Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

40 लाख की सड़क एक महीने में उखड़ गई, ग्रामीणों का प्रदर्शन!

SKSwadesh Kapil
Jul 14, 2025 12:38:48
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल ,बाइट 40 लाख की लागत से बनी सड़क एक माह मे उखड़ने लगी. नौगावा नगरपालिका मे एक माह पूर्व नौगावा से माचिया बास की ओर 40 लाख की लागत से बनी डाम्बर सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. सड़क का निर्माण एलएसजी के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया. सड़क बनाने का कार्य आर के कांटेक्टर के द्वारा किया गया. सड़क की रखरखाव की अवधि 5 वर्ष है. जबकि बरसात ने 15 दिनों मे सड़क मे डाली गई निर्माण सामग्री की पोल खोल दी. 1 माह मे ही सड़क उखड़ने से नाराज़ ग्रामीण आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और अधिकारियों पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. माचियाबास निवासी अशोक सैनी ने बताया कि 10 साल बाद सडक बनने कि उम्मीद पूरी हुई. लेकिन पहली बारिश ने ही सडक मे डाली गई घटिया निर्माण सामग्री की पोल खोलकर रख दी. ठेकेदार ने सड़क बनाते समय गुणवता पूर्व निर्माण सामग्री नहीं डाली. ना ही जीएसबी मेटेरियल डाला गया. बल्कि सड़क के किनारे स्तिथ खेतो से मिट्टी लगाकर उसके ऊपर सड़क निर्माण कर दिया गया. कच्ची सडक भी पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सांवरिया के समय बनाई गई थी. उसी के ऊपर ठेकेदार ने सड़क निर्माण कर दिया. एक माह मे ही सडक उखड़ने को लेकर नाराज़ ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और अधिकारियो पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना है की रही सही सड़क भी जल्द ही उखड़ जाएगी. और जगह जगह गड्डे पड़ जायेंगे. अगर यह सडक सही नहीं की गई तो उन्हे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वर्जन ___सड़क का अभी भुगतान नहीं किया गया है. मौके पर जाकर सड़क मे डाली गई सामग्री की गुणवत्ता की जाँच की जाएगी. उसके बाद ही भुगतान किया जावेगा. खुशबू मीणा _सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रामगढ़
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top