Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
बंदिपोरे के सोनावरी में PDP कार्यकर्ता मीटिंग, नए नेताओं को सम्मानित
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 27, 2025 06:30:34
PDP Unit Sonawari held a workers’ meeting at Poshwari Naidkhai area of Bandipora district which witnessed the participation of dozens of party workers and supporters. The meeting was organised to strengthen the party at the grassroots level and to acknowledge the efforts of newly appointed leaders. During the meeting, newly appointed PDP leaders were felicitated, including Youth State Secretary North Kashmir Mudasir Ahmad Bhat, Zonal President Sumbal Tahir Qadri, and Youth Block President Hajin Inayat Hajini. Party workers welcomed the leaders with enthusiasm, terming their appointments a positive step towards energising the cadre in Sonawari. The meeting also saw several workers from the National Conference joining the PDP. They were warmly welcomed into the party fold by senior leaders and workers, who expressed hope that their inclusion would further strengthen the party’s presence in the area. While speaking to the media, Youth State Secretary North Kashmir Mudasir Ahmad Bhat said that the primary objective of the meeting was to felicitate newly appointed PDP leaders and to boost the morale of party workers at the grassroots level. He said such interactions help in building unity within the organisation and ensure better coordination between leadership and workers. He added that the PDP remains committed to addressing public issues and working for the welfare of the people of Sonawari. He said the party believes in inclusive politics, youth empowerment, and honest leadership, and will continue to engage with people to understand their problems and aspirations.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Dec 27, 2025 08:10:04
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 27, 2025 08:09:43
Bijnor, Uttar Pradesh:भाकियू अराजनैतिक जिला अध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही के नेतृत्व में किसानों और जनप्रतिनिधियों ने नगर में जागरूकता रैली निकालते हुए आज 1 लाख 34 हजार पोस्टकार्ड बिजनौर पोस्ट ऑफिस में डाक अधीक्षक को सौंपे। रैली शिवाजी पुरम स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर मंडावर रोड, जज्जी चौक, शक्ति चौक होते हुए सिविल लाइन मार्ग से गुजरती हुई पोस्ट ऑफिस पहुंची। रैली की विशेष बात यह रही कि किसान अपने सिर पर टोकरी में पोस्टकार्ड रखकर चल रहे थे, जबकि आगे-आगे बिन, सारंगी और ढोल बजाते कलाकार चल रहे थे। अभियान का समापन अक्टूबर माह में गंगा एक्सप्रेसवे, कृषि विश्वविद्यालय और नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि जैसे विषयों को लेकर हुआ। चौधरी दिगंबर सिंह ने जनपदवासियों से पोस्टकार्ड भेजने की अपील की थी, जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला। चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि अब तक लगभग 5 लाख पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गंगा एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर भेजे जा चुके हैं। अभियान के समापन अवसर पर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई और आज 1 लाख 34 हजार पोस्टकार्ड डाक अधीक्षक को सौंपे गए। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे आंदोलन को अब सोशल मीडिया पर नई दिशा दी जाएगी और नए साल के पहले माह में इस मुद्दे को ट्विटर पर ट्रेंड कराया जाएगा, जिसमें बिजनौर के युवाओं का सहयोग लिया जाएगा।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 27, 2025 08:09:07
Kota, Rajasthan:7 दिवसीय प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुँचे कोटा, स्पीकर बिरला ने कोटा कैंप कार्यालय पर क्षेत्रवासियों से भेंट कर आमजन की समस्याओं को लेकर की जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को दे रहे निर्देश, कोटा में आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सात दिवसीय संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे। शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आमजन की समस्याओं से हो रहे बिरला रूबरू। आमजनों की समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दे रहे दिशा निर्देश। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय मे इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से एक व्यापक कार्ययोजना बनाकर जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उनको पूरा करने के साथ शहर में आवागमन की सुविधा ठीक हो। चिकित्सा व्यवस्थाओं में बेहतर प्रबंधन के कार्य होंगे। कोटा संभाग के दोनों बड़े अस्पतालों में चिकित्सा क्षेत्र में होंगे कई अहम कार्य। उन्होंने कहा कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जिस तरह पहली बार एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में हेलीकॉप्टर से टाईगर को शिफ्ट किया गया है उसी तरह जल्द ही रामगढ़ और मुकुन्दरा टाईगर रिजर्व में भी जल्द ही और टाईगर की शिफ्टिंग की जाएगी ताकि देसी विदेशी पर्यटक यहां पर आ सके। हाडोती में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 27, 2025 08:08:02
