Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान हाईकोर्ट ने बैंक खाता फ्रीज करने पर उठाए सवाल!

MPMahesh Pareek
Aug 11, 2025 17:03:31
Jaipur, Rajasthan
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अक्षत शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर ठगी से जुड़ी धनराशि बैंक खाते में जमा होने पर संबंधित राशि के बजाए पूरा बैंक खाता फ्रीज करने से जुड़े मामले में राज्य सरकार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने इनसे पूछा है कि क्या जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर सीआरपीसी की धारा 102 के प्रावधानों की पालना किए बिना बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है। वहीं अदालत ने मामले में इच्छुक अधिवक्ताओं को भी अपना पक्ष रखने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पदम कुमार जैन की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता अक्षत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता गोपालपुरा बाईपास पर कचौरी की दुकान संचालित करता है। उसका बचत खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हैं। गत जुलाई माह में बैंक ने उसे बिना कोई सूचना और नोटिस दिए उसका बचत खाता फ्रीज कर दिया। जब याचिकाकर्ता बैंक पहुंचा तो उसे जानकारी दी गई कि तेलंगाना साइबर क्राइम से बैंक को सूचना मिली है कि साइबर ठगी से जुड़ी करीब 4.5 हजार रुपए की राशि उसके खाते में ट्रांसफर की गई है। याचिका में कहा गया कि नियमानुसार यदि बैंक खाते में कोई विवादित राशि आती है तो पूरा बैंक खाता फ्रीज करने के बजाए विवादित राशि को ही फ्रीज किया जाना चाहिए। वर्तमान में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, जब बैंक सिर्फ जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर पूरे बैंक खाते को ही फ्रीज कर देता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने ऐसे मामलों के लिए मशीनरी विकसित की है, लेकिन प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते उपभोक्ता को परेशानी होती है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार और संबंधित बैंक को नोटिस जारी करते हुए इच्छुक वकीलों को पक्ष रखने को कहा है।  BYTE- अक्षत शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
13
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 11, 2025 19:01:08
Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश-- नई दिल्ली थार सड़क हादसा मामला पुलिस ने कार चालक आशीष के पास कई तरह की ड्रग्स बरामद की है तालकटोरा स्टेडियम के पास हुए सड़क हादसे में थार से 0.30 ग्राम कोकीन, 2.6 ग्राम एलएसडी, 23.47 ग्राम एमडी, 21.26 ग्राम गांजा, 15.49 ग्राम तंबाकू, 4.17 ग्राम चरस बरामद पुलिस ने फिलहाल इस ड्रग्स को जांच के लिए FSL भेजा है.. वहीं पुलिस ये पता लगा रही है की ये ड्रग्स थार चालक के पास कहाँ से आई ?
4
comment
Report
SGSagar Gaikwad
Aug 11, 2025 19:00:57
Nashik, Maharashtra:
feed send by TVU 51 reporter-sagar gaikwad slug-nsk_khatal_byte *अमोल खताळ आमदार संगमनेर.* (शिवसेना शिंदे) बाईट पॉइंटर. - सर्व जिल्ह्यातील पदाधिकारी खेळीमेळीच्य वातावरणात चर्चेला उपस्थित होते - आत मध्ये बाद झाला नाही बाहेर झाला असेल तर मला माहित नाही - बैठकीत कोणत्याही विषयावरून वाद झाला नाही - पक्षाच्या स्तरावर मुख्य नेते एकनाथ शिंदे निर्णय घेतील - मी शिवसेना पक्षात नवीन आमदार आहेत - बैठकीमध्ये कोणताही वाद झाला नाही गैरसमजीतून हा वाद झाला का यावर वरिष्ठ निर्णय घेतील - सचिन जाधव आमचे पदाधिकारी आहेत. - एकनाथ शिंदे साहेब यांना या प्रकरणाचा अहवाल दिला जाईल - त्याबद्दलची मला कोणतीही माहिती नाही मी माहिती घेतो.
1
comment
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 11, 2025 19:00:53
Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 मिठाई की दुकान में सैंपल लेने गई खाद्य विभाग की टीम एवं दुकानदारों में हुआ विवाद, अधिकारी से मारपीट कर छीने सैंपल हिण्डौन सिटी। हिण्डौन के कस्बा सूरौठ में बस स्टैंड के पास मिठाई की दुकान में सैंपल लेने आई खाध विभाग की टीम एवं दुकानदारों में विवाद हो गया। मिष्ठान विक्रेताओं एवं उनके समर्थकों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल तकाया के साथ मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। लोगों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मिठाई का सैंपल व कागजात छीन लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मामले में सूरौठ थाने में आरोपी व्यापारियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। वहीं मिष्ठान विक्रेताओं ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और रिपोर्ट दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रत्येक मिष्ठान विक्रेता से माह में दो बार रिश्वत की वसूली करते हैं। रिश्वत नहीं देने पर सैपल भरकर कार्रवाई करने की धमकी देते है। दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल एवं अन्य कार्मिकों ने भी सूरौठ थाने पहुंच कर रिपोर्ट दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, विजय सिंह, गार्ड धाराजीत, गोविंद एवं ड्राइवर लाला सूरौठ बस स्टैंड पर स्थित मोहन मिष्ठान भंडार की दुकान पर मिठाई का सैंपल लेने आए तथा सैंपल लेने के बाद जब दुकान से निकलने लगे तो 15- 20 लोग वहां आ गए तथा लोगों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल के कपड़े फाड़ दिए तथा मारपीट की। इसके अलावा गार्ड व चालक के साथ भी मारपीट की गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि लोगों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मिठाई का सैंपल व कागजात छीन लिये। इसके पश्चात् कस्बे के सभी मिष्ठान विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद कर दी तथा विरोध प्रदर्शन किया किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Aug 11, 2025 19:00:40
Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली में डॉग्स एक्टिविस्ट इंडिया गेट इलाके में प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस ने उन डॉग्स एक्टिविस्ट को प्रोटेस्ट नहीं करने दिया दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा और इंडिया गेट इलाके में एक ग्रुप बनाकर आप जमा नहीं हो सकते हैं और न ही प्रोटेस्ट कर सकते हैं इस वजह से पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है
0
comment
Report
MNMAYUR NIKAM
Aug 11, 2025 19:00:36
Buldhana, Maharashtra:
आ संजय गायकवाड बाईट्स.. on राज्य सरकार भ्रष्ट सरकार ... राज्यात फक्त 16 जागा देऊन जानेतेने त्यांना त्यांची जागा दाखविली आहे जे कधी मातोश्रीमधून बाहेर पडत नव्हते ते आता बाहेर पडले आहे..आता तरी त्यांनी सुधाराव... 22 सेकंद on जनसंवाद मेळावे.. काही कामे मी माझ्या पद्धतीने करतो आहे.. त्या मेळाव्यात एकनाथ शिंदे व बाळासाहेब यांच्या विचारावरच चर्चा झाली.. 47 सेकंद on भाजपाला शह देण्याचं.. अजिबात नाही मी माझ्या पक्षाच काम करतो ते त्यांचं पक्षाच काम करतायेत.. सर्व पक्षांना आप आपले काम करण्याचा आडगीकर आहे आम्ही महायुतीत सोबत आहोत.. 17 सेकंद on धनुष्यबान उद्धव ठाकरेंना मिळणार... निवडणूक आयोगाने कायदेशीर धनुष्यबान आम्हाला दिला आहे व मागील विधानसभेत आम्ही 61 जागा निवडून आलो आहोत, जनतेच्या न्यायाल्याने आम्हाला विजयी केल आहे त्यापेक्षा मोठ न्यायालय दुसर कुठलंही नाही ..त्यामुळे धन्यषबान आमचाच आहे.. 52 सेकंद on मतांची चोरी होते राहुल गांधी... जेव्हा लोकसभेत त्यांचा पक्ष जिंकतो तेव्हा मताची चोरी होत नाही विधानसभेत आम्ही पुढे येतो तेव्हाच मताची चोरो होते का.. मतदान् बुथ वर कधी जाऊन पाहिलं का मतदान कस वाढतंय.. राहुल गांधी यांनी कधी मतदान केंद्रावर जाऊन पाहिलं का .. ग्रामीण भागातील गरीब कष्टकरी हा सायंकाळी 5 च्या नंतरच मतदान करतो तेही रात्री 10 वाजे पर्यंत... मताची चोरी होतच नाही....व झाली सुद्धा नाही.. 1 : 05 सेकंद
0
comment
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 19:00:22
Morena, Madhya Pradesh:
1108ZMP_GWL_EKATMK_R एंकर-एकात्मक मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 11 अगस्त 1964 को ग्वालियर के दौलतगंज स्थित रामनारायण धर्मशाला में एकत मानववाद का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया था इस अधिवेशन में तकरीबन 500 लोग पूरे देश भर से एकत्रित हुए थे। इस उपलक्ष में आज एकात्मक मानव दर्शन की हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व राज्यपाल और कार्यक्रम के अध्यक्ष कप्तान सिंह सोलंकी पूर्व सांसद और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ महेश चंद्र शर्मा आरएसएस के सह सम्पर्क प्रमुख रमेश चंद्र पप्पा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि एकात्माववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है आज एकात्मक मानव दर्शन के हीरक जयंती के मौके पर मुख्य वक्ता डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें। मध्य प्रदेश की सरकार एकात्म मानव दर्शन के नीति और सिद्धांतों पर चल रही है। बाइट- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
0
comment
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 18:45:41
Morena, Madhya Pradesh:
1108ZMP_GWL_EKATMK_R एंकर-एकात्मक मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने 11 अगस्त 1964 को ग्वालियर के दौलतगंज स्थित रामनारायण धर्मशाला में एकत मानववाद का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया था इस अधिवेशन में तकरीबन 500 लोग पूरे देश भर से एकत्रित हुए थे। इस उपलक्ष में आज एकात्मक मानव दर्शन की हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पूर्व राज्यपाल और कार्यक्रम के अध्यक्ष कप्तान सिंह सोलंकी पूर्व सांसद और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ महेश चंद्र शर्मा आरएसएस के सह सम्पर्क प्रमुख रमेश चंद्र पप्पा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि एकात्माववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है आज एकात्मक मानव दर्शन के हीरक जयंती के मौके पर मुख्य वक्ता डॉक्टर महेश चंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें। मध्य प्रदेश की सरकार एकात्म मानव दर्शन के नीति और सिद्धांतों पर चल रही है। बाइट- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
7
comment
Report
Aug 11, 2025 18:26:05
Manpur, Madhya Pradesh:
अपने को किसान हीतैसी बताने वाली भाजपा सरकार की पोल जहां प्रदेश भर में उपजे खाद संकट से खुल रही है वहीं हर जगह उर्वरक-खाद पाने के लिए किसान वितरण केंद्र में जूझते देखे जा रहे हैं ताजा मामला आज सोमवार को उमरिया जिला मुख्यालय स्थित उपसंचालक कृषि कार्यालय के बगल से स्थित खाद गोदाम में देखने को मिला जहां करीब 300किसान खाद पाने को जूझते नजर आए फिर क्या था-मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा की तेज तर्रार मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और अपने सामने सभी किसानों को खाद बंटवाया सबसे मजे की बात तो यह है कि गोदाम में खाद लेने पहुंचे किसानों से गोदाम प्रभारी खाद खत्म होने का हवाला देकर बैरंग लौट रहा था जिसकी भनक लगते ही मीना सिंह ने मौके से पहुंच गोदाम में खाद का मौजूद स्टॉक चेक कर वितरण कराया।
13
comment
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 18:00:23
