Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ में पुलिस की मुठभेड़, तस्करों से बरामद हुआ 15 किलो गांजा!

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 16, 2025 13:02:16
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ में एक घायल, 15 किलो से अधिक गांजा तथा 2 अवैध असलहा व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाने की पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त दो शातिर अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस मुठभेड़ में करीब दो दर्जन मुकदमें का आरोपी व हिस्ट्रीशीटर सचिन पांडेय उर्फ आकृति के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के अस्पताल भेजा गया। इन दोनों अपराधियों के कब्जे से 2 अवैध देशी तमंचे, 3 कारतूस तथा कुल 15 किलो 350 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाध्यक्ष एवं एसओजी प्रभारी को सूचना मिली थी कि दो बदमाश मोटरसाइकिल से अवैध सामग्री लेकर मदियापार-अहरौला मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने ग्राम जमीन अगया अंडरपास के आगे चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिये, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर ग्राम खदेरुपट्टी के पास बारिश के चलते बाइक फिसल गई और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश जिसकी पहचान सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया के दाहिने पैर में गोली लगी, घायल बदमाश सचिन को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। दूसरे आरोपी की पहचान नरसिंह यादव निवासी देवारा तुर्कचारा मोती का पुरा थाना महाराजगंज को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस एवं दो बोरियों में 10 किलो 150 ग्राम व 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। घायल सचिन जो थाने का हिस्ट्रीशीटर तथा उसके विरुद्ध विभिन्न थाने में करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। जिस पर 2024 में नकली नोट के मामले में जिसमें करीब 3 लाख के नोट बरामद किया गया था, बाद में जमानत पर छूटने के बाद वह फिर अपराध जगत में सक्रिय हुआ। इसको देखते हुए इस पर हिस्ट्रीशीट की भी कार्रवाई कर थाने स्तर पर टॉप-10 के रूप में भी चिन्हित किया गया। अग्रिम जांच प्रचलित है, आगे गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। Bite :- चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top