Back
रीवा में गर्भवती महिला की बारिश में तड़पकर मौत, जानिए कैसे?
AMAjay Mishra
FollowJul 14, 2025 06:35:41
Rewa, Madhya Pradesh
रीवा जिले के तहसील जवा के बरहटा गांव में भारी बारिश के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उफनती नदी पार करते समय महिला का वाहन फंस गया और 2घंटे तक फंसे रहने के बाद उसकी तड़प कर मौत हो गई।
रीवा. जवा तहसील में इन दिनों भीषण बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। भनिगंवा क्षेत्र में तो हालात यह है कि यहां सभी नदियां और नाले उफान पर है। ऐसे में अब रीवा के लिए यह बारिश जानलेवा हो चुकी है। ऐसा ही मामला रीवा जिले से सामने आया है। जहां एक नदी का उफान के कारण एक महिला घंटों तक वाहन में फंस गई, और बिना उपचार आखिर में तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।
बाढ़ इतनी कि लोग अस्पताल तक नहीं जा पा रहे
दरअसल यहां के जवा तहसील के भनिगंवा गांव की रहने वाली प्रिया रानी कोल जो कि सोनू कोल की पत्नी थी। उसकी प्रेगनेंसी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे जवा अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में महना नदी का उफान तेज था। इसलिए सभी लोग नदी के एक तरफ ही अटके रहे। इसी दौरान करीब एक दो घंटे तक प्रियारानी कोल तड़पती व परेशान होती रही और वही तड़पती रही।हालांकि इस दौरान गांव के ही डाक्टर (झोलाछाप) को बुलाकर लाया गया और महिला को दिखाया गया, डाक्टर ने महिला को देखा और मृत बताया तभी परिवार वालों ने किसी तरह प्रिया रानी को मायके से ससुराल ले जाया गया। वहीं मायके से ससुराल जाने में 40 किलों मीटर का सफर तय करना पड़ा। वहीं दुर्भाग्य देखिए मायके से ससुराल तक पहुंचने के लिए भी प्रियारानी के शव को संघर्ष करना पड़ा।
प्रियारानी के जेठ का कहना है कि प्रियारानी के पहले से एक बेटा है। वह करीब 8,9, महीने की गर्भवती थी। बाढ़ के चलते अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतें आई और ज्यादा तबीयत खराब होने से प्रियारानी की मौत हो गई। ससुर ने बताया कि बाढ़ के चलते उफान आने के कारण परिवार करीब 40 किलोमीटर का चक्कर काटकर महिला के शव को मायके से ससुराल लेकर आया और ससुराल में भी रोड़ न होने के कारण वह मायके चली गई थी, की मायके में सुरक्षित डिलीवरी हो जाएं। परंतु दुर्भाग्य देखिए कि अंतिम संस्कार ससुराल में भी रोड़ न होने के कारण शव को बड़ी मुश्किल से ससुराल ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
बाइट - मृतक के पिता
बाइट - मृतक की मां
बाइट - मृतक के जेठ
विजुअल -विडियो
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 14, 2025 12:32:22Ranchi, Jharkhand:
रक्षा मंत्रालय की ओर से देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस कड़ी में इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से रांची के शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रांची के एस एस मेमोरियल कॉलेज समेत अन्य महाविद्यालय में आयोजित में कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और इंडियन कोस्ट गार्ड के वरीय अधिकारियों ने युवाओ के साथ संवाद किया।जागरूकता कार्यक्रम में इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से ऑडियो विजुअल माध्यम से बल के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक रांची के 50 शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की जागरूकता कार्यक्रम आने वाले दिनों में लगातार चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के अधिक से अधिक युवा राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाई इस दृष्टिकोण से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस अभियान के तहत रांची के 50 शैक्षणिक संस्थाओं को चुना है जिसमें युवाओं को भारतीय तटरक्षक बल से जुड़ी जानकारी और नियुक्ति प्रक्रिया को युवाओं के बीच साझा किया जा रहा है।
