Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

धनबाद में डाक विभाग की रैली: जानिए डाक योजनाओं के फायदे

NMNitesh Mishra
Sept 13, 2025 06:50:01
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --- भारतीय डाक विभाग के देशव्यापी जागरूकता अभियान के तहत धनबाद डाक मंडल की ओर से शनिवार को जागरूकता और जन-जागरण रैली निकाली गई। यह रैली मुख्य डाकघर से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, हाउसिंग कॉलोनी होते हुए वापस मुख्य पोस्ट ऑफिस पहुंची। वही रैली में डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान लोगों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।मीडिया से बात करते हुए मुख्य डाक अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवा के माध्यम से संचालित योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। पिछली बार हुए इस अभियान के साथ धनबाद डाक विभाग देश भर में दूसरे स्थान पर रहा था साथ ही कहा कि डाक विभाग की ये योजनाएँ आम जनता के लिए काफी लाभकारी हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इनसे वंचित रह जाते हैं। ऐसे में यह जन-जागरण अभियान सुनिश्चित करेगा कि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बाइट --- उत्तम कुमार सिंह , मुख्य डाक अधीक्षक धनबाद
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Sept 13, 2025 09:16:56
Jammu, :रियासी ज़िले में भूस्खलन से भारी तबाही – 8 दिन बाद भी सैकड़ों परिवार बेघर, हालात बेहद चिंताजनक REPORTER: RAJAT VOHRA, JAMMU 4 सितम्बर की रात को शुरू हुई तेज़ बारिश ने जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में वो तबाही मचाई, जिसकी गूंज आज आठ दिन बाद भी सुनाई दे रही है। लगातार बारिश के बाद सब डिवीजन Mahore के कई इलाकों में ज़मीन धंसने की घटनाएं हुईं, जिससे गाँव के गाँव उजड़ गए। सरह भागा, मुस्सरा और जमसालन – तीनों गाँवों में ज़मीन फटी, घर तबाह रियासी जिले के सब डिवीजन Mahore के सरह भागा, मुस्सरा और जमसालन जैसे इलाकों में ज़मीन इस कदर धँसी कि दर्जनों मकान उसके नीचे समा गए। जमसालन में 40 से अधिक घर, 1 मस्जिद, और 5 कब्रिस्तान पूरी तरह बर्बाद हो गए। वहीं महोरे क्षेत्र में कुल मिलाकर 86 घर नष्ट हुए हैं, और करीब 130 परिवारों के पास आज कोई अपना घर नहीं बचा है। गवाह बने मौलवी साहब और स्थानीय लोग स्थानीय लोगों ने zee मीडिया को बताया कि 4 तारीख की सुबह करीब 4 बजे जब ज़मीन हिलने लगी, तो मस्जिद में मौजूद मौलवी साहब ने तुरंत लाउडस्पीकर से ऐलान किया अपने घरों से बाहर निकल जाओ, ज़मीन टूट रही है शायद उसी चेतावनी ने कई जानें बचाईं, लेकिन संपत्ति, यादें और ज़िंदगी की जमापूंजी, सब कुछ इस तबाही की भेंट चढ़ गया। आज, आठ दिन बाद – हालात जस के तस आज 13 सितम्बर है, और आठ दिन बीत जाने के बाद भी 130 से ज्यादा परिवार आज भी पंचायत घरों और स्कूलों में शरण लिए हुए हैं। न कोई स्थायी राहत मिली, न रहने का स्थायी इंतजाम। छोटे-छोटे बच्चे, बुज़ुर्ग और महिलाएं – सभी अस्थायी टेंट या कमरों में दिन काट रहे हैं। बारिश तो 4 तारीख को ही थम गई थी, लेकिन हमारी तकलीफ अब तक जारी है। हमारे पास ना घर है, ना ज़मीन, ना खाना। सिर्फ दर्द है और इंतज़ार है कि कब सरकार हमारी सुनवाई करेगी। एक स्थानीय महिला की आंखों से छलकता दर्द प्रशासन से भावुक अपील जल्द से जल्द पुनर्वास किया जाए। स्थानीय निवासियों ने उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, जिला प्रशासन, और सरकार से हाथ जोड़कर अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए और पुनर्वास योजना लागू की जाए Visuals Byte: Victims
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 13, 2025 09:16:20
