Back
सुकमा में पुलिस की कार्रवाई: 6 नक्सली गिरफ्तार, 3 लाख का इनाम!
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 10, 2025 09:41:50
Sukma, Chhattisgarh
एंकर- सुकमा जिले के कोंटा और भेज्जी थाना क्षेत्र से पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो पर कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल माड़वी मुया और कुंजाम मुका 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर फायरिंग और 2024 में ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों नक्सलियों को पुलिस ने ग्राम पीलावाया इलाके में घेराबंदी कर दबोचा।
उधर भेज्जी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा गया, जो इलाके में रैकी कर रहे थे और पुलिस पार्टी पर हमले की साजिश रच रहे थे। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर कोत्ताचेरू और गोरखा के बीच जंगल से टिफिन बम, डेटोनेटर और वायर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में डीआरजी, जिला पुलिस, 218 और 219 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही। मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान के द्वारा की गई है
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 10, 2025 18:30:28Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 10/07/25
नितिन चावरे
स्लग बारिश
जिले में हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्र आफत में
विजयराघवगढ़ के ग्राम खिरवा के स्कूल में भरा पानी वीडियो वायरल
वही बारिश ने खोल दी नगर पालिक निगम की पोल!
विश्राम बाबा के नीचे बनी पुलिया पहली बारिश में ढह गई
एंकर कटनी जिले में इस साल की पहली बारिश ने जहां शहरी क्षेत्र में भराव देखने को मिला
वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी लोगो के घरों के साथ साथ अब स्कूल में भी घुस गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
वी ओ 1 कटनी के विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम खिरवा के शासकीय स्कूल में बारिश का क्लास के अंदर आ गया ...स्कूल में बारिश का पानी घुसने से स्कूल के टीचर और छात्र छात्राएं सब परेशान है क्लास के अंदर पानी घुटने तक भर चुका है और छोटे छोटे बच्चे पानी में खड़े हुए है तस्वीरों में स्कूल की टेबलें भी पानी में डूबी नजर आ रही हैं। बच्चों को बैठने या खड़े होने तक की जगह नहीं है, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।
वीडियो वायरल
वी ओ 2 वही पहली बारिश ने
नगर पालिक निगम की मजबूती
की कलई खोल दी है। विश्राम बाबा के नीचे जो सड़क और पुलिया पिछले साल ही बनी थी, वह बारिश का पहला झोंका भी नहीं सह सकी। पुलिया का एक हिस्सा बह गया है और सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है।
नगर निगम और ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया करोड़ों की लागत से बनाई गई थी, लेकिन घटिया सामग्री और बिना गुणवत्ता जांच के कार्य हुआ, जिसके कारण यह पहली ही बारिश में बह गई। क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो
9
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 10, 2025 18:30:10Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के बेलड़ा में हाइवे पर कार द्वारा कावड़ियों को साइड लगने पर जमकर तोड़फोड़ की गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शाम के वक्त की बताई जा रही है। कावड़ यात्रा के दौरान कार की साइड लगने से नाराज कावड़ियों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल उत्पात मचाने वाले कावड़ियों को पुलिस अपने साथ ले गई।
5
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 10, 2025 18:03:01Munger, Bihar:
मुंगेर: सफियाबाद थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बिजली विभाग के मानव बल की मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र शिवकुंड गांव निवासी नंदलाल मिश्रा का 35 वर्षी पुत्र अमित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार रोजाना की तरह घर से काम करने के लिए निकलते थे और गुरुवार की देर शाम अपने बाइक से निकला था तभी पुवारी टोला फरदा गांव के समीप अचानक एक भैंस उसके बाइक के आगे आ गया। उसे बचाने के क्रम में अनिल बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े इसके बाद बाइक की रफ्तार तेज रहने के कारण उसकी सिर में गंभीर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सफियाबाद थाना को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद सफियाबाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार के द्वारा गश्ती पर तैनात पुलिस अधिकारी रामरूप सहनी को दिया गया। सूचना मिलने के बाद सफियाबाद थाना की गश्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल बिजली मिस्त्री अनिल कुमार मिश्रा को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉक्टर असीम कुमार के द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इधर घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
14
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 10, 2025 18:02:30Patna, Bihar:
बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट की शिकायत करने थाना पहुचे कॉलेज के क्लर्क को पुलिस ने की बेहरमी से पिटाई..बंद कमरे में 100 से ज्यादा लाठियां मारी..जिसके साथ हुई लूट, पुलिस ने उसी को थाना में बंद कर की पिटाई ... पुलिस की पिटाई से घायल अस्पताल में हुआ भर्ती ...फिर थानेदार अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से कान पकड़कर मांगा माफी...
