Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

राजद समर्थक का वायरल वीडियो: 'भूरा बाल साफ करने का समय आ गया है!'

JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 10, 2025 09:09:54
Gaya, Bihar
Story:- राजद समर्थक का वीडियो वायरल, कहा भूरा बाल साफ करो का समय आ गया है, राजद समर्थक के वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री माँझी का राजद पर कटाक्ष। Description:- बिहार के गया जिले के अतरी विधानसभा के सीड़ पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजद विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के मौजूदगी में भारी सभा मे राजद के समर्थक और सोहड़ा पंचायत के मुखिया पति मुनारिक यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो बोल रहे हैं कि 1990 में लालू यादव ने कहा था भूरा बाल साफ करो,अब फिर वही समय आ गया है। जिसके बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है और इस वायरल वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम माँझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो इस स्लोगन को भूल गए थे वो भूल भूलभुलैया में है।उनको भूलना नही चाहिए चूंकि ये स्लोगन लालू यादव का है कि भूरा बाल साफ करो तो कहने का मतलब है कि इसी को कहा करके आज एक पार्टी कूलर समाज जाति के लोगो को मद्दत करते है।बाकी समाज को समझने की जरूरत है।जो कभी पार्टी के नाम पर , पैसा के नाम पर, समीकरण के नाम पर, केंडिडेट के नाम पर, जो इधर उधर करते है उनको सीख लेने की जरूरत है कि राजद एक तरफ़ रहे और महागठबंधन है जँहा भूरा बाल साफ करने की बात आती है और दूसरा तरफ एनडीए है जँहा नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है तो हम आवाहन करते है आम लोगों को कि जो भूरा बाल साफ करने की बात कहे है और उसको फिर दोहरा रहे है तो ये भू है रा है बा है ल है वो सब समझे इस चीज को उनके सामने है एक परीक्षा की क्या करते है।अगर वो ऐसा करेंगे तो भूरा बाल साफ नही करेंगे लोग बल्कि अपने साफ हो जाएंगे यदि भूरा बाल के लोग समझ गए तो। बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top