Ambala, Haryana:एंकर--अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर GRP ने एक नशा तस्कर को गिरप्तार किया जिसके पास से 6 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया ! बताया जा रहा हैं कि ये व्यक्ति बिहार का रहने वाला हैं और मोहाली मे इसने किसी को ये नशीला पदार्थ देना था लेकिन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस की चेकिंग के दौरान इसे पकड़ लिया गया व पकडे गए व्यक्ति की शिनाख्त पर चंडीगढ़ से एक व्यक्ति को भी गिरप्तार कर लिया ! फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ! वीओ--हरियाणा पुलिस नशे को खत्म करने के लिए अलग अलग अभियान चला रही हैं और नशे की सप्लाई करने वालो पर भी आजकल सख्त हैं ! इसी तरह GRP ने रेलवे स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग की जांच की तो उसमे गांजा बरामद हुआ, पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को गिरप्तार किया और GRP थाना ले आई और पूछताछ शुरू की ! GRP थाना इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियो के आदेशानुसार चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं इसी दौरान उन्हें एक सुचना मिली की एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जा रहा हैं इसी के आधार पर उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके बैग मे गांजा मिला ! उन्होने बताया कि ये व्यक्ति बिहार का रहने वाला हैं और अपना नाम दीवाकर बता रहा हैं ! उन्होने बताया कि पूछताछ मे दिवाकर ने बताया कि वे ये गांजा बिहार से लेकर आया हैं और मोहाली मे किसी व्यक्ति को देना था ! उन्होने बताया कि दिवाकर पहले भी ये काम करता रहा हैं अब इसकी शिनाख्त पर मोहाली रहने वाले व्यक्ति को भी गिरप्तार कर लिया हैं ! उन्होने बताया कि फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं ! बाईट--हरीश कुमार -- इंचार्ज थाना GRP अंबाला !
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 13, 2025 09:15:31
Jhajjar, Haryana:छुड़ानी गांव के खेत बने तालाब, 4 से 9 फीट तक भरा पानी पानी के अंदर समा गई किसानों की धान और ज्वार की फसल किसानों का आरोपः- प्रशासन ने जानबूझकर डुबाई उनकी फसलें मातन लिंक ड्रेन की डिवाटरिंग बंद होेने से ड्रेन हुई ओवरफ्लो एसडीएम नसीब कुमार ने माना- सबसे खराब स्थिती है छुड़ानी के खेतों की केसीबी ड्रेन की सफाई ना करने की बात किसानों ने एसडीएम को कही एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल हुई बर्बाद कर्जदार हो रहा किसान, पानी निकासी की कर रहा मांग किसानों का डर- इन हालातों में नही हो पाएगी गेहूं की भी बिजाई एंकरः- झज्जर जिले में बारिस और बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल अगर किसी गांव का है तो वो गांव है छुड़ानी धाम। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव छुड़ानी में एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल पानी के अंदर समा गई है। खेतों में फसल की जगह हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस वक्त खेतों में 4 से 9 फीट तक पानी भरा हुआ है। केसीबी ड्रेन में जलकुम्भी और मछली के जाल लगा रखे हैं जिसके कारण पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। खुद एसडीएम नसीब कुमार ने मौके पर जाकर ये हालात देखे हैं और उन्होंने भी माना है कि सबसे खराब स्थिती छुड़ानी के किसानों की है। उन्होंने कहा कि बारिस और ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण ये हालात बने हैं। उन्होनंे सिंचाई विभाग के एक्सईएन को जलकुम्भी निकालने और मछली के जाल हटवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम का कहना है कि केसीबी का पानी कम होते ही पम्प हाउस चालू करवा कर खेतों से पानी की निकासी कराएंगे। बाईट नसीब कुमार एसडीएम बहादुरगढ। वहीं किसानों ने भी एसडीएम के सामने ड्रेन की सफाई ना होने की बात कही। किसानों ने बताया कि केसीबी ड्रेन का आधा हिस्सा रोहतक सिंचाई विभाग के पास है और आधा झज्जर सिंचाई विभाग के पास है। झज्जर सिंचाई विभाग अपने हिस्से में सफाई सही से नही करवाता है। जिसके कारण ड्रेन के हालात खराब हुए हैं। किसानों ने कहा कि उनकी धान की फसल तो पूरी तरह खराब हो गई है और अब अगर पानी की निकासी नही हुई तो गेहूं की बिजाई भी वो नही कर पाएंगे। किसानों ने कहा कि प्रकृति ने नही प्रशासन ने उनको डुबोया है । क्योंकि मातन लिंग ड्रेन से डिवाटरिंग बंद सिंचाई विभाग ने की। केसीबी ड्रेन की खस्ताहालत सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण ही हुई है। बाईट एसडीएम से बात करते हुए किसान फिलहाल हालात छुड़ानी गांव में बेहद खराब है। डहरी क्षेत्र के साथ लगते गांव के सरकारी स्कूल में भी पानी भरा हुआ है। गांव से रिवाड़ी खेड़ा को जाने वाली सड़क पर भी पानी ही पानी है। ऐसे में अगर जल्द खेतों से पानी की निकासी शुरू नही करवाई गई तो छु़ड़ानी गांव के किसान सही में बड़ी मुसीबत के शिकार हो जाएंगे । जिन किसानों ने ठेके पर खेत लिए हैं वो पहले ही कर्जदार हो चुके हैं औैर अब अगर अगली फसल भी नही बो पाए तो उनके घर में खाने के दाने का संकट भी आ सकता है। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Sept 13, 2025 09:15:23
Masaurhi, Bihar:धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रथम पिंडदान स्थल पुनपुन में भगवान श्रीराम ने किया था पिंडदान। ।। मसौढ़ी।। 6 सितम्बर से पितृपक्ष की शुरुआत हुई। पितृपक्ष 15 दिनों का होता है। इस दौरान लोग अपने पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान करते हैं। पटना के पुनपुन नदी घाट को प्रथम पिंडदान स्थल कहा जाता है। जहां देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु पुनपुन नदी घाट पर पहुंचते हैं। पुनपुन नदी घाट पर तर्पण के बाद लोग गयाजी के लिए प्रस्थान करते हैं। गुरुड़ पुराण के धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम ने भी पुनपुन नदी घाट पर किया था पिंडदान। धार्मिक मान्यता के अनुसार पुनपुन के नाम का उल्लेख गरुड़ पुराण में भी मिलता है। इसे आदिगंगा भी कहा जाता है। पड़ा समिति के पुराहितों ने बताया कि पांच ऋषियों की तपस्या से ब्रह्मा जी प्रकट हुए। उनके चरण धोने के लिए जल नहीं था। कमंडल में पसीना रखा गया लेकिन वह बार बार पलट जाता। ब्रह्मा जी के मुख से अनायास पुनः पुनः शब्द निकला। उस समय धरती से जल की धारा फुट पड़ी। जो पुनपुन नदी के रूप में विख्यात हुई। कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने भी पुनपुन नदी के तट पर पिंडदान किया था। तभी से यह प्रथम पिंडदान स्थल के रूप में चर्चित है। पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन 15 दिनों तक रहता है तत्पर। इस बार पितृपक्ष मेला 6 सितम्बर को शुरू हुआ। पिंडदान के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन 15 दिनों तक तत्पर रहता है। जिला प्रशासन के द्वारा नदीघाट पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश, स्वास्थ्य, आवासीय सुविधा, चलंत एटीएम की व्यवस्था की गई है। घाट परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। 24 घंटे घाट पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। हेल्प बूथ पर बैठे कर्मी आगंतुकों की मदद के लिए हैं। गाड़ी के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल से घाट पर जाने के लिए निःशुल्क ई रिक्शा की सुविधा दी गई है।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Sept 13, 2025 09:15:15
Koderma, Jharkhand:कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में आज शिक्षक अभिभावक बैठक यानी पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉक्टर नीरा यादव शामिल हुई। बैठक के दौरान अभिभावकों ने स्कूल की समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए उन समस्याओं के समाधान की अपील की। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से को समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक के दौरान स्कूल शैक्षणिक गतिविधियों के अलावे अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रस्तति पत्र और शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम के अंत में कई आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का केंद्रीय मंत्री ने शिलान्यास भी किया। पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सभी तरह की गतिविधि में स्कूली बच्चों को निखारने के लिए पूरे देश में साढ़े 14 हजार पीएम श्री विद्यालय बनाए गए और इस कड़ी में कोडरमा जिले में भी 11 पीएम श्री स्कूल है। आज उन्हीं में से एक स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होकर यहां की समस्याओं को जानने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें जब भी समय मिलेगा, सरकारी स्कूलों के पेरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल होंगी। वही राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव ने सरकारी विद्यालयों के पेरेंट्स टीचर मीटिंग में जनप्रतिनिधियों के भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल की सराहना की, लेकिन कहा कि शिक्षक नियुक्ति करने में सरकार फेल है और जब अच्छे शिक्षक नहीं होंगे तो बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिल सकेगी। इस कार्यक्रम में शामिल हुए कई अभिभावकों ने इस तरह के पैरेंट्स टीचर मीटिंग की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधियों को भागीदारी से स्कूल की समस्याओं का समाधान होगा। बाइट :- अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बाइट :- डॉ नीरा यादव, विधायक, कोडरमा बाइट :- अभिभावक