यह वीडियो बिहार में पुलिस की निर्ममता का है। अस्पताल में बेड पर भर्ती विशाल कुमार विष्णुदेव नारायण इंटर कालेज में क्लर्क है और एक दिन पहले
कॉलेज से दो लाख 11 हजार 200 लेकर बैंक जाते समय लूटेरों ने पैसेलूट लिए तो लूट की शिकायत करने विशाल कुमार रामपुर हरि थाना पहुंचे. पर थानेदार ने शिकायत कर्ता को ही पकड़ लिया और इतना पीटा की मरणासन्न हालत में अस्पताल में दाखिल होना पड़ा.
मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने क्लर्क को बंद कमरे में लाठी से पिटाई की..सौ से ज्यादा लाठी मारा..उतना से भी मन नही भरा तो फिर थप्पर से भी पीटा..रोते गिड़गिड़ाते विशाल मिन्नत करते रहे उनसे लूट हुई पर थानेदार तो गब्बरसिंह बन गया.
घटना दिनांक 8 जुलाई 2025 की है.
थानाध्यक्ष ने शिकायत कर्ता को केस में फसाकर इनकाउंटर की धमकी देने लगा.. रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट के बाद भगा दिया. अगले दिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया जहाँ वर्तमान में उनका ईलाज चल रहा है..
मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष बुधवार रात पीड़ित विशाल से मिलने सदर अस्पताल पहुचे..थानाध्यक्ष ने पीड़ित को बोला केस कर दिए हैं मुझे ऐसा कोई इंटेंसन नही था..हम भी डंडा लाते हैं हमको भी पिट दीजिये दो लोगो के सामने....जो करना है कर सकते हैं इसलिए सॉरी बोलने आए हैं..सॉरी बोलते है..वे विशाल के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगे..थानेदार परिजन और पीड़ित के सामने काफी गिड़गिड़ाए..थानेदार का कान पकड़कर माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है..जो तेजी से वायरल भी हो रहा है..वीडियो वायरल और मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने जांच का आदेश एएसपी को दिया है..जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..
मामले को लेकर पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया गया है।
बाईट-विशाल,पीड़ित
बाईट- सुमन कुमार ,पीड़ित के पिता
बाईट-एसके झा,अधिवक्ता
12
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 10, 2025 18:02:15Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: तीन दिन से लापता विवाहिता का शव आज जंगल में पेड़ से लटका मिला है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव का है, जहां ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता देखा और परिजनों को सूचना दी।
परिजनों का कहना है कि महिला बीते तीन दिनों से लापता थी और काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था।
अब पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।
VO : सोनभद्र के पिंपरी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...
तीन दिन से लापता चल रही एक विवाहिता का शव आज सुबह जंगल में पेड़ से लटका मिला।
घटना पिंपरी थाना क्षेत्र के पाटी गांव की है,
जहां एक ग्रामीण ने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव देखा।
जैसे ही शव की सूचना परिजनों तक पहुंची, गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों का आरोप है कि विवाहिता तीन दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी
और काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
अब जब उसका शव जंगल में मिला है,
तो सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये आत्महत्या है या फिर किसी ने रची है साजिश?
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,
और अब पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
12
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 10, 2025 18:02:08Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : हल्द्वानी कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी युवक ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया, जानकारी के मुताबिक सूडान का रहने वाला युवक कोतवाली के भीतर अचानक आक्रामक हो गया और पुलिस कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की की, बताया जा रहा है कि दोपहर के समय दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे,इसी दौरान एक युवक की किसी स्थानीय व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया। युवक परिसर में जोर-जोर से चिल्लाने और विरोध करने लगा,स्थिति बिगड़ती देख अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को किसी तरह काबू में किया, इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, युवक की पहचान कोम के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और हल्द्वानी घूमने आया हुआ था, पूछताछ में उसके सभी कागजात और वीज़ा वैध पाए गए हैं.....फ़िलहाल युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है,
14
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 10, 2025 18:02:01Balrampur, Uttar Pradesh:
नेपाल की पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनपद बलरामपुर के तराई क्षेत्र में बाढ़ का संकट खड़ा कर दिया है। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई बारिश और पहाड़ी नालों के उफान से खरझार नाले में बाढ़ आ गई है, जिससे करीब 20 गांव प्रभावित हो गए हैं। इनमें से रामगढ़ मैटहवा, सुगानगर, रमगढ़िया, लहेरी और विजयडीह जैसे आधा दर्जन गांवों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