इस कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। इस विजन को पूरा करने में युवाओं की भागीदारी काफी अहम है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सेवा की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के देश के नागरिकों के बीच सेना के प्रति और अधिक सम्मान बड़ा है वही युवा वर्ग सेवा में अपनी भविष्य तलाश रहा है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि देश के युवा सी को अधिक से अधिक जाने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बाइट//संजय सेठ ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड प्रधान महानिदेशक रिक्रूटमेंट के एल अरुण ने महाविद्यालय के युवाओं के बीच नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की इंडियन कोस्ट गार्ड में अधिकारी समेत कई अन्य पदों पर समय समय बहालिया ली जाती हैं। ऑनलाइन माध्यम से युवा बहाली प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं।
बाइट//के एल अरुण, इंडियन कोस्ट गार्ड , प्रधान महानिदेशक
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 14, 2025 12:32:13Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एक युवक ने यमुना में लगाई छलांग।
डूबे युवक की पहचान 22 वर्षीय आकाश , शिव विहार का रहने वाला।
डूबने से पहले युवक ने बनाया वीडियो सुसाइड की नहीं बताई वजह।
सूचना मिलने के बाद फायर दमकल कर्मी स्थानीय पुलिस केस्ट एम्बुलेंस और गोताखोरो की टीम मौजूद।
डूबे हुए युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
नसीम अहमद
Zee न्यूज़
0
Share
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 14, 2025 12:32:05Patna, Bihar:
Patna
*तेजस्वी यादव का क्राइम को लेकर दोनो डिप्टी सीएम पर हमला*
दोनों डिप्टी सीएम निकम्मे हैं
बिहार के अपराधी विजय हो गए हैं सम्राट हो गये हैं
डॉक्टर की हत्या, टीचर ही हत्या, वकील की हत्या, बिजनसमैन की हत्या हो रही है...
तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि बिहार में जिस तरीके से अपराध चरम पर चला गया है उसे लगता है कि बिहार में अपराध का सम्राट है और उसे अपराधी सम्राट को विजय प्राप्त हो रहा है तो सम्राट और विजय डिप्टी सीएम है बिहार में एक नई बात सामने आ रही है लगता है अब अपराध ही रोजगार हो गया है सरकार चुप है चुप इसलिए है सरकार का पूरा तंत्र फेल है...
Byte : राजेश राठौर कांग्रेस प्रवक्ता
भाजपा ने कहा की जंगल राज के युवराज क़ानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं कोई भी राज्य या कोई भी समाज अपराध मुक्त नहीं होता बिहार में अगर अपराध होता है कि कुछ घंटों के अंदर अपराधी पकड़ से आते हैं और फिर बिहार की क़ानून व्यवस्था न सिर्फ़ उन अपराधियों का मनोबल तोड़ती है बल्कि अपराधियों को बिहार पुलिस की गोली लगती है... तेजस्वी जी 2005-25 तक एक उद्योग और उद्योगपति के बारे में बता दें जिसने पलायन किया बिहार से आपके माता पिता के राज के समय जंगलराज के समय सिर्फ़ एक उद्योग बचा था सिर्फ़ और सिर्फ़ जंगलराज चल रहा था...
Byte : कुंतल कृष्ण भाजपा प्रवक्ता....
आदरणीय नीतीश कुमार जी सुशासन के लिए जाने जाते हैं यहां सत्ता संरक्षित अपराध नहीं होते हैं.. तेजस्वी जी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जहां अपराधियों का बोलबाला हुआ करता था सीएम हाउस से सब कुछ संचालित होता था इसकी गवाही तेजस्वी जी के मामा ने दी है
तेजस्वी जी अपने परिवार में देख ले तब जाकर हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा करें....
बाइट : अभिषेक झा jdu प्रवक्ता
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 14, 2025 12:31:57Kurukshetra, Haryana:
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन (संबंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) ने कुरुक्षेत्र में होने वाले सीएम आवास घेराव और राज्य स्तरीय प्रदर्शन को किया स्थगित, कल चंडीगढ़ में पांच सदस्य सीएम ओएसडी से करेंगे बातचीत
कुरुक्षेत्र:- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन सम्बंधित (हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ) के कल कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। और यूनियन के पांच सदस्य कल चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत करेंगे। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा और राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 15 जुलाई को कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव रखा गया था।लेकिन आज उनको कुरुक्षेत्र के मुख्यमंत्री कार्यालय सचिव कैलाश सैनी ने बुलाया था। और कल मुख्यमंत्री के ओएसडी विवेक कालिया से बातचीत का निमंत्रण दिया है। जिसकी वजह से कल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कल सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत नहीं हुई या उनकी मांगे नहीं मानी गई। तो यह प्रदर्शन आगे किसी तारीख को निर्धारित करके किया जाएगा।
बाईट;- हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान ईश्वर सिंह शर्मा
बाईट:- राज्य महासचिव संदल सिंह राणा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 12:31:47Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_इंद्र देव ने किया जमकर बारिश कर शिव का जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा 'हर हर महादेव
39 MM बारिश की गई दर्ज
BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज सावन के पहले सोमवार को शहर के शिवालयों में 'हर हर महादेव' की गूंज सुनाई दी। इस दौरान इंद्र देव ने भी जमकर बारिश कर शिव का जलाभिषेक किया। करीब 2 घंटे चली मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं वही खेतो में पानी भर गया। बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। नावां में अब तक 39 MM बारिश दर्ज की गई है।
तेज बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। उनका कहना है कि तेज बारिश से अब फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है। हालांकि, सावन के पहले दिन होने वाली बरसात से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल अच्छी बारिश के संकेत हैं।
3
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 14, 2025 12:31:39Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में इनकम टैक्स विभाग का छापेमार कार्रवाई जारी है।चिरमिरी एसईसीएल में कार्यरत सीनियर मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर मे टीम ने दी दबिश।रवि शंकर चक्रधारी पुत्र प्रदीप चक्रधारी से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ के अहमद कालोनी स्थित मनीष गुप्ता के घर मे भी इनकम टैक्स विभाग दबिश दी है।मनीष गुप्ता से भी पूछताछ जारी है, जानकारी के मुताबिक आज सुबह से छः इनोवा कार में इनकम टैक्स की टीम पहुंच थी। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल में फर्जी रिफंड का मामला है।
wt सरवर अली
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 14, 2025 12:31:29Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ ब्रेकिंग...
अलीगढ़ पिता पर कलयुगी बेटे का जानलेवा हमला*
लाठी-डंडों से पीटा, फोड़ा सिर, तोड़ा पैर
प्रॉपर्टी विवाद में जान से मारने की कोशिश की
लोग पिता-पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे
गांधी पार्क थाना इलाके के मामू-भांजा की घटना.
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 14, 2025 12:31:20Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
उफनाई गंगा में युवक का खतरनाक स्टंट
ख़ुद की जान जोखिम में डालकर गंगा के बहाव में लगाई छलांग
राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर
वायरल वीडियो थाना जाजमऊ स्थित पुराने गंगा पुल की है
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 14, 2025 12:31:11Morena, Madhya Pradesh:
*कोटा बैराज से 1 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया*