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 13, 2025 09:09:43
DMC, Chandigarh:चंडीगढ़ सेवा पखवाड़े के तहत नमो युवा रन का किया जाएगा आयोजन। 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नमो युवा रन का होगा आयोजन। कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे शिरकत। 7500 युवा करेंगे शिरकत गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे। बड़ी संख्या में शामिल होकर युवा नशा मुक्ति का देंगे संदेश। सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिलों विधानसभा क्षेत्र और 377 मंडलों में रक्तदान कैंप का करेगा आयोजन। समाज को नशे से बचने का देंगे संदेश युवा मोर्चा की तरफ से सस्ता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा एक पेड़ मां के नाम भी लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। ।।।।। बारिश के दौरान प्रदेश के कुछ स्टेडियम में जल भरा हुआ है। जल्द ही रिपेयर शुरू करवाई जाएगी। खिलाड़ियों की ग्रेडेशन सर्टिफिकेट की दिक्कत का समाधान कर लिया गया है। फिर भी यदि कोई दिक्कत आती है, तो उसके समाधान कर दिया जाएगा। ।।। रविवार को होने वाले भारत पाकिस्तान मैच के लिए भारतीय टीम को दी बधाई। खिलाड़ियों का बढ़ाएंगे उत्साह। हम टीम इंडिया का करेंगे समर्थन। पाकिस्तान को हर मोर्चे पर दिया है मुंह तोड़ जवाब।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 13, 2025 09:09:35
Jamui, Bihar: जमुई : चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिआ में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर बवाल हो गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार और जदयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद आपस में भिड़ गए। जानकारी के अनुसार, सम्मेलन की शुरुआत होते ही दोनों नेताओं के समर्थक आपस में नारेबाजी करने लगे। देखते-देखते माहौल गरमा गया और मामला मंत्री व पूर्व एमएलसी तक पहुँच गया। मंच पर ही दोनों नेताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई और स्थिति हाथापाई तक पहुँचने की नौबत बन गई। तनाव बढ़ता देख कार्यक्रम में मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मंच से उठकर बाहर चले गए। उनके साथ अन्य कई नेता भी कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। इस बीच मंत्री सुमित कुमार भी कार्यक्रम स्थल से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद पुनः लौटकर उन्होंने सम्मेलन को दोबारा शुरू कराया। दरअसल, चकाई विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से मंत्री सुमित कुमार, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद और रोजगार हम विलास संगठन से जुड़े संजय मंडल के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग चल रही है। कई स्थानीय कार्यक्रमों में नेताओं के बीच मनमुटाव और आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति पहले भी देखने को मिली है, लेकिन आज बटिआ में आयोजित एनडीए सम्मेलन में यह विवाद खुलकर सामने आ गया। फिलहाल, कार्यक्रम को लेकर स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस टकराव का आगामी चुनावी समीकरणों पर क्या असर पड़ता है।
4
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 13, 2025 09:09:10
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के पीरबहोर इलाके से हरियाणा पुलिस ने प्लेटफॉर्म कोचिंग के संचालक संजय सिंह को 2.40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर ऐसे गिरोह का हिस्सा होने का आरोप है, जो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ऑनलाइन फ्रॉड करता है। मामला रोहतक थाने में दर्ज है, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पहले संजय सिंह ने आरोपों से इनकार किया, लेकिन जब पुलिस ने उसके बैंक खातों का ब्योरा सामने रखा तो वह चुप हो गया। बाद में उसने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी की वजह से उसने इस धंधे में कदम रखा। उसका रोल केवल पीड़ितों से रुपए मंगाने का था। उसने गिरोह के मुख्य सरगना के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है, जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान एक अन्य युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। हालांकि उसकी संलिप्तता सामने नहीं आई। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले ही संजय सिंह को चेतावनी दे चुका था कि इस गलत काम से दूर रहे। इसके बावजूद आरोपी ने कथित रूप से जवाब दिया था, “ऐसे भी मर ही रहे हैं, वैसे भी मरेंगे।” गिरफ्तारी के बाद इस पूरे गिरोह के नेटवर्क की परतें खुलने लगी हैं और पुलिस अब मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। WT ke sath