Baramulla, :*गुलमर्ग की फिसलन भरी सड़कों पर लापरवाही से स्टंट ड्राइविंग करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज* बारामूला, 27 दिसंबर, पुलिस ने गुलमर्ग में बर्फ से ढकी सड़कों पर खतरनाक ड्राइविंग स्टंट करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। इस हरकत से इस व्यस्त टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पैदल चलने वालों और सड़क इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। पुलिस स्टेशन गुलमर्ग ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मोलवी स्टॉप, लाल बाजार, श्रीनगर के इमाद उर रहमान मिया और आलमदार कॉलोनी, लाल बाजार, श्रीनगर के मुनज़ारिन कुल्लू के खिलाफ FIR नंबर 19/2025 दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को बर्फ से ढकी सड़कों पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, जिससे फिसलन भरी स्थितियों के बीच इलाके में घूम रहे लोगों के लिए जानलेवा स्थिति पैदा हो गई थी। घटना में शामिल वाहन, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर JK01BB-3417 और JK01AP-5151 है, मौके पर ही जब्त कर लिए गए हैं, और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में से एक कथित तौर पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और उसे पहले भी बडगाम Police ने यूसमर्ग इलाके में पर्यावरण के लिहाज से नाजुक हररे चरागाहों पर गाड़ी चलाने के आरोप में बुक किया था, जो उसके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का एक पैटर्न दिखाता है। कानूनी कार्रवाई शुरू करने के अलावा, पुलिस ने बताया कि आरोपियों को ऐसे स्टंट के खतरों के बारे में समझाया गया और उन्हें इस तरह का व्यवहार दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्हें ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई, खासकर बर्फबारी के दौरान और फिसलन भरी सड़कों पर जहां दुर्घटनाओं का खतरा काफी ज्यादा होता है। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जनता, खासकर युवा ड्राइवरों से अपील की है कि वे सार्वजनिक सड़कों पर रोमांच की तलाश न करें और गुलमर्ग में स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी के साथ सहयोग करें।
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 08:07:59
1
comment0
Report
Dec 27, 2025 08:05:53
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 27, 2025 08:05:41
Jalore, Rajasthan:भीनमाल पंचायत समिति सभागृह में वीर बाल दिवस के अवसर पर पूज्य सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की स्मृति में गौरव पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने साहिबजादों की असाधारण वीरता, बलिदान और अडिग आस्था को इतिहास की अमर मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों की शहादत साहस, धर्म और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस व एसआईआर विषय पर विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को जनसेवा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संत-महात्माओं, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त कर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 27, 2025 08:05:32
Patna, Bihar:PATNA पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है.. जदयू बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने राबड़ी आवास खाली करने और सामान की शिफ्टिंग को लेकर बड़ा दावा कर दिया... राबड़ी देवी जी पटना में नहीं है किसकी अनुमति से वहां सामान शिफ्ट हो रहा है आपने क्या अथॉरिटी लेटर दिया है वह गाड़ी कौन सी है उस गाड़ी का पेमेंट कौन कर रहा है साथ ही साथ वहां पुलिस अभी रक्षा में मकान है 160 पुलिसकर्मी एक परिवार के सुरक्षा में लगे हुए हैं सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है पेड़ भी अगर आप ले गए उद्यान विभाग ने अगर बंगाल और पर पेड़ उपलब्ध कराया है उसका निजी इस्तेमाल करने के लिए अगर वह पेड़ ले जाया गया है तो वह अपराध है उद्यान विभाग इसकी पूरी गहराई से जांच करें मकान दूसरा आवंटित कर दिया गया है वह गमला गया कहां सरकारी मकान में या भ्रष्टाचार का किला मह UA बाग में आखिर वह गया कहां...नैतिक आधार पर राष्ट्रीय जनता दल को यह बताना चाहिए हमको इस बात की आशंका है उस मकान के प्रति ममता बहुत ज्यादा है खाली करना नहीं चाह रहे हैं खाली किसी कीमत पर नहीं करेंगे हमको आशंका है कि तहखाना वहां हो सकता है चांदी सोना दस्तावेज वहां हो सकते है क्या-क्या हो सकता है इसकी कल्पना तो खुदाई करके ही पूरा किया जा सकता है तमाम तथ्यों को ड्रोन से और वैज्ञानिक तरीके से देखा जाएगा साथ ही साथ हम यह अपेक्षा करेंगे लालू जी अब बिहार को छोड़ दीजिए ऐसा ना हो सरकारी निवास में रखा हुआ पंखा मरकरी कमोड टोटी पाइप लें जाए इसको भवन निर्माण विभाग देखेगी ऐसा नहीं की सब उखाड़ कर चला जाए मुफ्त का माल खाने का आदत लगा रहेगा तो गलत है इस बार छोड़ेंगे नहीं जनता के धन को कोई सरेआम लूट लेगा यह कतई मंजूर नहीं.... बंगला खाली होगा तो हम तो जरूर जाएंगे देखने के लिए आखिर इस मकान में राज क्या है ..... नीतीश कुमार का राज है बिजली है कैमरा है खुदाई होंगी... Iv : नीरज कुमार MLC JDU...
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 08:04:12
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top