Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

विराटनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर लोगों का विरोध!

AYAmit Yadav
Jul 09, 2025 14:02:28
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)..विराटनगर नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक स्थित तिजो के जोहडे में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। लोगों ने नगरपालिका की कार्यवाही का विरोध जताते हुए नगर पालिका प्रशासन पर कार्यवाही में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। दोपहर के समय नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह प्रजापत तहसीलदार लालाराम यादव गिरदावर गोपाल लाल मीणा नगर पालिका के दस्ते एवं पुलिस प्रशासन के साथ जेसीबी लेकर बस स्टैंड स्थित तिजों के जोहड़े में अतिक्रमण हटाने पहुंचे जहां लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यवाही का विरोध किया। स्थानीय निवासी शिवम सैनी, महावीर सैनी, लाली देवी, मीनू , कृष्ण सैनी ने बताया कि कस्बे के बस स्टैंड स्थित जोहड़े की करीब 50 प्रतिशत भूमि पर लोगों ने पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया लेकिन नगर पालिका प्रशासन उन पक्के निर्माण को हटाने के बजाय व्यक्ति विशेष गरीब लोगों को टारगेट बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। वही नगरपालिका प्रशासन ने पूर्व में इस संबंध में कोई नोटिस भी नहीं दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त जोहड़ की भूमि अब्दुल रहमान प्रकरण में दर्ज है। जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण या निर्माण नहीं हो सकता ।लेकिन नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों ने यहां पक्के निर्माण कर पक्की दुकान एवं बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया जिन पर नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर कार्रवाई कर इतिश्री कर रहा है। इस दौरान नगरपालिका प्रशासन एक चारदीवारी व चबूतरा तोड़कर कार्यवाही की इतिश्री कर चला गया। बाईट---01....मीनू देवी पीड़ित.. बाईट --02....शिवम सैनी पीड़ित पीड़ित ने लगाए आरोप ---- पीड़ित शिवम सैनी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशाशन ने बिना पूर्व नोटिस या सूचना के कार्यवाही की। जब परिजनों ने प्रशासन से बात करने का प्रयास किया तो प्रशासन ने हमारे गेट बंद कर दिए प्रशासन ने हमारा पशु आश्रय स्थल तोड़ दिया वहीं जोहड़ में हो रहे अन्य पक्के निर्माण की तरफ इनका ध्यान नहीं गया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top