Back
Kuldeep
Hamirpur210341

Hamirpur - नरायच गांव में दो पक्षों में विवाद: घर में घुसकर मारपीट, पुलिस पर लापरवाही और दबाव बनाने के आरोप

KKuldeepMay 17, 2025 11:47:43
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस कल से लगातार जांच का हवाला देकर कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन पर प्रार्थना पत्र बदलने का दबाव बना रही है। मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - युवक पर हमला, सोने की अंगूठी और मोबाइल लूटे गए

KKuldeepMay 16, 2025 10:20:18
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र बरदा गांव अपनी ससुराल जा रहे युवक के साथ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले में युवक की गाड़ी तोड़फोड़ डाली है और युवक के साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी एवं नगदी सहित एक मोबाइल के लेकर फायरिंग करते हुए रफूचक्कर हो गए,पीड़ित युवक ने राठ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - पुलिसकर्मियों ने परिचालक के साथ की बर्बरता, वीडियो वायरल

KKuldeepMay 16, 2025 10:18:47
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले में दो पुलिसकर्मियों द्वारा एक परिवहन विभाग के परिचालक से धक्का-मुक्की एवं मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर परिचालक के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार देखा जा सकता है फिलहाल इस पूरे मसले को लेकर हमीरपुर पुलिस ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

0
Report
Hamirpur210301

Hamirpur: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 दुकानें जलकर खाक

KKuldeepMay 15, 2025 07:11:43
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जनपद के विवांर कस्बे में बीती रात ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं। आसपास की करीब आधा दर्जन दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। होटल, किराना और फलों की दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान और नगदी जलकर राख हो गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है।

0
Report
Advertisement
Hamirpur210341

Hamirpur - शराब माफिया ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, वीडियो हुआ वायरल

KKuldeepMay 05, 2025 11:34:31
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में संचालित देसी शराब ठेका पर सुबह से ही शराब पीने वालों की लाइन लगने लगती है. जिसको लेकर शराब माफिया सुबह से ज्यादा कमाई के चक्कर में आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ा कर मनमानी दामों में शराब की खुलेआम बिक्री कर रहे है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुलेआम वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले पर आबकारी निरीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

0
Report
Hamirpur210301

Hamirpur - दिन-दहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों की चोरी,जांच में जुटी पुलिस

KKuldeepApr 29, 2025 09:43:36
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में दिन दहाड़े सर्राफा व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी से कस्बे में हड़कम मच गया है,दरअसल चोरी हुए सोने-चांदी के गहनों की कीमत 10 से 15 लाख बताई जा रही है. फिलहाल घटना की जानकारी मौदहा कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है, उधर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

0
Report
Hamirpur210301

हमीरपुर में बोरी में मिला महिला का कंकाल,जांच में जुटी पुलिस

KKuldeepApr 28, 2025 10:42:42
Para Ojhi, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले बिवांर थाना क्षेत्र के लरौंद गांव के पास एक महिला का बोरी में भरा कंकाल बरामद होने से हड़कंप मच गया. उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों को होते तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट टीम डीएनए जांच के लिए आवश्यक साक्ष्य संकलन में जुट गई है. उधर क्षेत्राधिकारी मौदहा विनीता पहल द्वारा कंकाल को लगभग 10 महीने होने की पुष्टि की गई।

0
Report
Hamirpur210301

Hamirpur - पशुबाड़े पर आग लगने से 4 बकरी सहित भैंसों की जलकर मौत

KKuldeepApr 28, 2025 05:17:14
Para Ojhi, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के कंधौली गांव का है, जहां बीती रात अज्ञात कारणों के चलते पशुबाड़े में लगी आग ने पूरे डेरे को भी अपने कब्जे में ले लिया. जिससे पशुबाड़े में बंधी तीन भैंसें,चार बकरियां एक भैंस का बच्चा पूरी तरह जल गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मकान में रखा कुंतलों भूषा जलकर खाक हो गया, साथ ही मकान में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - आंगनवाड़ी भर्ती में गंभीर आरोप, जिलाधिकारी से जांच की मांग

KKuldeepApr 25, 2025 13:19:37
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया पर आवेदनकर्ताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन कई आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी घनश्याम मीणा से शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की गई थी. जिस पर जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है।

