Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नागौर में बजरी लीजधारकों का हल्ला बोल, सुरक्षा की मांग!

DIDamodar Inaniya
Jul 09, 2025 14:03:23
Nagaur, Rajasthan
नागौर बजरी लीजधारकों का नागौर में हल्ला बोल जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, बोले- सरकार से खनन की अनुमति, फिर भी जनता की आड़ में राजनेता परेशान कर रहे एंकर - नागौर जिले के रियांबड़ी में ग्रामीणों और बजरी खनन करने वालों के बीच हुई झड़प के बाद आज बजरी खनन के लीजधारकों ने नागौर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । लीजधारकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और खनन के लिए सरकार से अनुमति होने के बावजूद आम जन के विरोध को देखते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। इस दौरान बजरी लीज धारक नमन चौधरी व सुशील जाजड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की विधिवत स्वीकृत वैध बजरी लीज़ पर कार्य करने के बावजूद लगातार राजनीतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। दोनों लीजधारकों के नेतृत्व में सैकड़ों बजरी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को‌ दिए ज्ञापन में लिखा है कि सरकार से स्वीकृत लीज़ें पूरी तरह वैध हैं। ये सभी जरूरी दस्तावेज, शुल्क और शर्तों के साथ स्वीकृत हुई हैं। लेकिन गत 7 जुलाई को ग्रामीणों ने वाहनों पर हमला किया, JCB मशीन को जलाया, धर्मकांटे को आग लगाने की कोशिश की, कर्मचारियों से मारपीट व धमकियां दीं। इन घटनाओं की वजह से वैध खनन कार्य को सुनियोजित तरीके से बाधित किया जा रहा है। वही रामेश्वर छाबा ने कहा कि कुछ स्थानीय राजनीतिक नेता इस पूरे मामले को जानबूझकर भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर सरकारी ऑक्शन में रिलीज हुई माइन में खनन कार्य को अवैध साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग अवैध खनन को खुली छूट दिलाने के हिमायती हैं। आज ज्ञापन देकर गत 7 जुलाई को हुई हिंसक घटना के मुख्य दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने, लीजधारकों व उनके स्टाफ को प्रशासनिक सुरक्षा और संरक्षण देने, सरकार से स्वीकृत खनन को बाधा मुक्त और सुरक्षित वातावरण में संचालित करने हेतु प्रशासनिक सहयोग करने, राजनीतिक हस्तक्षेप व प्रशासनिक पक्षपात की उच्च स्तरीय जांच करवाने और प्रशासन की ओर से आमजन को सरकारी स्वीकृति प्राप्त लीगल लीज के बारे स्पष्ट जानकारिक देने की मांग की है। बाइट - नमन चौधरी बजरी लीज धारक (डाढी मे ) बाइट - रामेश्वर छाबा स्थानीय नेता (सफेद शर्ट)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top