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर /ब्रेकिंग राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह के ग्वालियर निवास पर पहुँचे सीएम डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री ने सासंद अशोक सिंह की दिवंगत माँ को श्रद्धा सुमन अर्पित कर व्यक्त की शोक संवेदना मुख्यमंत्री के साथ मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी रहे मौजूद अपने एक दिवसीय ग्वालियर दौरे के दौरान पहुँचे है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ।
14
comment
Report
ASArvind Singh
Aug 11, 2025 17:46:53
Noida, Uttar Pradesh:
मौजूदा आरक्षण की नीति में कमज़ोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए सहमत हो गया है कोर्ट ने  केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी। याचिका में कहा गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग में आरक्षण का लाभ उन लोगों को ज़्यादा मिल रहा है जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं। ऐसे में  आय के आधार पर आरक्षण की प्राथमिकता तय होती है तो यह उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जिन्हें आरक्षण की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है । इस केस में याचिका  रमाशंकर प्रजापति और यमुना प्रसाद ने दायर की है। उनका कहना है है वो अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों से आते हैं। वह इस याचिका के माध्यम से इन समुदायों के भीतर आर्थिक असमानताओं को उजागर करना चाहते हैं, जिसके चलते मौजूदा आरक्षण नीतियों के तहत लाभ का असमान वितरण हुआ है। उनकी मांग  है सुप्रीम कोर्ट सरकार को आरक्षण नीति में बदलाव के लिए कहे।सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण देते समय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता मिले।
14
comment
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 11, 2025 17:46:39
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज । उन्नाव: गंगाघाट नगर पालिका परिषद क्षेत्र में निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी । उन्नाव में गंगा नदी ने चेतावनी बिंदु को किया पार । DM गौरांग राठी ने सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की । शासन के निर्देश पर DM ने सदर विधायक के साथ परिवारों को वितरित की राशन किट । बाढ़ प्रभावित परिवारों को शासन के निर्देश पर हर स्तर पर सुविधाओं को मुहैया कराया जा रहा है- डीएम । बाढ़ को लेकर अफसरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है - DM। उन्नाव में बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया राशन किट ।
14
comment
Report
SASAYED AMIR
Aug 11, 2025 17:46:31
Rampur, Uttar Pradesh:
Rampur News : रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि। बिलासपुर तहसील क्षेत्र के एक फार्म की मुर्गियों के मरने की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने डीएम के निर्देश पर पोल्ट्री फॉर्मों को सील कर दिया है। वहीं इससे निबटने की कवायद तेज कर दी है। इसके अलावा ग्रामीणों से पोल्ट्री फार्मों के आसपास न जाने की सख्त हिदायत देते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी बीच सप्ताह भर पूर्व तहसील के गांव सिहोर और सिहोरा के निकट एक फॉर्म में मुर्गियों के मरने का क्रम शुरू हो गया। रोजाना बड़ी संख्या में मुर्गियां मरतीं और फॉर्म संचालक उन्हें जंगल में खुले में फेंक दिया करते थे। पोल्ट्री फॉर्मों में हजारों की संख्या में मौजूद मुर्गियों को मारकर दबाने का सिलसिला देर रात से शुरू हुआ। इसके अलावा पोल्ट्री फार्म के आसपास एक किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया। इसको लेकर पोल्ट्री फार्म संचालक, कर्मचारियों और ग्रामीणों को निर्देशित किया गया। जबकि एडवाइजरी जारी कर इसका सख्ती से पालन कराय जा रहा है। बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम सीहोर स्थित पोल्ट्री फार्म में हुई भारी मात्रा में मुर्गियों की मौत के बाद भेजे गए सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने पशु पालन विभाग की RRT टीम के जरिए फार्म में मौजूद सभी मुर्गियों को मारकर गड्ढों में दबा दिया। साथ ही आदेश दिया गया है कि 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी मुर्गियों को नष्ट किया जाएगा। एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सुरक्षा और रोकथाम के लिए इलाके में बैरिकेडिंग कर प्रवेश-निकास पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं सीडीओ नंद किशोर कलाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग की संयुक्त टीमें सतर्क हैं और लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की जा रही है। Byte: एसपी विद्यासागर मिश्र Byte :सीडीओ नंद किशोर कलाल विज़ुअल
13
comment
Report
BSBidhan Sarkar
Aug 11, 2025 17:46:24
Chinsurah, West Bengal:
পোলবার সুগন্ধা পঞ্চায়েতের কামদেবপুরে পথ দূর্ঘটনা।দিল্লী রোডে দূর্ঘটনা।শ্রীরামপুরের দিক থেকে মগড়ার দিকে যাওয়ার রাস্তায় একটি চার চাকা গাড়ি প্রচন্ড গতিতে একটি স্কুটার ও একটি বাইককে পিছন থেকে সজোরে ধাক্কা মারে।নিয়ন্ত্রণ হারিয়ে চারচাকা গাড়িটিও কলকাতা মুখি রাস্তা টপকে নয়ানজুলিতে গিয়ে পরে। স্কুটি চালকের অবস্থা সংকটজনক। বাইক আরোহী গাড়ির ধাক্কায় অনেক দূর ছিটকে পড়েন। তাদের দুজনকেই উদ্ধার করে চুঁচুড়া ইমামবাড়া হাসপাতালে পাঠায় পোলবা থানার পুলিশ। চারচাকা গাড়িটির চালককে খুঁজছে পুলিশ।
12
comment
Report
AKAshwani Kumar
Aug 11, 2025 17:46:16
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - नवगछिया के गोपालपुर में गंगा ने देर शाम जबरदस्त तबाही मचाई है लाखों की आबादी की सुरक्षा का बांध का 80 प्रतिशत तक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिस बाँध पर हर वर्ष करोड़ों ख़र्च किये गए वह बाँध लगातार दूसरे साल ध्वस्त हुआ है। हालात पूरी तरह भयावह है। बाँध पर बने कई फूस के घर गंगा में समा गए। यहां पर रह रहे हजारों की आबादी पलायन कर रही है बंद को अधिकारियों के द्वारा खाली कराया जा रहा है। फिलवक्त बाँध टूटते ही अधिकारियों के हाथ पाँव फूल गए है। क्योंकि यह बांध पूरी तरह टूटता है तो फिर से एक बार लाखों की आबादी प्रभावित होगी गोपालपुर प्रखंड और रंगरा प्रखंड का बड़ा भूभाग प्रभावित होगा करोड़ों का नुकसान होगा। पिछले साल इस बांध का के स्पर संख्या 7 और 8 के बीच का हिस्सा ध्वस्त हुआ था और इस बार 8 से 9 के बीच का हिस्सा ध्वस्त हुआ है। पिछले वर्ष ध्वस्त हुए हिस्से को इस वर्ष 38 करोड़ की लागत से दुरुस्त कराया गया था। हर वर्ष इस बांध पर करोड़ों फूंके जाते हैं लेकिन सवाल है कि आखिर वह पैसे कहां चले जाते हैं अब अगर बांध टूटा है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी जवाबदेही तय होनी चाहिए। जल संसाधन विभाग को लूट का अड्डा बताया जाता है कल भी गोपालपुर विधानसभा के ही विधायक गोपाल मंडल ने कहा था कि जल संसाधन विभाग लुटती है आज उदाहरण सामने है। ग्राउंड जीरो पर सबसे पहले ज़ी मीडिया की टीम पहुंची है और वहां से हमारे संवाददाता तस्वीर दिखा रहे है। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- रौशन कुमार, अंचलाधिकारी गोपालपुर Byte- बिपिन मंडल, जिला परिषद सदस्य Byte- उषा देवी, पीड़ित
14
comment
Report
ARAarti Rai
Aug 11, 2025 17:45:19
Ayyampuzha, Kerala:
An elderly woman died after falling from a moving bus in Thrissur - Kerala. While travelling, she attempted to sit on an empty seat, but lost her balance and fell, resulting in her death. The CCTV footage of the incident is now going viral on social media. R.Amarvannan Zee Tamil News Chennai
14
comment
Report
Advertisement
Back to top