Back
रेलवे नौकरी का झांसा: बेरोजगार से 6 लाख की ठगी!
Ajmer, Rajasthan
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार से 6 लाख रूपए की धोखाधड़ी
नसीराबाद के निकट चैनपुरा गांव निवासी एक बेरोजगार युवक को रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे छह लाख रुपए हड़पकर धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में सदर पुलिस थाना नसीराबाद ने चार जालसाजो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्यवाही आरम्भ कर दी है। नसीराबाद के पास चैनपुरा गांव निवासी पीडित धर्मेंद्रसिंह रावत पुत्र गोपीसिंह रावत ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि नवंबर 2016 में चैनपुरा निवासी बीरम सिंह, सोहनी पत्नी बीरमसिंह, शिवराज पुत्र बीरमसिंह और ग्राम बड़लिया निवासी चांदसिंह पुत्र मेवासिंह ने उसको बताया कि रेल्वे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है और उसको रेल्वे में सुपरवाइजर की नौकरी दिलवा देंगे। जिसके बदले उसको 3 किश्तों में 6 लाख रुपए देने होंगे। जिसके चलते घर वालों ने आरोपियों की बातों पर विश्वास कर लिया और आरोपियों को कुछ दिन बाद पहली किश्त के 2 लाख रुपए दे दिए। आरोपियों ने फरवरी 2017 में बताया कि उसका मेडिकल होगा। इसलिए उनके कहने पर दूसरी किश्त के 2 लाख रुपए भी दे दिए। आरोपियों ने उसे अजमेर बुलाकर एक निजी चिकित्सालय में मेडिकल कराया। फिर जुलाई 2017 में आरोपियों ने कहा कि अंतिम किश्त के 2 लाख रुपए देने होंगे वरना दस्तावेज सत्यापन नहीं होंगे। तीसरी किस्त के 2 लाख रुपए भी दे दिए। जालसाज आरोपियों ने कहा कि अब ज्वाईनिंग लेटर आएगा जब बता देंगे। लेकिन काफी समय तक भी ज्वाईनिंग लेटर नहीं आने पर आरोपियों से संपर्क किया तो वे टालमटाेल करते रहे। वर्ष 2019 में उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों की आचार संहिता हटते ही ज्वाईनिंग लेटर जारी हो जाएगा। लेकिन चुनाव के बाद भी लेटर नहीं आया। इसके बाद समाचरों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात के बारे में जानकारी मिली तो खुद के साथ भी ठगी होने की आशंका हुई। आरोपियों से संपर्क करके बेरोजगारों के साथ ठगी की खबरों के बारे में बताया तो आरोपी बीरमसिंह ने कहा कि कुछ समय बाद उसका रिटायरमेंट की रकम आएगी तब 6 लाख रुपए वापिस लौटा देगा। लेकिन आरोपियों ने उसके पैसे नहीं लौटाए और मांगने पर उसके साथ गाली गलौच व धमकी देने लगे। सदर पुलिस थाना नसीराबाद ने बेरोजगार युवक के साथ ठगी व धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी।
बाईट- धर्मेंद्र पीड़ित युवक चैनपुरा गांव निवासी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement