Back
गुरुग्राम में बारिश ने ली 9 जिंदगियाँ, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल!
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 13:34:00
Gurugram, Haryana
गुरुग्राम-
गुरुग्राम में काल बनी बरसात
आफत बनी बारिश ने ली कई लोगो की जान
घामदोज गांव में तालाब में नहाने गए 3 नाबालिकों की डूबने से मौत
कल शाम GYM से लौट रहे 25 वर्षीय अक्षत जैन की जलभराव के कारण पानी मे करंट लगने से मौत
26 वर्षीय डिलीवरी बॉय की पानी मे करंट दौड़ने से हुई मौत
बारिश के बाद जलमग्न हुई सड़क बनी मौत
सदर थाना क्षेत्र में जलभराव होने के कारण गड्ढे में गिरा, ऑटो चालक की हुई मौत
ऑटो चालक यूपी का रहने वाला था
ऑटो यूनियन का आरोप नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा
नगर निगम के खिलाफ शिकायत देगा ऑटो यूनियन
नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की करी मांग
सेक्टर 37 में जलभराव के कारण हुई दुर्घटना
दुर्घटना में एयरपोर्ट की सिक्योरिटी स्टाफ की हुई मौत
अधिकारियों की बडी लापरवाही की हुई मौत
वी.ओ 1-गुरुग्राम जिसे सपनों की नगरी कहा जाता है, आज मौत की नगरी बन गई है। मॉनसून की पहली ही बारिश ने इस चमकते शहर की बदहाल तस्वीर उजागर कर दी है। जिन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा भरती थीं, आज वे मौत का कुआँ बन चुकी हैं। पहला हादसा कल शाम उसे वक्त हुआ जब एक ग्राफिक डिजाइनर जिम से लौट रहा था इस दौरान बारिश के बाद सड़क पर जल भराव हो गया और बिजली का खंबा नजदीक होने के चलते पानी में करंट दौड़ पड़ा। इसी करंट की ज़द में ग्राफिक डिजाइनर आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना सेक्टर 18 में हुई जहां पवन नामक युवक जो डिलीवरी बॉय का काम करता था वो रेस्टोरेंट में खाना लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां सड़क पर हुए जलभराव में करंट आ गया और वह कई देर तक तड़पता रहा जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।इन हादसों में होनहार युवाओ की जिंदगी चंद मिनटों में खत्म हो गई, क्योंकि सड़कों पर जमा पानी बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था। दो अन्य मामलों में भी करंट लगने से 2 व्यक्तियों की मौत की खबर सामने आई है।
बाइट -मृतक पवन का भाई
वी.ओ 2- वही गुरुग्राम के घामदोज गांव में बने एक तालाब में नहाने गए तीन नाबालिग आशीष, देवेंद्र और सुरजीत हादसे का शिकार हो गए।तीनो नाबालिक पानी की गहराई का अंदाजा ना लगा पाने के कारण तीनों डूब गए। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता सबूत है।
बाइट - मृतक का भाई
वी.ओ 3- वही सदर थाना क्षेत्र में एक ओर दर्दनाक घटना हुई।जहा जलभराव के कारण सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में यूपी का रहने वाला ऑटो चालक गिर गया। पानी से भरे गड्ढे में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। ऑटो यूनियन का आरोप है कि यह हादसा नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है।वही सेक्टर 37 में भी जलभराव के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ की एक सदस्य की मौत हो गई।ये हादसे दर्शाते हैं कि अधिकारियों की लापरवाही है कि वे सड़कों को जानलेवा गड्ढों और खुले सीवरों से भरा रहने देते हैं।
बाइट- परिजन
वी.ओ 4- गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े सिर्फ संख्याएँ नहीं हैं, बल्कि परिवारों का उजड़ना, सपनों का टूटना और एक सिस्टम की नाकामी का परिचय हैं। आखिर कब तक गुरुग्राम के नागरिक इस तरह प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतते रहेंगे? क्या इन मौतों के लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या फिर अगले साल की बारिश में फिर यही मंजर देखने को मिलेगा? यह सवाल गुरुग्राम के हर नागरिक के मन में है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement