने वाली 4 साल 6 माह की बच्ची को भी सबसे अंत में घर छोड़ने जा रहा था, तभी अकेले में उसने बच्ची के साथ दुराचार किया। बच्ची को घर में जब 21 अगस्त की शाम तकलीफ महसूस हुई तो परिजनों के पूछे जाने पर उसने इस घटना का जिक्र किया। परिजन देर रात थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शुक्रवार को आरोपी राजकुमार दाहिया पिता रंजीत दाहिया उम्र 21 वर्ष निवासी शेरगंज नईबस्ती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 65(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल सतना भेजा गया।
byte
देवेंद्र प्रताप सिंह
सीएसपी सतना
0
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 22, 2025 15:31:49Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में कुत्ता प्रेमियों ने आवारा कुत्तों को वापस लाने के लिए लड्डू बांटकर और ढोल बजाकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। आवारा कुत्तों को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए थे। जिसके बाद से लगातार डॉग लवर्स द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था और अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आवारा कुत्तों को लेकर फैसला आ गया है, कुत्तों को हर जगह खाना नहीं खिलाया जा सकता, सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शेल्टर होम में भेजे गए कुत्तों को फिर से छोड़ा जाएगा। हालांकि, हिंसक और बीमार कुत्तों को बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कुत्तों को छोड़ने की प्रक्रिया नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही पूरी की जाएगी। लुधियाना में डॉग लवर्स ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई और लुधियाना के जगराओं ब्रिज पर लड्डू बांटकर और ढोल बजाकर जश्न मनाया
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 22, 2025 15:31:26Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बजरमुड़ा गांव में जमीन अधिग्रहण के दौरान हुए अतिरिक्त मुआवजा घोटाले की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका (PIL) को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। यह याचिका करीब 2300 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए दायर की गई थी।
याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका में CBI-ED से जांच, FIR दर्ज करने और 300 करोड़ की वसूली की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि याचिकाकर्ता की इस मामले में निजी रुचि है, इसलिए यह वास्तविक जनहित याचिका नहीं मानी जा सकती।सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने दोहराया कि जनहित याचिका (PIL) का मकसद सिर्फ सार्वजनिक हित होना चाहिए, न कि किसी की निजी लाभ या प्रचार पाने की मंशा के लिए। कोर्ट ने इसे गैर-गंभीर याचिका मानते हुए खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता की जमा की गई सुरक्षा राशि जब्त करने का भी आदेश दिया।याचिकाकर्ता दुर्गेश शर्मा ने PIL दाखिल कर कहा था कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए। दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो।
इसके साथ ही, जिन लोगों को अवैध 300 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा मिला है, उनकी संपत्ति जब्त कर उस राशि की वसूली की जाए। उन्होंने राजस्व विभाग, कलेक्टर, SDM, तहसीलदार, CSPGCL के प्रबंध निदेशक सहित कई अधिकारियों की भूमिका की जांच हो।याचिकाकर्ता का कहना था कि उन्होंने कई बार राजस्व मंडल, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। सिर्फ सात अधिकारियों के खिलाफ सीमित विभागीय जांच की गई और अंत में केवल तीन पर ही कार्रवाई हुई, जबकि कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में बराबर के जिम्मेदार थे।याचिकाकर्ता ने इसे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताते हुए कहा कि पूरा मामला मनमर्जी से निपटाया गया। वहीं राज्य सरकार और अन्य संबंधित पक्षों ने याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि यह जनहित याचिका नहीं, बल्कि याचिकाकर्ता की निजी रुचि से प्रेरित है।मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु की खंडपीठ ने कहा कि पीआईएल का मकसद सिर्फ वास्तविक जनहित होना चाहिए। अगर याचिका में याचिकाकर्ता का व्यक्तिगत फायदा, प्रसिद्धि या कोई निजी उद्देश्य नजर आता है, तो उसे मंजूरी नहीं दी जा सकती।
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 22, 2025 15:31:18Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में पार्किंग विवाद में लोहे की रॉड मारकर एक टीचर की हत्या कर दी
CLOSE PTC- पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...साथ ही वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड को भी बरामद किया है
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 22, 2025 15:31:13Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- गाजियाबाद की एक सोसाइटी में महिला पर डॉग के हमले का वीडियो सामने आया है...पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है
CLOSE PTC- डॉग के मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.....फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 22, 2025 15:31:03Noida, Uttar Pradesh:
Lucknow
यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े में दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
सहारनपुर के अक्षय सैनी और तालिब अंसारी को एटीएस ने किया गिरफ्तार
कल यूपी एटीएस ने आजमगढ़ मऊ औरैया से लेकर कोलकाता तक फैले नेटवर्क से जुड़े आठ लोगों को किया था गिरफ्तार
Ats ने गैंग से जुड़े दो अन्य आरोपी अक्षय सैनी और तालिब अंसारी को सहारनपुर से किया गिरफ्तार
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 22, 2025 15:30:57Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम-एसटीआर की सीमा से बहार बढ़ चापड़ा गांव के पास तवा नदी के किनारे मिला बाघ का शव।
बाघ के एक पेर का पंजा काट कर ले गए शिकारी,बाकी तीन पंजे मिले सुरक्षित।
एसटीआर के गश्ती दल को तवा नदी किनारे दिखा बाघ का शव।
शव को नदी से निकालकर भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए।
मामले जांच में जुटी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 22, 2025 15:30:50Jaipur, Rajasthan:
राजधानी जयपुर की सड़कों पर सड़क से ज्यादा गड्ढे बन गए हैं,,, लेकिन उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है,,, और जब बारिश आती है तो पानी के नीचे वह गड्ढे छुप जाते हैं,,, जो आमजन के लिए कई सारी परेशानियां खड़ी कर देते हैं,,, खासा कोठी के पास की सड़क पर हजारों वाहन रोज निकलते है... जिनके लिए ये रास्ता खतरे से खाली नहीं... वहां चालक हो या पैदल चलता राहगीर हर कोई इन गड्ढों से परेशान है....
slug for visuals and byte
2208ZRJ_JPR_PREETI_WT_R
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 22, 2025 15:30:46Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
*छत्तीसगढ़ से आए एक हाथी ने महिला पर किया हमला,घायल भर्ती जिला चिकित्सालय में,*
स्लग
हाथी
एंकर
अनूपपुर शुक्रवार की सुबह एक नर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में चोलना गांव से कुकुरगोड़ा पहुंचकर घर से बाहर को गई महिला पर हमला कर घायल कर दिया घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे भर्ती किया गया है,वन विभाग के द्वारा हाथी से घायल महिला को सहायता राशि प्रदान करने को कहा गया हैँ
वी ओ 01
अनूपपुर वन मण्डल अन्तर्गत जैतहरी वन परिक्षेत्र के कुकुरगोंड़ा निवासी 27 वर्षीय महिला यशोदा बाई सिंह पति कुंवर सिंह जो सुबह उठकर घर से कुछ दूर गई थी तभी अचानक हाथी तेजी से चिंघाड़ते की आवाज करते हुए उसके पास पहुंचकर महिला को सूढ से पकड़ कर पटकते हुए पैर से दबाने की कोशिश की इस बीच हो-हल्ला करने पर हाथी चोलना एवं धनगवां बीट के बीच स्थित जंगल में चला गया घटना की जानकारी पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने वन विभाग के सहयोग से घायल महिला को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया जहां महिला का उपचार चल रहा है घटना में महिला के दोनों हाथ एवं पीठ में चोट आई है घटना की जानकारी पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल महिला एवं उनके परिजनों से घटना की जानकारी के साथ चल रहे उपचार की जानकारी ली तथा शासन के नियमानुसार प्रारंभिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की हैँ
वनविभाग के अधिकारियों ने हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणो से हाथी के नजदीक नहीं जाने, हाथी के साथ छेड़खानी नहीं करने,शाम होते ही सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।
बाइट 01
यशोदा बाई
पीड़ित महिला
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 22, 2025 15:30:40Karauli, Rajasthan:
जिले में एक बार फिर हुई कई स्थानों पर रिमझिम बारिश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में बीते कई दिनों से थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हुआ है। जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। वहीं करौली जिला मुख्यालय पर गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बारिश हुई। हालांकि बारिश कम हुई , लेकिन रुक-रुककर हुई बूंदाबादी से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। दिनभर बादल भी छाए रहे। उधर बारिश के बाद क्षेत्र के मामचारी बांध में एक बार फिर चादर चल निकली है। वहीं कालीसिल बांध पर शुक्रवार सुबह एक फीट से अधिक की चादर चलने लगी।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह से शाम तक जिले में सर्वाधिक बारिश टोडाभीम क्षेत्र में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं कालीसिल बांध क्षेत्र में 48 और सपोटरा क्षेत्र में 41 एमएम बारिश हुई है।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 22, 2025 15:30:27Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के छोटे कैलवारा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां करीब 8 फीट लंबा और 15 किलो वजनी भारतीय अजगर (पायथन मोलुरस) दिखाई दिया। यह अजगर कई मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका था और आराम से फार्म में डेरा जमाए बैठा था।