0
Report
Hamirpur210341

हमीरपुर में दबंगों ने मचाई तबाही

KKuldeepApr 23, 2025 05:23:44
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में दबंग पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं दबंग. दरअसल पीड़ित के अनुसार गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की है,बचाव में आई पीड़ित की पत्नी को भी दबंगों ने जमकर पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर पीड़ित की माने तो प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की और घटना के बाद से दबंगों के और भी हौसले बुलंद हो रहे हैं।

0
Report
Hamirpur210507

Gorakhpur - कार डिवाईडर से टकरा जाने पर स्कार्पियों चालक की मौके पर मौत

KKuldeepApr 23, 2025 04:51:51
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के कुरारा स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा जाने पर स्कार्पियों चालक की मौके पर मौत हो गई. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में मृतक सिपाही के पद पर ललितपुर में तैनात था. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर सदर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - फसल कटने के बाद बड़ी संख्या में दिखे हिरन

KKuldeepApr 22, 2025 08:53:30
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले मौदहा विकासखंड क्षेत्र के कम्हारिया गांव से एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां फसल कटने के बाद सैकड़ों की संख्या में हिरन के भागने का दृश्य ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर लिया है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसका सुंदर वीडियो जमकर सुर्ख़ियों बटोर रहा है।

0
Report
Hamirpur210341

Hamirpur - बर्थडे पार्टी पर दुनाली बंदूक से हवाई फायरिंग,वीडियो वायरल

KKuldeepApr 21, 2025 06:10:39
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में मित्र के बर्थडे पार्टी पर केक काटने के दौरान मित्रों ने दुनाली बंदूक से हवाई फायरिंग की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दूसरे मित्र ने अपने कमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, फिलहाल पूरे मामले पर थाना पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - करोड़ों का सोना लेकर रफूचक्कर हुआ सर्राफा कारीगर,जांच में जुटी पुलिस

KKuldeepApr 20, 2025 13:48:30
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से जहां एक सोने चांदी का कारीगर करोड़ों का सोना लेकर बीती रात गायब हो गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से अलताफ नाम का एक बंगाली कारीगर राठ कस्बे में कई सोने चांदी के व्यापारियों के यहां कारीगरी का काम कर रहा था। और जब उसके पास आभूषण बनाने किए लगभग 3-4 किलो सोना इकट्ठा हो गया तो उसने एक साथी व्यापारी ध्रुराम सोनी को खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया जिससे ध्रुराम सोनी की तबियत खराब हो गई और कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। जिससे बाद बीती रात ही अल्ताफ व्यापारी की बलेनो कार लेकर करोड़ों का सोना लेकर गायब हो गया।फिलहाल प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एक को किया गिरफ्तार

KKuldeepApr 17, 2025 12:24:42
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में कल रात्रि एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, हालांकि पीड़िता के पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है एवं बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

0
Report
Hamirpur210501

Hamirpur - दो ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक महिला की मौके पर मौत,दो लोग घायल

KKuldeepApr 09, 2025 15:18:17
Patanpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र में आज दो ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक महिला की ट्रैक्टर की सीट के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं घायल महिला को रेस्क्यू कर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

0
Report
Hamirpur210341

Hamirpur - पुलिसकर्मी ने महिला को मारा थप्पड़

KKuldeepApr 09, 2025 05:10:39
Rohari, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद को निपटाने गई पुलिस का अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है, दरअसल पारिवारिक विवाद सुलझाने के बजाय इंस्पेक्टर साहब ने विवाद को और बढ़ा दिया,किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव और पुलिस से बहस हो रही थी, इसी दौरान चिकासी थाना अध्यक्ष ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - नवरात्रि पर्व को लेकर खुले स्थानों से मीट की दुकानें हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

KKuldeepMar 28, 2025 11:59:09
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के राठ तहसील में आज हिंदू वाहिनी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मीट की दुकानों को खुले स्थानों से हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया, हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों ने एसडीएम राठ ज्ञापन सौंपकर खुले स्थानों में स्थापित मीट की दुकान हटाए जाने की मांग की है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - यूपी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता

KKuldeepMar 25, 2025 10:56:05
Maudaha, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में यूपी सरकार के 8 साल होने को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें जल शक्ति मंत्री, रामकेश निषाद व MLC जितेंद्र सिंह सेंगर सहित तमाम नेताओं ने सरकार की योजनाओं का गुणगान किया. इस दौरान राज्य जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार पर बहुत सुधार हुआ है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - गांजा बिक्री का वीडियो वायरल

KKuldeepMar 17, 2025 10:22:35
Ragaul, Uttar Pradesh:

सुमेरपुर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से गांजा बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से फल- फूल रहा है. इसके पहले भी सुमेरपुर थाना क्षेत्र के प्राची ढाबा में गांजा बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर अभी तक सुमेरपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं. लगातार युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है,और अवैध कारोबारी दिन रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।

1
Report
Hamirpur210507

Hamirpur: प्रधानाचार्य पर लापरवाही के आरोप, शिक्षा विभाग ने नहीं लिया संज्ञान

KKuldeepMar 17, 2025 10:22:23
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर विकासखंड के बिदोखर पुरई गांव के उच्च कन्या प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे प्रधानाचार्य शाहिदा बेगम पर स्कूल के समय में कभी बालों में डाई लगाने तो कभी बाल धुलवाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur - समय से शिक्षक न पहुंचने के चलते गेट के बाहर बैठे छात्र

KKuldeepMar 11, 2025 09:50:55
Ragaul, Uttar Pradesh:

हमीरपुर में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं, मौदहा विकासखंड क्षेत्र के उरदना गांव स्थित संविलयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शिक्षकों के समय से न पहुंचने को लेकर अभिभावकों सहित ग्राम प्रधान ने कई बार शिकायत की. अब अधिकारियों से तंग आकर ग्रामीणों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिस पर विद्यालय का दरवाजा बंद है और छात्र-छात्राएं बाहर बैठे कर अध्यापकों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

1
Report
Hamirpur210501

Hamirpur- बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

KKuldeepMar 08, 2025 10:55:06
Patanpur, Uttar Pradesh:

 जिले में सरीला तहसील क्षेत्र के उपरहका गांव के किसानों ने 15 दिन से बिजली न मिलने का आरोप लगाते हुए गेहूं की सूख रही फसलों की समस्या को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा है। आधा दर्जन से अधिक किसानों ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में ममना पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति चालू रहती है। लेकिन खेतों की ओर गई विद्युत लाइन रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं दी जाती है। जिससे गेहूं की सिंचाई समय से नहीं हो पा रही है। हालांकि एसडीएम सरीला ने किसानों को दिन में 5घंटे एवं रात में 5घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का आश्वाशन दिया गया है।

0
Report
Hamirpur210501

Hamirpur-तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई,एक मासूम सहित 4 घायल।

KKuldeepMar 08, 2025 10:46:19
Patanpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी के स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक मासूम बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मुस्करा लाया गया ,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिवजी गुप्ता द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मुस्करा सीएचसी से जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया।

0
Report
Hamirpur210507

Hamirpur- DM के निर्देशन पर बालू खदान पर कार्यवाही,6 लाख का बोला जुर्माना

KKuldeepMar 07, 2025 10:31:10
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर मे अवैध खनन पर खनिज विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है आपको बता दें कि खंड संख्या 26/8 में डीएम घनश्याम मीना के आदेश पर छापेमारी की गई है कार्यवाही करते हुए खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार ने भेजा पट्टाधारक को नोटिस भेजा है साथ ही अवैध परिवहन व सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पहुंची दो सदस्यीय टीम,खामियां पाए जाने पर पट्टाधारक के खिलाफ 6 लाख का जुर्माना बोला गया है।
0
Report
Hamirpur210301

Hamirpur: सदर नगर पालिका की लापरवाही आई सामने, सामुदायिक शौचालय में लटका ताला

KKuldeepFeb 16, 2025 07:59:51
Hamirpur, Uttar Pradesh:

हमीरपुर मुख्यालय स्थित सामुदायिक शौचालय में ताला लगे होने के चलते राहगीरों को खासी मस्क्कत का सामना पड़ रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर जरा भी असर नहीं पड़ रहा है और हमीरपुर सदर नगर पालिका द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय सफेद पोस साबित हो रहा है। यह सामुदायिक शौचालय DM एवं SP ऑफिस के नजदीक स्थित है।

0
Report