मुरैन राजस्थान में अधिक बरसात होने के कारण कोटा बैराज से 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1 लाख 73 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले 24 घंटों में मुरैना राजघाट पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समस्त तहसीलों के कंट्रोल रूम से पटवारी, जीआरएस व सचिव को दूरभाष पर सूचित करें कि आने वाले समय में यह पानी चंबल नदी में पहुंच रहा है। संबंधित पंचायतों में निवासरत लोगों को सूचित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिले की बाढ़ प्रभावित पंचायतो में पंचायत भवन पर कंट्रोल रूम, जिला कंट्रोल रूम, सेफ हाउस, थाना, स्वास्थ्य सहित महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर लिखे होना चाहिए।
0
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 14, 2025 12:31:04Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में 10 सुत्रीय मांगो को लेकर बारिश में भीगते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं गरजी। सोमवार को नवग्रह मन्दिर परिसर में एकत्रित होकर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मांगे पूरी करने की मांग की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने नियमति करण और पदोन्नति सहित दस सूत्री मांग की गई है। सहायिकाओं ने बताया कि वह 1975 से शहर सहित सुदूर अंचलो में सेवाएं दे रही है। शासकीय कर्मचारियों की तरह सेवाएं देने के बाद भी आज तक शासकीय कर्मचारी का दर्जा नही दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगभग 1 घंटे से जमकर ज्यादा प्रदर्शन किया। संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना पटेल ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भानु को बहुत दिक्कतें फील्ड में झेलना पड़ रही है ।खासकर गर्भवति महिलाओं को सातवें माह में मायके चले जाने पर जानकारी अपडेट में परेशानी झेलनी पड़ती है। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहते। ओटीपी नहीं मिल पाता इसलिए हम पिछड़ जाते है ओर विभागीय ऊपर दबाव अधिक झेलना पड़ता है।
VISUAL -1&2&3
BYTE - श्रीमती रंजना बघेल , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
BYTE - श्रीमती रंजना पगारे साहिका
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 14, 2025 12:30:56Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - बीते करीब 10 दिनों हुई लगातार बारिश और बारिश से हुई आमजन को परेशानी से नगर पालिका ने अब तक सबक नही लिया है । नगर में थोड़ी सी बारिश से ही जंहा नगर के अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन जाती है वंही पालिका ने इस स्थिति से बचने अब भी कोई इंतजाम नही किया है । एक बार फिर आज नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा आमजन को उस वक्त झेलना पड़ा जब नगर में आधे घंटे करीब झमाझम बारिश हुई । बारिश की चलते जंहा नगर के बाजारों, रेडक्रास चौराहा ओर तहसील कार्यालय आदि लबालब हो गई तो दूसरी तरफ बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट कालोनी जैसी पॉश कालोनियां जलमग्न हो गई । हद तो तब हो गई जब बावजूद इसके नगर पालिका का मैदानी अमले कंही नजर नही आया । इस मामले की खबर मोबाइल पर जब नगर पालिका सीएमओ को दी गई तो वही रटा रटाया जवाब मिला कि दिखवाते है । इन हालातों में यही कहा जा सकता है की पालिका प्रशासन सिर्फ दिखावे की संस्था है ।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
आम की मिठास और सावन के पहले सोमवार की आस्था के बीच 18 साल से आयोजित होने वाला आम महोत्सव फिर से फूल बाग मैदान में आयोजित किया गया,जहां सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया,कार्यक्रम के दौरान आम की दुर्लभ करीब 100 से 150 अलग-अलग प्रजातियों के आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहीं,,, बीते एक महीने में शहर के सांसद रमेश अवस्थी की ओर से किया गया यह दूसरा भव्य कार्यक्रम था,, इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी सांसद रमेश अवस्थी की ओर से कार्यक्रम किया गया था,, भाजपा नेता राघवेन्द्र अवस्थी ने बताया फिलहाल आम महोत्सव में शहर के कई गणमान्यों के साथ आम जनता ने भी आम की मिठास को महसूस किया है ।
4
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
थाना चंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 5 पेटी से 43.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने NH2 हाईवे लीलापुर फाटक के पास नरसिंहपुर ओवर ब्रिज पर चेकिंग करते हुए एक कार की तलाशी ली जिसकी बोनट से शराब को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बरामद शराब को उसने वाराणसी से लाकर बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जा रहा था। शराब को बिहार राज्य में बिक्री कर ज्यादा लाभ कमाता है। पुलिस आरोपी को जेल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी।
