Back
बुराड़ी में बारिश ने खोली सरकार की पोल, सड़कों पर गहरे गड्ढे!
NANasim Ahmad
FollowJul 10, 2025 09:01:45
Delhi, Delhi
एंकर
बुराड़ी विधानसभा में बीती रात तेज बरसात के बाद सड़के जलमग्न हुई और दिन निकालने के बाद सड़कों के ऊपर बड़े गहरे गड्ढे दिखाई दिए। जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम सड़क पर देखने को मिला। राहगीरो ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से सड़क के हालत खस्ताहाल है। बार-बार सड़क बनने के बाद पहले ही बरसात में खुल जाती है तमाम विकास कार्यों के दावों की पोल। बुराड़ी 100 फुटा रोड पर शालीमार पैलेस के पास सड़क पर बने गद्दों की वजह से लगा लंबा जाम राहगीर परेशान।
वीओ 1
राजधानी दिल्ली में मानसून से पहले तमाम सड़कों को दुरुस्त करने की दावे दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर प्रवेश शर्मा द्वारा किए गए थे लेकिन मानसून की पहली तेज बरसात में ही तमाम दावों की पोल खुल गई । यह बुराड़ी विधानसभा का वह सौं फूटा रोड है जिस पर आज ट्रैफिक जाम और सुबह से खड्डों की वजह से कई बाइक चालक हादसों के शिकार हो चुके हैं । स्थानीय लोगों का कहना है की जल भराव के बाद सड़क से उतरे पानी की वजह से हुए सड़क में बड़े गहरे खड्डे की वजह से गाड़ियों में भी भारी नुकसान हो रहा है। सड़क पर गाड़ी चलाना अब किसी खतरे से खाली नहीं है । खास तौर पर ई-रिक्शा और बाइक चालक के लिए यह सड़क दुर्घटना का पात्र बन चुकी है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / राहगीर
वीओ
बुराड़ी के शालीमार पैलेस के सामने देख सकते हैं किस तरीके से गाड़ियां सड़क पर रेंग रेंग कर चल रही है । वहीं जहां सड़क के अंदर सबसे ज्यादा खड़े हैं उसके साथ ही आम आदमी पार्टी का कार्यालय , निगम पार्षद के बोर्ड और साथ ही सड़क के खस्ताहाल यह दर्शाते हैं कि यहां के राजनेताओं को होर्डिंग पोस्टर की राजनीति करनी आती है ना की सड़क पर हो रहे गड्डो की वजह से जनता की समस्या का समाधान। करीब 15 दिन पहले ही दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा सड़कों के 3400 को भरने का दावा किया गया था लेकिन जिस तरीके से आज सड़कों के हालात है उन्हें देखकर तमाम दावे और वादे खोखले साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ
फिलहाल यही हालत बुराड़ी विधानसभा के नहीं बल्कि दिल्ली की कई इलाको में ऐसी ही सड़के हैं जिन पर जल जमाव के बाद बड़े गहरे खड़े हो गए लेकिन बड़ी हैरानी की बात यह है कि 100 दिनों मे सड़को को दुरुस्त करने वाली दिल्ली सरकार दावा फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराडी दिल्ली
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement