Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, यात्रियों में डर का माहौल!

SKSwadesh Kapil
Jul 12, 2025 10:00:46
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल राजगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाल ही में करीब 13 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से हुए पुनर्विकसित. राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं. फुट ओवर ब्रिज के नीचे कोटा स्टोन धंस जाने से सुरक्षा को लेकर यात्रियों में डर का माहौल बन गया है. गौरतलब है कि 22 मई 2025 को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने इस स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया था. इससे पहले रेलवे के गति शक्ति परियोजना के तहत इंजीनियरों द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया था. इसके बावजूद प्लेटफॉर्म और ब्रिज के आस-पास की खामियां कार्य की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं. वही प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे मिट्टी बैठने से कोटा स्टोन धंस गया व टीन शेड में पाईप में कचरा आने से पानी टपक रहा था. जिसकी शिकायत को लेकर जयपुर रेलवे के सहायक अभियन्ता आरबी मीना एवं एसएसई तेजपाल मौके पर पहुंचे. और निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है.
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top