Back
रतलाम पुलिस का अलर्ट: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा चाक-चौबंद!
CSChandrashekhar Solanki
Aug 11, 2025 23:15:18
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में पुलिस अब स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्यौहारों को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए देर शाम से चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। थाना क्षेत्रों में रात देर तक पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, वहीं होटल, लॉज और संवेदनशील स्थानों पर भी कड़ी चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्रों में कुख्यात गुंडा-बदमाशों की परेड कराई जा रही है। नामचीन बदमाशों को लाइन में खड़ा कर उनके कामकाज और पुराने अपराधों की जानकारी ली जा रही है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगला अपराध करने की सोचे भी नहीं, वरना कड़ी कार्रवाई होगी।
परेड के दौरान कुछ बदमाश कैमरों से बचने के लिए चेहरे छिपाते नजर आए, लेकिन पुलिस का सख्त रुख देखते हुए माहौल में साफ संदेश गया है—कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए अब कोई ढील नहीं। रतलाम पुलिस का यह अभियान स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों पर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगा।
बाइट - सत्येन्द्र घनघोरिया (सीएसपी रतलाम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKamran Jalili
FollowAug 12, 2025 02:32:49Ranchi, Jharkhand:
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बीते शाम स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मोरहाबादी मैदान में चल रही तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैदान में किए जा रहे सभी व्यवस्थात्मक कार्यों का जायज़ा लिया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्य मंच, परेड ग्राउंड, अतिथि दीर्घा, आम जनता के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सजावट, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, चिकित्सीय सुविधा एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह सुचारु रुप से संपन्न हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यक्रम स्थल के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात पुलिस को कार्यक्रम दिवस पर विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर भीड़ प्रबंधन करने तथा पार्किंग स्थलों को स्पष्ट चिन्हित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी को मैदान और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने, कचरा निस्तारण, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा गया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों की टीम तैनात रखने के निर्देश दिये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अन्य गतिविधियों की तैयारियों की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 12, 2025 02:31:47Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान,राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, भीम में चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन,,,,
राजसमंद।
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका भीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, भीम में विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में देशभक्ति, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं कला-प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 12, 2025 02:31:43Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
मुंबई में प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक समारोह का हुआ आयोजन,,,,कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने की शिरकत,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुंबई में प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक समारोह में भाग लिया। बता दें कि कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी शिरकत की।इस समारोह में राजस्थान की समृद्धशाली सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक लोककला, लोक नृत्य, संगीत एवं सामाजिक चेतना का मनोहारी प्रदर्शन किया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 12, 2025 02:31:39Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के जेके सर्कल के पास विलुप्त प्रजाति का उल्लू घायल अवस्था मिला, वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत ने किया सफल रेस्क्यू,,,,,
राजसमंद।
जेके सर्कल के पास विलुप्त प्रजाति का उल्लू घायल अवस्था मिला। लोगों ने वन विभाग राजसमंद को सूचना दी। वन विभाग रेस्क्यू टीम राजसमंद वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत,हरीश लोहार, घनश्याम पुरबिया को सूचना दी मौके पर जाकर देखा तो घायल अवस्था उल्लू में पड़ा था। उल्लू को अपने कब्जे में लेकर तुरत पशु चिकित्सा के डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां उपचार करवाया गया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 12, 2025 02:31:34Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद जिले की देवगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन किए दाखिल,,,,भाजपा ने 3 और कांग्रेस ने 1 नामांकन किया दाखिल,,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले की देवगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। बता दें कि भाजपा की ओर से तीन और कांग्रेस से एक नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भीम देवगढ़ के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। तो वहीं भाजपा उम्मीदवारों ने पार्टी चेयरमैन शोभलाल रैगर और नगर अध्यक्ष गोविंद कंसारा के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowAug 12, 2025 02:31:25:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
1208ZS_BPR_CYCLERALLY_R
79 Cyclists Participate in Bandipora–Srinagar Rally to Mark 79th Independence Day
Anchor:-On the eve of the 79th Independence Day, the Border Security Force (BSF) headquarters in Bandipora, DC Bandipora Indus Kanwal Chib flagged off a “Trinagar Cycle Rally” under the theme Ek Bharat Shreshtha Bharat.
A total of 79 cyclists from various districts took part in the event including DIG BSF Bandipora, symbolically covering a distance of 79 kilometers from Bandipora to Srinagar. The rally aimed to promote national unity and celebrate the spirit of independence.
Ulfat, a participant from Baramulla, said, “We are participating in this rally to celebrate the 79th Independence Day. This event reflects the unity and togetherness of our nation.”
The colourful event drew enthusiastic participation and highlighted the commitment of the BSF and local communities to fostering harmony and patriotism across the region.
Byte 1:-Mubashir Cyclest
Byte 2:-Ulfat Cyclest
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 12, 2025 02:30:56Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - महिला कांवड़ियों ने पीठ सालरेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में गुजराती पंचांग के अनुसार सावन के महीने के अंतर्गत महिला कांवड़ियों ने पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।51 महिला नारी शक्ति कावड़ियों ने जिहार माता मंदिर गुजरात से लाये गंगाजल से सालारेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया । वही नारी शक्ति ने अच्छी बारिश की कामना की।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 12, 2025 02:30:46Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - पंचायती राज उपचुनाव 2025, कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज उपचुनाव 2025 के तहत कांग्रेस उम्मीदवार मनीषा कुमारी ने सीमलवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 से अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेसी नेताओं के साथ मनीषा कुमारी ने सीमलवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस ने उपचुनाव में अपनी जीत का दावा किया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 12, 2025 02:30:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - पांचवीं कक्षा की अंग्रेजी बुक से वीर बाला कालीबाई का पाठ हटाने का विरोध
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में सीमलवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य सरकार द्वारा कक्षा 5वीं की अंग्रेजी बुक में से वीर बाला काली बाई की प्रेरक कहानी को हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया वही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने राज्य सरकार के इस कदम को शहीद कालीबाई ओर आदिवासियों का अपमान बताया और उस पाठ को पुनः शामिल करने की मांग रखी।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 12, 2025 02:30:29Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की तिरंगा यात्रा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में भाजपा के तिरंगा यात्रा अभियान के तहत चौरासी विधानसभा क्षेत्र के चार मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सीमलवाड़ा, पीठ सलारेश्वर,झोथरी ओर पाडली गुजरेश्वर मंडल क्षेत्र में संयोजक जगदीश पंड्या,सतीश लबाना, सुखलाल पाटीदार, सोमेश्वर रोत के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान आमजन से घर घर तिरंगा लगाने के संदेश के साथ देश प्रेम और राष्ट्रवाद को ओर सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 12, 2025 02:30:20Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-अवैध असलहा बरामद/इटावा/अन्नू चौरसिया/12/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में तमंचे के बल पर संचालित हो रहा था कोयो होटल, मालिक और किरायेदार के बीच रुपए लेकर हुई कहासुनी के बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो होटल से अवैध तमंचा बरामद हुआ है। वहीं इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई है।
वी.ओ.:-इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन इलाक़े में पुलिस की लाइव रेड देखने को मिली है दरअसल जिले में ओयो होटल की आड़ में जिस्मफरोसी का धंधा जोरो पर है इसी के तहत सिविल लाइन इलाक़े के नगला जागे गांव के सामने सुनसान एकांत में एक युवक द्वारा होटल चलाने के नाम पर एक बड़ा सा खाली पड़ा मकान किराए पर होटल और रेस्टोरेंट चलाने के नाम पर लिया गया लेकिन किसी को शक का न हो इसके लिए होटल का नाम ओयो की जगह कोयो लिखा है। मामला तब उजागर हुआ जब मकान मालिक ने किराया मांगा तब दोनो में जमकर बहस हुई है। तभी मौके पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर रेड मारी तो मौके से संचालक और उसकी प्रेमिका मिली जबकि अन्य कपल मौके से निकल गए थे पुलिस ने होटल में छानबीन की तो मौके से एक अवैध तमंचा जो कि कारतूस लगा हुआ था पुलिस ने अवैध तमंचा को बरामद करते हुए होटल संचालक मनीष राजावत को गिरफ्तार कर सुसंगत धराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 12, 2025 02:30:12Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज ई चौपाल में जुड़े थे डीएम बीएसए समेत कई अधिकारी अचानक चलने लगा अश्लील वीडियो पुलिस ने किया केस दर्ज
लोकेशन-1208zup_mghj_video_r
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब ई चौपाल में अचानक से अश्लील वीडियो चल गया दरअसल बेसिक शिक्षा की समस्याओं के समाधान और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एनआईसी में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित ई चौपाल का आयोजन किया गया था । इस दौरान एक शरारती तत्व ने लिंक के माध्यम से जुड़ने के बाद अश्लील वीडियो चला दिया । इस दौरान ई चौपाल में डीएम समेत महिला बीएसए और बेसिक शिक्षा के कई अधिकारी शिक्षक और लोग भी जुड़े हुए थे अश्लील वीडियो चलने से असहज की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और अधिकारी इस ई चौपाल से लेफ्ट हो गए थे । इस मामले में बीएससी के आदेश पर बीईओ फरेंदा ने तहरीर दी । पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है दरअसल यह घटना बीते 7 अगस्त की है कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की समस्याओं पर जनसुनवाई के लिए ई चौपाल लगाई हुई थी । इसमें विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे चर्चा के दौरान जाशन जेआर नाम के व्यक्ति ने लिंक के माध्यम से अपने अकाउंट से अश्लील वीडियो चला दिया वही अर्जुन नाम का एक व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा । दोनों का पता अज्ञात है । इस आपत्तिजनक स्थिति में कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है । कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि आईपी एड्रेस के माध्यम से आरोपितों का पता लगाने में साइबर टीम जुट गई है जल्द ही नाम पते के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि ई चौपाल में अश्लील वीडियो चलाने वाले आरोपित और गाली गलौज करने वाले शख्स के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है विवेचना शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा ।
0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
FollowAug 12, 2025 02:17:06Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Gondia
Slug - 1208_GON_SUICIDE_ATTEMPT
FILE - 4 VIDEO
*प्राध्यापकाच्या मानसिक छळाला कंटाळून वैद्यकीय शिक्षन घेणाऱ्या विद्यार्थ्याच्या गळा फास घेऊन आत्महत्येचा प्रयत्न...*
*आत्महत्या करण्याआधी लिहिलं सुसाईड नोट गोंदिया वैद्यकीय महाविद्यालयात अतिदक्षता विभागात विद्यार्थ्यांच्या उपचार सुरू...*
Anchor :- गोंदिया येथील शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात तृतीय वर्षात शिक्षण घेत असलेल्या राजस्थान येथील आवेश कुमार नामक विद्यार्थ्याने गळ फास घेऊन आत्महत्या करण्याचा प्रयत्न केल्याची घटना घडली. या घटनेने एकच खळबळ उडाली आहे. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयातील प्रा.डाॅ. प्रशांत बागडे यांनी विद्यार्थ्याच्या आईबद्दल अपशब्द बोलून विद्यार्थ्याचा मानसिक छळ केल्याचे विद्यार्थ्याने लिहिलेल्या सुसाईड पत्रावरुन दिसून येत आहे. सदर विद्यार्थ्यावर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयाच्या अतिदक्षका कक्षात उपचार सुरु असून प्रकृती चिंताजनक असल्याचे उपचार करीत असलेल्या डॉक्टरांनी सांगितले आहे.
BYTE -:- कुसुमाकार घोरपडे वैद्यकीय अधिष्ठाता गोंदिया मेडिकल कॉलेज
5
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 12, 2025 02:15:22Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाज़ियाबाद में कल देर रात थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात बदमाश वकील उर्फ़ रिज़वान के पैर में गोली लग गई। कल देर रात जब पुलिस पुलिस टीम चिपियाना अंडरपास के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक पर सवार दो बदमाश वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।
तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एबीईएस कॉलेज के सामने दूसरा चेकिंग प्वाइंट लगाया। संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने बाइक तेज़ कर कच्चे रास्ते की ओर भागने की कोशिश की। बारिश और कीचड़ में बाइक फिसल गई। पुलिस को आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।
फायरिंग में वकील उर्फ़ रिज़वान घायल हो गया, जबकि उसका साथी मुस्तकीम पकड़ लिया गया। आरोपियों से एक अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, चोरी की बाइक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ₹34,000 नकद और एक सफेद धातु का कड़ा बरामद हुआ। रिज़वान पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाइट प्रियाश्री पाल,ए सी पी,वेब सिटी
शॉट्स
6
Report
VKVISHAL KAROLE
FollowAug 12, 2025 02:15:11Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn riksha driver av
Feed attached
शहरातील रेल्वे स्टेशन परिसरात रिक्षाचालकाने प्रवासी महिलेला शिवीगाळ करून वाईट हेतूने स्पर्श करून तिचा मोबाइल हिसकावला. हा वाद बघून मदतीसाठी धावलेल्या पोलिसालादेखील धक्काबुक्की करून त्यांच्याकडील चलान मशीन हिसकावले. हा प्रकार रेल्वे स्टेशन परिसरात सोमवारी घडलाय, याप्रकरणी रिक्षाचालक युसूफ मोहंमद अली अन्सारी याच्यावर वेदांतनगर ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. त्यास ताब्यात घेतल्याची माहिती पोलीसानी दिली.
याप्रकरणी ३६ वर्षांच्या महिला फिर्यादीने तक्रार दिली. त्या कामगार कल्याण विभागात कामाला असून त्या रोज जालना येथून शहरात ये-जा करतात. त्या सोमवारी त्यांच्या कार्यालयासमोरून रिक्षाने रेल्वे स्टेशन परिसरात उतरल्या. रोज १० रुपये प्रवासी भाडे होत असल्याने त्यांनी १० रुपये दिले. मात्र त्याने 'तू भिकारी आहेस का ?अशा लोकांना मी रिक्षात बसवत नाही. मला २० रुपये दे' असे म्हणत शिवीगाळ सुरू केली. त्यानंतर सगळं वाद झाला, शहरात रिक्षा चालकांची गुंडगिरी वाढत चालली असल्याच्या अनेक तक्रारी आता पुढं येत आहेत...
1
Report