बाढ़ के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। लहेरी-विजयडीह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, प्रधान जीने, धनीराम वर्मा, रामकुमार, कैलाश यादव और राजेन्द्र वर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष उन्हें पहाड़ी नालों की बाढ़ से जूझना पड़ता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ खंड द्वारा क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है, जिससे इस बार भी उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रभावित गांवों में बनकटवा, कनहरा, लैबुड्डी, लोहेपनिया, नन्हुआ, मजगंवा, बरगदही, पटोहाकोट, कुटिया और रामनगर भी शामिल हैं।
खरझार, हेंगहा और धोबइनिया जैसे नालों की बाढ़ से करीब दस हजार की आबादी हर साल प्रभावित होती है। इस बार भी स्थिति गंभीर होती जा रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल की पहाड़ियों पर बारिश का सिलसिला अभी जारी है, जिससे आने वाले दिनों में बाढ़ की स्थिति और भयावह हो सकती है।
हालांकि किसानों के लिए यह बारिश लाभकारी साबित हो रही है। जिले में धान की रोपाई का कार्य तेजी से हो रहा है, लेकिन तराई के निवासियों के लिए यह बारिश फिर एक बार आफत बनकर आई है। प्रशासन से राहत व स्थायी समाधान की मांग तेज हो गई है।
8
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 10, 2025 18:01:43Firuzabad, Yazd Province:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1007ZUP_FZB_BIMAR_R )
Date--10/07/2025
फूट पॉइजनिंग
Anc-- यूपी के फिरोजाबाद जिले में चुर्री (कुरकुरे)खाकर बिगड़ी एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत, आनन फानन में सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती
Vo - मामला टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मेहरी की ठार बदन सिंह का है जहां आज शाम एक फ्री वाला बच्चों के खाने की सामग्री बेचने आया जिससे इन बच्चों ने खरीद कर चुर्री खालि जिसके बाद एक के बाद एक करके लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। एक साथ बच्चों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आज हिमायूंपुर गांव का एक व्यक्ति गांव में चुर्री बचने के लिए आया था। बच्चों के जिद करने पर ग्रामीणों ने उन्हें चुर्री दिलवा दी थी। स्वजनों के मुताबिक चुर्री खाने के बाद अचानक बच्चों के पेट में दर्द उठा और उल्टियां शुरू हो गई। गांव में पहुंची एंबुलेंस उन बच्चों को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंची सरकारी एंबुलेंस के स्टाफ की मां ने तो उन्हें गांव में बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली सूचना पर तत्काल भी गांव पहुंचे और उसके बाद बच्चों को लेकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां बच्चों का इलाज चल रहा है
Byte - -EMT( सरकारी एंबुलेंस)
Byte - - माया राम (बीमार बच्ची का पिता)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
10
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 18:01:35Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_CM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन :उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल दंपती को देख रुकवाया काफिला, खुद पहुंचकर ली स्थिति की जानकारी
एंकर/इंट्रो : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपना काफिला उस समय रुकवा दिया जब उन्हें रास्ते में एक सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी दिखे। प्रतापगढ़ से सांवलियाजी दर्शन के लिए जा रहे उपमुख्यमंत्री धमोत्तर थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहा पहुंचे, तभी रास्ते में एक बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार होकर घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिले।
स्थिति को देखते ही उपमुख्यमंत्री बैरवा ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और खुद उतरकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भिजवाया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलवाया जाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री बैरवा जब तक घायल सुरक्षित रवाना नहीं हो गए, तब तक मौके पर मौजूद रहे। इस मानवीय कार्य को देखकर आसपास मौजूद लोग भी उनकी संवेदनशीलता से अभिभूत नजर आए।
घायलों को अस्पताल रवाना करने के बाद उपमुख्यमंत्री सांवलियाजी के लिए रवाना हुए।
8
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 10, 2025 18:01:19Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र मे 29 जून को दुकान से घर जाते वक़्त व्यापारी और उसकी पत्नी की आँखों मे मिर्ची डालकर चार लाख रूपये मोबाईल की लूट और कार मे तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों को रावतसर पुलिस ने एसपी हरी शंकर के निर्देशन मे बापर्दा गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है,एसपी हरी शंकर ने बताया की व्यापारी रायसिह द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गईं और टीम द्वारा बेहतरीन फील्ड और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से तीन लूट के आरोपी जगदीप, प्रमोद और सुखविंद्र सिंह उर्फ़ निक्का सिंह और व्यापारी की दुकान पर हीं काम और रेकी कर लूट के आरोपियों को व्यापारी के घर जाने का समय बताने वाले आरोपी मदन लाल को गिरफ्तार किया है.आरोपी लूट से एक दिन पहले 28 जून को हीं सीकर से खुद की ब्रेजा गाड़ी और एक थार गाड़ी जिसको आरोपी सेल्फ ड्राइविंग के तहत किराये पर लाये थे और दिन मे हीं रावतसर पहुंच गये थे और रात्रि को लूट की वारदात को अंजाम दिया, चारों आरोपियों मे 3 रावतसर के आसपास के और एक आरोपी सँगरिया के वार्ड 29 का रहने वाला है ,वही रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वा ने बताया की चार आरोपियों सहित वारदात मे यूज की गई ब्रेजा और थार गाड़ी को जब्त किया गया है,मामले की जाँच की जा रही है
बाईट :रामचंद्र कस्वा,थानाधिकारी,रावतसर
