Back
Kuldeep
Hamirpur210507blurImage

कुंभ मेले को लेकर हमीरपुर में यमुना पुल पर सघन चेकिंग अभियान

KuldeepKuldeepJan 10, 2025 05:38:33
Ragaul, Uttar Pradesh:

कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देशन में हाईवे से गुजरने वाली रोडवेज बसों, संदिग्ध कारों और अन्य वाहनों की तलाशी ली गई। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, CO सदर और कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड, दंगा नियंत्रण दस्ता और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। चेकिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती गई और यात्रियों को जांच में सहयोग देने की अपील की गई।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

Hamirpur - हिंदू परिवार पर धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा दबाव

KuldeepKuldeepJan 10, 2025 05:38:12
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक युवक की पत्नी की तबियत ठीक करने का हवाला देकर विशेष धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा 
था ,इतना ही नहीं हिन्दू युवक के घर में गाजी दरगाह भी स्थापित करा दी गई थी। जिसपर हिन्दू युवक प्रत्येक वर्ष उर्ष भी कर रहा है जिसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को लगते ही  युवक के साथ  मिलकर पूरी जानकारी ली गई और पीड़ित युवक सहित पत्नी ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः जेसीबी से रातोंरात कराया मनरेगा का काम, फसलों के नुकसान पर एसडीएम से शिकायत

KuldeepKuldeepJan 04, 2025 15:02:14
Ragaul, Uttar Pradesh:

मौदहा विकासखंड के मदारपुर गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि प्रधान और सचिव की मिलीभगत से रातोंरात मनरेगा के तहत से चकमार्ग पर जेसीबी से काम कराया गया। जेसीबी से काम कराने से हरी भरी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसलों के नुकसान से आहत किसानों ने उप जिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः आवारा पशुओं से तंग आकर चंदूपुर गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, गौशाला बनवाने की मांग

KuldeepKuldeepJan 01, 2025 15:01:34
Maudaha, Uttar Pradesh:

कुरारा ब्लॉक के गांव चंदूपुर में गौशाला ना होने के कारण किसानों को इतनी ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवारा पशु लगातार उनके फसलों को तबाह कर रहे हैं जिससे परेशान होकर किसानों ने जिलाधिकारी घनश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपकर गौशाला बनवाने की मांग की है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः वृद्धाश्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों के साथ मनाया नव वर्ष, बांटी मिठाइयां

KuldeepKuldeepJan 01, 2025 14:38:40
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में नव वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धजनों के साथ नव वर्ष मनाया। जिलाधिकारी ने वहां निवासरत समस्त वृद्धजनों को फल और मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त वृद्धजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और उनके सुखद जीवन हेतु ईश्वर से कामना की जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्ध आश्रम में चिकित्सा शिविर लगाकर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की जांच भी समय समय पर कराई जाए।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

Hamirpur - मुंह में डिब्बा फसाए खुले आम घूम रहा लकड़बग्घा, वीडियो वायरल

KuldeepKuldeepJan 01, 2025 11:28:16
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में एक लकड़बग्घे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,दरअसल लकड़बग्घा कुछ खाने की फिराक में एक डिब्बे में मुंह डालता है और डिब्बा उसके मुंह में फंस जाता है ,जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया है। जानकारी होने पर वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः 'जख्मों की काश्त' के विमोचन में उमड़ी उर्दू प्रेमियों की भीड़

KuldeepKuldeepDec 24, 2024 17:19:31
Ragaul, Uttar Pradesh:

मौदहा कस्बे के रहमानिया इंटर कालेज के पूर्व उर्दू इंग्लिश अध्यापक और प्रसिद्ध शायर दिवंगत मसरूर अहमद मौधवी की याद में आयोजित मुशायरे के दौरान उनकी किताब का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उर्दू प्रेमी उपस्थित रहे। उनकी जिंदगी की शायरी और कविताओं को एकत्रित करके एक किताब की शक्ल देने वाले उनके शिष्य ममनून अहमद उर्फ बंगस द्वारा लिखी गई शायरी की किताब 'जख्मों की कास्त' का सोमवार को देर रात मदरसा मकतब रहमानिया में विमोचन किया गया।

0
Report
Hamirpur210341blurImage

हमीरपुर में ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने पर रिटायर्ड इंजीनियर की मृत्यु ,खेत से लौटते समय हुआ हादसा

KuldeepKuldeepDec 24, 2024 06:56:25
Rohari, Uttar Pradesh:
सिसोलर थाना क्षेत्र के भमई गांव निवासी एक इंजीनियर की खाद से भरे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने के चलते मौत हो गई जबकि साथी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है आपको बता दें रिटायर्ड इंजीनियर अपने खेत से साथी व्यक्ति के घर लौट रहे थे लौटते समय ही यह हादसा हो गया,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
0
Report
Hamirpur210507blurImage

