Back

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर उठे सवालिया निशान
Barnahal, Uttar Pradesh:
मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की कार्य शैली पर उठे सवालिया निशान
दवाई लेने गए आशीष कुमार ग्राम सकतपुर ने बताया कि में लगभग 4बजकर 30मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी इलाज के लिए गया विभाग के डॉक्टर . अनिल कुमार (फार्मासिस्ट) ने न इलाज कर प्राइवेट लड़का को रखकर उससे इलाज कराया इलाज के बाद प्राइवेट लड़के ने 20 रुपए की मांगी रिश्वत मांगने का लाइव वीडियो हुआ वायरल
सीएमओ स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार निरीक्षण कर लापरवाहों पर कार्रवाई कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करते हुए नजर आ रहे हैं
दवाई लेने गए युवक का आरोप है स्वास्थ्य कर्मी ने चाय नाश्ते के नाम पर ₹20 की मांग युवक ने ऑनलाइन पेमेंट किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया किशनी
12
Report