Back
पलवल में भारी बारिश से पेट्रोल पंप की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत!
ACAmit Chaudhary
FollowJul 10, 2025 08:37:07
Palwal, Haryana
पलवल
पलवल के गांव सोफ़ता में भारी बरसात के चलते पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत 3 घायल
यह सभी मृतक और घायल यू पी के जिला कानपुर के रहने वाले थे
एंकर=पलवल के गांव सोफ्टा में भारी बारिश के चलते मिट्टी खिसक जाने के कारण एक पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए ।
यह हादसा उस समय हुआ जब 8 से 10 लोग किसी कंपनी से मजदूरी करके वापिस पेट्रोल पंप के साथ बने रास्ते से होकर घर जा रहे थे और उस समय बारिश हो रही थी । तभी पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई और उसने नीचे 6 से 8 लोग दब गए जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह सभी मृतक और घायल यू पी के जिला कानपुर के रहने वाले थे।
एंकर=पलवल जिले के गांव सोफ्ता में उस समय अरफा तरफी मच गई जब एक इंडियन पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत होंगे और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह हादसा उस समय हुआ जब यह लोग किसी कंपनी में से मजदूरी करके वापिस अपने मकान पर जा रहे थे और उस समय बारिश हो रही थी । गांव में इंडियन पेट्रोल पंप के पास से इनके मकानों के लिए रास्ता जा रहा था और यह लोग उसी रास्ते से जा रहे थे तभी बारिश की वजह से अचानक भरभरा कर पेट्रोल पंप की दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से कई लोग इस दीवार के नीचे दब गए।
जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो वह इन लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े और गदपुरी थाना पुलिस को सूचना दी ।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आस पास के लोगों ने दीवार के नीचे दबे इन लोगों को बाहर निकाला तो मौके पर दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसमें 24 वर्षीय रवि और 23 वर्षीय पंकज की मौके पर ही मौत हो गई और राजवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए ।
घायल युवकों को पुलिस ने फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया ओर मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम कराने के लिए शवों को बादशाह खान सिविल अस्पातल में रखवा दिया और पुलिस ने मृतकों ओर घायलों के परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही उनको पेट्रोल पंप की दीवार गिरने की सूचना मिली तो वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को भी वहीं भर्ती कराया लेकिन डाक्टरों ने घायलों की हालत को जायदा गंभीर देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा बीती रात को लगभग 11 बजे हुआ था। उन्होंने बताया कि अभी मृतकों ओर घायलों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है जैसे ही शिकायत आएगी उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट में जगदीश मृतक का पिता
बाइट कुंदन मृतक राजवीर का भाई
बाइट पुलिस अधिकारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement