Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
राम्बान के उख्रल में मेगा पब्लिक आउटरचे कैंप, शिकायतों पर त्वरित समाधान
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 20, 2025 06:05:11
Ramban,
Deputy Commissioner Ramban, Mohammad Alyas Khan, convened a Mega Public Outreach-cum-Awareness Camp at Ukhral area of JK's Ramban, witnessing overwhelming participation from residents of nearby panchayats. The camp focused on prompt grievance redressal, strengthening grassroots governance, and expediting developmental works across the region. A large gathering from Panchal, Ukhral, Pogal, Bhingara, Alinbass, Pingloga, Hochak, Dhamasta, Sujmatna, Runigam, Maligam, Panla and adjoining areas raised issues related to road connectivity, power supply, health services, sanitation, and overall infrastructure development. The Deputy Commissioner addressed most of the concerns on the spot, issuing immediate directions to district officers and executing agencies. The outreach camp was attended by DDC Member Balbir Singh Bali, SDM Ramsoo Sayed Mazahir Hussain Shah, ACD Sheraz Ahmed, CPO Dr. Shakeeb Ahmed Rather, along with officers from Health, Horticulture, Agriculture, Social Welfare, JPDCL, FCS&CA, and Executive Engineers of PMGSY and PWD. Taking note of sanitation issues, the Deputy Commissioner instructed the ACD to identify land and formulate a plan for constructing Community Sanitary Complexes at Ukhral and Magarkote, besides ensuring proper maintenance of existing toilet units. He also directed the Rural Development Department to ensure smooth execution of all sanctioned MGNREGA and other works. On road connectivity, he directed the Executive Engineers of PMGSY and PWD to start immediate maintenance of drainages and expedite ongoing road up-gradation projects. Strengthening public infrastructure and welfare delivery, the DC instructed JPDCL to upgrade local power infrastructure, the Social Welfare Department to ensure timely disbursement of pensions, and the ZEO to conduct regular inspections of schools. He also asked the Agriculture Department to provide seeds and support services to farmers. The DC said such outreach camps are vital in bridging the gap between administration and the public, ensuring timely redressal of issues and fast-tracking development across Ramban district. Earlier, the Deputy Commissioner inspected stalls set up by various departments and banks, where officers provided on-the-spot services and disseminated information about government schemes. Later, he visited CHC Ukhral to review health facilities, interacted with patients, and assessed the quality of healthcare being provided.
111
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Nov 20, 2025 07:04:28
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - एएसआई पर गंभीर आरोप, महिला ने की एसपी ऑफिस में शिकायत. कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां की निवासी हंसा ठाकुर ने थाना स्लीमनाबाद में पदस्थ एएसआई बृजेंद्र उर्मालिया पर अनुचित मैसेज भेजने और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने यह शिकायत सीधे कटनी एसपी कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज कराई है। एसपी ऑफिस पहुंचीं हंसा ठाकुर ने बताया कि उनके पति की आंखों की बीमारी का फायदा उठाते हुए एएसआई ने उन्हें बार–बार थाने बुलाने की कोशिश की और फोन पर अनुचित बातें कीं। महिला का आरोप है कि एएसआई उनके आने–जाने पर नजर रखते थे और लगातार पूछताछ करते थे कि वे कहां जा रही हैं। हंसा ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि उनके देवर के नाम पर झूठी शिकायत दर्ज कराकर 4 लाख रुपये की मांग तक की गई। महिला का कहना है कि पुलिस पद का दुरुपयोग कर उनकी इज्जत और मान–मर्यादा को ठेस पहुंचाई जा रही है, जिसके कारण समाज में उनकी छवि खराब हो रही है। उन्होंने मांग की है कि एएसआई बृजेंद्र उर्मालिया को तत्काल थाना से हटाया जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। हंसा ठाकुर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है, इस मामले में शिकायतकर्ता महिला द्वारा पूर्व में सीएम हेल्पलाइन शिकायत की थी जिसके सिलसिले में उन्हें थाने भी लाया गया था उस मामले भी जांच कराई जा रही है。
103
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Nov 20, 2025 07:02:57
Mumbai, Maharashtra:नरेंद्र मेहता यांच्या विरोधात न्यायालयात अवमान प्रकरणी दावा दाखल - माजी आमदार मुजफ्फर हुसेन यांच्या उमराव इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायन्स अँड रिसर्च ट्रस्टने भाजप आमदार नरेंद्र मेहता यांच्या विरोधात न्यायालय अवमान प्रकरणी दावा दाखल केला आहे. मेहता यांनी सार्वजनिक कार्यक्रमात ट्रस्टविरोधात चुकीची व बिनबुडाची वक्तव्ये केल्याचा आरोप आहे. त्यामुळे 17 नोव्हेंबर रोजी मुंबई उच्च न्यायालयात अवमान याचिका क्रमांक 36944/2025 दाखल करण्यात आली. 2019 मध्येही त्यांच्या विरोधात मानहानीचा दावा दाखल झाला होता व न्यायालयाने चुकीची विधाने करू नयेत असा मनाई आदेश दिला होता. परंतु अलीकडील दिवाळी कार्यक्रमात त्यांनी पुन्हा ट्रस्टबाबत आरोप केले तसेच रुग्णांची नावे जाहीर केल्याचे ट्रस्टचे म्हणणे आहे. त्यामुळेच न्यायालयाच्या आदेशाचे उल्लंघन झाल्याने हा contempt of court चा दावा दाखल केल्याची माहिती काँग्रेस नेते मुझफ्फर हुसैन यांनी पत्रकार परिषदेत दिली.
86
comment0
Report
Nov 20, 2025 07:02:30
60
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 20, 2025 07:00:53
Noida, Uttar Pradesh:बी.एस.पी. की बिहार प्रदेश यूनिट सहित देश के कई राज्यों की कल नई दिल्ली स्थित पार्टी केन्द्रीय कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में बिहार स्टेट बी.एस.पी. के वरिष्ठ पदाधिकारियाँ तथा वहाँ से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक श्री सतीश यादव भी मौजूद रहे। समीक्षा में, अन्य बातों के अलावा, यह बात भी सामने आई कि मतगणना वाले दिन दिनांक 14 नवम्बर को विरोधी दलों के असामाजिक तत्वों द्वारा कराये गये उपद्रव में बी.एस.पी. के विधायक की गाड़ी तथा प्रशासन की भी गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त की गई, जिसे काबू में करने हेतु पुलिस द्वारा रात में लाठीचार्ज किया गया जिसमें बी.एस.पी. के कई कार्यकर्ता भी गम्भीर रूप से घायल हुये। इसको लेकर ज़िले की पुलिस द्वारा शासन के दबाव में बी.एस.पी. के लगभग 250 कार्यकर्ताओं पर एवं अन्य 1000 अज्ञात लोगों पर कई एफ.आई.आर. दर्ज करके उसकी आड़ में पुलिस सिर्फ बी.एस.पी. कार्यकर्ताओं को ही परेशान कर रही है, जबकि पहले इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये और उसके बाद ही कोई कार्रवाई होनी चाहिये। अतः बी.एस.पी. की माँग है कि इस मामले की सही व निष्पक्ष जाँच हो तथा जब तक यह जाँच पूरी ना हो जाये, तब तक इस पर कोई पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी आदि ना की जाए तो यही उचित होगा।
57
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 20, 2025 07:00:36
Jhajjar, Haryana:झज्जर में झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की chपेट में आकर कोट गाँव निवासी रिंकू (32) की मौत हो गई. रिंकू, जो शहीद अंकुर शर्मा का छोटा भाई था, बाइक पर झज्जर आया था. वापसी के दौरान झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर चोटों के चलते रिंकू की मौत हो गई. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. रिंकू के बड़े भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर में हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते शहीद हो गए थे. हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है.
84
comment0
Report
Nov 20, 2025 06:59:21
Patna, Bihar:

 गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत एनडीए के सभी घटकों के प्रमुखों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे।पीएम नरेंद्र मोदी ने गमछा लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया। इससे पहले पांच-पांच नेताओं को एक साथ शपथ दिलाया गया। अंत में श्रेयसी सिंह समेत छह नेताओं ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए सरकार में नीतीश के अलावा 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, जमां खान, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेद्र मेहता, नारायण प्रसाद, सुमित निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, शैलेश कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश शामिल हैं।

14
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 20, 2025 06:50:42
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।गढ़ा इलाके में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चलती पल्सर गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जल गई वहीं गाड़ी चालक ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई।गढ़ा थाना अंतर्गत भीड़भाड़ वाले इलाके में शारदा चौक के पास पल्सर गाड़ी में लगी आग से रोड में मची भगदड मच गई। बताया जाता है कि शाम 6:30 बजे की घटना गाड़ी हुई जल की खाक हो गई। चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना दी गई। लेकिन तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी बताया जा रहा है की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।
75
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 20, 2025 06:50:27
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेज में संस्थागत वरीयता के नाम पर सिर्फ राज्य की अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की नियम पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है कोर्ट ने नीट पीजी काउंसलिंग रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि 50% से अधिक आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है यह अन्य राज्यों के छात्रों के साथ खुद मध्य प्रदेश के छात्रों के साथ में अन्याय करती है। जो राज्य से बाहर एमबीबीएस कर चुके हैं मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस ने विनय सराफ की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहां की आरक्षण की कई श्रेणियां मिलकर 100% आरक्षण जैसी स्थिति बन रही है जिससे सामान्य वर्ग के लिए सीट ही नहीं रही है मौखिक टिप्पणी में चीफ जस्टिस ने कहा की यह वैसा ही है जैसे शोले का डायलॉग आधे उधर जाओ आधे इधर जाओ और बाकी मेरे पीछे आओ। राज्य सरकार ने बताया कि काउंसलिंग को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। कोर्ट का साफ कहना है कि एमबीबीएस में थोड़ी बहुत अपने राज्य के छात्रों को प्राथमिकता दी जा सकती है लेकिन पोस्ट ग्रेजुएशन में नहीं दी जा सकती।
104
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 20, 2025 06:50:01
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा जिले के करनैलगंज रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नारायणपुर माझा रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 284 पर सुबह लगभग 8:30 बजे हड़कंप मच गया। लखनऊ से एलपीजी गैस सिलेंडर लादकर गोंडा जा रहे ट्रक अचानक क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया। गेटमैन ने चालक के पास जाकर ट्रक हटाने की कोशिश की, लेकिन चालक के दृश्य में टायर खराब था। रेलवे ट्रैक के बीच गैस सिलेंडर से लदा ट्रक फंसा देख गेटमैन ने तुरंत करनैलगंज रेलवे स्टेशन को सूचना दी। क्रॉसिंग से 100 मीटर दूरी पर गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें फंसी रहीं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद गेटमैन ने ट्रैक्टर बुलाकर गैस सिलेंडर लदी गाड़ी को रेलवे ट्रैक से हटाया। इसके बाद सरयू स्टेशन पर खड़ी दो गाड़ियाँ गोरखपुर के लिए रवाना हुईं, वहीं नारायणपुर माझा क्रॉसिंग से 100 मीटर पहले रुकी दो ट्रेनों को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर करनैलगंज उत्तम कुमार ने सिग्नल देकर क्रॉसिंग से पहले इन्हें रोक दिया था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक ड्राइवर भी परेशान रहा और स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, पर उपलब्ध स्थानीय सहायता से मदद नहीं मिल पाई। गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए फोन से ट्रैक्टर बुलाया और ट्रक को ट्रैक से बाहर निकाला, फिर ट्रेनों को रवाना किया गया।
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top