7
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 14, 2025 12:13:55Latehar, Jharkhand:
एंकर : - लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के परेवाटांड़ टोला में एक विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया है। अर्जुन सिंह के घर के पीछे पुआल के ढेर में यह अजगर दिखा अर्जुन सिंह ने तुरंत बारेसाढ़ वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।टीम में वाइल्ड लाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार और क्यूआरटी सदस्य मुखराज यादव व लक्ष्मण यादव शामिल थे। ग्रामीण आकाश कुमार ने भी रेस्क्यू में मदद की टीम ने करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि अजगर 12 फीट लंबा और 6 इंच मोटा था। इसका वजन करीब 18 किलो था। रेस्क्यू के बाद अजगर को कुम्हरमारा जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि यह एक सामान्य भारतीय अजगर है। यह संरक्षित प्रजाति में शामिल है। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अजगर से न डरें। बारिश के मौसम में अजगर और अन्य वन्यजीव बस्तियों में आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में सतर्क रहें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। यह रेस्क्यू मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में मददगार साबित होगा।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
12
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 14, 2025 12:13:48Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 14-07-2025
SLUG - THE_ANGRY_PANDA
A.INTRO - देशभर में जहां सावन की प्रथम सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं जहानाबाद के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर से प्रशासन द्वारा पंडितों को हटाए जाने से पंडित समाज नाराज है। इसे लेकर पंडित समिति के सदस्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था के खिलाफ मौन विरोध प्रदर्शन किया। पंडित समिति के सदस्य इस वर्ष मंदिर प्रांगण में नहीं, बल्कि पहाड़ी की तलहटी स्थित पातालगंगा में एकत्रित हुए और उन्होंने बिना कोई नारेबाजी किए मौन रहकर प्रशासन के रवैये पर विरोध जताया। उनके चेहरों पर आक्रोश स्पष्ट नजर आ रहा था, हालांकि वे शांतिपूर्वक बैठे रहे। दरअसल,पिछले वर्ष श्रावणी मेले के दौरान भगदड़ में घटी एक अप्रिय घटना के बाद इस वर्ष प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ पंडित समिति के सदस्यों को मंदिर प्रांगण से हटा दिया गया। पंडित समिति का कहना है कि हम स्थानीय पंडा हैं, हमारे पूर्वज वर्षों से जल का संकल्प और पूजा-अर्चना कराते आ रहे हैं। लेकिन अब प्रशासन हमें मंदिर से हटा कर तलहटी में बैठने को मजबूर कर रहा है, जिससे हमारी धार्मिक भूमिका और रोज़गार दोनों पर असर पड़ रहा है। पंडित समिति के अनुसार, सनातन परंपरा में जलाभिषेक से पहले ब्राह्मणों द्वारा जल का संकल्प कराना जरूरी होता है। लेकिन इस बार मंदिर में संकल्प कराने के लिए पर्याप्त पंडा मौजूद नहीं हैं, जिससे श्रद्धालुओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। इस पूरे विवाद पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय का कहना है बीते वर्ष की घटना को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बाहरी पंडितों को मंदिर प्रांगण से हटाकर पातालगंगा भेजा गया है, जबकि स्थानीय पंडित को नहीं हटाया गया। लेकिन यहां सवाल यह उठ रहा है कि जो पंडित खुद को स्थानीय बता रहे हैं, उन्हें भी मंदिर परिसर से बाहर बैठाया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी के बयान और समिति के दावे में विरोधाभास दिखाई दे रहा है, जो जांच का विषय बन गया है। पंडित समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की है। उनका कहना है कि जैसे पहले की व्यवस्था थी, उसी को पुनः लागू किया जाए, ताकि धार्मिक रीति-रिवाज भी पूरे हों और स्थानीय पंडितों की आजीविका भी सुरक्षित रह सके। बताते चले कि मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम में इस बार आस्था और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जहां एक ओर प्रशासन सुरक्षा का हवाला दे रहा है, वहीं पंडित समिति परंपरा और सम्मान की बात कर रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे सुलझाता है। ताकि श्रद्धालुओं की आस्था,परंपरा और व्यवस्था,तीनों का संतुलन बना रहे।
Byte - राजीव पांडेय,ब्राह्मण समाज के संघ अध्यक्ष
शिवनंदन पांडे
धर्मेंद्र कुमार पांडे,स्थानीय
मुनेश्वर पांडे,स्थानीय
अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
5
Share
Report