Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

हरियाली का संकल्प: 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान से जुड़े लाखों लोग!

ADArvind Dubey
Jul 09, 2025 09:06:46
Lucknow, Uttar Pradesh
एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत, हरियाली के संकल्प को मिला जन सहयोग समाज कल्याण राज्य मंत्री के साथ कमिश्नर, डीएम और एसपी ने पौधारोपण कर दिया भावनात्मक संदेश, सोनभद्र में लगाए जाएंगे 1.37 करोड़ पौधे सोनभद्र। हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को कमिश्नर बी.के. त्रिपाठी, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले में व्यापक पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। जिला मुख्यालय स्थित सोन सुषमा पार्क परिसर में ‘**एक पेड़ माँ के नाम**’ संदेश के साथ इन वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधा लगाकर आमजन को प्रकृति से भावनात्मक रूप से जोड़ने की प्रेरणा दी। VO- आज सोनभद्र में भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सोनभद्र में भी 1 करोड़ 58 लाख पेड़ लगये जा रहे है वही कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गांव के द्वारा पेड़ लगाकर किया गया महेश कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वह एक पेड़ मां के नाम लगे जिससे कि उसे पेड़ के प्रति उसका लगाव हो और उसकी देखरेख वह बचाव वह स्वयं कर सके और अपने जिले प्रदेश विश को हरा-भरा करने में अपना योगदान दे वही मंत्री से पूछे गए सवाल की प्रत्येक वर्ष विचार ओपन का कार्यक्रम किया जाता है और जिस प्लांट में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है पिछले वर्ष भी किया गया लेकिन कोई भी पौधा बच्चा नहीं पर उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी वन विभाग की है और उसके साथ-साथ सभी व्यक्तियों की है सभी व्यक्तियों के सहयोग से यह प्रयास किया जाएगा कि इसका संरक्षण किया जाए और इसमें बढ़ लगाने के साथ ही टी गार्डन जैसी व्यवस्था कर इन पेड़ों को बचाया जाए। Byte- संजीव गौड़ (समाज कल्याण राज्य मंत्री) इस अवसर पर कमिश्नर बी.के. त्रिपाठी ने कहा कि "एक पौधा केवल पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर भविष्य देने का वादा है। जब एक बेटा या बेटी अपनी माँ के नाम से पौधा लगाता है, तो उसमें सेवा, सम्मान और संरक्षण की भावना भी जन्म लेती है।" उन्होंने इस अभियान को एक सामाजिक आंदोलन बनाने का आह्वान किया और कहा कि इसे सिर्फ औपचारिकता न मानकर, पौधों की सुरक्षा को भी उतनी ही प्राथमिकता दी जाए। byte - बी.के. त्रिपाठी - कमिश्नर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कहा कि "हमारे जीवन में माँ का स्थान सबसे ऊपर होता है। यदि हम एक पौधा माँ के नाम पर लगाते हैं और उसकी उसी तरह देखभाल करते हैं जैसे माँ हमारी करती हैं, तो यह सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, हमारी संवेदनशीलता को भी समृद्ध करेगा।" उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले में इस वर्ष 1 करोड़ 37 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसकी शुरुआत गाँव-गाँव, स्कूलों, पंचायत परिसरों और सार्वजनिक स्थलों से की जा रही है। डीएम ने जिले में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से अभियान में भाग लेने की अपील की। byte: बी.एन. सिंह - डीएम पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि "जिस प्रकार हम अपने परिजनों की रक्षा करते हैं, उसी तरह हर व्यक्ति को अपने द्वारा लगाए गए पौधे की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पौधों की रक्षा, समाज की रक्षा के बराबर है। हमें यह समझना होगा कि हर एक पौधा हमारे जीवन का रक्षक है।" उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया से बाहर आकर धरती की हरियाली बढ़ाने में योगदान दें। जिला मुख्यालय के जिस स्थान पर यह पौधारोपण कार्यक्रम हुआ, वह कभी पथरीला और बंजर था, लेकिन जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के प्रयासों से अब वहाँ हरियाली लहलहा रही है और यह स्थान सोन सुषमा पार्क के रूप में विकसित होकर जिले की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल को “पत्थर पर दूब उगाने जैसा चमत्कार” कहा। कुल मिलाकर, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक भावना है, जो पर्यावरण के साथ-साथ समाज को भी जोड़ती है। जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक एकजुट होकर प्रकृति के लिए आगे आते हैं, तो न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि एक जागरूक और जिम्मेदार समाज भी तैयार होता है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top