हमीरपुर में खाद लेने को लेकर लगी महिलाओं की लाइनों के बीच मारपीट वीडियो वायरल
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा स्थित पीसीएफ केंद्र में खाद लेने को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है आपको बता दें कि डीएपी खाद की किल्लत को लेकर आए दिन किसान सुबह से ही लाइन पर लग जाते लेकिन फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पाती है, जिसके चलते आए दिन मारपीट की भी तस्वीर वायरल होती रहती हैं।
हमीरपुर में चलती कार में हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी कोे किया गिरफ्तार
हमीरपुर पुलिस ने चलती कार में महिला को जान से मारने का मामला आज खुलासा पुलिस लाईन में किया है। आपक बता दें कि 18 दिन पहले एक परिवार कानपुर से चित्रकूट जा रहा था, उसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर महिला को मार कर शव झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसमें महिला के भाई ने 10 लाख रुपए देकर मारने की सुपारी दी, मुख्य आरोपी महिला के भाई को जरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हमीरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में आग, सिलेंडर फटने से हुआ धमाका
हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में बीती रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई, जिससे परिवार के सदस्य भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक सिलेंडर में भी आग लग गई, जो धमाके के साथ फट गया। दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस हादसे में मकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
हमीरपुर में फल चोरी करने वाले बंदर की पत्थर से ली गई जान, व्यापारी पर केस दर्ज
हमीरपुर के कुरारा कस्बे में एक फल विक्रेता ने फल चुराने वाले बंदर की पत्थर से जान ले ली। बेरी तिराहे पर हुई इस घटना में व्यापारी ने बंदर को फल चुराकर भागते देखा और गुस्से में आकर उस पर पत्थर फेंक दिया, जिससे बंदर की जान चली गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमीरपुर में चोरी की योजना बनाते 5 युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचे बरामद
मौदहा कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पढ़ोरी चौकी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में चार अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार युवकों के पास से चार बाइक भी मिली हैं। हालांकि, दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस फरार युवकों की तलाश कर रही है। यह गिरफ्तारी स्थानीय सुरक्षा को लेकर एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
हमीरपुर में बड़ा रेल हादसा होने से टला, कार्यदायी संस्था की बड़ी लापरवाही आई सामने
सुमेरपुर में कानपुर से मानिकपुर तक जाने वाली मेमू ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, इस रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण का कार्य जारी है, और रेलवे की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। हालाकि, मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
हमीरपुर में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर,आशियाना हुआ धाराशाही
कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव में गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे गांव निवासी आरती पत्नी स्वर्गीय सोतेराम अपनी बच्चियों के साथ कच्चे घर में घरेलु गैस में खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर में आग लग गयी, और सभी लोग घर के बाहर निकलकर खडे़ हो गए और देखते-देखते घर में आग लग गयी और सिलेंडर फट कर मकान को तोड़ते हुए बाहर जाकर गिरा। जिससे मकान पूरी तरह से धरासाई हो गया। लोगों ने बताया की सभी लोग सुरक्षित है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व कुरारा पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव में लगी है।
हमीरपुर में दिन दहाड़े बाइक ले उड़े शातिर चोर, जांच में जुटी पुलिस
मौदहा कस्बे के मराठीपुरा मुहल्ले में एक घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी हो गई, जिसके बाद मुहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। उधर घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हमीरपुर में नशे में धुत दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव में 2 शराबी युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों युवक नशे में धुत होने के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। जिसके बाद दोनों युवकों को निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए भेजा गया है। हालांकि वायरल वीडियो पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
हमीरपुर में प्रीपेड मीटरों को लेकर मीटर रीडरों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हमीरपुर में आज मीटर रीडरों जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है,सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि मीटर रीडरों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से कोई समस्या नहीं है लेकिन समूचे जनपद सहित पूरे प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हो जाएंगे, गांव-गांव जाकर बिल निकलने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और उनके परिवार के सदस्य भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा।
संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
जरिया थाना क्षेत्र के सरीला कस्बे में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
हमीरपुर में जिलाधिकारी ने शिकायत पर खुद पहुंचकर लिया फीडबैक, अधिकारियों में हड़कंप
हमीरपुर जनपद के जिलाधिकारी घनश्याम मीना का अनोखा कदम सामने आया है। एक महिला शिकायतकर्ता की समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी खुद उसके घर पहुंचकर फीडबैक लेने गए जिससे आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। कुरारा निवासी सरोज नामक महिला ने अपनी खतौनी में नाम न दर्ज होने की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की।
हमीरपुर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
हमीरपुर जिला अस्पताल के नवागंतुक जिलाधिकारी धनश्याम मीणा ने आज अचानक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात कर उन्हें मिल रहे उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए।
हमीरपुर में खुले पैसों के विवाद में यात्री ने परिचालक की कर दी धुनाई
हमीरपुर में एक यात्री द्वारा परिवहन विभाग के एक परिचालक की जमकर धुनाई करने का मामला सामने आया है। परिचालक की मानें तो यह पूरा विवाद खुले पैसे यात्री को लौटाने को लेकर हुआ था, फिलहाल वारदात के बाद परिचालक ने मामले की तहरीर राठ कोतवाली पुलिस को देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
हमीरपुर में घरेलू सिलेंडर रिसाव से लगी आग, 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे
मुस्कारा थाना क्षेत्र के भैंसाय ग्राम में गैस रिसाव के चलते आग लग गई, जिसमें एक मासूम बच्चे दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हे राठ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आपका बता दें कि यह पूरा हादसा खाना पकाने के दौरान का बताया जा रहा है।
हमीरपुर में ATM मशीन का लॉक तोड़कर कैश ले उड़े शातिर चोर, CCTV में कैद हुई घटना
सुमेरपुर कस्बे में एक प्राइवेट एटीएम मशीन का लॉक तोड़कर एक युवक कैश लेकर रफूचक्कर हो गया जबकि दूसरा युवक वारदात की पहरेदारी में लगा रहा। घटना का पूरा वीडियो एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद अब सुमेरपुर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हमीरपुर में दिवाल से दबकर गई थी बुजुर्ग की जान, 24 घंटे के अंदर दैवीय आपदा के तहत मिला लाखों का चेक
हमीरपुर में दबंगों ने मजदूर युवक पर बोला हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज
हमीरपुर जिले के बिवांर कस्बे के एक युवक ने गांव के दबंगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि दबंगों ने कुछ महीनों पहले मोमोज बेचने वाले लड़के पर भी हमला कर पैसे छीने थे।
हमीरपुर में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत कार्यालय से स्मार्ट मीटर का शुभारंभ
हमीरपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
सदर कोतवाली क्षेत्र के टिकरौली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस घटना में एक बुजुर्ग दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला को खतरे से बाहर बताया गया, जबकि उनके पति को कानपुर रेफर किया गया है।
हमीरपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ कंस मेला, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हमीरपुर में मौदहा कस्बे में आयोजित सुप्रसिद्ध कंस मेले का आज धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिला अधिकारी सहित कई जनपदों की पुलिस फोर्स तैनात रही। कस्बा संवेदनशील होने के कारण लगभग दो दर्जन मजिस्ट्रेट भी मेले में सुरक्षा के लिए मौजूद थे। मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के चलते सभी ने शांति से मेले का लुत्फ उठाया।
हमीरपुर मुख्यालय से गुजरी यमुना नदी में दिखा मगरमच्छ, वीडियो वॉयरल
हमीरपुर में मुख्यालय से गुजरने वाली यमुना नदी में एक मगरमच्छ देखे जाने से क्षेत्र में हलचल मच गई। स्थानीय लोग इसे देखकर आनंदित हुए, लेकिन साथ ही मगरमच्छ की उपस्थिति से भयभीत भी थे। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है।
हमीरपुर में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
मौदहा कस्बे में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। यह शोभा यात्रा बड़ी देवी मंदिर से शुरू होकर थाना चौराहा, मलीकुआं चौराहा होते हुए बंश नाले के रास्ते से पुनः बड़ी देवी मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और रात में रामलीला का मंचन किया जाएगा।
हमीरपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया गया
हमीरपुर मुख्यालय में प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने आज दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने और अन्य भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया। इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया, जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और सफाई कर्मचारियों को किट वितरित की गई।
हमीरपुर के जिला अस्पताल में शव वाहन नहीं, ई-रिक्शा से ले गए शव
हमीरपुर जिला अस्पताल में शव वाहन की कमी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यक्ति ई-रिक्शे में शव ले जाते दिख रहे हैं। यह घटना स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हमीरपुर में लकड़बग्घे की तलाश में वन विभाग की कांबिंग जारी, भेड़ों पर किया था हमला
हमीरपुर जिले के पाटनपुर गांव में लकड़बग्घे ने रात भर में दो दर्जन से अधिक भेड़ों को हमला कर मार डाला, जबकि एक दर्जन भेड़ें लापता हैं। वन विभाग ने लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए कांबिंग शुरू की है, जिसका नेतृत्व प्रभागीय वनाधिकारी और रेंजर मौदहा कर रहे हैं। 24 घंटे की तलाश के बावजूद वन विभाग को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।