Hamirpur - नाबालिग लड़की से दुष्कर्म,परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार

KuldeepKuldeepDec 23, 2024 08:04:19
Ragaul, Uttar Pradesh:

मौदहा कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग  लड़की से जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची अपने ननिहाल में रहती है,और लड़की के ननिहाल के सामने रहने वाले हर्षित नामक लड़के पर आरोप लगाया है।परिजनों को जानकारी होने पर आज मौदहा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

Hamirpur: जिला जज, DM और SP ने किया जिला जेल का औचक निरीक्षण

KuldeepKuldeepDec 21, 2024 09:58:02
Hamirpur, Uttar Pradesh:

UP के हमीरपुर जिले में जिला जज के साथ डीएम और एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जेल की बैरक, किचन, अस्पताल और अन्य स्थानों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर जेल के हालात की जानकारी ली। इस निरीक्षण का उद्देश्य जेल की व्यवस्थाओं को सुधारना और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

Hamirpur- दो बाइकों का हुआ एक्सीडेंट ,एक की मौत दूसरा घायल

KuldeepKuldeepDec 10, 2024 11:06:41
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली इलाके में आज शादी समारोह में शामिल होने जा रहे,दो बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे तारों में फंस गए। जिस पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालात चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने युवक को कानपुर रेफर किया है,घटना कलौली जार गांव की बताई जा रही है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः मंदिर से 8 घंट और दान पेटिकी से पैसे लेकर गए चोर, पुजारी ने पुलिस से की शिकायत

KuldeepKuldeepDec 09, 2024 09:47:14
Maudaha, Uttar Pradesh:

बिवार थाना क्षेत्र के रोहारी गांव में रविवार रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर में लगे लगभग 8 घंट और दान पेटिका से रुपए लेकर फरार हो गए। दरअसल दो दिन पूर्व मंदिर के महंत कहीं काम से बाहर गए हुए थे। आज मंदिर पहुंचने पर सुबह पूजा-पाठ करने पहुंचे लोगों ने चोरी से अवगत कराया तो मंदिर के पुजारी ने तत्काल डायल 112 फोन कर घटना की सूचना दी है

1
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुरः किसान यूनियन ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

KuldeepKuldeepDec 09, 2024 09:36:53
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में आज दर्जनों किसानों और अधिवक्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों के खेतों के पलेवा को लेकर 20 घंटे विद्युत आपूर्ति निरंतर कराई जाए और गौशालाओं पर पर्याप्त भूसा और पशु आहार सहित ठंड से बचाव को लेकर इंतजाम किए जाएं। इस तरह से कई महत्वपूर्ण मुद्दों की मांग की है।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

हमीरपुर में संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों के बीच मिला युवक का शव,हत्या के आरोप

KuldeepKuldeepNov 24, 2024 06:01:17
Para Ojhi, Uttar Pradesh:

 हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के लापता होने की तहरीर परिजनों ने शनिवार शाम पुलिस को सौंपी थी,और रविवार सुबह ही युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां के बीच शव बरामद हुआ , जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 

0
Report
blurImage

हमीरपुर में प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, तहसील के बाहर लगाया जाम

KuldeepKuldeepNov 08, 2024 18:08:46
:

हमीरपुर में इंचार्ज प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों पर दर्ज कराए गए मुकदमों से ग्रामीणों में आक्रोश है। सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौदहा तहसील के बाहर एकत्र होकर प्रधानाचार्या नेहा गुप्ता और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय की शिक्षा बाधित की है, और इसके विरोध में उन्होंने प्रधानाचार्य पर शिकायत की थी।

0
Report
Kanpur Nagar208021blurImage

हमीरपुर में दो पत्रकारों को निर्वस्त्र पीटने के मामले में आक्रोश

KuldeepKuldeepNov 04, 2024 12:59:17
Kanpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के सरीला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उनके साथियों द्वारा दो पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। आरोप है कि इन लोगों ने पत्रकारों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद आज दर्जनों पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा से मुलाकात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

हमीरपुर के रागौल मुहल्ले में 5जी टॉवर लगाने का विरोध, लोगों ने लगाई रोक की मांग

KuldeepKuldeepOct 31, 2024 05:36:52
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के रागौल मुहल्ले में 5जी टॉवर लगाए जाने को लेकर लोगों ने विरोध जताया है। मुहल्ले के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बताया कि टॉवर से निकलने वाली रेडियम किरणों से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि टॉवर लगाने का काम तुरंत रोका जाए और इसे बस्ती से दूर लगाया जाए।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

हमीरपुर में जंगली हिरन ने किसान को हमला कर किया घायल

KuldeepKuldeepOct 29, 2024 08:52:06
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आज एक किसान पर जंगली हिरन ने हमला बोल दिया। किसी तरह से किसान वहां से भागने में कामयाब हो गया जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई है। हालांकि वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगली हिरन को पकड़ लिया है।

1
Report
Hamirpur210301blurImage

प्रधानाचार्य के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने दी शिकायत, बच्चों की पढ़ाई में बाधा का आरोप

KuldeepKuldeepOct 26, 2024 15:43:41
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा विकासखंड के सिजनौडा गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से परेशान होकर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, अगर अभिभावक स्कूल की शिकायत करने जाते हैं तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जाती है। प्रधानाचार्य और विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र के बीच अक्सर विवाद होने की बात भी सामने आई है।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

हमीरपुर के मढ़ी दाई मंदिर से 20 घंटियां चोरी, पुलिस जांच में जुटी

KuldeepKuldeepOct 26, 2024 15:41:38
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के बिगहना गांव में स्थित मढ़ी दाई मंदिर से करीब 20 घंटियां चोरी हो गईं। ग्रामीणों ने सुबह जब मंदिर की घंटियां गायब देखीं, तो उन्होंने तुरंत कुनेहटा चौकी पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

0
Report
Hamirpur210341blurImage

हमीरपुर पुलिस ने दंगाइयों से निपटने की तैयारी की

KuldeepKuldeepOct 24, 2024 10:35:11
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर के मौदहा में पुलिस ने आज दंगाइयों से निपटने की तैयारी का प्रदर्शन किया। इस रिहर्सल में पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने हथियारों और अन्य उपकरणों के साथ प्रदर्शन किया। दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई जिनमें एलआईयू, शांति पार्टी, फायर ब्रिगेड, लाठी पार्टी, अश्रु गैस, फायरिंग और स्ट्रेचर टीम शामिल थीं। यह अभ्यास मौदहा कस्बे के रहमानिया ग्राउंड में हुआ जिसमें यातायात प्रभारी भी मौजूद थे।

0
Report
Hamirpur210301blurImage

हमीरपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जोरदार स्वागत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

KuldeepKuldeepOct 22, 2024 12:09:35
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर से गुजरते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का मौदहा कस्बे में ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सबसे पहले अजय राय ने हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर फर्जी एनकाउंटर और जानबूझकर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया।

0
Report
Kanpur Nagar208021blurImage

हमीरपुर में गुटका कारोबारी के घर CGST की छापेमारी, लोडर में मिला गुटका सीज

KuldeepKuldeepOct 19, 2024 13:50:14
Kanpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर के कालपी चौराहे पर केंद्रीय CGST टीम ने एसएनके गुटका कारोबारी के घर छापा मारा। घर में ताला लगे होने के कारण टीम को घंटों बाहर इंतजार करना पड़ा। बाद में सीजीएसटी टीम ने घर के बाहर खड़े एक लोडर में लदा गुटका सीज किया। फिलहाल CGST टीम ने इस मामले पर मीडिया से कोई बयान देने से इनकार किया है।

0
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुर में नमामि गंगे परियोजना में धांधली, मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी

KuldeepKuldeepOct 14, 2024 12:31:43
Ragaul, Uttar Pradesh:
बिवांर थाना क्षेत्र के रोहारी गांव निवासी कई मजदूरों ने उपजिलाधिकारी मौदहा को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है,आपको बता दें की यह मजदूर नमामि गंगे परियोजना में ठेकेदारों के अंतर्गत महीनों कार्य किया था लेकिन उनकी मजदूरी आज तक भी नहीं मिल सकी है। जिसको लेकर राजमिस्त्री सहित सभी मजदूरों ने उपजिलाधिकारी से उनका पैसा दिलाए जाने प्रार्थना पत्र दिया है।
1
Report
Hamirpur210507blurImage

हमीरपुर में बंद कमरे में मिला युवक का शव, पत्नी लापता

KuldeepKuldeepOct 14, 2024 12:22:35
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में एक युवक का शव बरामद हुआ है, बता दें कि मुहल्ले में तेज दुर्गंध से स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया और थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फील्ड यूनिट द्वारा घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पति पत्नि किराए का कमरा लेकर यहां रहते थे, हालांकि अब तक पत्नी का कोई कहीं सुराग नहीं मिला है। फिलहाल उसके लापता या फरार होने की आशंका जताई जा रही है।

1
Report
Mahoba210424blurImage

हमीरपुर में विजयदशमी पर्व पर डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसपी ने किया पैदल फ्लैग मार्च

KuldeepKuldeepOct 11, 2024 12:59:39
Kabrai, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले में विजयदशमी पर्व के अवसर पर डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसपी ने मौदहा कस्बा सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए, ताकि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

1
Report