5
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
काशी पुरातन संस्कृति का जीवंत शहर है यहां पर विकास कार्य को भौतिक जानकारी से होना चाहिए था परन्तु इस सरकार को काशी से अधिक अपनी मार्केटिंग की चिंता है।जलनिकासी व्यवस्था न होने से काशी की सड़कों पर जलजमाव, गलियों,और कॉलोनियों,दुकानों में लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ता है।कई सड़कों, बाजारों,दुकानों और सार्वजनिक स्थलों में घुटनों तक पानी भर जाता है। सड़कों पर कीचड़, फिसलन, बदबू फैलने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। जलभराव से सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।सड़कें तो पहले से ही जर्जर थीं, बरसात के कारणत उनकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। सड़क धँसने, आवागमन के दौरान लोगों के गिरकर चोटिल होने की खबरें आम हैं।मोदी–योगी सरकार
10
Share
Report
Madhubani, Bihar:
ROAD BLOCK,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN मधुबनी वार्ड नंबर 15 के आदर्श नगर कॉलनी के मुख्य सड़क पर कचरे का अम्बार है,विगत दो सप्ताह से है आवागमन पूरी तरह है बन्द।नगर निगम प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश।लोगों की माने तो नगर निगम में मनमानी,कमीशनखोरी भ्रष्टाचार चरम पर है जिसके कारण आदर्श नगर सहित कई मुहल्लों का हाल बदहाल है।आदर्श नगर के मुख्य सड़क पर कचरे का पहाड़ बना हुआ है जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है,बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना मुश्किल है।नगर निगम अधिकारियो को बार बार कहा जा रहा है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।मामले में जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं।लोगों ने समस्या के निदान को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
12
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के अगुवाई व जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में काशी में मोदी– योगी सरकार के फर्जी विकास का पोल खोला गया।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कैंट स्टेशन पर नाइट मार्केट जिसे ध्वस्त कर दिया इस सरकार ने वहां के पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी व्यथा सुने ,तत्पश्चात पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए काशीजनो संग वार्ता भेंट मुलाकात कर आगे बढ़ते हुए ,भारत माता मंदिर में पुष्पांजलि करते हुए ,सोनिया , औरंगाबाद, लक्सा,होते हुए गिरजाघर होते हुए चितरंजन पार्क पहुंचकर पोल–खोल पदयात्रा समाप्त हुआ।रस्ते भर जलभराव ,ध्वस्त सीवर ,पीड़ित दु
14
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 10, 2025 17:32:30Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है, जहां पुलिस की सतर्कता और बहादुरी से एक महिला की जान बच गई। मामला अजनाल नदी के खेड़ीपुरा नाका पुल का है, जहां एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
VO1 हरदा शहर के खंडवा रोड पर आज शाम को एक महिला
गुड्डी बाई, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेड़ा — पारिवारिक विवादों और पति द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर, पुल से कूदने का प्रयास कर रही थीं। वह पुल की रेलिंग से लटक रही थीं और कुछ ही क्षणों में नीचे गहरी नदी में गिरने वाली थीं।
इसी दौरान सूचना मिलते ही थाना यातायात की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए साहसिक कदम उठाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया।
हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने तत्परता और बहादुरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों — बंसल चौधरी, विमल पटेल, कपिल इवने और देवेंद्र पांडे — को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
VO2यह घटना डॉ मोहन की सरकार में पुलिस की सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का एक जीवंत उदाहरण है। समय पर की गई कार्रवाई ने एक जान बचाई — और एक परिवार को टूटने से रोक दिया।
बाइट 01 बंसत चौधरी, पुकिसकर्मी,
बाइट 02 अभिनव चौकसे एसपी
हरदा से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट
13
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 10, 2025 17:32:18Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक ढाबे पर खाना पैक कराने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद 5 युवकों ने एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद नाराज परिजनों और लोगो ने जीरापुर में चौराहे पर शव रखकर करीब 3 घंटे तक आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम किया। पुलिस ने बताया कि मृतक संजू मालवीय अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी बीच खाना पैक कराने की बात को लेकर ढाबे पर पहले से मौजूद सोनू सोनी, मोनू परमार, श्रीओम मंडलोई, वीरम सौध्या और राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ने संजू से नशे की हालत में दीपक से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि सोनू और मोनू ने चाकू से संजू मालवीय पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसे जीरापुर अस्पताल से गंभीर हालात में राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर इंदर चौराहे पर धरना देते हुए मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी, दो नाबालिग बच्चों के भरण-पोषण के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। घटना को देखते हुए करीब 6 थानो का पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
बाइट
केएल बंजारे, एएसपी
12
Share
Report