Back
कुम्भलगढ़ में सांसद महिमा कुमारी का पुतला फूंका, विवाद बढ़ा!
DSdevendra sharma2
FollowJul 09, 2025 14:02:42
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद के कुम्भलगढ़ से बड़ी खबर,
कुम्भलगढ़—देवगढ़ मोहर्रम मामले पर राजसमंद सांसद द्वारा दिए बयान का विरोध,
कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का फूंका पुतला,
कुम्भलगढ़ के हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राजसमंद सांसद का जताया विरोध,
कुंभलगढ़ दुर्ग में ताजिया विवाद पर दिए बयान से हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हैं नाराज,
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद से की हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग,
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मीडिया से वार्ता के दौरान दिया था बयान,
मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा,
किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की नहीं थी कोई जरूरत,
ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से जाता है गलत संदेश,
मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़—देवगढ़ में मोहर्रम के दौरान उपजा विवाद उस वक्त शांत हो गया था लेकिन राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा कल दिए गए बयान ने मामले को फिर से ताजा कर दिया है। आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ द्वारा दिए गए बयान से नाराज हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा में विरोध जताया है। हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में केलवाड़ा बस स्टैंड पर सांसद महिमा कुमारी का विरोध जताते हुए पुतला फूंका गया है। इस पूरे मामले पर हिंदू संर्घष समिति सदस्य आशीष मेवाड़ा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि आप महाराणा प्रताप के वंशज हैं। हिंदुओं के साथ जो भेदभाव रख रहे हैं यह गलत है। अपने बयान को सही करें और कुम्भलगढ़ के संपूर्ण हिंदू समाज से माफी मांगे। दरअसल आपको बता दें कि राजसमंद सांसद महिमा कुमारी ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था मेवाड़ में 36 कौम को साथ लेकर चलने की परंपरा है। किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की जरूरत नहीं थी। ऐसे धरना प्रदर्शन या आंदोलन से गलत संदेश जाता है। मेरे पास देवगढ़ से किसी भी पक्ष से कोई जानकारी या अनुरोध नहीं आया था। बता दें कि कुम्भलगढ़ में हुए धरना प्रदर्शन में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल हुए थे और उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए थे।
बाईट—आशीष मेवाड़ा,हिंदू संघर्ष समिति सदस्य,कुम्भलगढ़
बाईट—महिमा कुमारी मेवाड़,सांसद,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement