Back
गुरुग्राम में प्रॉपर्टी विवाद के चलते रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या!
DBDevender Bhardwaj
Aug 05, 2025 00:45:41
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम के सेक्टर-77 में व्यक्ति कि गोली मारकर हत्या
एसपीआर रोड पर व्यक्ति के ऊपर एक बाद एक आधा दर्जन गोलियां बरसाईं
गोली लगने से रोहित शौकीन कि मौत, आरोपी फरार
मृतक रोहित शौकीन दिल्ली का रहने वाला, प्रॉपर्टी विवाद में हत्या
मृतक कि पहचान रोहित शौकीन निहालपुर नागलोई दिल्ली का रहने वाला
प्रॉपर्टी कि आपसी रंजिश में कि गईं हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
एंकर
गुरुग्राम के सेक्टर 77 में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई इसकी पहचान दिल्ली के निहालपुर नांगलोई के रहने वाले रोहित शौकीन के रूप में हुई पुलिस की प्राथमिक जांच में मालूमात हुआ है कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां रोहित शौकीन के ऊपर बरसाई गई जिसमें दो से तीन गोलियां रोहित को लगी जिसकी इस हमले में मौत हो गई.. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वहीं प्राथमिक जांच में पता लगा है कि अभी इस पूरे मामले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते और आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है.. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि रोहित शौकीन कि पिछले काफी समय से प्रॉपर्टी को लेकर एक विवाद चल रहा था और इसी रंजिश के चलते रोहित शौकीन की हत्या की गई है.....
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 05, 2025 04:51:21Ratlam, Madhya Pradesh:
जावरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रशासन को कब्र खोदकर महिला का शव निकालना पड़ा और पोस्टमार्टम कराना पड़ा।
मामला जावरा की रहने वाली 35 वर्षीय यास्मीन बी का है, जिनकी 5 दिन पहले तबियत अचानक बिगड़ गई थी। पति फ़िरोज़ उन्हें इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुँचा, जहाँ डॉक्टरों ने यास्मीन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में जनाज़ा निकालकर शव को सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।
लेकिन अब इस मौत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतका की मां हारून बी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आशंका जताई कि यास्मीन की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से अनुमति ली और शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया।
फॉरेंसिक टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, और अब पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा दी गई है। क्या यह वाकई अचानक हुई मौत थी या फिर इसके पीछे है कोई गहरी साज़िश? जवाब अब मेडिकल रिपोर्ट और जांच पर टिका है।
बाइट - जितेंद्र सिंह जदोन ( थाना प्रभारी जावरा
रतलाम
0
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 05, 2025 04:51:15Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ एक पिकअप चालक को गोली मारकर करीब 9 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पिकअप वाहन चालक को कस्टडी में लेते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूट की राशि मे से 6 लाख 63 हजार नगद, एक लैपटॉप, लूट की घटना इस्तेमाल किया गया एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. आपको बता दें कि बीते कल पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली गांव के समीप एक पिकअप चालक से अपराधियों ने चालक के हाँथ में गोली मारकर करीब 9 लाख रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद घायल पिकअप चालक को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि पिकअप चालक बिहारीगंज स्थित अपने मालिक से रुपए लेकर किराना का सामान खरीदने सहरसा आ रहा था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू की और पिकअप चालक से जब पूछताछ करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो चौकाने वाली बात सामने आई. पुलिस के मुताबिक पिकअप चालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल अपराधी बबलू कुमार नीतीश कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार किया जबकि चालक प्रदीप कुमार का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है, गिरफ्तार आरोपियों में बबलू, नीतीश मधेपुरा जिले के बिहारीगंज का रहने वाला है जबकि गौरव कुमार पूर्णिया जिले का रहने वाला है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइट - हिमांशु, एस. पी. सहरसा.
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 05, 2025 04:51:07Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
SLUG: जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
एंकर:- बारिश तो राहत लेकर आती है, लेकिन जब सिस्टम फेल हो जाए तो यही बारिश आफत बन जाती है... कुशीनगर ज़िले के हाटा ब्लॉक के लालीपार गांव में दो दिन की बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है... गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है...
विओ- लालीपार गांव की ये तस्वीरें सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं... दो दिन की बारिश में ही गांव की गलियां दरिया बन गई हैं... हालात ये हैं कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है...गांव की नालियों की हालत बदतर है... महीनों से सफाई नहीं हुई, जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों पर आ गया... गांव की गलियों में भरे इस गंदे पानी ने स्थानीय विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है... ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल सकती हैं...
