Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

मथुरा में बारिश ने गर्मी से दी राहत, श्रद्धालुओं का चेहरा खिल उठा!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 10, 2025 10:06:03
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा- भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे मथुरा शहर को आज इंद्रदेवता ने राहत दी है। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की, बल्कि वातावरण में भी ठंडक घोल दी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। पिछले कई दिनों से मथुरा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में यह बारिश लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सड़कों पर पानी भर गया, लेकिन लोगों ने गर्मी से मिली राहत का स्वागत किया। विशेष रूप से, गोवर्धन में चल रहे गुरु पूर्णिमा मेले के दौरान हुई इस बारिश से लाखों परिक्रमार्थियों के चेहरे खिल उठे हैं। भीषण गर्मी में परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को इस बारिश से काफी सुकून मिला है। कई भक्तों ने बारिश को गिरिराज महाराज का आशीर्वाद बताया और भीगे बदन ही अपनी परिक्रमा जारी रखी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान सामान्य बने रहने की उम्मीद है। इस बारिश से न केवल लोगों को गर्मी से निजात मिली है, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी यह लाभदायक साबित होगी।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top