Vo 01- इस खतरनाक अजगर को पकड़ने का साहस दिखाया कटनी की सर्प कैचर युवती अमिता श्रीवास ने। अमिता को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया। अमिता ने बताया कि यह भारतीय पायथन मोलुरस है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट और वजन करीब 15 किलो है। उन्होंने कहा कि यह प्रजाति बेहद दुर्लभ होती है और उन्होंने इसे पहली बार पकड़ा है।..अमिता ने बताया कि अजगर को काबू करने में काफी मुश्किल हुई, क्योंकि उसका वजन इतना ज्यादा था कि उठाना भी आसान नहीं था। फिलहाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
बाइट - अमिता श्रीवास सर्प कैचर।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 22, 2025 15:30:18Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में चल रहे व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण कार्य का आज कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई और नगर पालिका को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही नगर पालिका अमले ने बुलडोज़र कार्रवाई करते हुए सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए सड़क के शोल्डर भराव का काम शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क का काम पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए। यातायात पुलिस को भी उन्होंने साफ निर्देश दिए कि ट्रैफिक में कोई बाधा न हो। गौरतलब है कि जिले मुख्यालय में थाना कोतवाली से लल्ली चौक और जेल मार्ग से चौपाटी तक लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से व्हाइट टॉपिंग सड़क का निर्माण कार्य जारी है।
बाइट - नरेन्द्र सूर्यवंशी,कलेक्टर बैतूल
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 22, 2025 15:19:07Yeola, Maharashtra:
अँकर:-
नाशिक जिल्ह्यातील येवला तालुक्यातील अंदरसुल गावात यंदा पारंपरिक बैलपोळ्याला आधुनिक वळण देण्यात आलं आहे. बैलांची संख्या कमी होत चालल्याने गावकऱ्यांनी यावर्षी ट्रॅक्टरचे पूजन करून "आधुनिक बैलपोळा" साजरा केला.
पारंपरिक सण साजरा करतानाही काळानुसार बदल स्वीकारत अंदरसुलमधील शेतकऱ्यांनी ट्रॅक्टरसारख्या यंत्रशक्तीचा गौरव करत एक नवा उपक्रम राबवला. ट्रॅक्टरला हार-तुरे घालून, हलगी-ताशांच्या गजरात पूजन करण्यात आलं. काही ठिकाणी ट्रॅक्टरची मिरवणूकही काढण्यात आली.
या संदर्भात या शेतकऱ्यांसोबत बातचीत केली आहे आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी
3
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowAug 22, 2025 15:18:35Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर: एटीएस ने ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिसमे औरैया का गौरव गौतम भी शामिल है। औरैया के जुआ गांव का रहने वाला गौरव गौतम बीए की पढ़ाई कर रहा था घर के लोगों को उसके कृत्य का पता नहीं है।गौरव गौतम के पिता मदन लाल गांव में रह कर पशुपालन का कार्य करते है।इस सम्बन्ध में घर के किसी भी शख्स को यूल द्वारा किए जा रहे गलत काम।कांपता नहीं है।गौरव कुमार गौतम के घर से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ मुहर बरामद की है।
5
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 22, 2025 15:18:18Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.8.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor ...सहारनपुर पुलिस ने थाना नकुड़ क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 70 ग्राम अवैध स्मैक और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 7 लाख रुपये है। थाना नकुड़ पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के अनुसार गांव रंधेवा रोड स्थित हाफिज इलियास के आम के बाग में दो संदिग्ध युवक मौजूद थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपियों में एहसान पुत्र बहादुर निवासी गांव नवाजपुर और सनोवर पुत्र इरफान निवासी गांव खेड़ा अफगान शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे गांव नवाजपुर के दो अन्य साथियों के साथ स्मैक का कारोबार करते हैं।
यह कार्रवाई "ऑपरेशन सवेरा नशे के अंधकार से उजाले की ओर" अभियान के तहत की गई। थाना नकुड़ प्रभारी के अनुसार नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है। पुलिस ने जनता से नशा तस्करों की जानकारी गुप्त रूप से देने की अपील की है।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Report