1
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 13, 2025 09:08:34
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल,वॉक थ्रू राजस्थान पुलिस कास्टेबल 2025 परीक्षा 14 सितबर को जिले में आयोजित की जाएगी. दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कांबले शरण गोपीनाथ (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला अलवर व परीक्षा केंद्रों के प्रभारी अधिकारी डीएसपी व पुलिस निरीक्षक सहित 550 से अधिक पुलिस कर्मियों को डयूटी में लगाया गया हैं. परीक्षार्थी को अपना एडमिट कार्ड, एक वैध फोटो आईडी साथ लानी होगी और निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा. परीक्षार्थियो के लिए जरूरी दस्तावेज, ड्रेस कोड, परीक्षा के दिन क्या करें और क्‍या न करें, और अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देश पूर्व में जारी कर दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस कास्टेबल 2025 परीक्षा 14 सितबर को जिले मे दो शिफ्ट में शहर के 38 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमे करीब 24000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की सभावना है. परीक्षा को सुचारू व सुव्यवस्थित सपादित करने के लिए परीक्षा की नोडल अधिकारी काबले शरण गोपीनाथ (आई.पी एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला अलवर को लगाया गया हैं. जिनकी सहायतार्थ जिले व रेंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक को लगाया गया है. परीक्षार्थी को आखिरी समय की परेशानियों से बचने के लिए परीक्षा के दिशानिर्देशों, ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करना अपेक्षित और जरूरी दस्तावेज लाये. परीक्षा पेपर के स्ट्रांग रूम पर पुलिस निरीक्षक को लगाया गया है. परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेसी द्वारा परीक्षा केद्रो पर केद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक नियोजित किये गए हैं. परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक मिलान करके परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाऐगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है. परीक्षा की ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी को डयूटी के दौरान मोबाईल की अनुमति नही दी गई हैं. स्टोरेज व स्ट्राग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.जिनकी मोनिटरिंग पुलिस मुख्यालय की जा रही हैं. यह परीक्षा 14 सित्तबर, 2025 को निर्धारित केद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.परीक्षा दो पारियो में प्रात 10 से 12 व दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षार्थी को वेरिफिकेशन और बायोमेट्रिक अटेंडेंस पूरा करने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर 8 से 9.30 बजे व 1 से 2.30 बजे के बीच पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम सबधी चेतावनी सभी संबधितों को सूचित किया जाता है. कि यदि किसी भी परीक्षा संचालन के दौरान कोई अभ्यर्थी अनुचित साधनों का उपयोग अथवा अनियमित गतिविधियों में सलिप्त पाया जाता है. तो उसके विरूद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती) में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022 एव इसके सशोधन अधिनियम, 2023 (सख्या 17) की धारा 4 के अन्तर्गत कठोर दडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस अधिनियम के अनुसार दोषी पाए जाने पर__10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड़ तक का आर्थिक दंड 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को भविष्य की दो आगामी परीक्षाओ में सम्मिलित होने से भी वंचित किया जागा. वॉक थ्रू__सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top