विओ- हालांकि,दो दिन की बारिश ने किसानों के लिए उम्मीद की किरण जरूर जगाई है... खेतों में नमी आने से खरीफ फसलों की बुआई को गति मिली है... और किसान खुश नजर आ रहे हैं...तो एक ओर बारिश किसानों के लिए वरदान बनी है, तो वहीं दूसरी ओर गांव में जलभराव ने प्रशासन की नाकामी की कहानी बयां की है... अब देखना ये होगा कि कब जिम्मेदार जागते हैं और कब ग्रामीणों को राहत मिलती है...
बाइट- स्थानीय ग्रामीण
0
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 05, 2025 04:50:59Jammu, :
Security tightened in Jammu on 6th anniversary of Article 370 & 35 A abrogation
ZN_JMU_RAJAT_SECURITY_WT
OR
ZN_RAJAT_SECURITY_WT
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
FEED INGESTED THROUGH TVU29
धारा 370 और 35 A हटे हुए आज 6 साल पूरे हो चुके हैं. यही वो दिन है जिस दिन जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है. ऐसे में आज के दिन को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. सीआरपीएफ को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है. इसी बीच कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस आज के दिन को काले दिन के रूप में मनाते हुए प्रदशर्न करेगी. वहीं भाजपा विभिन्न जिलों में तिरंगा यात्रा निकलेगी. वहीं अटकलों का बाज़ार गरम है.
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 05, 2025 04:50:51Jamui, Bihar:
जमुई जिले के चारका पत्थर थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार करने देने वाला मामला सामने आया जहां आइडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने नाबालिक छात्रा को वॉट्सएप कॉल पर जेनरल कॉल कर अकेले में मिलने और मिलकर गंदी हरकत करने की बात कहीं है इसका ऑडियो भी सामने आया है वहीं ऑडियो सामने आने के बाद नाबालिक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है और उसके परिजन ने चारका पत्थर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी शिक्षक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के बाराबांक गांव निवासी रामदास यादव के पुत्र सिकंदर कुमार उर्फ प्रकाश यादव के रूप में हुई है।वहीं परिजनों का कहना है कि ऐसे शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही जिस स्कूल में बच्चों को अपनी जिंदगी संवारने और भविष्य निर्माण करने के लिए भेजा जाता है वहां के शिक्षक पर ऐसी हरकत करेंगे तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी अब परिजन को छात्रा की भविष्य की चिंता सताने लगी है। छात्र तीन भाई बहन है तीनों एक साथ स्कूल जाया करती थी अब तीनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है ऐसे में एक साथ तीनों बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। वहीं पूरे मामले को लेकर चार का पत्थर थाना प्रभारी विशाल कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है पीड़ित परिवार के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है बताया गया है शिक्षक के द्वारा व्हाट्सएप कॉल और जेनरल कर अश्लील बातचीत की गई है इसके आधार पर FIR दर्ज कर मामले में अनुसंधान जारी है शिक्षक फरार हैं। बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
(FIR COPY)
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 05, 2025 04:49:48Chhattisgarh:
स्लग - 7 अगस्त को सीएम विष्णु देवसाय का जांजगीर दौरा, सीएम के अध्यक्षता में होगी विशेष बैठक,,,
एंकर - जांजगीर चाम्पा जिले में 7 अगस्त का दिन बेहद खास होने वाला है,,जिले के जिला पंचायत भवन में अनुसूचित जाति प्राधिकरण की अहम बैठक आयोजित की जाएगी,,इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे,,इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्य के 17 जिलों के कलेक्टर और 17 जिलों के पुलिस अध्यक्ष विभागीय अधिकारी और कई मंत्री शामिल होंगे,,बैठक को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं,,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे शहर में चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं,,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड की तैयारी भी जोरों पर है,,प्रशासन इस कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने में जुटा हुआ है
बाइट - जन्मेजय महोबे ( कलेक्टर जांजगीर चाम्पा )
1
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 05, 2025 04:48:59Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र के उपला घटाला गांव में पुराने विवाद को लेकर गांव के ही दबंगों ने युवक के सिर पर चाकू और ईट से हमला कर दिया,इस हमले में भूरालाल निनामा गंभीर रूप से घायल हो गया, आरोपी मारपीट कर वहां से फरार हो गए। बाद में परिजन घायल अवस्था में भूरालाल को शहर के एमजी चिकित्सालय ले कर आए और उसे भर्ती कराया गया,परिजनों ने इस मामले की रिपोर्ट थाने में दे दि है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीओ- घायल का इलाज
बाइट - घायल का भाई
4
Report
RSRahul shukla
FollowAug 05, 2025 04:48:44Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकरमाफी चौकी के रानीपुर बाजार में एक सिपाही द्वारा दुकानदार की पिटाई करते वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की घटना पांच दिन पुरानी बताई जा रही है।
घटना के प्रकाश में आने पर एसपी ने सिपाही को लाइनहाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व टीकरमाफी चौकी प्रभारी संजीव कुमार एक मामले की जांच करने रानीपुर बाजार पहुंचे थे।
इसी दौरान उनके साथ मौजूद कांस्टेबल संत सिंह की दुकानदार मानसिंह से बहस होने लगी।
बाजार वासियों के मुताबिक सिपाही ने दुकानदार पर थप्पड़ और घूंसों की बरसात कर दिया।
वहीं चौकी प्रभारी तमाशबीन बने रहे। इसी मारपीट की वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया था।
प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर बृजेश सिंह ने बताया कि एसपी द्वारा आरोपी सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया गया है।
4
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 05, 2025 04:48:29Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मोबाइल की चाहत में खत्म हुई एक मासूम ज़िंदगी
एंकर..... धमतरी ज़िले के नगरी ब्लॉक के गांव सांकरा से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है.... यहां 16 साल के छात्र प्रियांशु साहू ने सिर्फ़ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसकी मोबाइल की मांग पूरी नहीं हो सकी..... बताया गया है प्रियांशु ने अपने घरवालों से नया मोबाइल मांगा था.... लेकिन परिजनों ने जवाब दिया, अभी नहीं बेटा, फसल बिकेगी तब लाएंगे..... बस यही बात उसके लिए आख़िरी साबित हुई..... परिवार के लोग शाम को जैसे ही बाहर गए, प्रियांशु ने साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली...... वही जब परिजन वापस लौटे तो बेटे को इस हाल में देख सन्न रह गए..... हंसता-खेलता घर एक पल में मातम में बदल गया.... सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा... और वही पूरे गांव में ग़म का माहौल है
बाईट - शैलेन्द्र पांडे एएसपी नगरी - सिहावा
1
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 05, 2025 04:48:09Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में गंगा एक बार फिर उफनाई है। जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है इसके साथ जिले में बह रही सहायक नदियों का जलस्तर भी भारी बारिश के बाद तेजी से बढ़ा है। सुल्तानगंज से लेकर कहलगाँव तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। सुल्तानगंज में गंगा खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो कहलगाँव में 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने से सुल्तानगंज और शाहकुंड प्रखण्ड क्षेत्र में गंगा के साथ साथ बडुवा नदी और ग़ैरहा नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघे में लगी धान की फसल को नुकसान होता दिख रहा है। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं जलस्तर बढ़ने के ही अनुमान जताए जा रहे हैं बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी है। जलस्तर में बढ़ोतरी किसानों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। सुल्तानगंज के खानपुर से जायजा लिया है संवाददाता अश्वनी ने....
Wt- अश्वनी कुमार ,ज़ी मीडिया,भागलपुर
Byte- सुबोध मंडल, किसान
Byte- बैसाखी पंडित, किसान
1
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 05, 2025 04:46:42Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर थाना कोतवाली थाना पुलिस ने सड़क हादसे मे घायल टृक चालक का स्थानीय लोगो की मदद से रेश्क्यू किया है, सड़क दुर्घटना में घायल चालक का किया गया सफल रेस्क्यू एक घंटे में क्षतिग्रस्त ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया,बीती रात सागर–कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम हमा के पास दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी ,सड़क दुर्घटना में एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था तथा उसका चालक केबिन में फंसा हुआ था। स्थिति गंभीर थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले मार्ग पर लगे दूसरे ट्रक को हटवाया एवं अन्य ट्रक से चैन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन को बाहर की ओर खिंचवाया।स्थानीय नागरिकों की मदद से राहत कार्य और अधिक तेज़ी से संपन्न हुआ। लगभग 1 घंटे की अथक मेहनत के बाद घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर डायल 100 वाहन के से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है,छतरपुर पुलिस की तत्काल और मानवीय कार्यवाही की स्थानीय जनमानस द्वारा प्रशंसा की गई है।
3
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 05, 2025 04:46:16Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालोर के बागोड़ा रोड स्थित ईदगाह कब्रिस्तान से ग्रेवल रोड निकालने के प्रयास का मुस्लिम समाज ने विरोध किया है। समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्य को तत्काल रोकने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि यह कब्रिस्तान वक्फ संपत्ति है और इसका रिकॉर्ड वक्फ रजिस्टर में दर्ज है। मामले को लेकर राजस्थान वक्फ ट्रिब्यूनल, जयपुर में मामला विचाराधीन है, जहां 20 फरवरी 2024 को किसी भी निर्माण या तोड़फोड़ पर रोक का आदेश जारी हो चुका है। समाज के सदस्य दिलदार मियां ने आरोप लगाया कि 31 जुलाई को कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से उनकी दादी की कब्र पर मिट्टी और पत्थर डाल दिए,जिससे कब्र दब गई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्य को रुकवाने और कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
GSGovind Soni
FollowAug 05, 2025 04:46:06Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पूर्व सदर के बेटे की हत्या परिजनों ने थाने के बाहर चक्का जाम कर जमकर किया हंगामा
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पूर्व सदर निजामुद्दीन शेख के बेटे सैफुद्दीन का शव नाले में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद सोमवार रात को इलाके में तनाव का माहौल हो गया और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाद चक्का जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। और परिजनों को समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया। वहीं क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस के द्वारा शव को पीएम के लिए सारंगपुर से राजगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों के पैनल और कैमरे की निगरानी में युवक का पीएम किया जा रहा है।
बाइट
अमित तोलानी एसपी
30 जुलाई की रात 8:00 बजे करीब घर से निकले
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 05, 2025 04:45:56Dholpur, Rajasthan:
रेलवे की पटरी का प्लेटफार्म बनने से स्कूल का रास्ता बाधित, शिक्षकों ने एसडीएम से लगाई गुहार ,सिर पर बस्ता हाथ में चप्पल , मिट्टी पर फिसलकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे , उपखंड में राउमावि सुनकई का हैं मामला
सरमथुरा , धौलपुर
उपखंड का एक ऐसा गांव, जहां देश का भविष्य यानि बच्चे सिर पर बैग और हाथों में चप्पल लेकर मिट्टी की 10 फीट ऊंचे रेलवे पटरी के प्लेटफार्म से फिसलते हुए अपने स्कूल पहुंच पाते है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप खुद बच्चों की तकलीफ का अंदाजा लगा सकते हैं। उपखंड में ब्रॉडगेज लाइन का कार्य प्रगति पर है। रेलवे ने पटरी बिछाने के लिए 10 फीट ऊंचे प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है। जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनकई के रास्ते से होकर गुजर रहा हैं। रेलवे पटरी के प्लेटफार्म बनने से स्कूल का रास्ता बाधित हो गया है। जो बच्चों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। जहां गांव के मासूम बच्चे हाथों में चप्पल व सिर पर बस्ता रखकर मिट्टी में लिपट चोटिल होते हुए स्कूल पहुंचते हैं। गांव के इस बदहाल रास्ते को लेकर मासूम बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी जोखिम उठाने को मजबूर हैं। प्रधानाचार्य लखनलाल मीणा ने सरमथुरा एसडीएम अमन चौधरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि राउमावि सुनकई में 220 बच्चों का नामांकन है वहीं महिला शिक्षिका भी पदस्थापित है। स्कूल का रास्ता रेलवे पटरी का प्लेटफार्म बनने से बाधित हो गया है। बच्चे एवं शिक्षक 10 फीट ऊंचे प्लेटफार्म से गुजरने को मजबूर हैं। बारिश के कारण प्लेटफार्म की मिट्टी धसकने लगी है वहीं फिसलन बढ़ गई हैं।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 05, 2025 04:45:49Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालोर जिले के बारलावास गांव में महिला चंद्रा की मौत के मामले में उसके पति अशोक को गिरफ्तार किए जाने पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अशोक के भाई हीराराम ने बताया कि चंद्रा कई दिनों से बीमार थी और उदयपुर अस्पताल में भर्ती थी, जहां 31 जुलाई को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि चंद्रा की मृत्यु बीमारी व इलाज में लापरवाही के कारण हुई, लेकिन पुलिस ने बिना किसी प्राथमिक सूचना रिपोर्ट के अशोक को उसी दिन दोपहर में गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान ना तो उसका मेडिकल करवाया गया और ना ही समय पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। परिजनों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए निर्दोष को फंसाने से रोकने की अपील की है।
byte__01 हीराराम, अशोक कुमार का भाई
0
Report